शनिवार, 30 अप्रैल 2022

भोजपुरी स्टार ने ब्लैक ब्रा में फोटो शेयर की

भोजपुरी स्टार ने ब्लैक ब्रा में फोटो शेयर की  

कविता गर्ग  
मुंबई। भोजपुरी स्टार नम्रता मल्ला अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर हैं। उनका अंदाज काफी सिजलिंग है। उनका इंस्टाग्राम उनके बोल्ड अवतार से भरा हुआ है। 
हाल ही में नम्रता मल्ला ने ब्लैक ब्रा में अपनी फोटो शेयर की हैं। उनकी फोटो देख कर फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं। नम्रता मल्ला ने कैमरे के सामने कमाल के पोज दिए है। भोजपुरी ब्यूटी को हजारों यूजर ने लाइक किया है। यूजर ब्यूटीफुल, लवली, हॉटी, सो ब्यूटीफुल, माइंड ब्लोइंग और आसम लिख रहे।
नम्रता मल्ला ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले हरियाणवी अलबम 'राजा जी' से करियर की शुरूआत की थी। नम्रता मल्ला बेहतरीन डांसर हैं। वह बेली डांस नोरा फतेही को टक्कर देती हैं।

सुपरवाइजर सिफर सहित कई पदों पर भर्तियां

सुपरवाइजर सिफर सहित कई पदों पर भर्तियां 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। अगर आप 12वीं या ग्रेजुएट पास हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स के तहत ड्राफ्ट्समैन, स्टेनो बी, एलडीसी, एसकेटी, ऑपरेटर कम्युनिकेशन, सुपरवाइजर सिफर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
2021ऑफिशियल बेवसाइट bro.gov.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की ओर से जारी इस भर्ती के माध्यम से 129 पदों को भरा जाएगा। जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून 2022 है।
वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के अनुसार है। ड्राफ्ट्समैन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस विषय के साथ 12वीं और ड्राफ्ट्समैन के लिए दो साल का सर्टिफिकेट होना चाहिए। स्टेनो के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से 10+2 में पास होना चाहिए और स्टेनोग्राफी में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।
एलडीसी के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 और अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी या कंप्यूटर में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। वहीं शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक करें।

खुलासा: रूस ने जंग में 'डॉल्फिन्स' को उतारा

खुलासा: रूस ने जंग में 'डॉल्फिन्स' को उतारा 

सुनील श्रीवास्तव
कीव/मास्को। यूक्रेन के साथ युद्ध कर रहे रूस को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि रूस ने जंग में डॉल्फिन्स को भी उतार दिया है। व्लादिमीर पुतिन की सेना ने इन मछलियों को खास ट्रेनिंग देकर काला सागर के नौसैनिक अड्डों की निगरानी के लिए तैनात किया है।

सैटेलाइट तस्वीरें आईं सामने...
अमेरिका के यूएस नेवल इंस्टीट्यूट ने सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए यह खुलासा किया है कि समुद्री मार्ग से किसी भी हमले से निपटने के लिए रूस ने सेवस्तोपोल बंदरगाह के एंट्री गेट पर डॉल्फिन्स को तैनात किया है। बता दें कि ये बंदरगाह क्रीमिया पेनिनसुला के दक्षिणी छोर पर है, जिस पर रूस ने 2004 में कब्जा किया था।

मिलिट्री द्वारा दी गई है ट्रेनिंग...
USNI का कहना है कि फरवरी में यूक्रेन पर अटैक की शुरुआत में रूस ने अपने नेवल बेस पर डॉल्फिन्स को शिफ्ट किया था। मिलिट्री द्वारा ट्रेन की गईं इन डॉल्फिन्स की तैनाती इसलिए की गई है कि अगर यूक्रेनी डाइवर समुद्र के रास्ते दाखिल होने की कोशिश करते हैं, तो मछलियां उन्हें पल भर में मौत दे सकें। वहीं, द गार्जियन ने रशियन न्यूज एजेंसी के सूत्रों के हवाले से बताया कि ये डॉल्फिन्स पानी के अंदर दुश्मन के साउंड और रेंज को डिटेक्ट कर सकती हैं।

रूस ने पहले भी की है तैनाती...
रूस इससे पहले भी अपने ठिकानों की सुरक्षा के लिए डॉल्फिन्स की तैनाती कर चुका है। 2018 में रिलीज हुई सैटेलाइट इमेजरी में ये खुलासा हुआ था कि रूस ने सीरिया के टर्तुस में बने अपने नेवल बेस पर डॉल्फिन्स का इस्तेमाल किया था। गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन जंग को दो महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अब तक कोई परिणाम नहीं निकला पाया है। ये जंग रूस की उम्मीद से कहीं ज्यादा लंबी खिंच गई है। यूक्रेन लगातार उसे मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।

बिना टिकट 107 पकड़े, 32,020 का जुर्माना

बिना टिकट 107 पकड़े, 32,020 का जुर्माना
भानु प्रताप उपाध्याय
नई दिल्ली/शामली। दिल्ली-शामली रेल मार्ग पर रेलवे की विशेष दल ने चेकिंग अभियान चलाया। बिना टिकट यात्रा कर रहे 107 लोगों को पकड़कर उनसे 32,020 रुपये का जुर्माना वसूलकर छोड़ा।
वाणिज्य कर अधिकारी राजरतन कुमार के नेतृत्व में टीम ने सुबह आठ बजे दिल्ली से शामली जाने वाली ट्रेन संख्या 04401 में दिल्ली, शाहदरा से शामली तक चेकिंग की। चेकिंग में 107 यात्री बगैर टिकट पकडे़ गए। टीम ने उनसे मौके पर ही 32,020 रुपये का जुर्माना वसूलकर उन्हें छोड़ा।
इस कार्रवाई से मार्ग के यात्रियों में दिन भर हड़कंप मचा रहा। वाणिज्य कर अधिकारी ने बताया कि समय समय पर विशेष चेकिंग अभियान चलाएगा। टीम में मुख्य टिकट निरीक्षक रामेश्वर कुमार सहित 14 टीटीई शामिल रहे।

गोली का जवाब गोली, वांछित लुटेरा गिरफ्तार

गोली का जवाब गोली, वांछित लुटेरा गिरफ्तार
भानु प्रताप उपाध्याय  
मुज़फ्फरनगर। जिला मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत व उनकी टीम के जांबाज सुजड़ू गेटवे चौकी इंचार्ज कौशल गुप्ता व एसआई बच्चन सिंह अत्री व उनकी टीम ने एक सराहनीय गुड वर्क को अंजाम देते हुए एक एक मुठभेड़ के दौरान एक शातिर वांछित लुटेरे सोनू गुर्जर को गोली का जवाब गोली से देते हुए अभियुक्त के पैरों में गोली मारकर घायल कर, उसको गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा एक वांछित लुटेरे अभियुक्त को संधावली रोड के पास अन्डरपास से घायल कर गिरफ्तार किया गया।

यूएस ने मस्जिद पर घातक हमले की निंदा की

यूएस ने मस्जिद पर घातक हमले की निंदा की
अखिलेश पांडेय  
काबुल। अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक रमिज़ अलकबरोव ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित एक मस्जिद पर हुए घातक हमले की निंदा की है।
काबुल की एक मस्जिद में शुक्रवार को विस्फोट हुआ था। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार इस हमले में 10 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए, जबकि मीडिया रिपोर्ट में लगभग 50 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी गयी।
अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा, "श्री अलकबरोव ने हमले की निंदा करते हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
उन्होंने इस हमले को अफगानिस्तान के लोगों के लिए एक और दर्दनाक झटका बताया।
मिशन की ओर से जारी बयान में कहा गया। अलकबरोव सभी पक्षों को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून और मानवाधिकार कानून के तहत अपने दायित्वों का पूरी तरह से पालन करने की याद दिलाते हैं और अपराधों के लिए जवाबदेही की मांग करते हैं।"
अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

यूक्रेन ने जल क्षेत्र में बारूदी सुरंग बिछाई, खतरा

यूक्रेन ने जल क्षेत्र में बारूदी सुरंग बिछाई, खतरा
अखिलेश पांडेय  
मास्को। रूस ने कहा है कि यूक्रेन ने अपने आंतरिक जल और क्षेत्रीय समुद्र में विदेशी जहाजों की आवाजाही को रोका है तथा गोलाबारी का खतरा पैदा कर रहा है।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को दिए साक्षात्कार में कहा, "रूस काला सागर और आज़ोव समुद्र में नागरिक नौपरिवहन सुनिश्चित करने के लिए उपाय कर रहा है। हर दिन एक मानवीय गलियारा खोला जाता है, जो जहाजों की आवाजाही के लिए एक सुरक्षित मार्ग है।
उन्होंने कहा, " यूक्रेन विदेशी जहाजों को रोक रहा है। अपने आंतरिक जल और क्षेत्रीय समुद्र में गोलाबारी का खतरा पैदा कर रहा है। 
उन्होंने कहा, "इसके अलावा यूक्रेन की नौसेना की इकाइयों ने तट पर, बंदरगाहों के पानी और क्षेत्रीय जल में बारूदी सुरंगें लगाई हैं। ये विस्फोटक उपकरण लंगर केबल से अलग हो जाते हैं और खुले समुद्र में बह जाते हैं, यही कारण है कि वे नौसेनाओं के लिए और काला सागर के बंदरगाह बुनियादी ढांचा के लिए गंभीर खतरा।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...