शनिवार, 30 अप्रैल 2022

इतर, गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों की मुलाकात

इतर, गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों की मुलाकात

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश की राजधानी दि्ल्ली में गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों की बहुप्रतीक्षित मुलाकात शनिवार को हुई। इस अनौपचारिक बैठक में अगली मुलाकात की रूपरेखा और एजेंडा तय हो सकता है। इसके अलावा विपक्षी एकजुटता, विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति, बीजेपी को मजबूत टक्कर देने, केंद्र में विकल्प खड़ा करने और इस मुहिम में कांग्रेस की भूमिका पर भी मंथन हुआ।

दरअसल शनिवार को देश के सभी उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों और मुख्यमंत्रियों की कॉन्फ्रेंस हुईं है। प्रधान न्यायधीश द्वारा बुलाई गई इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी नेे किया। इस बैठक में शामिल होने सभी राज्यों के सीएम दिल्ली में है। इसी क्रम में गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों की मुलाकात हुई। पहले यह मुलाकात मार्च के अंत में बजट सत्र के दौरान होनी थी, लेकिन 10 मार्च को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों से बदली राजनीतिक परिस्थिति में ऐन मौके पर इसे टाल दिया गया था।

भाजपा व नेता प्रतिपक्ष पर मंत्री का पलटवार

भाजपा व नेता प्रतिपक्ष पर मंत्री का पलटवार   

दुष्यंत टीकम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने झीरम घाटी मामलें को लेकर भाजपा और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि न्यायिक जांच को रोकने के लिए भाजपा लगातार कोशिश कर रही है। जिससे साफ है कि वह सच्चाई को दबाना चाहती है।
मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने शनिवार को कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई।
इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की तरफ से झीरम घाटी हत्याकांड में याचिका लगाने को लेकर बीजेपी और नेता प्रतिपक्ष समेत पूर्व सीएम को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक क्या इस बात से डरते हैं कि झीरम घाटी कांड की जांच से ऐसा कोई सच सामने निकल कर आ जाएगा, जिससे तत्कालीन भाजपा सरकार के किसी कुत्सित चेहरे से नकाब उठ जाएगा ।

जेल में तारपीन पीकर 'आत्महत्या' की कोशिश

जेल में तारपीन पीकर 'आत्महत्या' की कोशिश 

इकबाल अंसारी  
हुबली। कर्नाटक के पुराने हुबली दंगा मामलें के एक आरोपी मोहम्मद आरिफ ने जेल में तारपीन पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि सूचना पाकर जेल के अधिकारियों उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करा दिया। बताया जा रहा है कि वह अब खतरे से बाहर है, जल्द ही उसे छुट्टी दे दी जाएगी। 16 अप्रैल को आधी रात को करीब एक हजार लोगों ने पुरानी हुबली पुलिस थाने पर हमला कर दिया था। इस घटना में 12 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे।
होन्याल समेत अब तक 146 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से 145 आरोपियों को हुबली, धारवाड़, बल्लारी और कलबुर्गी की जेलों में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया जबकि एक मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हिंसा को एक बड़ी साजिश करार दिया था। 
उन्होंने कहा था कि अगर किसी पुलिस स्टेशन पर भीड़ द्वारा सुनियोजित व संगठित तरीके से हमला किया गया है, तो यह एक गंभीर मामला है। वहीं प्रदेश के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने भी कहा था कि यह घटना पूर्व नियोजित हो सकती है‌। उग्र भीड़ ने पुलिस स्टेशन पर पथर बरसा रही थी तब पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था। फिर भी जब हालात काबू में नहीं आए तो पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े थे।

इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की 

दुष्यंत टीकम  
जगदलपुर। नगरनार स्थित एनएमडीसी के एक इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिए मेकाज भेजा गया। बताया जा रहा है कि ओडिशा निवासी मृतक का 2 माह पहले ही विवाह हुआ था। नगरनार थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया कि अनंतपुर जिला ओडिशा में रहने वाला प्रशांत (36 वर्ष) जो नगरनार स्थित एनएमडीसी में कार्य कर रहा था, आज सुबह उसका दोस्त प्रदीप जब उसे ड्यूटी जाने के लिए बुलाने आया तो उसने देखा कि प्रशांत कमरे में गमझा को गले मे फंदा बनाकर फाँसी में लटका हुआ था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्टाफ का कहना है कि 2 माह पहले ही मृतक का विवाह हुआ है, इसके अलावा 6 माह पहले ही उन्होंने यहां पर ज्वॉइन किया था, इसके अलावा वे एनएमडीसी के पैकेज 3 बायोप्रोडक्ट में इंजीनियर के पद में पदस्थ थे, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का विरोध, रैली करेंगे

लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का विरोध, रैली करेंगे  

कविता गर्ग  

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना की काट के लिए राज ठाकरे के रूप में भाजपा को शिवसेना का बड़ा विरोधी चेहरा मिल गया है। राज ठाकरे की नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की औरंगाबाद रैली से पहले राजनीतिक गलियारों में एक अहम सवाल यह है कि क्या भाजपा आगामी मुंबई नगर निगम चुनावों के लिए मनसे के साथ गठजोड़ करेगी ? दोनों पार्टियां अपनी बढ़ती नजदीकियों के संकेत दे रही हैं, वहीं इस बात को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है कि वे गठबंधन करेंगे या नहीं और करेंगे तो कब ?

राज ठाकरे 1 मई को औरंगाबाद में मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के विरोध में एक रैली करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने 3 मई से पहले राज्य भर की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को एक अल्टीमेटम भी दिया है। ऐसा नहीं होने पर मनसे कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतरने और मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए कहा है। मनसे प्रमुख की रैली का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि आखिरकार रहस्य खत्म हो गया है और राज्य सरकार ने रैली के लिए राज ठाकरे को अपनी मंजूरी दे दी है। राज्य और बाहर का हर व्यक्ति उनकी रैली का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। आइए प्रतीक्षा करें और देखें कि वह क्या कहते हैं ?

हाल के महीनों में राज्य के भाजपा नेताओं को कई मौकों पर राज ठाकरे के साथ देखा गया है। पाटिल ने हाल ही में मनसे नेता से कई बार मुलाकात की है। हालांकि, उन्होंने भाजपा-मनसे गठबंधन के मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। पिछले नवंबर में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपनी पत्नी अमृता के साथ मुंबई के दादर में अपने नए घर में राज ठाकरे द्वारा आयोजित लंच में शामिल हुए थे। बीजेपी-मनसे के गठजोड़ पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, ‘राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन फिलहाल बीजेपी-मनसे के गठबंधन का कोई प्रस्ताव नहीं है। मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि कल क्या होगा।” भाजपा ने स्पष्ट रूप से गठबंधन के सवाल पर वेट एंड वॉच” का रुख अपनाया है। यहां तक कि पार्टी मनसे को मजबूत करने के लिए कदम उठा रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह राज्य में शिवसेना के वोट बैंक में सेंध लगा सके। नाम न छापने की शर्त पर भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने एक मीडिया को बताया, “इस समय यह तय है कि बीजेपी और मनसे का कोई औपचारिक गठबंधन नहीं होगा। लेकिन भाजपा यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी कि मनसे शिवसेना के ठिकानों में गहरी पैठ बनाए। भगवा पार्टी द्वारा अपनाई गई दोतरफा रणनीति मनसे प्रमुख को हिंदुत्व नेता के रूप में प्रचारित करना है। इसे एक कथा के माध्यम से सुगम बनाना है कि उद्धव के नेतृत्व वाली शिवसेना ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर सत्ता के लिए अपनी हिंदुत्व विचारधारा से “समझौता” किया है। इस प्रकार राज ठाकरे को नए हिंदुत्व नेता के रूप में तैयार किया जा रहा है, जो ऐसे शिवसैनिकों को एक वैकल्पिक मंच प्रदान कर सकता है जो सेना की विचारधारा के कथित कमजोर पड़ने से असंतुष्ट हो सकते हैं।

पिछले कुछ वर्षों में इसकी सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई है। इस मेकओवर के हिस्से के रूप में संगठन ने पहले अपना झंडा बदल दिया। इसे पूरी तरह से भगवा रंग में बदल दिया ताकि हिंदुत्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया जा सके। भगवा शॉल में लिपटे राज ठाकरे की तस्वीरों का खूब प्रचार किया गया। इसके बाद हाल ही में मनसे नेता ने लाउडस्पीकर को लेकर हंगामा किया, जिसने राज्य प्रशासन और पुलिस को तनाव में डाल दिया है।
पिछले गुरुवार को उद्धव सरकार पर कटाक्ष करते हुए राज ठाकरे ने उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की सराहना करते हुए आरोप लगाया कि दुर्भाग्य से महाराष्ट्र में हमारे पास कोई योगी नहीं है। हमारे पास ‘भोगी’ है। उन्होंने पहले भी घोषणा की थी कि वह जल्द ही अयोध्या जाएंगे और यूपी के सीएम से मुलाकात करेंगे।

अभिनेत्री फर्नांडीस के खिलाफ ईडी की कार्रवाई

अभिनेत्री फर्नांडीस के खिलाफ ईडी की कार्रवाई 

कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने अभिनेत्री से जुड़े 7 करोड़ 27 लाख की प्रॉपर्टी जब्त की है। बताया जा रहा है कि यह रकम ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को गिफ्ट की थी। जानकारी के मुताबिक, जैकलीन के पास इतनी रकम की एक एफडी है। जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है।
दरअसल, महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर रैनबैक्सी कंपनी के पूर्व प्रमोटर्स से 200 करोड़ रुपए ठगने का आरोप है। ईडी का आरोप है कि उसने जैकलीन फर्नांडीज को इन्हीं धोखाधड़ी के 200 करोड़ में से 5.71 करोड़ के गिफ्ट भेजे थे। एजेंसी का यह भी आरोप है कि सुकेश ने जैकलीन के परिवार के कुछ सदस्यों को भी 1.72 लाख डॉलर और 26,740 ऑस्ट्रेलियन डॉलर दिए थे।
इस मामले में फर्नांडीज से कई बार पूछताछ की जा चुकी है। डांसर-अभिनेत्री नोरा फातेही का नाम भी इस मामले में आ चुका है और वो भी ईडी के सामने अपना बयान दर्ज करा चुकी हैं। ED सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस और ठग सुकेश चंद्रशेखर के बीच करीबी रिश्ते थे और वह एक्ट्रेस पर पानी की तरह पैसे लुटाता था। चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस को गोल्ड और डायमंड जूलरी, इंपोर्टेड क्रॉकरी दी थीं। इनके अलावा 52 लाख रुपए का एक घोड़ा और 9-9 लाख की चार पर्शियन बिल्लियां भी गिफ्ट की थीं।
जैकलीन के लिए सुकेश ने कई चार्टर्ड फ्लाइट्स बुक की थीं। चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे। सुकेश ने यह भी दावा किया है कि वह जैकलीन के साथ रिलेशन में रहा है। उसके इस दावे की पुष्टि दोनों की कुछ तस्वीरें करती हैं। इनमें एक्ट्रेस और चंद्रशेखर बेहद करीब नजर आ रहे हैं। ED के मुताबिक, यह तस्वीरें एक फाइव स्टार होटल की हैं।
सुकेश पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की। सुकेश खुद को कभी PM ऑफिस और कभी गृह मंत्रालय से जुड़ा अधिकारी बताता। उसकी इस धोखाधड़ी में तिहाड़ जेल के कई अफसर भी शामिल थे। सुकेश इन सभी को मोटी रकम देता था। ED ने 24 अगस्त को चेन्नई में सुकेश का सी-फेसिंग बंगला सीज कर लिया था। बंगले से 82.5 लाख रुपए, 2 किलो सोना और 12 से ज्यादा लग्जरी कारें जब्त की गई थीं।

पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव नहीं किया

 पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव नहीं किया

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। अगर शनिवार को आप अपनी गाड़ी की टंकी फुल कराने जा रहे हैं तो उससे पहले पेट्रोल-डीजल के आज के रेट्स चेक कर लें‌। बता दें आज भी आम जनता को ईंधन की बढ़ती कीमतों से राहत मिली है। देश की राजधानी दिल्ली में आज 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर है।

शनिवार को भी नहीं हुआ कोई बदलाव...
IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, लगातार कई दिनों से ईंधन की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है। अप्रैल महीने की शुरुआत में सराकारी तेल कंपनियों ने कीमतों में इजाफा किया था। बता दें इस दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया था।
दिल्ली- पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल- 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।
मुंबई- पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर के रेट पर है।
चेन्नई- पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।
कोलकाता- पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर के लेवल पर ही बरकरार है।
हर दिन 6 बजे जारी होते हैं नए रेट्स
आपको बता दें सरकारी तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी करती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...