शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022

डीजे पर डांस, बारातियों को बनाया बंधक

डीजे पर डांस, बारातियों को बनाया बंधक

सत्येंद्र पंवार
मेरठ। डीजे पर डांस करने को लेकर बरातियों और मोहल्ले के ही कुछ युवकों का विवाद हो गया। आरोप है कि युवकों ने बरातियों को बंधक बना लिया और लोहे की राड से पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंधनमुक्त कराया। पीडि़तों ने तहरीर दे दी थी।भावनपुर थाना क्षेत्र के छिलौरा गांव निवासी युवक की शादी ब्रह्मपुरी की एकता कालोनी निवासी युवती से तय हुई थी। बुधवार को बरात आई थी। चढ़त के बाद देर रात बराती डीजे पर डांस कर रहे थे। इस दौरान उनका मोहल्ले के ही कुछ युवकों से विवाद हो गया। आरोप है कि युवकों ने अपने दोस्तों को बुला लिया और बरातियों को बंधक बना लिया। इस दौरान उनको लोहे की राड से भी पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बरातियों को बंधनमुक्त कराया। आरोपित युवक फरार हो गए।
मारपीट में ब्रह्मजीत, रोहन, संजय, राजेश, आशु व दो-तीन अन्य युवक घायल हो गए थे। पुलिस ने ही उनका उपयार कराया था, जिसके बाद उन्होंने मोहल्ले के ही अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि डांस करने को लेकर विवाद हुआ था। तहरीर के आधार पर युवकों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।लोगों का आरोप, बरातियों ने की अभद्रता घटना के बाद जब पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बराती ही डांस के दौरान अभद्रता कर रहे थे। लोगों ने विरोध किया तो गाली-गलौज शुरू कर दी थी। इसके चलते ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी।मारपीट की घटना के बाद शादी भी प्रभावित हो गई थी। पुलिस ने बरातियों को निकाला और घरातियों को भी भेज दिया था। इसके बाद लड़के पक्ष के करीबी और लड़की पक्ष के करीबी लोगों की मौजूदगी में ही सुबह पांच बजे फेरे हुए। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन रवाना हुए।

सफर: 8 घंटे में मेरठ से प्रयागराज की दूरी तय

सफर: 8 घंटे में मेरठ से प्रयागराज की दूरी तय 
सत्येंद्र पंवार  
मेरठ। मेरठ से प्रयागराज की दूरी मात्र 8 घंटे में पूरी होगी। जी हां सही सुना आपने। आपको बता दें कि गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है और अब इंजीनियरों के द्वारा जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा करने का प्रयत्न किया जा रहा है।
आपको बता दें कि अडानी ग्रुप के इंजीनियरों के द्वारा गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेस वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
इसका निर्माण मेरठ से प्रयागराज तक किया जाएगा जोकि बदायूं की 4 तहसील और 85 गांवों से होकर गुजरेगा। आपको बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे के लगभग 9 किलोमीटर दूरी बदायूं में तय की जाएगी। इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से लगभग 8 घंटे में मेरठ से प्रयागराज की दूरी तय की जा सकेगी।
भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों को दिए 945 करोड़ रुपए-
गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है।वहीं इसके निर्माण के लिए विनावर के गांव भेसामई में मशीनें भी पहुंच गई है और भूमि समतलीकरण का काम भी शुरू हो गया है। शासन के द्वारा भूमि अधिग्रहण के लिए 945 करोड रुपए किसानों को दिया गया है।
भूमि को उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईवे डवलपमेंट आथॉरिटी को हैंडओवर कर दिया गया है। बता दें कि गंगा एक्सप्रेस वे का सबसे अधिक दूरी बदायूं जनपद से होकर गुजरेगी। यूपी के 84 गांव से होकर यह एक्सप्रेस-वे गुजरेगा।

यूपी: अलविदा की नमाज अदा, शांति बनी रही

यूपी: अलविदा की नमाज अदा, शांति बनी रही
हरिओम उपाध्याय  
मेरठ। वेस्‍ट यूपी में मेरठ सहित सभी जिलों में शु्क्रवार को अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान शांति बनी रही। सड़कों पर नमाज अदा नहीं करने के फरमान का पूरी तरह से पालन किया गया। मस्जिदों के आसपास भारी संख्‍या में पुलिस बल और आरएएफ के जवान तैनात रहे। मेरठ में शाही जामा मस्जिद के भीतर की नमाज अदा की गई। बाहर सड़क पर सुरक्षा के प्रबंध रहेशाही जामा मस्जिद समेत शहर की सभी प्रमुख मस्जिदो में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी। इमलियान और जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने नमाज अदा नहीं की। मस्जिद परिसर के अंदर ही लोगों ने नमाज अदा की। शाही जामा मस्जिद में भारी संख्या में पुलिस बल और आरएएफ के जवान मौजूद रहे। शहर काजी जैनुस साजिदीन ने कहा ईद की नमाज पूर्व की तरह ईदगाह में 7.45 बजे होगी। कहा एक माह के रमजान के बाद खुले मैदान में नमाज पढ़ने का बड़ा सवाब होता है। उन्होंने कहा कि ईदगाह भरने के बाद भी अगर लोग शेष बचते हैं तो वह सड़कों पर नमाज अदा कर सकेंगे पर इस बात का ध्यान रखना होगा कि इससे दूसरे लोगों को परेशानी न हो। नमाज के बाद दुआ कराई गई। के कड़े इंतजाम
दूसरी ओर बागपत में अलविदा जुमे पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। जारी हुए आदेश के बाद इस बार मस्जिद के भीतर ही नमाज अदा की गई। बड़ौत की फूंस वाली मस्जिद पर एसडीएम और सीओ भी मौजूद रहे। मुजफ्फरनगर के खतौली में अलविदा जुमे की नमाज को लेकर एसडीएम जीत सिंह राय, सीओ राकेश कुमार, इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने व्यवस्था को परखा और अक़ीक़तमदों से बातचीत भी की। वहीं मुज़फ्फरनगर में अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट पर रही।
एसएसपी ने सड़क पर नमाज न पढ़ने की हिदायत दी हुई है। इसी क्रम में शुक्रवार अलविदा जुमे की नमाज से पूर्व एसएसपी अभिषेक यादव ने खुद क्षेत्र में जाकर स्थिति का जायजा लिया। एसएसपी ने अलविदा जुमा व आगामी ईद को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के निर्देश दिए थे। एसएसपी ने ड्यूटी पॉइंट चेक किए और फोर्स को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया। एसएसपी ने शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने और हर छोटी बड़ी सूचना अधिकारियों के देने के लिए कहा।
ईदगाह और मस्जिद में अदा करें नमाज मुफ्ती उस्मान
इसके पूर्व मुजफ्फरनगर में खतौली की मरकज मस्जिद के इमाम मुफ्ती उस्मान मुस्लिम समाज से अपील की थी कि अलविदा जुमे की नमाज अपनी मस्जिद में अदा करें। सड़कों के पार को पर इकट्ठा होने की कोशिश न की जाए। उन्होंने कहा कि नौजवान तब का विशेष रूप से इस चीज का ध्यान रखें कि शांति व सौहार्द के साथ अपना त्यौहार मनाए। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने रमजान माह और ईद उल फितर के संबंध में खतौली की मरकजी मस्जिद अकबर खां के पेश इमाम मुफ्ती उस्मान अहमद से बात की है।
इंस्पेक्टर ने मुक्ति साहब से मिलकर लाउडस्पीकर के अलावा त्योहार के दृष्टिगत वार्ता की। इमाम ने अपने संदेश में मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि अलविदा जुमे की नमाज शांति के माहौल में अदा करें। सार्वजनिक व खुले स्थान पर नमाज अदा न करें। नमाज के दौरान किसी को भी कोई परेशानी न हो इसका खास ख्याल रखा जाए। इसके अलावा ईद की नमाज सार्वजनिक स्थान पर अदा नहीं की जाए। ईदगाह के अलावा अपने क्षेत्र की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें।

तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार: गुमशुदा

तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार: गुमशुदा
भानु प्रताप उपाध्याय  
मुजफ्फरनगर। तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडलाना स्थित एक ईंट भट्टे पर मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले कुछ परिवार मजदूरी करते हैं। बताया गया है कि एक परिवार से तीन बच्चों की मां बुधवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली। जिसके बाद परिजनों को पता चला कि भट्टे पर ही काम करने वाले एक युवक के भाई के साथ प्रेम प्रसंग के चलते भाग गई है। इस संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से आरोपी पर महिला को बहला-फसलाकर भगा ले जाने के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है। महिला उपनिरीक्षक डिंपल जोशी का कहना है कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संदिग्ध अवस्था में पति-पत्नी, बच्ची का शव मिला

संदिग्ध अवस्था में पति-पत्नी, बच्ची का शव मिला
संदीप मिश्र  
बरेली। यूपी के बरेली में एक ही कमरे में पिता, पत्नी और चार माह की बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस को अंदेशा है कि परिवार ने आत्महत्या की है, जबकि परिजन हत्या का शक जाहिर कर रहे हैं। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। यह वारदात यूपी के बरेली में फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र की है. घरवालों का आशंका है कि तीनों की हत्या की गई है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि मृतकों के गले में जिस तरह से निशान है, उससे आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।‌‌ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद से सही कारण का पता चल पाएगा। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुताबिक, हर बार की तरह रामप्रकाश सुबह उठकर कमरे से बाहर नहीं आए तो परिवार के सदस्यों ने दरवाजा खटखटाया। कोई आवाज ना आने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो देखा कि तीनों लोगों के शव कमरे में पड़े थे। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस का कहना है कि परिवार के लोग कुछ छिपा रहे हैं। गले में जिस तरह का निशान है, वो आत्महत्या की तरफ इशारा कर रहे हैं। हत्या या आत्महत्या पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा। उसी अनुसार जांच आगे बढ़ेगी। तीन लोगों के शव मिलने की सूचना पुलिस के आलाधिकारियों को भी दी गई।

3370 संक्रमितों की पहचान, 60 मरीजों की मौत

3370 संक्रमितों की पहचान, 60 मरीजों की मौत
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत में  कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार सुबह तक देश में 3377 नए संक्रमितों की पहचान हुई है जबकि 60 मरीजों की मौत हुई। वहीं, सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 17,801 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को सुबह 8 बजे तक अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,23,753 पर पहुंच गया है। सक्रिय केस में 0.04 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। देश का कोविड रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है।
गुरुवार की तुलना में नए संक्रमित 74 ज्यादा मिले हैं, वहीं सक्रिय केस में 821 की बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को कोरोना के 3303 मामले सामने आए थे और 39 मरीजों की मौत हुई थी। इसकी तुलना में शुक्रवार को इन तीनों मानकों की कसौटी पर कोरोना बढ़ता प्रतीत हो रहा है। सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि नए मामलों में से 40 फीसदी मामले राजधानी दिल्ली से मिल रहे हैं।

16.5 करोड़ की आबादी घरों में कैद: वायरस

16.5 करोड़ की आबादी घरों में कैद: वायरस

अखिलेश पांडेय  
बर्लिन। कोरोना के नए मामले अब भी दुनिया के कुछ देशों की चिंता बढ़ा रहे हैं। जर्मनी में एक दिन में दुनिया भर में सबसे ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। जर्मनी में पिछले 1.24 लाख नए केस आए हैं। कोरोना के चलते वर्तमान में चीन के 27 शहरों में लॉकडाउन लगा हुआ है, इन शहरों में रहने वाली 16.5 करोड़ की आबादी अपने-अपने घरों में कैद है। इनमें सबसे बुरी स्थिति चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई और राजनीतिक राजधानी बीजिंग की है। यहां लोगों का हफ्ते में तीन बार टेस्ट किया जा रहा है। वर्ल्डोमीटर की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस में पिछले 24 घंटे में 61,000 और अमेरिका (US) में करीब 12,000 केस मिले हैं। साउथ कोरिया में सबसे अधिक 64,725 नए केस सामने आए हैं।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...