कोरिया ने चीन के साथ रेल यातायात निलंबित किया
सुनील श्रीवास्तव
सियोल। उत्तर कोरिया ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए चीन के साथ रेल यातायात को निलंबित कर दिया है।
योनहाप न्यूज एजेंसी ने उ. कोरिया के एक सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा, "उत्तर कोरियन पार्टी के अनुरोध पर डांडोंग के अधिकारियों ने उ. कोरिया और चीन के बीच रेलवे कार्गो यातायात को निलंबित कर दिया है। श्रमिक और लोडर एक होटल में 14 दिवसीय क्वारंटीन पर हैं। उ. कोरिया ने चीन के सीमावर्ती शहर डांडोंग में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बाद यह निर्णय लिया है। रेलवे यातायात कम से कम 14 दिनों के लिए निलंबित रहेगा।