शनिवार, 30 अप्रैल 2022
बिना टिकट 107 पकड़े, 32,020 का जुर्माना
बिना टिकट 107 पकड़े, 32,020 का जुर्माना
भानु प्रताप उपाध्याय
नई दिल्ली/शामली। दिल्ली-शामली रेल मार्ग पर रेलवे की विशेष दल ने चेकिंग अभियान चलाया। बिना टिकट यात्रा कर रहे 107 लोगों को पकड़कर उनसे 32,020 रुपये का जुर्माना वसूलकर छोड़ा।
वाणिज्य कर अधिकारी राजरतन कुमार के नेतृत्व में टीम ने सुबह आठ बजे दिल्ली से शामली जाने वाली ट्रेन संख्या 04401 में दिल्ली, शाहदरा से शामली तक चेकिंग की। चेकिंग में 107 यात्री बगैर टिकट पकडे़ गए। टीम ने उनसे मौके पर ही 32,020 रुपये का जुर्माना वसूलकर उन्हें छोड़ा।
गोली का जवाब गोली, वांछित लुटेरा गिरफ्तार
गोली का जवाब गोली, वांछित लुटेरा गिरफ्तार
भानु प्रताप उपाध्याय
मुज़फ्फरनगर। जिला मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत व उनकी टीम के जांबाज सुजड़ू गेटवे चौकी इंचार्ज कौशल गुप्ता व एसआई बच्चन सिंह अत्री व उनकी टीम ने एक सराहनीय गुड वर्क को अंजाम देते हुए एक एक मुठभेड़ के दौरान एक शातिर वांछित लुटेरे सोनू गुर्जर को गोली का जवाब गोली से देते हुए अभियुक्त के पैरों में गोली मारकर घायल कर, उसको गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
यूएस ने मस्जिद पर घातक हमले की निंदा की
यूएस ने मस्जिद पर घातक हमले की निंदा की
अखिलेश पांडेय
काबुल। अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक रमिज़ अलकबरोव ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित एक मस्जिद पर हुए घातक हमले की निंदा की है।
काबुल की एक मस्जिद में शुक्रवार को विस्फोट हुआ था। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार इस हमले में 10 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए, जबकि मीडिया रिपोर्ट में लगभग 50 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी गयी।
अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा, "श्री अलकबरोव ने हमले की निंदा करते हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
उन्होंने इस हमले को अफगानिस्तान के लोगों के लिए एक और दर्दनाक झटका बताया।
मिशन की ओर से जारी बयान में कहा गया। अलकबरोव सभी पक्षों को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून और मानवाधिकार कानून के तहत अपने दायित्वों का पूरी तरह से पालन करने की याद दिलाते हैं और अपराधों के लिए जवाबदेही की मांग करते हैं।"
यूक्रेन ने जल क्षेत्र में बारूदी सुरंग बिछाई, खतरा
यूक्रेन ने जल क्षेत्र में बारूदी सुरंग बिछाई, खतरा
अखिलेश पांडेय
मास्को। रूस ने कहा है कि यूक्रेन ने अपने आंतरिक जल और क्षेत्रीय समुद्र में विदेशी जहाजों की आवाजाही को रोका है तथा गोलाबारी का खतरा पैदा कर रहा है।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को दिए साक्षात्कार में कहा, "रूस काला सागर और आज़ोव समुद्र में नागरिक नौपरिवहन सुनिश्चित करने के लिए उपाय कर रहा है। हर दिन एक मानवीय गलियारा खोला जाता है, जो जहाजों की आवाजाही के लिए एक सुरक्षित मार्ग है।
उन्होंने कहा, " यूक्रेन विदेशी जहाजों को रोक रहा है। अपने आंतरिक जल और क्षेत्रीय समुद्र में गोलाबारी का खतरा पैदा कर रहा है।
कोरिया ने चीन के साथ रेल यातायात निलंबित किया
कोरिया ने चीन के साथ रेल यातायात निलंबित किया
सुनील श्रीवास्तव
सियोल। उत्तर कोरिया ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए चीन के साथ रेल यातायात को निलंबित कर दिया है।
योनहाप न्यूज एजेंसी ने उ. कोरिया के एक सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, "उत्तर कोरियन पार्टी के अनुरोध पर डांडोंग के अधिकारियों ने उ. कोरिया और चीन के बीच रेलवे कार्गो यातायात को निलंबित कर दिया है। श्रमिक और लोडर एक होटल में 14 दिवसीय क्वारंटीन पर हैं। उ. कोरिया ने चीन के सीमावर्ती शहर डांडोंग में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बाद यह निर्णय लिया है। रेलवे यातायात कम से कम 14 दिनों के लिए निलंबित रहेगा।
विद्युत संयंत्रों से उत्पादन, बहाली का आश्वासन
विद्युत संयंत्रों से उत्पादन, बहाली का आश्वासन
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली । देश में मौजूदा कोयले और बिजली संकट से निपटने के प्रयासों के तहत हरियाणा ने उन विद्युत संयंत्रों से उत्पादन को पहले की तरह बहाल करने का आश्वासन दिया है, जिनके पास पीपीए (विद्युत खरीद समझौता) है।
बिजली मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इसी सिलसिले में केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक की। बैठक में हरियाणा में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न आवश्यक उपायों पर चर्चा की गई। इस मौके पर केन्द्रीय विद्युत राज्य मंत्री कृष्ण पाल भी उपस्थित थे।खट्टर ने आश्वस्त किया कि हरियाणा में स्थित उन विद्युत संयंत्रों से उत्पादन को अगले तीन दिनों में पहले की तरह बहाल किया जायेगा ,जिनके पास पीपीए (विद्युत खरीद समझौता) है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में कामेंग जल विद्युत संयंत्र से लगभग 300 मेगावाट बिजली के लिए हरियाणा नीपको (नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन लिमिटेड) के साथ एक विद्युत खरीद समझौता करेगा। बैठक में रेलवे के माध्यम से कोयले के परिवहन पर निर्भरता कम करने के लिए हरियाणा टोलिंग विकल्प को लागू करने पर सहमत हुआ हैमंत्रालय के मुताबिक हरियाणा ने अपने यमुना नगर संयंत्र में 750 मेगावाट की एक नयी इकाई स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए विद्युत मंत्रालय हर संभव सहायता प्रदान करेगा। हरियाणा ने आगामी 15 मई तक की अवधि के लिए लगभग 500 मेगावाट बिजली आवंटित करने तथाझारखंड में अपने कैप्टिव कोयला ब्लॉक के जल्द अन्वेषण में सहायता के लिए भी अनुरोध किया। केंद्रीय विद्युत मंत्री ने बिजली आवंटन के मुद्दे पर विचार करने तथा शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं संबंधित मामले को कोयला मंत्रालय के सामने रखने का आश्वासन दिया।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
1. अंक-204, (वर्ष-05)
2. रविवार, मई 1, 2022
3. शक-1984, वैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्यूनतम तापमान- 30 डी.सै., अधिकतम-43+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745
न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन
न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...