3 नए प्री-पेड रिचार्ज प्लान पेश कियें: वीआई
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। वोडाफोन-आइडिया (वीआई) की तरफ से भारत में तीन नए प्री-पेड रिचार्ज प्लान पेश कियें गए हैं। यह प्लान 98 रुपये, 195 रुपये और 319 रुपये में आते हैं। इन तीनों प्लान में अलग-अलग डेटा की सुविधा दी जा रही है। Vi का 98 रुपये वाला प्लान 15 दिनों की वैधता के साथ आता है। जबकि Vi के बाकी दो 319 रुपये और 195 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 31 दिनों की वैधता दी जा रही है। साथ ही कई बंडल और Vi मूवी और टीवी सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
Vi का 319 रुपये वाले प्लान में Binge ऑल नाइट बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं, जो यूजर्स को रात 12 बजे से सुबर 6 बजे के दौरान स्ट्रीम, डेटा यूज की इजाजत देता है। इसके अतिरिक्त Vi की तरफ से 29 रुपये और 39 रुपये में चुनिंदा शहरों के लिए 4G डेटा वॉउचर निकाला गया है। Vi की वेबसाइट के मुताबिक नया 98 रुपये वाला प्री-पेड प्लान 200MB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 15 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। लेकिन इस सस्ते प्लान में SMS की सुविधा नहीं मिलेगा।
Vi का नया 195 रुपये वाला प्री-पेड प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 300 SMS और कुल 2GB डेटा की सुविधा मिलेगी। Vi के नए 319 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही डेली 100 SMS की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में डेली 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 195 रुपये और 319 रुपये वाले प्लान में 31 दिनों की वैधता ऑफर की जा रही है। Vi का नया 319 रुपये वाले प्लान में Binge ऑल नाइट प्लान दिया जा रहा है। इस प्लान में रात 12 बजे से सुबर 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दी जा रही है। साथ ही इस प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिलेगी, जो यूजर्स को वीकली अनयूज्ड डेटा इस्तेमाल करने की छूट देता है। इस डेटा को शनिवार और रविवार के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है।