बुधवार, 4 मई 2022

कोरोना के नए लक्षण, उल्टी-दस्त व बुखार मानें

कोरोना के नए लक्षण, उल्टी-दस्त व बुखार मानें

नई दिल्ली। कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। दिल्ली, मिजोरम, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और केरल के बाद राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इस बार मरीजों में उल्टी-दस्त यानी, डायरिया की समस्या भी देखी जा रही है। माना जा रहा है कि उल्टी-दस्त कोरोना के नए लक्षण हैं। राजस्थान के कोविड हॉस्पिटल आरयूएसएच के पीडियाट्रिक डॉ. आलोक गोयल के अनुसार, कुछ दिनों से ओपीडी में बड़ी संख्या में बच्चे आ रहे हैं। इन बच्चों में उल्टी-दस्त और तेज बुखार की समस्या देखी जा रही है। कुछ बच्चों में तेज पेट दर्द के भी लक्षण मिले हैं। जब इनका कोरोना टेस्ट कराया गया, तो लगभग 5 प्रतिशत बच्चे पॉजिटिव पाए गए।

क्या वाकई उल्टी-दस्त और पेट दर्द कोरोना के लक्षण हैं या फिर गर्मी के मौसम में ऐसा होना आम बात है? इसका जवाब जानने के लिए हमने बात की रांची एआईआईएमएस के डॉक्टर प्रदीप भट्टाचार्य और मेडिसिन एचओडी डॉक्टर वीपी पांडेय, एमजीएम एमसी, इंदौर से।

​​​​​​सवाल : क्या उल्टी-दस्त कोरोना के नए लक्षण हैं?
डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य : इस मौसम में जिन लोगों को उल्टी-दस्त की समस्या हो रही है और वो कोविड पॉजिटिव हैं, इसके लिए सिर्फ एक वायरस जिम्मेदार नहीं है, बल्कि ये मिक्स वायरल इंफेक्शन है। कुछ लोगों को इन लक्षणों के बाद डायरिया हो रहा है तो कुछ लोगों को कोरोना, लेकिन स्पष्ट रूप से ये नहीं कहा जा सकता है कि उल्टी-दस्त कोरोना के नए लक्षणों में से एक हैं। इसके बावजूद इस लक्षण को हल्के में नहीं लेना है।

डॉ. वीपी पांडेय : गर्मी का मौसम है। इसमें लोगों को उल्टी-दस्त की समस्या होना आम बात है। कुछ बच्चे और बुजुर्ग उल्टी-दस्त के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, फिर भी उल्टी-दस्त को पूरी तरह से कोरोना का मुख्य लक्षण नहीं कहा जा सकता है। बड़ी संख्या में उल्टी-दस्त के मरीज कोरोना पॉजिटिव आएंगे, तब इसे स्पष्ट रूप से कोरोना का मुख्य लक्षण माना जाएगा।

सवाल : उल्टी-दस्त हो रहे हैं तो कैसे पता चलेगा कि ये कोरोना है या फूड पॉइजनिंग?

जवाब : किसी व्यक्ति को उल्टी-दस्त की समस्या है तो वो डॉक्टर को दिखाए। फिर भी, मन में शंका है कि उसे कोरोना है या नहीं, तो वो अपना कोविड टेस्ट करा ले। इससे क्लीयर हो जाएगा उसे डायरिया है या कोरोना। यह तो बात हुई कोरोना की वजह से होने वाले उल्टी-दस्त की। अब उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के डॉ. शुचिन बजाज से जानते हैं कि गर्मी के मौसम में आखिर फूड पॉइजनिंग की समस्या क्यों होती है और इसके लक्षण क्या है?

सवाल : गर्मी में फूड पॉइजनिंग की समस्या क्यों होती है?
जवाब : गर्मी के मौसम में फूड पॉइजनिंग एक आम बीमारी है। इस समय खाना आसानी से खराब हो जाता है और कई बार लोग इसे खा लेते हैं। गलत खानपान, बासी खाना या खराब खाना खाने के कारण ही आपको फूड पॉइजनिंग की समस्या हो सकती है।

फूड पॉइजनिंग के लक्षण क्या-क्या हैं?

जी मिचलाना।
पेट में ऐंठन।
उल्टी।
दस्त।
बुखार।
कमजोरी।

सिरदर्द।
भूख में कमी।

सवाल : फूड पॉइजनिंग से क्या परेशानी हो सकती है?
जवाब : फूड पॉइजनिंग से पेट खराब, उल्टी और दस्त हो सकते हैं। यह समस्या बच्चों में ज्यादा होती है। अलग-अलग तरह के नुकसान पहुंचाने वाली कई सूक्ष्मजीव होते हैं, जो शरीर में समस्याएं पैदा कर सकते हैं। इनमें बैक्टीरिया, वायरस, और फंगस शामिल हैं। खाना जब खराब होता है तो ये कीटाणु इसमें पनपने लगते हैं। जब आप ऐसे खराब खाने को खाते हैं तो ये आपके शरीर में जाते हैं और घंटों बाद आपको उल्टी, दस्त और बुखार जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

क्या यह चिंता की बात है?
हां, उल्टी-दस्त को हल्के में लेना ठीक नहीं है। इससे छोटे बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत ज्यादा खराब हो रही है। कई बार इसकी वजह से मरीजों को हॉस्पिटल में भी एडमिट करना पड़ता है। चूंकि, इन दिनों कोरोना के एक लक्षण में उल्टी-दस्त भी शामिल है, ऐसे में लापरवाही महंगी पर सकती है।

श्रीराम 'निर्भयपुत्र'

5 को बंगाल के 2 दिवसीय दौरे पर जाएंगे शाह

5 को बंगाल के 2 दिवसीय दौरे पर जाएंगे शाह 

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बृहस्पतिवार (5 मई) को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान शाह भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे अग्रिम इलाकों का दौरा करेंगे‌। एक जनसभा को संबोधित करेंगे और पश्चिम बंगाल से भाजपा के सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे‌।

शाह शुक्रवार को संस्कृति मंत्रालय द्वारा कोलकाता के प्रतिष्ठित विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘मुक्ति-मातृका’ में भी शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री बृहस्पतिवार की सुबह राज्य में एक ‘फ्लोटिंग बॉर्डर आउट पोस्ट’ (बीओपी) पर एक नाव एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि वह हरिदासपुर बीओपी में मैत्री संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम शाह सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गृह मंत्री तीन बीघा जाएंगे और कूच-बिहार जिले के ढेकियाबाड़ी बीओपी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों से बातचीत करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता लौटने के बाद वह पश्चिम बंगाल से भाजपा के सांसदों, विधायकों और राज्य पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला

मोमीन मलिक           
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अब तक 48 मुकाबले खेले जा चुके है। जबकि 26 मैच अभी खेले जाने बाकी हैं। आईपीएल के 15वें सीजन में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस बीच आईपीएल 2022 के फाइनल मैच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
बीसीसीआई ने प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के आयोजन के लिए बड़ा कदम उठाया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जय शाह ने ये भी बताया कि आईपीएल 2022 के ग्रुप मैचों के बाद प्लेऑफ मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे।


यहां होंगे मैच...

आईपीएल 2022 का क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि क्वालिफायर 2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 29 मई को आईपीएल 2022 का फाइनल मैच होना है।

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ, एलिमिनेटर और फाइनल का शेड्यूल...

24 मई - पहला क्वालियफायर (ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता)।
25 मई - एलिमिनेटर (ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता)।
27 मई - दूसरा क्वालियफायर (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)।
29 मई- फाइनल (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)।

बलात्कार-धमकी के मामलें में विधायक को जमानत

बलात्कार-धमकी के मामलें में विधायक को जमानत 

कविता गर्ग 

मुंबई। बम्बई उच्च न्यायालय ने एक महिला द्वारा दायर कथित बलात्कार और धमकी के मामलें में भाजपा विधायक गणेश नाइक को बुधवार को अग्रिम जमानत दे दी। अदालत ने इस बात पर गौर किया कि आरोपी और शिकायतकर्ता के बीच संबंध सहमति से थे। न्यायमूर्ति अनुजा प्रभुदेसाई की एकल पीठ ने कहा कि आरोपी और पीड़िता के बीच संबंध सहमति से थे इसलिए ‘‘प्रथमदृष्टया इसमें बलात्कार का मामला नहीं बनता है।’’

न्यायमूर्ति प्रभुदेसाई ने कहा, ‘‘हिरासत में पूछताछ के लिए कोई मामला नहीं बनता है। जमानत के लिए आवेदन केवल इस आधार पर खारिज नहीं किया जा सकता है कि आवेदक एक विधायक हैं।’’ अदालत ने हालांकि, नाइक को एक सप्ताह के भीतर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर पुलिस को सौंपने का निर्देश दिया। पीड़िता ने दावा किया था कि नाइक ने उसे अपनी रिवॉल्वर से डराया दमकाया। उच्च न्यायालय ने कहा कि गिरफ्तारी की स्थिति में नाइक 25,000 रुपये के मुचलके पर जमानत पाने के पात्र हैं। उच्च न्यायालय ने नवी मुंबई के ऐरोली क्षेत्र से विधायक नाइक को निर्देश दिया कि उन्हें पूछताछ के लिए सोमवार और मंगलवार को संबंधित पुलिस थाने में पेश होना होगा। अपनी शिकायत में 42 वर्षीय महिला ने दावा किया कि वह 1995 से महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नाइक के साथ ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ में थी।

एक्ट्रेस ने अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया

एक्ट्रेस ने अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया  

कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस निक्की तंबोली अपनी एक्टिंग से ज्यादा लुक्स और फैशन सेंस को लेकर तारीफें बटोरती हैं। इंडियन हो या वेस्टर्स आउटफिट्स ये एक्ट्रेस हर ड्रेस को कॉन्फीडेंस के साथ पहनती हैं। निक्की ने इंस्टाग्राम के जरिए अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया। जो की खूब वायरल हो रहा है इस लुक में निक्की इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स में दिखाई दे रही हैं। हालांकि आपको बता दें कि ये निक्की का नया नहीं बल्कि कुछ दिनों पुराना वीडियो है जिसपर फैंस प्यार बरसाते नहीं थक रहे हैं।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि निक्की ने हैवी क्रिस्टल वर्क वाला टील कलर का लहंगा पहना हुआ है। इस लहंगे को बोल्ड टच देने के लिए एक्ट्रेस ने ब्लाउज के साथ जो एक्सपेरिमेंट किया है उसपर हर किसी की नजरें थम रही हैं। इस दौरान निक्की ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया साथ ही अपने इस लुक को और ज्यादा डेयरिंग बनाने के लिए उन्होंने इस वीडियो रील में दुपट्टा भी कैरी नहीं किया है।
इस दौरान निक्की तंबोली गार्डन एरिया में खूबसूरत अदाएं देती हुई अपना लहंगा दिखा रही हैं और खूबसूरत अदाएं दे रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए गुलाबी लिप शेड लगाया और डे लाइट के हिसाब से न्यूड मेकअप किया। निक्की का आई मेकअप उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा है‌। साथ ही उनके हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने इस मैसी टच दिया था। एक्ट्रेस ने एसेसीरीज के नाम पर सिर्फ एक ब्रैस्लेट और रिंग कैरी की।
निक्की तंबोली बोल्डनेस के लिए मशहूर हैं ऐसे में इस वीडियो में हॉटनेस का तड़का लगाने के लिए वो कैमरे के सामने हल्का सा झुक पर पोज देती दिखाई दे रही हैं। जैसे ही निक्की कैमरे के सामने झुकीं तो कुछ देर के लिए हर किसी की नजरें थम रहीं हैं।
सिर्फ इतनी है निक्की की उम्र...
बता दें कि निक्की तंबोली की उम्र अभी सिर्फ 25 साल ही हैं और वो इतनी सी उम्र में काफी शोहरत हासिल कर चुकी हैं। ये पहली बार नहीं है जब निक्की ने अपना ऐसा अंदाज फैंस के साथ शेयर किया है। बल्कि उनका पूरा इंस्टाग्राम एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरों और वीडियो से पटा हुआ है। बिग बॉस से मशहूर हुई निक्की कई म्यूजिक वीडियोज और टेलीविजन शोज में दिखाई दे चुकी हैं।

75 सड़क निर्माण के लिए 12 करोड़ की मांग

75 सड़क निर्माण के लिए 12 करोड़ की मांग

संदीप मिश्र
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका ने शासन से 75 सड़क निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये मांगे हैं। वित्तीय बजट की बैठक में सड़कों को मुद्दा मुख्य रहा है। नगर क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त होने के अलावा नया निर्माण होना है। इसके लिए पालिका के पास पूर्ण रुप से बजट नहीं है।

कई क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल....
सड़कों को लेकर पालिका ने सर्वेक्षण कराया है। 40 से अधिक सड़क ऐसी हैं, जिनका पुन: निर्माण होना है। वार्ड-4 इस्लामनगर, जमुना विहार, नई आबादी, सद्दीकनगर, देवीदास आदि स्थानों पर सड़क अधिक खराब पड़ी है।
प्रस्तावित निर्माण में 500 मीटर से लेकर दो किलोमीटर लंबी दूरी की सड़कें है। जिन पर बड़े पैमाने पर बजट खर्च होगा। निर्माण विभाग से बरसात से पहले मुख्य सड़कों की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए है।

सभासदों ने कर रखी है शिकायत...
वार्डों में विकास कार्य ठप होने की सभासदों ने शासन स्तर तक शिकायत कर रखी है। वार्ड-4 की सभासद रिहाना, वार्ड-11 की सभासद रेखा सहरावत आदि ने डीएम, कमिश्नर को उनके वार्ड में सड़क मरम्मत, निर्माण कराए जाने की गुहार लगा रही है। इसके चलते नगर पालिका का वर्तमान बोर्ड अपने अंतिम समय से पहले वार्डों में व्यवस्था दुरूस्त कराने के लिए प्रयास कर रहा है।

जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सिंह

जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सिंह  

रोशनी पांडेय     

मुरादाबाद। जिला अस्पताल में बुधवार को हड़कंप मच गया। जब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, मुरादाबाद मंडल प्रभारी एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अचानक जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। जल शक्ति मंत्री के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जिला अस्पताल के एल टू कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया, उसके बाद जिला अस्पताल के वार्ड में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना, साथ ही मरीजों से जानकारियां भी हासिल की।

इस दौरान कई मरीजों ने अपनी समस्याओं को भी जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के समक्ष रखा। बता दे कि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुरादाबाद भ्रमण कार्यक्रम पर आए हुए हैं। बुुधवार सुबह उन्होंने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उसके बाद अचानक वह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अचानक जिला अस्पताल के निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिला अस्पताल में पहुंचकर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने एल टू कोविड अस्पताल में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उसके बाद जिला अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया‌। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से हाल-चाल जाना और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जानकारी ली। 

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल का निरीक्षण किया है देखा है तैयारी क्या है ? कोविड हॉस्पिटल को लेकर बाकी व्यवस्था क्या है यहां पर देखा है। योगी के कार्यकाल की 5 साल की सरकार चल रही है, यहां की व्यवस्था हमें चुस्त दुरुस्त दिखी, पूरी तैयारी है सीएमओ की तरफ से और जो जो कमियां थी, उन कमियों के निस्तारण के लिए आश्वस्त किया है, सीएमओ साहब ने। हमने कुल मिलाकर मरीजों से भी पूछा मरीज के तीमारदारों से भी पूछा लोगों ने कहा कि नहीं अच्छा इलाज योगी सरकार में मिल रहा है, और ठीक ढंग से व्यवस्था हो रही है,बाकी जो कमियां रही है उसके लिए आग्रह सीएमओ साहब से किया गया है, उस समस्या का समाधान होगा। 

 शासन में सत्ता और सरकार जो है, एक मिशन है। राजनीतिक व्यापार नहीं है, राजनीति मिशन है। गरीब लोगों की सेवा के लिए सरकार बनती है, गरीब घर की खुशहाली के लिए सरकार बनती है‌।इसी कारण सरकार बनने के बाद मान्य मुख्यमंत्री जी एवं मंत्री सब सड़क पर हैं।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...