रविवार, 1 मई 2022

तरबूज के बीजों का इस्तेमाल, जानिए फायदे

तरबूज के बीजों का इस्तेमाल, जानिए फायदे 

सरस्वती उपाध्याय          
तरबूज के फायदों के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा। आज जानें तरबूज के बीज के फायदों के बारे में जिन्हें आप हमेशा डस्टबिन में फेंक देते हैं। लेकिन तरबूज के बीज, उसका क्या करते हैं ? आप अगर कोई आपसे यह सवाल पूछे तो आपका जवाब भी यही होगा कि तरबूज के बीज फेंक देते हैं।
आज हम आपको तरबूज के छोटे-छोटे काले रंग के बीज के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप कभी भी तरबूज के बीज को डस्टबिन में नहीं फेंकेगे। तरबूज के बीज में कैलोरीज बिल्कुल नहीं होती है और इसमें जिंक, आयरन, फोलेट, पोटैशियम जैसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं।
इसके लिए तरबूज के बीजों को सुखा लें और फिर इन्हें हल्का सा भूनकर स्नैक के तौर पर खा सकते हैं। तरबूज के बीज में कॉपर, मैंग्नीज और पोटैशियम होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार है। साथ ही बोन डेंसिटी में भी सुधार करने में मदद करता है तरबूज का बीज। तरबूज के बीज को सुखाकर खाने से ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा कम हो जाता है। डायबिटीज कंट्रोल करने में भी फायदेमंद माने जाते हैं, तरबूज के बीज।
इसका कारण यह है कि काले रंग के ये छोटे-छोटे बीज ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करता हैं इसलिए डायबिटीज के मरीजों के लिए यह एक अच्छा स्नैक ऑप्शन हो सकता है।
तरबूज के बीज में मैग्नीशियम पाया जाता है जो हाइपरटेंशन को कंट्रोल करने में मदद करता है। हाई ब्लड प्रेशर का सीधा संबंध हृदय रोग से होता है। नियमित रूप से इन बीजों का सेवन करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और हार्ट हेल्दी। मुंहासे और चेहरे पर बढ़ती उम्र के निशान दिखने जैसी समस्याओं को दूर कर सकता है तरबूज का बीज। इन्हें सुखाकर और भूनकर खाने से आपकी स्किन अंदर से हेल्दी और ग्लोइंग बन सकती है। साथ ही बीजों में पाए जाने वाले न्यूट्रिएंट्स बालों की क्वॉलिटी बेहतर बनाने में भी मदद करते हैं और हेयर फॉल की समस्या दूर होती है।

'सामूहिक बलात्कार' का सनसनीखेज मामला

'सामूहिक बलात्कार' का सनसनीखेज मामला  

आदर्श श्रीवास्तव 
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिलें में एक महिला के साथ 5 लोगों ने सामूहिक बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात है कि गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के आरोपियों ने रेप का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। चौंकाने वाली बात है कि गैंगरेप के बाद आरोपियों में तीन रेपिस्ट नाबालिग लड़के हैं।
फिलहाल पुलिस इन पांचों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने रविवार को बताया कि थाना मदनापुर इलाके की एक गांव की रहने वाली 30 वर्षीय महिला की शिकायत पर सामूहिक दुराचार का मामला दर्ज किया गया है। सामूहिक बलात्कार के वीडियो की जांच के साथ महिला से बातचीत कर मामले की जांच की जा रही है। 
उन्होंने बताया कि महिला ने शिकायत में कहा, ’22 अप्रैल को वह अपने घर के बाहर थी तभी उसी गांव के रहने वाले आरोपी रवि सिंह, अरुण कुमार सिंह, मोनू सिंह, जागेस सिंह तथा प्रधान नामक व्यक्ति आ गए और उसे घर के बाहर झाड़ियों में खींच ले गए इसके बाद उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया है।
पुलिस ने बताया कि इस गैंगरेप के एक रेपिस्ट ने रेप का वीडियो बना लिया और उसे घटना के 1 सप्ताह बाद वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद महिला की ओर से शनिवार रात में मामला दर्ज कराया गया है। आरोपियों में 3 आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध सामूहिक दुराचार का मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो का परीक्षण किया जा रहा है। आरोपी घटना के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

लापरवाही: दूसरी डोज 'एंटी रेबीज' का इंजेक्शन

लापरवाही: दूसरी डोज 'एंटी रेबीज' का इंजेक्शन 

आदर्श श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने पहुंचे युवक को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया।
यह मामला लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ सीएचसी का है। जहां पर शिवम जायसवाल नाम का युवक अपने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने गया था। आरोप है कि वहां पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने शिवम को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया। जब शिवम को इसकी जानकारी हुई तो वो अपने भाई के साथ सीएचसी में जानकारी लेने गया तो उसके उसके भाई के साथ वहां मौजूद कर्मचारी ने अभद्र व्यवहार किया। किसी युवक ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
शिवम के बड़े भाई हरीश जयसवाल ने बताया उसका छोटा सीएचसी फूलबेहड़ कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज का इंजेक्शन लगवाने गया था। उसको वहां मौजूद स्वास्थकर्मी ने एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया। जब इसकी जानकारी वह स्वास्थ विभाग के कर्मचारी से करने गए तो उनके साथ वहां मौजूद कर्मचारी ने अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज की।
वहीं जिले के सीएमओ शैलेंद्र भटनागर इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने इस मामले को भी जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। बता दें कि लखीमपुर खीरी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है। इससे दो दिन पूर्व भी जिला अस्पताल में बने डायलिसिस सेंटर पर बिना डॉक्टर की मौजूदगी में टेक्नीशियन ने एक युवक की डायलिसिस कर दी थी। इस युवकी की डायलिसिस दौरान ही मौत हो गई थी।

अभिनेत्री ने फैंस के लिए नई तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री ने फैंस के लिए नई तस्वीरें शेयर की 

कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी समय-समय पर फैंस के लिए अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री दिशा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं‌‌। जिसमें वह हल्के पर्पल कलर की मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनका ये हॉट लुक इंटरनेट पर छा गया है। फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एक्ट्रेस ने कैमरे से सामने अलग-अलग पोज में फोटोज क्लिक करवाई हैं, जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देखा जा सकता है। तस्वीरों में दिशा के लुक के अलावा उनकी ड्रेस की खूब चर्चा हो रही है। उनकी ये ड्रेस बहुत मंहगी है, जिसकी कीमत सुनकर माथा चकरा जाएगा।
अगर आप भी इस ड्रेस को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए बहुत पैसे खर्च करने पड़ेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा की ये ड्रेस 97,882 रुपये की है, यानी आपको इस ड्रेस के लिए लगभग एक लाख रुपये चुकाने होंगे। मालूम हो कि इस ड्रेस में दिशा रूमर्ड बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं।

जीएसटी: 1,67,540 करोड़ पर पहुंचा 'संग्रह'

जीएसटी: 1,67,540 करोड़ पर पहुंचा 'संग्रह' 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत   
नई दिल्ली। देश का सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह इस वर्ष अप्रैल में पिछले माह के 1,42,095 करोड़ रुपये के मुकाबले 25 हजार करोड़ रुपये बढ़कर अबतक के रिकॉर्ड 1,67,540 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2022 में कुल 1,67,540 करोड़ रुपये जीएसटी राजस्व संग्रहित किया गया। जो मार्च 2022 के 1,42,095 करोड़ रुपये से 25 हजार करोड़ रुपये अधिक है।
जीएसटी प्रणाली लागू होने के बाद का यह सबसे अधिक जीएसटी राजस्व संग्रह है। अप्रैल, 2022 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 1,67,540 करोड़ रुपये है, जिसमें से सीजीएसटी 33,159 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 41,793 करोड़ रुपये, वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 36,705 करोड़ रुपये सहित आईजीएसटी 81,939 करोड़ रुपये और माल के आयात पर एकत्रित 857 करोड़ रुपये सहित उपकर 10,649 करोड़ रुपये है।
सरकार ने आईजीएसटी से 33,423 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 26962 करोड़ रुपये एसजीएसटी तय किए हैं। नियमित निपटान के बाद अप्रैल 2022 में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 66,582 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 68,755 करोड़ रुपये है। अप्रैल 2022 का राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 20 प्रतिशत अधिक है।
जीएसटी प्रणाली लागू होने के बाद इस वर्ष अप्रैल में पहली बार कुल जीएसटी राजस्व संग्रह 1.5 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है। मार्च 2022 में कुल 7.7 करोड़ ई-वे बिल सृजित हुए, जो फरवरी 2022 में सृजित 6.8 करोड़ ई-वे बिल से 13 प्रतिशत अधिक है। यह देश में तेज गति से व्यावसायिक गतिविधि को दर्शाता है। इस वर्ष अप्रैल के दौरान जीएसटीआर-3बी में 1.06 करोड़ जीएसटी रिटर्न दाखिल किए गए, जिनमें से 97 लाख मार्च में दाखिल किए गए रिटर्न हैं। अप्रैल 2021 के दौरान कुल 92 लाख रिटर्न दाखिल किए गए थे।

केरल: पूर्व विधायक की गिरफ्तारी, तनाव व्याप्त

केरल: पूर्व विधायक की गिरफ्तारी, तनाव व्याप्त 

इकबाल अंसारी  
तिरुवनंतपुरम। मुस्लिम समुदाय के खिलाफ टिप्पणी के लिए केरल के पूर्व विधायक एवं केरल जनपक्षम (सेक्युलर) के नेता पीसी जॉर्ज की रविवार को गिरफ्तारी के बाद से केरल में तनाव व्याप्त है। गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध मार्च निकाल रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं ने विधायक को उनके घर से तिरुवनंतपुरम के फोर्ट थाने ले जा रही पुलिस वैन को रविवार सुबह कोट्टायम जिले के एराट्टुपेटा में रोक दिया।
विधायक को समर्थन दे रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस दल के वट्टप्पारा पहुंचने पर उनके वाहनों को रोक दिया और पुलिस कार्रवाई के लिए पिनाराई विजयन सरकार के खिलाफ नारे लगाये। इस बीच, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समर्थक डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराये और पूर्व विधायक के वाहन पर अंडे फेंके जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया।
डीवाईएफआई ने कई जगहों पर विरोध मार्च भी निकाला और जॉर्ज से उनकी मुस्लिम विरोधी टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की। बाद में पूर्व विधायक को एआर कैंप लाया गया जहां उनकी गिरफ्तारी दर्ज की गई। गिरफ्तारी के विरोध में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एआर कैंप के सामने जमा हो गये, जिससे तनाव फैल गया। डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी संख्या में जॉर्ज के खिलाफ नारे लगाए और एआर कैंप में उनके आगमन पर काले झंडे लहराए।

'आदिवासी संकल्प महासम्मेलन' में हिस्सा लिया

'आदिवासी संकल्प महासम्मेलन' में हिस्सा लिया 

इकबाल अंसारी  
अहमदाबाद। रविवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भरूच में आदिवासी संकल्प महासम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा, हम गरीबों और आम लोगों की पार्टी हैं। हम आपके साथ खड़े हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा भाजपा और कांग्रेस सिर्फ अमीरों को अमीर बना रही हैं, लेकिन आप हमें एक मौका दीजिए। हम आपकी गरीबी दूर कर देंगे। हम लोग आपके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा हमें एक मौका दे दो अगर पांच साल में यहां के स्कूल ठीक नहीं किए तो हमें भगा दीजिएगा।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...