मंगलवार, 3 मई 2022
खोज: 40 लाख साल पहले का जीवाश्म मिला
सपा द्वारा असंतोष दूर करने की कोशिश: राजनीति
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
सोमवार, 2 मई 2022
तृतीया तिथि को मनाईं जाएंगी 'परशुराम जयंती'
एमपी: साधारण सभा की बैठक का आयोजन
बैठक में जिलाध्यक्ष के लिये सर्वसम्मति से निर्विरोध श्री स्वतंत्र कुमार योगी(एस. के.योगी) सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को चुना गया,ततपश्चात अध्यक्ष की सहमति,बरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में जिला कार्यकरणी का गठन किया गया। जिसमे जिला उपाध्यक्ष श्री कल्याणदास योगी सेवड़ा,श्री लव योगी बसई, श्री परशुराम योगी,श्री महेश योगी बड़ौनी,श्री डॉ कैलाश योगी कामद,सचिव श्री रमाशंकर योगी,कोषाध्यक्ष श्री भूपेंद्र योगी,संगठन मंत्री श्री बब्लू योगी,संयोजक श्री अवधेश कुमार योगी,प्रवक्ता महेंद्र योगी,जिला प्रचारक श्री जगदीश योगी,जिला कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र योगी,राधेश्याम गोस्वामी, रमेश गोस्वामी, मंगल योगी सिकरी, कन्हैयालाल योगी,चंद्रप्रकाश योगी,रमाशंकर योगी हनुमानगढ़ी,मनोज गोस्वामी को चुना गया, मुख्य सलाहकार श्री भानुप्रकाश गोस्वामी को चुना गया।
2 वर्ष बन्दीशों के बाद ईद की नमाज़ अदा की जाएगी
2 वर्ष बन्दीशों के बाद ईद की नमाज़ अदा की जाएगी
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। रविवार को ईद का चाँद देश के किसी भी प्रान्त मे नहीं दिखाई दिया था। सोमवार को माहे रमज़ान के तीस रोज़े मुकम्मल हो गए। रोज़े मुकम्मल होने पर अल्लाह की तरफ से रोज़ादारों को ईद की खुशियों भरी सौग़ात तोहफे के तौर पर अता की गई है। मंगलवार को देश भर की सभी ईदगाहों मस्जिदों इबादतखानों व इमामबारगाहों में अक़ीदत और उल्लास के साथ दो वर्षों की बन्दीशों के बाद इस साल ईद-उल-फितर की नमाज़ अदा की जाएगी। शिया जामा मस्जिदे खदीजा करैली में पेश इमाम मौलाना रज़ी हैदर ,मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार मे पेश इमाम मौलाना जव्वादुल हैदर रिज़वी ,मदरसा जमीयतुल अब्बास मे प्रबन्धक व इमाम ए जमात मौलाना सैय्यद कल्बे अब्बास रिज़वी ,इमाम ए जुमा चक मौलाना हसन रज़ा ज़ैदी , बैतुस्सलात रानी मण्डी में मौलाना ज़ीशान हैदर ,मस्जिद इमाम हुसैन दरियाबाद में मौलाना सज्जाद हुसैन ,मस्जिद मौला अली मे मौलाना अम्मार ज़ैदी ,मस्जिद ए नूर दायरा शाह अजमल मे मौलाना साक़िब साहब , बैतुस्सलात करैली मे मौलाना हसनुल हसन , इबादतखाना रहमत नगर मे मौलाना मोहम्मद ताहिर ,मुसल्ला ए ज़ीशान करैलाबाग़ मे मौलाना आमिरुर रिज़वी ,मस्जिद ए मोहम्मदी करैली लेबर चौराहा मे मौलाना वसी हसन ईद उल फित्र की नमाज़ तय समय पर अदा कराएँगे। ओलमाओं ने देश भर मे उन्तिस रमज़ान रविवार को चाँद नहीं दिखाई देने की तसदीक़ करते हुए सोमवार को तीसवाँ रोज़ा रखने और मंगलवार को ईद-उल-फितर की नमाज़ पढने का ऐलान किया था। तीसवें रोज़े मुकम्मल होने पर मस्जिदो इबादतगाहों मे जहाँ ओलमाओं के साथ तमाम रोज़ादारों ने माबूद ए इलाही के सामने सर झुका कर शुक्र का सजदा किया और पुरे तीस रोज़े मुकम्मल होने पर नमाज़ ए शुक्राना अदा की। वहीं पुरी रात ईद की तय्यारी और खरीदारी मे लगे रहे।
ईद उल फित्र पर शासन प्रशासन व सम्बन्धित विभाग से मांग...
उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी ,शिया सुन्नी इत्तेहाद कमेटी के किताब अली एडवोकेट ,समाजसेवी शाहिद प्रधान ,हसनी हुसैनी फाउण्डेशन के सद्र वज़ीर खाँ ने ईद-उल-फितर पर्व पर शासन प्रशासन से चौबिस घंटे बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ मुस्लिम इलाक़ो मे लगे ट्रान्सफार्मर मे कोई फाल्ट आने पर बिजली व्यवस्था बाधित न हो ऐसे मे ट्रान्सफार्मर के क़रीब ही दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की मांग की। पानी की सप्लाई के साथ वज़ू के लिए मस्जिदों के पास टैंकरों की व्यवस्था। मुस्लिम क्षेत्रो मस्जिदों के ईर्द गिर्द साफ सफाई चूने का छिड़काव और मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार के नुक्कड़ पर नाला नाली चोक होकर अकसर सड़को पर गंदा पानी बहने लगता है। वहाँ पर सफाई कर्मचारियों को मुस्तैद रखने की व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा।
चार धाम यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग पर धांधली का आरोप
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया बृजेश केसरवानी प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...