खुलासा: रूस ने जंग में 'डॉल्फिन्स' को उतारा
सुनील श्रीवास्तव
कीव/मास्को। यूक्रेन के साथ युद्ध कर रहे रूस को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि रूस ने जंग में डॉल्फिन्स को भी उतार दिया है। व्लादिमीर पुतिन की सेना ने इन मछलियों को खास ट्रेनिंग देकर काला सागर के नौसैनिक अड्डों की निगरानी के लिए तैनात किया है।
सैटेलाइट तस्वीरें आईं सामने...
अमेरिका के यूएस नेवल इंस्टीट्यूट ने सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए यह खुलासा किया है कि समुद्री मार्ग से किसी भी हमले से निपटने के लिए रूस ने सेवस्तोपोल बंदरगाह के एंट्री गेट पर डॉल्फिन्स को तैनात किया है। बता दें कि ये बंदरगाह क्रीमिया पेनिनसुला के दक्षिणी छोर पर है, जिस पर रूस ने 2004 में कब्जा किया था।
मिलिट्री द्वारा दी गई है ट्रेनिंग...
USNI का कहना है कि फरवरी में यूक्रेन पर अटैक की शुरुआत में रूस ने अपने नेवल बेस पर डॉल्फिन्स को शिफ्ट किया था। मिलिट्री द्वारा ट्रेन की गईं इन डॉल्फिन्स की तैनाती इसलिए की गई है कि अगर यूक्रेनी डाइवर समुद्र के रास्ते दाखिल होने की कोशिश करते हैं, तो मछलियां उन्हें पल भर में मौत दे सकें। वहीं, द गार्जियन ने रशियन न्यूज एजेंसी के सूत्रों के हवाले से बताया कि ये डॉल्फिन्स पानी के अंदर दुश्मन के साउंड और रेंज को डिटेक्ट कर सकती हैं।
रूस ने पहले भी की है तैनाती...
रूस इससे पहले भी अपने ठिकानों की सुरक्षा के लिए डॉल्फिन्स की तैनाती कर चुका है। 2018 में रिलीज हुई सैटेलाइट इमेजरी में ये खुलासा हुआ था कि रूस ने सीरिया के टर्तुस में बने अपने नेवल बेस पर डॉल्फिन्स का इस्तेमाल किया था। गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन जंग को दो महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अब तक कोई परिणाम नहीं निकला पाया है। ये जंग रूस की उम्मीद से कहीं ज्यादा लंबी खिंच गई है। यूक्रेन लगातार उसे मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।