बिना टिकट 107 पकड़े, 32,020 का जुर्माना
भानु प्रताप उपाध्याय
नई दिल्ली/शामली। दिल्ली-शामली रेल मार्ग पर रेलवे की विशेष दल ने चेकिंग अभियान चलाया। बिना टिकट यात्रा कर रहे 107 लोगों को पकड़कर उनसे 32,020 रुपये का जुर्माना वसूलकर छोड़ा।
वाणिज्य कर अधिकारी राजरतन कुमार के नेतृत्व में टीम ने सुबह आठ बजे दिल्ली से शामली जाने वाली ट्रेन संख्या 04401 में दिल्ली, शाहदरा से शामली तक चेकिंग की। चेकिंग में 107 यात्री बगैर टिकट पकडे़ गए। टीम ने उनसे मौके पर ही 32,020 रुपये का जुर्माना वसूलकर उन्हें छोड़ा।