मंगलवार, 3 मई 2022

दिग्गजों ने भाईचारे के पर्व की शुभकामनाएं दी

दिग्गजों ने भाईचारे के पर्व की शुभकामनाएं दी  अकांशु उपाध्याय/रोशनी पांडेय 
नई दिल्ली। ईद का त्योहार, पूरा देश धूमधाम से मना रहा है। इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई दूसरे बड़े नेताओं ने भी लोगों को ईद की बधाई दी है। आइए जानते हैं किस नेता ने क्या कहा...

पीएम की शुभकामना...
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए ट्विटर पर संदेश दिया कि, ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं। यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देता है। आप सभी को अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।


राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई...
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोगों को बधाई देते हुए लिखा है। ईद-उल-फितर के विशेष अवसर पर आपको बधाई। यह पर्व चारों ओर सुख, शांति और समृद्धि लाए, ईद मुबारक!

राहुल गांधी ने क्या कहा...
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने लिखा है, ईद मुबारक! यह पावन पर्व प्रेम की भावना का संचार करे और हम सभी को भाईचारे और सद्भाव के बंधन में बांधे।

दिल्ली के सीएम की बधाई...
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इस खास मौके पर लोगों को बधाई देते हुए लिखा है। आप सबी को ईद-उल-फितर की ढेरों मुबारकबाद। आपसी प्रेम और भाईचारे का ये त्योहार आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां लेकर आए।

नीतीश कुमार ने की सुख शांति की दुआ...
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई देते हुए लिखा है, ईद के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को शुभकामनाएं।खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि आए। समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे।

रिलायंस को पार्टी बनाने पर विचार: 'ऐमजॉन'

रिलायंस को पार्टी बनाने पर विचार: 'ऐमजॉन'

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। दुनिया के टॉप रईसों में शामिल जेफ बेजोस और मुकेश अंबानी के बीच अब सीधी टक्कर हो सकती है। अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने खस्ताहाल हो चुके फ्यूचर ग्रुप के रिटेल बिजनस को खरीदने के लिए की गई डील से किनारा कर लिया है। लेकिन इससे पहले ही वह करीब बिग बाजार 950 स्टोर्स पर कब्जा कर चुकी थी। मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक बेजोस की कंपनी ऐमजॉन किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप के साथ चल रही कानूनी लड़ाई में अब रिलायंस को भी पार्टी बनाने पर विचार कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक ऐमजॉन का मानना है कि रिलायंस ने फ्यूचर रिटेल को बंद करने के लिए यह कदम उठाया है। साथ ही कंपनी बैंकों को बकाया भी नहीं देना चाहती है।
बिग बाजार स्टोर्स के हाथ से निकल जाने से फ्यूचर रिटेल की वित्तीय स्थिति बुरी तरह गड़बड़ा गई है। उनका कहना है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने भी पिछले हफ्ते ऐमजॉन और फ्यूचर के वकीलों से पूछा था कि इस मामले में रिलायंस को पार्टी क्यों नहीं बनाया जा सकता है। एक सूत्र ने कहा कि इस मामले में रिलायंस को पार्टी बनाया जा सकता है। दिल्ली हाई कोर्ट में अगले हफ्ते मामले की सुनवाई होगी। मुकेश अंबानी ने पटखनी देने वाले से मिलाया हाथ, विदेश में सबसे बड़ी डील की तैयारी।
फ्यूचर रिटेल के लिए बिग बाजार आय का प्रमुख स्रोत है। बिग बाजार के एसेट्स पर पहला अधिकार फ्यूचर ग्रुप को कर्ज देने वाले 28 बैंकों का है। एक सूत्र ने कहा कि रिलायंस के बिग बाजार स्टोर्स पर कब्जा करने के बाद फ्यूचर रिटेल की स्थिति और बदतर हो गई है। कंपनी के पास बैंकों के बकाये का भुगतान करने के लिए पैसे नहीं हैं। ऐमजॉन का कहना है कि वह अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिग बाजार के सामान को नहीं बेच पा रही है। फ्यूचर रिटेल की वैल्यू इतनी गिर गई है कि उसके लिए खरीदार खोजना मुश्किल है।
ऐमजॉन ने कोर्ट से मांग की है कि फ्यूचर रिटेल के बिग बाजार स्टोर्स का मालिकाना हक बहाल किया जाए ताकि कंपनी अपना कारोबार कर सके, बैंकों का भुगतान कर सके और अपने लिए कोई उपयुक्त खरीदार खोज सके। सूत्र ने कहा कि ऐमजॉन इस मामले में रिलायंस को एक पार्टी बनाना चाहती है। इस बारे में ऐमजॉन, फ्यूचर, रिलायंस और फ्यूचर को लोन देने वाले टॉप बैंकों ने उन्हें भेजे गए ईमेल का कोई जबाव नहीं दिया। बिल गेट्स के बराबर पहुंची गौतम अडानी की नेटवर्थ, एक दिन में कमाए 48,433 करोड़ रुपये
इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग्स
रिलायंस ने अगस्त 2020 में फ्यूचर रिटेल के एसेट्स को खरीदने के लिए 24,713 करोड़ रुपये की डील की थी। इसमें से 12,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि फ्यूचर को कर्ज देने वाले बैंकों को दी जानी थी। लेकिन ऐमजॉन ने इस डील को सिंगापुर की मध्यस्थता अदालत और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सिंगापुर की अदालत ने अपने अंतरिम आदेश में इस डील पर रोक लगा दी थी लेकिन अभी इस पर अंतिम फैसला आया है।
एक सूत्र ने कहा कि रिलायंस ने फ्यूचर रिटेल की ऑफर वैल्यू 3.2 अरब डॉलर से घटाकर दो अरब डॉलर कर दिया है। बैंकों को भारी नुकसान उठाने के लिए कहा गया। अब उन्हें 12,500 करोड़ के बजाय 7,000 करोड़ रुपये ऑफर किए जा रहे हैं। यही वजह है कि सिक्योर्ड क्रेडिटर्स ने रिलायंस के ऑफर को ठुकरा दिया। हाल में बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में फ्यूचर रिटेल को कर्ज देने वाले बैंकों ने कंपनी के खिलाफ इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग्स शुरू की है।

भगवान 'परशुराम' की प्रतिमा का अनावरण

भगवान 'परशुराम' की प्रतिमा का अनावरण

मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भगवान परशुराम प्रतिमा समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने स्वामी अवधेशानंद महाराज के साथ मिलकर भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज भगवान परशुराम का अवतरण दिवस है और उस अवतरण दिवस पर भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा का अनावरण करने स्वामी अवधेशानंद महाराज पधारे हैं। मंगलवार को अक्षय तृतीया भी है। कई बेटियां दाम्पत्य सूत्र के बंधन में बधेंगी। मैं बेटी दामादों को शुभकामनाएं देता हूं।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि भगवान राम को धनुष भगवान परशुराम जी ने प्रदान किया था। कन्हैया को सुदर्शन चक्र और गीता जी का सूत्र वाक्य उन्होंने ही दिया था। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का अवतरण तब हुआ, जब समाज में भयंकर अराजकता थी। अधर्म पाप बढ़ रहा था। तब उन्होंने आतताइयों का वध कर अच्छे लोगों को प्रतिष्ठित करने का काम किया ताकि समाज में सुव्यवस्था बनी रहे। आज भी भगवान परशुराम धर्म की रक्षा के लिए हमें शक्ति और साहस देते हैं।
उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम के चरणों में प्रार्थना करते हुए हम उनसे यही वरदान मागते हैं कि सन्मार्ग में चलते रहें, सद्बुद्धि बनी रहें, जनता की बेहतर सेवा करते रहें, सजन्नों का उद्धार होता रहें। परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् के लिए तो अपने जन्म लिया था। भगवान परशुराम जी ने बलि प्रथा का विरोध किया था। हम सभी में ईश्वर का अंश है तो एक अंश दूसरे अंशी को मारे यह कैसे हो सकता है। सभी में चेतना है और इस सृष्टि के कण-कण में भगवान हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति आगे बढ़ती रहे इसके लिए कर्मकाण्डी, विद्वान, इस संस्कृति के वाहक तो चाहिए ही। हमने संस्कृत के शिक्षकों की भर्ती प्रारम्भ की है। मैं पाठ्यक्रम समिति को बुलाकर निर्देश दूंगा की भगवान परशुराम जी के चरित्र का पाठ तत्काल पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाए।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि ऐसे मंदिर जहां ज़मीनें मंदिर से लगी नहीं हैं, उनके पुजारियों का मानदेय 5000 रुपए कर दिया जाएगा। जिन मंदिरों की जमीनें हैं, वहां उसमें से ही मानदेय की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर की पूरी व्यवस्था पुजारी के हाथ में आनी चाहिए। सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।

2 मासूम बच्चों सहित 8 लोगों की मौंत: हादसा

2 मासूम बच्चों सहित 8 लोगों की मौंत: हादसा
संदीप मिश्र
बदायूं। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बदायूं-मैनपुरी हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां टेंपो और बोलेरो कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, जिससे 2 मासूम बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई‌‌। इस हादसे में 11 लोग जख्मी हो गए। उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। पटियाली थाना क्षेत्र के हाईवे पर गांव अशोकपुर के निकट यह एक्सीडेंट हुआ है। बताया गया है कि फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव नसरतपुर से बुलेरो में सवार होकर गांव बहादुर नगर भोले बाबा के सत्संग में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। नगर से दर्शन कर लौट रहे टेंपो और बोलेरो की आपस में भिड़ंत हो गई।
जिससे टेंपो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 2 मासूम बच्चों, 5 महिला और एक शख्स की मौत हो गई। 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 लोगों की बेहद गंभीर हालत है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। टेंपो सवार चिलोली और बोलेरो कार सवार नसरतपुर फर्रूखाबाद के बताए जा रहे हैं। टेंपो-बोलेरो के बीच एक्सीडेंट होने की सूचना मिलने पर डीएम, एसपी और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हादसे में मृत लोगों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। कासगंज की डीएम हर्षिता माथुर ने बताया कि पटियाली थाना क्षेत्र में एक घटना हो गई है। ये सभी लोग बहादुर नगर भोले बाबा के आश्रम से वापस लौट रहे थे। फर्रुखाबाद प्रशासन को बता दिया है, जो भी मदद होगी, वह की जाएगी।

प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के मोबाइल फोन टैप किए

प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के मोबाइल फोन टैप किए

सुनील श्रीवास्तव  

मैड्रिड । स्पेन के एक अधिकारी ने दावा कि पेगासस प्रणाली के जरिए प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और रक्षा मंत्री मार्गरीटा रॉबल्स के मोबाइल फोन टैप किए गए थे। स्पेन के राष्ट्रपति कार्यालय के मंत्री फेलिक्स बोलानोस ने सरकारी प्रवक्ता इसाबेल रोड्रिगेज के साथ सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्पैनिश नेशनल क्रिप्टोलॉजिक सेंटर की दो तकनीकी रिपोर्टों के अनुसार, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के फोन पेगासस प्रणाली का उपयोग कर ‘गैर कानूनी’ तरीके से बाहर सुने गए थे। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के फोन की मई 2021 में जासूसी का प्रयास हुआ था। वहीं रक्षा मंत्री मार्गरीटा रॉबल्स के फोन की एक महीने बाद जासूसी की रिपोर्ट है।उन्होंने कहा कि यह अत्यंत गंभीर मामला है। इससे साबित होता है कि बाहरी लोगों ने घुसपैठ कर रहे है।उन्होंने कहा कि इसकी सूचना न्यायपालिका को दे दी गई हैं जिससे पूरी जांच के बाद सच्चाई सामने आ सके।

हल्की स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये रखीं

हल्की स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये रखीं
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है।  एक हल्की स्मार्टवॉच है जिसकी डिस्प्ले 1.69 इंच की है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है। इस वॉच के साथ कंपनी ने  एप को भी लॉन्च किया है जो कि एक मेड इन इंडिया एप है। कंपनी के दावे के मुताबिक अपनी सेगमेंट में सबसे हल्की स्मार्टवॉच है।
इसकी कीमत और फीचर्स
इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है और इसे  की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।  कार्बन ब्लैक, सफायर ब्लू और जेनिथ गोल्ड कलर में मिलेगी।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.69 इंच की डिस्प्ले है जिसके साथ 2.5D ग्लास है। इसके साथ मल्टी स्पोर्ट्स मोड के साथ स्लीप ट्रैकिंग मिलता है जिसका डाटा 7 दिनों तक सेव रहता है। Crossbeats Ignite Lyt में ब्लड ऑक्सीजन को ट्रैक करने के लिए SpO2 सेंसर भी दिया गया है। यह वॉच 24 घंटे हार्ट रेट को ट्रैक कर सकती है।
इस एंट्री लेवल स्मार्टवॉच को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है और इसकी बैटरी को लेकर 15 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है।

सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा, 3 करोड़ ठगे

सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा, 3 करोड़ ठगे 

पंकज कपूर  

हल्द्वानी। हल्द्वानी में पुलिस ने विधानसभा, सचिवालय और अन्य सरकारी सेवा में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन करोड़ से अधिक की ठगी के करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है।अभियुक्त द्वारा विधानसभा सचिवालय समेत कई सरकारी नौकरी लगाए जाने के नाम पर लोगों से तीन करोड़ की ठगी की है, अभियुक्त का नाम रितेश पांडे है, जो कि लंबे समय से लोगों से विधानसभा सचिवालय और अन्य सरकारी सेवाओं में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर रहा था, जिसके खिलाफ मुखानी, रामनगर, नैनीताल, उधम सिंह नगर में मुकदमे दर्ज हैं। आज इसे मुखानी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी हरबंश सिंह ने बताया की रितेश पांडे के खिलाफ रामनगर, उधम सिंह नगर के बाजपुर, रुद्रपुर थाने में भी मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस कस्टडी में लेकर पूछ-ताछ करेगी, साथ ही इसके तार कहां जुड़े हुए हैं, इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी, वहीं जांच में यह भी पता चला है कि इसके द्वारा 90 से अधिक लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिए गए हैं, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, वैसे कई सारी जानकारियां निकलकर सामने आएगी। अभी तक यह उत्तराखंड की सबसे बड़ी ठगी में से एक है, इस अभियुक्त के कनेक्शन राजनीतिक लोगों के साथ भी हैं, ऐसे में पुलिस इस पहलू की भी जांच करेगी।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...