सोमवार, 2 मई 2022

सक्रिय राजनीति में उतरने का ऐलान किया: किशोर

सक्रिय राजनीति में उतरने का ऐलान किया: किशोर

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कांग्रेस में शामिल होने का न्योता ठुकराने के बाद वादे के मुताबिक, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने राजनीतिक भविष्य की अहम घोषणा कर दी है। पीके ने कहा था कि वह 2 मई तक अपने अगले कदम के बारे में जानकारी दे देंगे। उन्होंने 2 मई की सुबह एक ट्वीट के जरिए सक्रिय राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया। प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने में मदद करने के लिए मैंने उतार-चढ़ाव से भरी 10 साल की यात्रा का नेतृत्व किया। 
अब मैं अपने जीवन का नया अध्याय शुरू कर रहा हूं। समय असली मालिक यानी जनता के पास जाने का है। लोगों से जुड़े मुद्दों और “जन सुराज” के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए, जनता का सुशासन लाने के लिए अपने इस ट्वीट के जरिए प्रशांत किशोर ने यह संकेत दे दिया कि वह बिहार से अपने सक्रिय राजनीतिक जीवन की शुरुआत करेंगे, अपनी खुद की पार्टी बनाकर, जिसका नाम होगा ‘जन सुराज’ आपको बता दें कि प्रशांत किशोर बीते एक दशक में भाजपा, कांग्रेस, जेडीयू, तृणमूल कांग्रेस, वाईएसआर कांग्रेस, डीएमके समेत कई अन्य दलों के लिए सफल चुनावी रणनीति तैयार कर चुके हैं। वह कुछ समय के लिए जनता दल यूनाइटेड में बतौर उपाध्यक्ष भी शामिल रहे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से किन्हीं मुद्दों पर मनमुटाव के बाद प्रशांत किशोर को जनता दल यूनाइटेड से बाहर निकाल दिया गया था। इसके बाद बातें चलीं कि वह कांग्रेस या तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। लेकिन पीके ने किसी दूसरे राजनीतिक दल में शामिल न होकर अपनी पार्टी खड़ी करने का निर्णय लिया है।
पीके की पॉलिटकल पार्टी कब तक लॉन्च होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन बहुत जल्द वह बिहार में अपनी पार्टी की लॉन्चिंग करेंगे, ऐसे संकेत मिल रहे हैं। प्रशांत किशोर से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक उनकी पार्टी पूरी तरह से आधुनिक होगी, डिजिटल होगी और जनसंपर्क करने के नए उन्नत तकनीक के साथ लॉन्च होगी। आपको बता दें कि पीके का जन्म साल 1977 में बिहार के बक्सर जिले में हुआ था। उनकी मां उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की हैं, वहीं पिता बिहार सरकार में डॉक्टर हैं। उनकी पत्नी का नाम जाह्नवी दास है, जो असम के गुवाहाटी में डॉक्टर हैं। पीके और जाह्नवी का एक बेटा है।
प्रशांत किशोर 34 साल की उम्र में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की नौकरी छोड़कर 2011 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम के साथ जुड़े थे। 
राजनीति में ब्रैंडिंग और इमेज मेकिंग का दौर पीके का ही शुरू किया हुआ है। बीते 10 वर्षों में भारत में चुनाव प्रचार का तरीका पूरी तरह बदल गया है, इसमें प्रशांत किशोर की बड़ी भूमिका रही है। जन संपर्क का उनका तरीका नायाब है। वह पब्लिक मूड को कैप्चर करने में माहिर हैं। पीके को नरेंद्र मोदी की उन्नत मार्केटिंग और विज्ञापन अभियान जैसे कि चाय पे चर्चा, 3डी रैली, रन फॉर यूनिटी, होलोग्राम एड्रेस, मंथन का श्रेय दिया जाता है। वह इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) नाम का संगठन चलाते हैं। यह संगठन लीडरशिप, सियासी रणनीति, मैसेज कैंपेन और भाषणों की ब्रैंडिंग करता है।


ग्रह दोष को दूर करने के कई उपाय: ज्योतिष

ग्रह दोष को दूर करने के कई उपाय: ज्योतिष
श्रीराम श्रेष्ठ उपाध्याय
ग्रह दोष के कारण धन हानि, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, शत्रुता, कलह और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ज्योतिषशास्त्र में ग्रह दोष को दूर करने के कई उपाय भी बताए गए हैं। ज्योतिषविद्या के जानकारों के अनुसार, सरसों के तेल के कुछ छोटे-छोटे टोटके करके भी आप ग्रह दोषों से मुक्ति पा सकते हैं।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि किसी जातक की कुंडली में कोई भी ग्रह बुरी स्थिति में हो और हानिकारक हो रहा हो, तो इसे ग्रह दोष माना जाता है। कुंडली में ग्रह दोष के कारण जातक को जीवन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ग्रह दोष के कारण धन हानि, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, शत्रुता, कलह और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ज्योतिषशास्त्र में ग्रह दोष को दूर करने के कई उपाय भी बताए गए हैं। ज्योतिषविद्या के जानकारों के अनुसार, सरसों के तेल के कुछ छोटे-छोटे टोटके करके भी आप ग्रह दोषों से मुक्ति पा सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको ग्रह दोष को दूर करने के सरसों के तेल के टोटके बताने जा रहे हैं।
यदि किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष हो तो उसे शरीर पर सरसों के तेल से मालिश करनी चाहिए। इससे मंगल दोष दूर होता है। 
शनिवार के दिन शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। 
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, यदि किसी जातक की कुंडली में शनि कमजोर हो तो उसे सरसों के तेल में बनी हुई सब्जियाँ खानी चाहिए। इससे शनि मजबूत होता है। 
यदि कुंडली में शनि नीच दशा में हो तो सिर पर सरसों का तेल लगाने से शनि उच्च दशा में परिवर्तित हो जाता है।
यदि किसी जातक की कुंडली में बृहस्पति ग्रह कमजोर हो तो सरसों के तेल के साथ हल्दी लेकर बृहस्पतिवार के दिन दान देने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है। ऐसा करने से बृहस्पति ग्रह शुभ फल देना प्रारम्भ कर देता है।
सरसों के तेल में बनी सब्जियां मजदूरों को दान करने से व्यापार में सफलता मिलती है। इसके साथ ही सहकर्मियों का सहयोग भी मिलता है। 
एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर अपने ईष्ट का नाम लेते हुए अपने सिर से सात बार उतार कर बाहर फेंक दें, ऐसा करने से सभी रोगों का नाश होता है।

हरियाणा-यूपी आवागमन, 22 किमी का चक्कर नहीं

हरियाणा-यूपी आवागमन, 22 किमी का चक्कर नहीं
विजय भाटी
गौतम बुध नगर। यूपी से हरियाणा आने-जाने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही रोजाना सैकड़ों वाहनों को यूपी से हरियाणा और हरियाणा से यूपी (UP) जाने के लिए 22 किमी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। आने वाले चंद रोज में यमुना एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल से जोड़ने का काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद वाहन यमुना एक्सप्रेसवे से उतरकर सीधे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर चढ़ जाएंगे। सिरसा से होते हुए एक लम्बा चक्कर नहीं लगाना होगा। इतना ही नहीं हरियाणा वाले के लिए जेवर एयरपोर्ट तक आना भी आसाना हो जाएगा। क्योंकि यमुना एक्सप्रेसवे से एक एलिवेटेड सड़क जेवर एयरपोर्ट तक के लिए भी बनाई जानी है।
आगरा से होते हुए यूपी और हरियाणा के बीच रोजाना करीब 20 हजार वाहन रफ्तान भरते हैं। अभी आगरा की ओर से यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए वाहनों को हरियाणा जाने के लिए जीरो प्वाइंट से वापस सिरसा लूप से ईस्टर्न पेरिफेरल पर जाना पड़ता है। इसी तरह हरियाणा से मालवाहक या सामान्य वाहन भी सिरसा उतरने के बाद परी चौक होते हुए जीरो प्वाइंट से आगरा जाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ते हैं। जगनपुर-अफजलपुर गांव के पास इंटरचेंज बनाने का मकसद जेवर एयरपोर्ट आने वाले लोगों को भी फायदा पहुंचाना है। इस इंटरचेंज के बन जाने के बाद सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा और वेस्ट यूपी के लोगों को होगा। वक्त और ईधन की बचत के साथ कर्मार्शियल वाहन भी इंटरचेंज का फायदा उठा सकेंगे। मई में शुरू होकर अगस्त 2022 में इंटरचेंज के बनकर तैयार होने की उम्मीद है। इसके बनने में करीब 76 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और यमुना अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो यमुना एक्सप्रेसवे के नोएडा जीरो पाइंट से 9 किमी की दूरी पर जगनपुर-अफजलपुर गांव के पास दोनों यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे आपस में मिलते हैं। इसी जगह को इंटरचेंज बनाने के लिए चुना गया है। यहां पर चार रैंप बनाई जाएंगी। जिसमे से दो रैंप चढ़ने तो दो उतरने की होंगी। लेकिन किसानों के साथ चला जमीन विवाद पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद यह योजना लेट हो गई। लेकिन अब मामला कुछ बनता हुआ दिखा तो योजना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है।
यूपी सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए किसानों की मांग थी कि जिस तरह से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे बनाते वक्त 3500 हजार रुपये की रेट से मुआवजा दिया गया है तो इंटरचेंज बनाते वक्त हमे भी उसी रेट से मुआवजा दिया जाए। गौरतलब रहे इस मामले में यूपी सरकार हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में चली गई। लेकिन अब चर्चा है कि सरकार और किसानों के बीच में बातचीत काफी हद तक सुलझ गई है और जल्द ही काम शुरू हो सकता है।

डांस मूव्स को देख फैंस तारीफें कर रहे हैं

डांस मूव्स को देख फैंस तारीफें कर रहे हैं
कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलीवुड भूल भूलैया 2’ का टाइटल ट्रैक हुआ लॉन्च। गाने में कार्तिक आर्यन के बेहतरीन डांस मूव्स। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर ‘भूल भुलैया 2’ का टाइलटल ट्रैक लॉन्च हो गया है। कार्तिक और मेकर्स ने इसे अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लॉन्च किया है। इस गाने में कार्तिक ने बेहतरीन डांसिंग मूव्स दिखाएंगे। कार्तिक खुद भी अपने जिग जैग स्टेप्स से काफी खुश दिख रहे हैं। गाने का पिक्चराइजेशन कमाल का है। गाने को बॉस्को मॉर्टिस ने कोरियाग्राफ किया है। कार्तिक इस गाने में बेहद हैंडसम दिख रहे हैं। कार्तिक के डांस मूव्स को देख फैंस भी उनकी तारीफें कर रहे हैं।
कार्तिक आर्यन  ने ‘भूल भुलैया’ गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “रूह बाबा के साथ जिगजैग स्टेप किया। इस टाइटल ट्रैक को सिंगर नीरज श्रीधर ने गाया है। इसका म्यूजिक तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है। गाने के नए अंतरे की मेलॉडी को प्रीतम ने कंपोज किया है और इसे मेंडी गिल ने लिखा है। जबकि ऑरिजनल सॉन्ग का म्यूजिक प्रीतम ने दिया था और गाने के बोल समीर अंजान ने लिखे थे।
गाने में कार्तिक आर्यन काफी हैंडसम और स्टाइलिश दिख रहे हैं। उनके लुक को देखकर फैंस फिदा हो रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, “क्या डांस मूव्स हैं। एक अन्य फैन ने लिखा, “लवली सॉन्ग मिस्टर हैंडसम। कई फैंस गाने के म्यूजिक भी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,”क्या गना है यार…” एक और यूजर ने लिखा, “नेक्स्ट लेवेल का सॉन है।
टाइटल ट्रैक ने बढ़ाई लोगों की एक्साइटमेंट
‘भूल भुलैया 2’ के फर्स्ट लुक की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म रिलीज से केवल कुछ ही दिन दूर हैं, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी दोनों इसेक प्रमोशन में लगे हुए हैं। दोनों फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और इसका टाइटल ट्रैक आने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गया है।
‘Bhool Bhulaiyaa 2’ को लेकर अनीस बज्मी ने कहा-‘पहली फिल्म से बिल्कुल अलग है ये मूवी’
‘भूल भुलैया 2’ इस दिन होगी रिलीज
‘भूल भुलैया 2’ का टाइटल ट्रैक लोगों को नाचने पर मजबूर कर देगा। बोल इतने प्यारे हैं कि सुनकर कोई भी गुनगुनाने लगेगा।बता दे कि ‘भूल भुलैया 2’ 20 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है। इसमें कार्तिक, कियारा के साथ राजपाल यादव भी अहम किरदार में हैं।

सोमनाथ में 2 बार झटके महसूस किए: भूकंप

सोमनाथ में 2 बार झटके महसूस किए: भूकंप
इकबाल अंसारी
गांधीनगर। गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में भूकंप आया। इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। आईएसआर ने एक बयान में कहा कि दूसरे भूकंप की तीव्रता 3.2 थी जो सुबह सात बजकर चार मिनट पर आया और जिसका केन्द्र तलाला गांव से नौ किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था।
वेरावल गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के एक गांव में सोमवार सुबह दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि दो बार आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर क्रमश। चार और 3.2 मापी गई।
जिला प्रशासन ने बताया कि वेरावल जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित तलाला गांव के लोग भूकंप आने पर घरों से बाहर निकल आए। इससे जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
गांधीनगर के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च’ (आईएसआर) के अनुसार सुबह छह बजकर 58 मिनट पर चार तीव्रता वाला भूकंप आया जिसका केन्द्र तलाला गांव से 13 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था।
आईएसआर ने एक बयान में कहा कि दूसरे भूकंप की तीव्रता 3.2 थी जो सुबह सात बजकर चार मिनट पर आया और जिसका केन्द्र तलाला गांव से नौ किलोमीटर उत्तर- उत्तर पूर्व में था।

एंबर और जॉनी के बारे में काफी निगेटिव खबरें

एंबर और जॉनी के बारे में काफी निगेटिव खबरें
अखिलेश पांडेय  
वाशिंगटन डीसी। हॉलिवुड ऐक्ट्रेस एंबर हर्ड इन दिनों अपने एक्स-हसबैंड जॉनी डेप के मानहानि के केस के कारण सुर्खियों में हैं। अभी इस केस का ट्रायल चल रहा है। जिसमें कई चौंकाने वाले और अजीब खुलासे हो रहे हैं। इन खुलासों के बाद एंबर हर्ड और जॉनी डेप के बारे में काफी निगेटिव खबरें पूरी दुनिया में चल रही थीं। इन खबरों से एंबर हर्ड काफी नाराज हैं। अभी केस की सुनवाई में एंबर और जॉनी दोनों कोर्ट में मौजूद रहते हैं।
PR टीम को दिखाया बाहर का रास्ता
अब द न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट की मानें तो एंबर अपने बारे में चल रही खबरों से इतनी नाराज हैं कि उन्होंने अपनी पीआर टीम को नौकरी से निकाल दिया है। एंबर ने यह कदम अपने बारे में आ रहीं निगेटिव खबरों के कारण किया है। एक सूत्र ने बताया कि एंबर को खुद के बारे में बुरी हेडलाइंस बिल्कुल भी पसंद नहीं आई हैं। अब एंबर ने एक नई पीआर फर्म को अपने लिए हायर किया है।
बता दें कि जॉनी डेप ने एंबर पर 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का दावा किया है। उनका आरोप है कि साल 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट में लिखे एक लेख में एंबर ने जॉनी पर घरेलू हिंसा के बेबुनियाद आरोप लगाए थे। जॉनी ने यह भी कहा कि एक्स-वाइफ एंबर के इन आरोपों का बेहद निगेटिव असर उनकी छवि और फिल्मी करियर पर पड़ा है। खबर है कि एंबर के घरेलू हिंसा के दावों के बाद जॉनी को कई बड़ी फिल्मों से बाहर निकाल दिया गया है। हालांकि एंबर के वकील का दावा है कि एंबर ने कहीं भी अपने लेख में जॉनी डेप का नाम नहीं लिया था।
ने एंबर हर्ड के साथ किया था। जॉनी डेप केस में इन 5 दावों ने कर दिया भेजा फ्राई
मुश्किल से एक साल चली शादी
मानहानि के इस केस में ट्रायल पिछले हफ्ते ही शुरू हुआ है और 3 हफ्ते तक चलेगा। इसमें जॉनी के बयान पहले ही दर्ज करा लिए गए हैं। अपने बयान में जॉनी ने दावा किया है कि वह खुद ही घरेलू हिंसा के शिकार रहे हैं। बता दें कि जॉनी और एंबर की मुलाकात फिल्म ‘द रम डायरी’ के दौरान हुई थी। इसके बाद 2015 में दोनों ने शादी कर ली थी। यह शादी बहुत ही कम दिनों चली और एक साल के भीतर ही दोनों अलग हो गए। साल 2017 में जॉनी और एंबर का तलाक हो गया।

अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का स्टडी बना देश

अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का स्टडी बना देश
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिये देश की कई संकटों का जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा है कि भारत मोदी सरकार के तहत पिछले आठ सालों में दुनिया के सबसे तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का एक केस स्टडी बन गया है।
सरकार की तरफ से भले ही अर्थव्यवस्था में सुधार की बातें की जा रही हो। लेकिन विपक्ष के सुर इससे इतर हैं और मोदी सरकार के दावों को गलत बातते हुए देश में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर लगातार सवाल भी उठा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी वैसे तो मोदी सरकार पर अक्सर निशाना साधेत रहते हैं। लेकिन इस बार देश में कोयला संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी, ऊर्जा संकट, किसान संकट और महंगाई को देश की बड़ी और खतरनाक समस्या बताते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया है।
राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिये देश की कई संकटों का जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा है कि भारत मोदी सरकार के तहत पिछले आठ सालों में दुनिया के सबसे तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का एक केस स्टडी बन गया है। ट्विटर पर बिजली संकट, नौकरियों का संकट, किसान संकट, मुद्रास्फीति संकट को उल्लेखित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी का 8 साल का कुशासन इस बात का एक केस स्टडी है कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को कैसे बर्बाद किया जाए।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...