मंगलवार, 3 मई 2022

वेस्‍ट यूपी में ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा

वेस्‍ट यूपी में ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा 
सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। वेस्‍ट यूपी में मंगलवार को ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। इस मौके पर अकीदतमंदों ने अमन चैन की दुआएं मांगी। सड़कों पर नमाज अदा नहीं करने के फरमान के बाद ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए भीड़ नजर आई। मेरठ में ईदगाह सहित शहर में 50 स्थानों पर नमाज अदा करने की व्‍यवस्‍था की गई थी।सुबह ईदगाह पर बड़ी संख्‍या में लोगों ने पहुंचकर नमाज अदा की। वहीं बागपत के रटौल की ईदगाह में ईदुल फितर की नमाज अदा की गई। इस दौरान भारी संख्‍या में पुलिस बल मौजूद रहा। सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, बुलंदशहर जिलों में भी अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। हर जगह भारी संख्‍या में पुलिस बल मौजूद रहा। मेरठ की सड़क पर नमाज न होने देने के शासन के फैसले के बाद सोमवार को शाही ईदगाह समेत अन्य प्रमुख मस्जिदों के इंतजामिया पेशो पेश में रहे। शाही ईदगाह में चूने से निशान लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया। शहर काजी जैनुस साजिदीन ने बताया कि ईद की नमाज पौने आठ बजे सुबह होगी। वहीं कारी शफीकुर्रहमान ने कहा कि सड़कों पर नमाज नहीं होगी। नायब शहर काजी जैनुर राशिदीन ने कहा कि उन मस्जिदों में नमाज अदा करें जहां पर ईद की नमाज हो रही है।

लव जिहाद, सचिव की इकलौती बेटी बनी शिकार

लव जिहाद, सचिव की इकलौती बेटी बनी शिकार 
अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। केंद्र सरकार के एक सचिव ने अपनी इकलौती बेटी के लव जिहाद का शिकार होने की आशंका जताई है। गैर हिंदू युवक पर बेटी से धोखाधड़ी कर शादी करने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुकदमे में दिल्ली के खन्ना मार्केट के आर्य समाज मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और गाजियाबाद के छोटी बजरिया स्थित वैदिक हिंदू सभा को भी आरोपित बनाया है, जिसकी ओर से उनकी बेटी और आरोपित युवक की शादी का प्रमाण-पत्र जारी किया गया है।
 
पीड़िता की मां ने बताया कि 2016 में बेटी यूक्रेन से एमबीबीएस कर लौटी और आगे की पढ़ाई के लिए कोचिंग के साथ इंटर्नशिप करने लगी। तभी उनके पति का ट्रांसफर हो गया और वे बेटी को यहां छोड़कर चले गए। कुछ दिन बाद बेटी को जली हालत में अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना मिली। वह पहुंचीं तो अब्दुल रहमान नामक व्यक्ति बेटी के पास मिला। तीन माह तक सर्जरी के बाद वह बेटी को साथ ले गईं।

कुछ दिन बाद बेटी नोएडा के अस्पताल में नौकरी लगने की बात कहकर चली गई और फिर उससे संपर्क नहीं हुआ। बेटी से जब उनका संपर्क नहीं हुआ तो वह भी नोएडा चली आईं और युवक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली के मंदिर में अब्दुल ने बेटी से शादी कर गाजियाबाद की संस्था हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी का प्रमाण-पत्र भी ले लिया।पीड़िता की मां ने बताया कि 2016 में बेटी यूक्रेन से एमबीबीएस कर लौटी और आगे की पढ़ाई के लिए कोचिंग के साथ इंटर्नशिप करने लगी। तभी उनके पति का ट्रांसफर हो गया और वे बेटी को यहां छोड़कर चले गए। कुछ दिन बाद बेटी को जली हालत में अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना मिली। वह पहुंचीं तो अब्दुल रहमान नामक व्यक्ति बेटी के पास मिला। तीन माह तक सर्जरी के बाद वह बेटी को साथ ले गईं।
कुछ दिन बाद बेटी नोएडा के अस्पताल में नौकरी लगने की बात कहकर चली गई और फिर उससे संपर्क नहीं हुआ। बेटी से जब उनका संपर्क नहीं हुआ तो वह भी नोएडा चली आईं और युवक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली के मंदिर में अब्दुल ने बेटी से शादी कर गाजियाबाद की संस्था हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी का प्रमाण-पत्र भी ले लिया।पीड़िता की मां ने बताया कि 2016 में बेटी यूक्रेन से एमबीबीएस कर लौटी और आगे की पढ़ाई के लिए कोचिंग के साथ इंटर्नशिप करने लगी। तभी उनके पति का ट्रांसफर हो गया और वे बेटी को यहां छोड़कर चले गए। कुछ दिन बाद बेटी को जली हालत में अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना मिली। वह पहुंचीं तो अब्दुल रहमान नामक व्यक्ति बेटी के पास मिला। तीन माह तक सर्जरी के बाद वह बेटी को साथ ले गईं।
कुछ दिन बाद बेटी नोएडा के अस्पताल में नौकरी लगने की बात कहकर चली गई और फिर उससे संपर्क नहीं हुआ। बेटी से जब उनका संपर्क नहीं हुआ तो वह भी नोएडा चली आईं और युवक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली के मंदिर में अब्दुल ने बेटी से शादी कर गाजियाबाद की संस्था हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी का प्रमाण-पत्र भी ले लिया।मां के मुताबिक अब्दुल यूनानी चिकित्सा का कोर्स कर रहा था और बेटी से परिचय नहीं था। उन्होंने बेटी को दवा देकर वश (हिप्नोटाइज) में करने का आरोप लगाया। अब्दुल के पीएफआइ (पापुलर फ्रंट आफ इंडिया) से जुड़े होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी कभी भी लव जिहाद का शिकार हो सकती है, क्योंकि वह उन्हें धमकी भी देता है। अनुसचिव ने मैरिज रजिस्ट्रार पंचम पर भी आरोप लगाया है। नोएडा पुलिस के सुनवाई न करने पर उन्होंने दिल्ली पुलिस से गुहार लगाई थी, जहां से शिकायत को गाजियाबाद ट्रांसफर किया गया था।
वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु कुमार गुप्ता ने बताया कि हिंदू मैरिज एक्ट में अलग-अलग धर्म के व्यक्तियों की शादी का पंजीकरण के लिए डीएम दोनों के अभिभावकों की सहमति से संस्तुति देते हैं।
वहीं सीओ कोतवाली स्वतंत्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी में केस दर्ज कर लिया है। विवेचना में जो तथ्य प्रकाश में आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

प्रेम-भाईचारे की परंपरा, शांति बनाए रखें: सीएम

प्रेम-भाईचारे की परंपरा, शांति बनाए रखें: सीएम
नरेश राघानी
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर के जालौरी गेट और ईदगाह इलाके में देर रात तक भारी पुलिस बल तैनात रहा‌। स्थानीय सूत्रों ने पुष्टि की कि कुछ लोग जालोरी गेट चौराहे पर झंडा फहरा रहे थे। इस दौरान वीडियो बना रहे एक शख्स की कुछ युवकों ने पिटाई कर दी। कुछ लोग उसे बचाने आए तो उन पर भी हमला कर दिया। देखते ही देखते दूसरे गुट ने पथराव शुरू कर दिया। यह हंगामा देर रात तक जारी रहा और एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। 
इस पथराव में उदयमंदिर एसएचओ अमित सिहाग और डीसीपी पूर्वी भुवनभूषण यादव भी घायल हो गए। पुलिस ने पीछा कर लोगों को उनके घर भेज दिया। इसके बाद जनता ईदगाह रोड और जालोरी गेट चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। जालौरी गेट की ओर जाने वाले कई रास्तों को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया। देर रात सूरसागर विधायक सूर्यकांत व्यास और निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ भी मौके पर पहुंचे और 2.30 बजे तक पुलिस चौकी के बाहर बैठे रहे। 
घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि जोधपुर के जालोरी गेट पर दो गुटों के बीच झड़प से तनाव पैदा हो गया है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। प्रेम और भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए, मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की एक मार्मिक अपील करता हू।

डीजल-पेट्रोल के दामों में राज्य स्तर पर बदलाव

डीजल-पेट्रोल के दामों में राज्य स्तर पर बदलाव
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। दुर्ग में मंगलवार को पेट्रोल के दाम 111.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 103.03 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं बस्तर में आज पेट्रोल 114.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105.66 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। यहां के जशपुर में आज पेट्रोल के दाम 112.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 103.79 रुपये प्रति लीटर है। रायपुर की बात करें तो यहां आज पेट्रोल के रेट 111.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 102.86 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल-डीजल  के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट एप के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 116.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 101.12 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। वहीं भागलपुर में आज पेट्रोल के दाम 117.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 102.39 रुपये प्रति लीटर हो गई है। दरभंगा की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 116.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 101.67 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। मधुबनी में आज पेट्रोल की कीमत 117.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.15 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है।
राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में मंगलवार को कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। जयपुर में पेट्रोल की कीमत 117.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 100.56 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं अजमेर में आज पेट्रोल की कीमत 117.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 100.56 रुपये प्रति लीटर है। बीकानेर में आज पेट्रोल के दाम 120.11रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 102.80 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। गंगानगर की बात करें तो यहां आज पेट्रोल के दाम 122.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 105.11 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को 118.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है और डीजल के दाम 101.16 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इंदौर में आज पेट्रोल के रेट 118.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 101.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है। ग्वालियर में आज पेट्रोल के रेट 118.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 101.49 रुपये प्रति लीटर हो गए है।
झारखंड में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की नई दरें लागू होने के बाद धनबाद में पेट्रोल की कीमत 108.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 101.92 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं रांची में आज पेट्रोल 108.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.02 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है‌।कोडरमा में आज पेट्रोल की कीमत 109.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 102.76 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार, 3 मई को पेट्रोल की कीमत 105.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 96.58 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 105.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.83 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं। गोरखपुर में पेट्रोल 105.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 96.97 रुपये प्रति लीटर है। वहीं गाजियाबाद में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 105.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 96.82 रुपये प्रति लीटर हैं। नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 105.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.00 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
पंजाब के चंडीगढ़ की बात करें तो यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 104.74 रुपये और डीजल की कीमत 90.83 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। वहीं अमृतसर में पेट्रोल की कीमत 104.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 93.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जालंधर में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 104.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 93.25 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं। लुधियाना में पेट्रोल के दाम 104.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.49 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

वाघा सीमा, रेंजर्स में मिठाइयों का आदान-प्रदान

वाघा सीमा, रेंजर्स में मिठाइयों का आदान-प्रदान 
इकबाल अंसारी  
श्रीनगर। ईद पर देशभर से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। कई ईद में लोग देश में अमन चैन की दुआ मांग रहे हैं तो कहीं पत्थरबाजी से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। ऐसे ही आज भारत-पाकिस्तान सीमा पर त्योहार की खुशियों के रंग नजर आए। ईद-उल-फितर के मौके पर अटारी-वाघा सीमा पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।
बीएसएफ के कमांडेंट जसबीर सिंह ने कहा कि "ईद के मुबारक मौके पर आज बीएसएफ ने अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स को अपनी शुभकामनाएं भेंट की हैं। ये परंपरा के अनुसार दोनों देशों के बीच बॉर्डर की खुशहाली और शांति के लिए सहायक सिद्ध होगा।"
ईद पर जम्मू कश्मीर में बिगड़े हालात
इधर, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में नमाज के बाद मस्जिद के बाहर सुरक्षाबलों पर पथराव किया गया है। ईद की नमाज अदा होने के बाद कुछ प्रदर्शनकारी सड़कों पर आ गए और कश्मीर को लेकर नारेबाजी करने लगे। हालांकि वक्त रहते सुरक्षा बलों ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।
इससे पहले राजस्थान के जोधपुर में दो गुटों में हिंसक झड़प होने की खबर मिली थी।कल देर शाम हिंसक झड़प के बाद आज सुबह भी उपद्रव शुरू हुई तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इसके बाद जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।


24 घंटे में 2568 नए मामलें सामने आए: भारत

24 घंटे में 2568 नए मामलें सामने आए: भारत
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार ने नई लहर का संकट पैदा कर दिया है। देश में कोरोना के मंगलवार को ढाई हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। हालांकि एक राहत भरी खबर ये भी है कि ये मामले कल के मुकाबले कम हैं। देश में 18.7 फीसदी मामले कम हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2568 नए मामले सामने आए हैं जो कल की तुलना में 18.7 फीसदी कम हैं। लेकिन कोरोना से 20 नए लोगों ने जान गंवा दी है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा मरीज दिल्ली में सामने आए हैं। उसके बाद दूसरे राज्य आते हैं। दिल्ली में सबसे ज्यादा 1076 नए मरीज मिले। जबकि हरियाणा में 439 मरीज मिले हैं। हरियाणा तो दिल्ली से सटा हुआ है। वहीं केरल में 250 नए मरीज सामने आए हैं और अगर बात उत्तर प्रदेश की करें जो देश का सबसे बड़ा राज्य है वहां सिर्फ 193 नए मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में 111 नए मरीज मिले हैं। कोविड के नए केसों में 80.58 फीसदी मामले इन्ही राज्यों से आए हैं। अकेले दिल्ली की हिस्सेदारी 41.9 फीसदी है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से देश में 20 मौतें हुई हैं और अब तक 5,23,889 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं।
दिल्ली अस्पतालों में भर्ती दर कम
वर्तमान में, दिल्ली के अस्पतालों में 178 कोविड-19 मरीज भर्ती हैं, जबकि 4,490 होम आइसोलेशन में भर्ती हैं।  विभिन्न अस्पतालों में कोविड ​​​​-19 रोगियों के लिए उपलब्ध 9,577 बिस्तरों में से केवल 191 (1.99 प्रतिशत) पर ही भर्ती है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पिछले सप्ताह कहा था कि राजधानी में कोविड ​​​​-19 के मामले बढ़े हैं लेकिन स्थिति गंभीर नहीं है और अस्पताल में भर्ती होने की दर भी कम है।


ताजमहल की शाही मस्जिद में नमाज अदा की

ताजमहल की शाही मस्जिद में नमाज अदा की
शैलेश श्रीवास्तव  
आगरा। ईद के मौके पर मोहब्बत की मिसाल ताजमहल अकीदतमंदों से गुलजार हो गया। दो साल बाद ताजमहल की शाही मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। इस मौके पर ताजमहल में सुबह सात से नौ बजे तक प्रवेश निशुल्क रहा। ताजमहल के बाहर फतेहपुरी मस्जिद, काली मस्जिद में भी नमाज हुई। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते 2020 और 2021 में ताजमहल बंद रहा था। जिससे ईद उल फितर पर नमाज के लिए लोगों को प्रवेश नहीं मिल सका था।
इंतजामिया कमेटी ने सभी लोगों से अपील की थी कि कोई भी सड़क पर नमाज न पढ़े। ताजमहल समेत क्षेत्र में कई मस्जिदें हैं, जहां अंदर ही नमाज अदा की जाए। इसके चलते ताजमहल के अलावा आगरा की प्रमुख मस्जिदों में भी बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करने पहुंचे। उन्होंने नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी। मथुरा, फिरोजाबाद, एटा-कासगंज और मैनपुरी जिलों में ईद का त्योहार पूरे रस्मो रिवाज के साथ मनाया जा रहा है। ईद को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
ताजमहल में ईद की नमाज अदा करते मुस्लिम समाज के लोग
ताजमहल में ईद की नमाज अदा करते मुस्लिम समाज के लोग
ताजमहल की शाही मस्जिद में सुबह 8:30 बजे ईद की नमाज अदा की गई। इसके लिए सुबह सात बजे से ही नमाजी आने लगे थे। सुबह सात बजे से नौ बजे तक प्रवेश निशुल्क रहा। ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग काफी संख्या में यहां नमाज अदा करने पहुंचे। यहां नमाजियों के साथ-साथ देश-विदेश से आए सैलानियों ने भी इन पलों को अपने कैमरे में कैद किया।
आगरा की शाही जामा मस्जिद में नमाज पढ़ते अकीदतमंद
आगरा की शाही जामा मस्जिद में नमाज पढ़ते अकीदतमंद
ताजमहल के अलावा ईदगाह, जामा मस्जिद, अकबरी मस्जिद, शाही मस्जिद कला साबुन कटरा, शाही मस्जिद लोहामंडी, मस्जिद जाल, मस्जिद नूरी, मस्जिद शहीद नगर, बड़ी मस्जिद समेत प्रमुख मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे की ईद की मुबारकबाद दी।
फतेहपुर सीकरी की शाही जामा मस्जिद में नमाज अदा करते लोग
फतेहपुर सीकरी की शाही जामा मस्जिद में नमाज अदा करते लोग
ईद उर फितर पर फतेहपुर सीकरी की शाही जामा मस्जिद में नमाज के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे। अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर अल्लाह से वतन की खुशहाली के लिए दुआ मांगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी किरावली, क्षेत्राधिकारी, संरक्षण सहायक प्रभारी निरीक्षक व पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
मथुरा की ईदगाह मस्जिद से बाहर आते लोग
मथुरा की ईदगाह मस्जिद से बाहर आते लोग
मथुरा की शादी ईदगाह मस्जिद में ईद पर खुदा की इबादत में हजारों सिर झुके। अकीदतमंदों ने तय समय पर ईदगाह पर नमाज अदा की। इसके अलावा शहर और वृंदावन की मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर नमाज पढ़ी। अक्षय तृतीया और ईद एक ही दिन होने पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
लोगों ने गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद
लोगों ने गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद
मथुरा और आगरा के अलावा आसपास के जिलों में भी ईद को लेकर काफी उत्साह है। फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा और कासगंज में भी सुबह-सुबह ही मुस्लिम समाज के लोग नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करने मस्जिदों में पहुंचे। नमाज अदा करने के बाद गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...