शनिवार, 30 अप्रैल 2022

रिश्वत: महिला पटवारी को निलंबित किया

रिश्वत: महिला पटवारी को निलंबित किया 

दुष्यंत टीकम  
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक महिला पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने महिला पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिला मुख्यालय के दशपुर गांव के निवासी सेना के सेवानिवृत्त जवान भीखम साहू को जमीन की नकल निकलवानी थी। इसके लिए उन्हाेंने महिला पटवारी कामिका मंडावी से संपर्क किया। पटवारी ने काम करने के लिए जवान से 5 हजार रुपयों की मांग की और पहले दो हजार रुपए देना तय हुआ। 
जवान ने महिला पटवारी को दो हजार रुपये दिया और उसका वीडियो बना लिया। यह वीडियाें शुक्रवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर चलना शुरू हो गया। इसके बाद एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कल ही महिला पटवारी को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में पटवारी का मुख्यालय अनुविभगीय अधिकारी राजस्व कांकेर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।


अप्रासंगिक कानूनों को खत्म करने का आग्रह

अप्रासंगिक कानूनों को खत्म करने का आग्रह 

पंकज कपूर  
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित, मुख्यमंत्रियो और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की संयुक्त कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग किया है। वहीं इसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुख्यमंत्रियों से आम आदमी के लिए अप्रासंगिक हो चुके कानूनों को खत्म करने का आग्रह किया।
भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। दिल्ली का विज्ञान भवन जहां प्रधान मंत्री बोल रहे थे। पीएम मोदी ने कहा: “एक गंभीर विषय आम आदमी के लिए कानून की पेचीदगियां भी है।
2015 में, हमने लगभग 1,800 ऐसे कानून तलाशे जो अप्रासंगिक हो गए थे। इनमें से, केंद्र के कानूनों में से, हमने ऐसे 1,450 कानूनों को समाप्त कर दिया। लेकिन राज्यों द्वारा केवल 75 कानूनों को समाप्त कियाा गया है।प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “आज देश में करीब 3.5 लाख कैदी हैं जो विचाराधीन हैं और जेल में हैं। इनमें से ज्यादातर लोग गरीब या सामान्य परिवार से हैं।

‘आई एम शक्ति कॉर्नर’ का उद्घाटन किया: मंत्री

‘आई एम शक्ति कॉर्नर’ का उद्घाटन किया: मंत्री

नरेश राघानी     
बीकानेर। महिला अधिकारिता मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने शनिवार को राजकीय गंगा उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला प्रशासन की पहल पर तैयार ‘आई एम शक्ति कॉर्नर’ का उद्घाटन किया।
इस दौरान भूपेश ने कहा कि महिलाओं ने शिक्षा, खेल एवं विज्ञान सहित प्रत्येक क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। ऐसी महिलाएं युवा पीढ़ी के लिए आदर्श हैं। स्कूली बालिकाएं इनके जीवन से प्रेरणा लें तथा मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं सशक्त बनें, इसके मद्देनजर प्रयास जरूरी है।
उन्होंने जिला प्रशासन के ‘शक्ति’ अभियान को इस दिशा में प्रभावी बताया तथा कहा कि ‘आई एम शक्ति कॉर्नर’ जैसे नवाचार सतत रूप से किए जाएं। उन्होंने प्रशासन के इस प्रयास को सराहा तथा सभी संभागीय मुख्यालयों पर ऐसे ‘कॉर्नर’ स्थापित करने की संभावनाओं पर चर्चा की।
उन्होंने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि पिछले दो वर्षों से जन्म के लिए घटता लिंगानुपात चिंता और 15 से 49 आयुवर्ग की महिलाओं में खून की कमी चिंता का विषय है। समाज के सर्वांगीण विकास पर इनका प्रभाव पड़ता है। इसके मद्देनजर जिले में ‘शक्ति’ अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य बेटे-बेटी में भेद खत्म करते हुए बेटियों को आगे बढ़ने के समान अवसर उपलब्ध करवाना है। इसी श्रृंखला में जिलें के स्कूलों में आई एम शक्ति कॉर्नर स्थापित किए जा रहे हैं। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आई एम शक्ति कॉर्नर में मदर टेरेसा, अरुणिमा सिन्हा, कल्पना चावला, इंदिरा गांधी, सिंधु ताई सपकाल, गुंजन सक्सेना, इंदिरा नुई, पी.वी.सिंधु, अवनि लेखरा, मेरीकॉम, लता मंगेशकर जैसी महान महिलाओ की जीवनी अंकित की गई हैं। इनके अलावा चुप्पी तोड़ो, बेटी बचाओ, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, यू आर स्ट्रांग, बाल विवाह निषेध से जुड़ी जानकारी का चित्रण भी हैं। इसी प्रकार बालिकाओं के लिए प्रेरणादायी पुस्तकें, फर्स्ट एड बॉक्स, काउंसलिंग कॉर्नर और बैठने एवं अध्ययन के लिए बेहतरीन माहौल तैयार किया गया है।

इतर, गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों की मुलाकात

इतर, गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों की मुलाकात

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश की राजधानी दि्ल्ली में गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों की बहुप्रतीक्षित मुलाकात शनिवार को हुई। इस अनौपचारिक बैठक में अगली मुलाकात की रूपरेखा और एजेंडा तय हो सकता है। इसके अलावा विपक्षी एकजुटता, विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति, बीजेपी को मजबूत टक्कर देने, केंद्र में विकल्प खड़ा करने और इस मुहिम में कांग्रेस की भूमिका पर भी मंथन हुआ।

दरअसल शनिवार को देश के सभी उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों और मुख्यमंत्रियों की कॉन्फ्रेंस हुईं है। प्रधान न्यायधीश द्वारा बुलाई गई इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी नेे किया। इस बैठक में शामिल होने सभी राज्यों के सीएम दिल्ली में है। इसी क्रम में गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों की मुलाकात हुई। पहले यह मुलाकात मार्च के अंत में बजट सत्र के दौरान होनी थी, लेकिन 10 मार्च को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों से बदली राजनीतिक परिस्थिति में ऐन मौके पर इसे टाल दिया गया था।

भाजपा व नेता प्रतिपक्ष पर मंत्री का पलटवार

भाजपा व नेता प्रतिपक्ष पर मंत्री का पलटवार   

दुष्यंत टीकम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने झीरम घाटी मामलें को लेकर भाजपा और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि न्यायिक जांच को रोकने के लिए भाजपा लगातार कोशिश कर रही है। जिससे साफ है कि वह सच्चाई को दबाना चाहती है।
मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने शनिवार को कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई।
इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की तरफ से झीरम घाटी हत्याकांड में याचिका लगाने को लेकर बीजेपी और नेता प्रतिपक्ष समेत पूर्व सीएम को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक क्या इस बात से डरते हैं कि झीरम घाटी कांड की जांच से ऐसा कोई सच सामने निकल कर आ जाएगा, जिससे तत्कालीन भाजपा सरकार के किसी कुत्सित चेहरे से नकाब उठ जाएगा ।

जेल में तारपीन पीकर 'आत्महत्या' की कोशिश

जेल में तारपीन पीकर 'आत्महत्या' की कोशिश 

इकबाल अंसारी  
हुबली। कर्नाटक के पुराने हुबली दंगा मामलें के एक आरोपी मोहम्मद आरिफ ने जेल में तारपीन पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि सूचना पाकर जेल के अधिकारियों उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करा दिया। बताया जा रहा है कि वह अब खतरे से बाहर है, जल्द ही उसे छुट्टी दे दी जाएगी। 16 अप्रैल को आधी रात को करीब एक हजार लोगों ने पुरानी हुबली पुलिस थाने पर हमला कर दिया था। इस घटना में 12 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे।
होन्याल समेत अब तक 146 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से 145 आरोपियों को हुबली, धारवाड़, बल्लारी और कलबुर्गी की जेलों में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया जबकि एक मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हिंसा को एक बड़ी साजिश करार दिया था। 
उन्होंने कहा था कि अगर किसी पुलिस स्टेशन पर भीड़ द्वारा सुनियोजित व संगठित तरीके से हमला किया गया है, तो यह एक गंभीर मामला है। वहीं प्रदेश के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने भी कहा था कि यह घटना पूर्व नियोजित हो सकती है‌। उग्र भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर पथर बरसा रही थी तब पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था। फिर भी जब हालात काबू में नहीं आए तो पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े थे।

इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की 

दुष्यंत टीकम  
जगदलपुर। नगरनार स्थित एनएमडीसी के एक इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिए मेकाज भेजा गया। बताया जा रहा है कि ओडिशा निवासी मृतक का 2 माह पहले ही विवाह हुआ था। नगरनार थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया कि अनंतपुर जिला ओडिशा में रहने वाला प्रशांत (36 वर्ष) जो नगरनार स्थित एनएमडीसी में कार्य कर रहा था, आज सुबह उसका दोस्त प्रदीप जब उसे ड्यूटी जाने के लिए बुलाने आया तो उसने देखा कि प्रशांत कमरे में गमझा को गले मे फंदा बनाकर फाँसी में लटका हुआ था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्टाफ का कहना है कि 2 माह पहले ही मृतक का विवाह हुआ है, इसके अलावा 6 माह पहले ही उन्होंने यहां पर ज्वॉइन किया था, इसके अलावा वे एनएमडीसी के पैकेज 3 बायोप्रोडक्ट में इंजीनियर के पद में पदस्थ थे, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...