बुधवार, 27 अप्रैल 2022

यूपी: कोरोना के कुल 1,316 एक्टिव मामलें

यूपी: कोरोना के कुल 1,316 एक्टिव मामलें   

संदीप मिश्र  

लखनऊ। प्रदेश में अब तक कुल 11,07,90,314 सैंपल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में 162 लोग तथा अब तक कुल 20,48,482 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 1,316 एक्टिव मामलें है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में एक दिन में कुल 91,673 सैंपल की जांच की गई। कोरोना संक्रमण के 203 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,07,90,314 सैंपल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 162 लोग तथा अब तक कुल 20,48,482 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 1316 एक्टिव मामले है।

प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 25 अप्रैल, 2022 को एक दिन में 6,28,582 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,29,30,105 तथा दूसरी डोज 12,92,53,264 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,32,76,218 तथा दूसरी डोज 90,15,198 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 44,23,810 तथा दूसरी डोज 1,04,615 दी गयी। कल तक 27,09,612 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 31,17,12,822 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

दही-प्याज की सब्जी बनाने की रेसिपी, जानिए

दही-प्याज की सब्जी बनाने की रेसिपी, जानिए   

मो. रियाज        

गर्मी के दिनों में दही-प्याज की सब्जी खाना सेहत के लिहाज से बेहद फायदेमंद होता है। दही और प्याज दोनों की तासीर ही ठंडी होती हैै। ऐसे में दोनों का कॉम्बिनेशन तेजी से बढ़ते पारे के बीच शरीर को ठंडा रखने में बेहद मददगार होता है। समर सीजन में हम सभी रोजाना किसी न किसी रूप में दही खाते हैं जिससे शरीर स्वस्थ्य रहे। अगर आप रूटीन सब्जियों से बोर हो गए हैं तो इस बार दही-प्याज की सब्जी ट्राई कर सकते हैं। इसे बनाना आसान है और ये स्वाद से भरपूर रेसिपी है। इस रेसिपी की सबसे बड़ी बात है कि इसमें प्याज के अलावा अन्य किसी सब्जी की जरूरत भी नहीं पड़ती हैै।
कई बार ऐसा होता है कि घर में बनाने के लिए कोई सब्जी नहीं रहती है। ऐसी सूरत में भी दही-प्याज की सब्जी बनाई जा सकती है। ये झटपट तैयार हो जाती है। आप घर में हमारी बतायी रेसिपी की मदद से इसे आसानी से बना सकते हैं।

दही-प्याज की सब्जी बनाने के लिए सामग्री...

दही – 250 ग्राम
प्याज – 1
जीरा – 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1 टी स्पून
कसूरी मेथी – 1/4 टी स्पून
हरी मिर्च कटी – 4
हल्दी – 1/4 टी स्पून
फीकी बूंदी – 1/2 कटोरी
गरम मसाला – 1/4 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार 4

दही-प्याज की सब्जी बनाने की विधि...
दही और प्याज की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दही डालें और उसे मथ लें. इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। तेल जब गर्म हो जाए तो उसमें जीरा डालकर तड़का लगाएं। इसके पूर्व प्याज को स्लाइस में काटकर रख लें। जब जीरा तड़कने लगे तो उसमें प्याज डालकर 2 से 3 मिनट तक भूनें। जब प्याज का रंग ब्राउन हो जाए तो उसमें बारीक कटी हरी मिर्च डाल दें और फ्राई करेंं।

लगभग एक मिनट के बाद प्याज के मिश्रण में दही डाल दें और इसे 5-6 मिनट तक पकने दें। इसके बाद सब्जी में हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर करछी की सहायता से सब्जी में अच्छी तरह से मिक्स कर दें। इसके बाद सब्जी में फीकी बूंदी, गरम मसाला और कसूरी मेथी डालकर मिलाएं। कुछ देर तक इसे चलाते हुए पकाएं फिर गैस बंद कर दें। इस तरह आपकी स्वादिष्ट दही प्याज की सब्जी बनकर तैयार हो चुकी है। इसे रोटी या चावल के साथ सर्व करें।

‘यात्री निवास’ पर सुरक्षा की तैयारियों का जायजा

‘यात्री निवास’ पर सुरक्षा की तैयारियों का जायजा 

इकबाल अंसारी  

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने आगामी अमरनाथ तीर्थयात्रा के मद्देनजर, मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि डीजीपी ने रामबन जिले का दौरा किया और चंद्रकोट में बनने वाले ‘यात्री निवास’ पर सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया।

इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनिहाल क्षेत्र में ट्रांजिट शिविर पर भी सुरक्षा की समीक्षा की। प्रवक्ता ने कहा कि सिंह ने चंद्रकोट में नगर प्रशासन, सेना, सीआरपीएफ और जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर वर्तमान सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।

दुष्‍कर्म में बिहार के इंजीनियर को उम्र कैद सजा

दुष्‍कर्म में बिहार के इंजीनियर को उम्र कैद सजा
अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। एक नाबालिग से दुष्‍कर्म के मामले में पॉक्‍सो की विशेष अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने बिजली विभाग के एक इंजीनियर और पीड़िता की मौसी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है। कोर्ट ने नाबालिग से दुष्‍कर्म के मामले में बिहार बिजली विभाग के इंजीनियर को उम्र कैद की सजा सुनाई है। वहीं, बलात्‍कार पीड़िता की मौसी को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई है। दोषी करार पीड़िता की मौसी पर बच्‍ची को बहला-फुसला कर इंजीनियर के आवास पर काम करने के लिए भेजने का आरोप था। कोर्ट ने तेजी से सुनवाई करते हुए मामले का काफी कम समय में निपटारा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, पटना के बिजली विभाग के एक इंजीनियर को नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोप में न्यायालय द्वारा उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। इस मामले में पीड़िता की मौसी को भी 20 साल तक जेल में रहना होगा। ढाई साल पुराने इस मामले में पटना की पॉक्सो अदालत द्वारा यह फैसला सुनाया गया है। दोषी राजू कुमार बिजली विभाग में सहायक इंजीनियर के पद पर तैनात था। अदालत द्वारा दोषी इंजीनियर पर 1.10 लाख रुपये और महिला पर 10 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे तेजस्‍वी यादव, 5 जून के लिए विपक्षी दलों ने बनाई खास रणनीति
पीड़िता को मुआवजा राशि
अदालत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को बिहार सरकार से मुआवजे के तौर पर साढ़े सात लाख पीड़िता को देने का भी आदेश दिया है। न्यायालय द्वारा मुआवजे और जुर्माने की कुल राशि पीड़िता को सौंपे जाने का निर्देश दिया गया है। इस मामले में जिस अभियंता को सजा मिली है, वह वैशाली जिले के हाजीपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी इस्‍माइलपुर निवासी राजू कुमार है, जबकि मौसी का नाम सीमा देवी उर्फ आरती देवी है।
वर्ष 2019 की है घटना
विशेष लोक अभियोजक सुरेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि यह घटना 2 नवंबर 2019 की है। इससे संबंधित केस पटना के महिला थाना में दर्ज हुआ था। नाबालिग की मौसी सीमा देवी उसे यह कह कर दानापुर ले आई थी कि सहायक विद्युत अभियंता राजू कुमार ने नया मकान किराए पर लिया है। उसमें सफाई करनी है। वहां जाने पर अभियंता ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। घटना में नाबालिग की मौसी सीमा देवी की संलिप्तता भी स्पष्ट रूप से सामने आई है। साल 2019 में राजू कुमार दानापुर दीघा में विद्युत बोर्ड में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत था।

लोन दिलाने के नाम पर 3.5 लाख रुपये हड़पे

लोन दिलाने के नाम पर 3.5 लाख रुपये हड़पे
अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। शास्त्रीनगर निवासी कारोबारी वागेश कौशिक से एक करोड़ रुपये का लोन दिलाने के नाम पर परिचित ने 3.5 लाख रुपये हड़प लिए। लोन न होने पर वागेश ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वागेश ने मामले में एसएसपी से शिकायत की है।

वागेश कौशिक ने बताया कि वह सोलर इंस्टालेशन का कारोबार करते हैं। उन्हें कारोबार के लिए एक करोड़ रुपये की जरूरत थी। उनके फूफा के मेडिकल स्टोर पर मुकेश कुमार लंबे समय से काम कर रहा था। लोन की बात सुनकर उसने लोन करवाने की बात कही। आरोप है कि मुकेश ने लोन कराने के लिए उनसे साढ़े तीन लाख रुपये ले लिए। उसमें से मुकेश ने 70 हजार रुपये अपनी परिचित अंजली त्यागी को दिलवाए थे। तय समय में जब लोन नहीं मिला तो उन्होंने मुकेश से अपनी रुपये वापस मांगे। इसके लिए वह मुकेश के घर भी गए। इस नाराज होकर मुकेश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन पर तमंचा तान दिया और रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। कविनगर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

आरोप: भारत के खिलाफ पक्षपातपूर्ण रिपोर्ट जारी

आरोप: भारत के खिलाफ पक्षपातपूर्ण रिपोर्ट जारी

अखिलेश पांडेय  

वाशिंगटन डीसी। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग की वार्षिक रिपोर्ट पर नाखुशी जतायी और आरोप लगाया यह भारत के खिलाफ पक्षपातपूर्ण है। इस रिपोर्ट में राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन को धार्मिक स्वतंत्रता के दर्जे के संबंध में भारत, चीन, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और 11 अन्य देशों को ‘‘खास चिंता वाले देशों’’ की सूची में डालने की सिफारिश की गयी है। भारतीय-अमेरिकियों के एक समूह ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग की ताजा वार्षिक रिपोर्ट पर नाखुशी जतायी और आरोप लगाया कि यह भारत के खिलाफ पक्षपातपूर्ण है।

इस रिपोर्ट में राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन को धार्मिक स्वतंत्रता के दर्जे के संबंध में भारत, चीन, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और 11 अन्य देशों को ‘‘खास चिंता वाले देशों’’ की सूची में डालने की सिफारिश की गयी है। हालांकि, अमेरिकी सरकार इस सिफारिश को मानने के लिए बाध्य नहीं है।

अमेरिका स्थित नीति अनुसंधान एवं जागरूकता संस्थान ‘फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज’ (एफआईआईडीएस) के सदस्य खंडेराव कंड ने आरोप लगाया, ‘‘भारत पर यूएससीआईआरएफ की रिपोर्ट पक्षपातपूर्ण है….।’’
उन्होंने कहा कि भारत का नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) ऐसा कानून है जो उन शरणार्थियों को नागरिकता देता है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा बांग्लादेश से धार्मिक रूप से प्रताड़ित रहे हैं, लेकिन यह मानने के बजाय इसे लोगों की नागरिकता छीनने के तौर पर दिखाया गया।
खंडेराव ने कहा कि इसी तरह रिपोर्ट में यह जिक्र नहीं किया गया है कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) भारत की अदालत के आदेश के अनुरूप लागू की जा रही है और लोकतांत्रिक देशों में यह आम है।
‘ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा’ (जीकेपीडी) के संस्थापक सदस्य जीवन जुत्शी ने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है कि रिपोर्ट में केवल कश्मीर के मुसलमानों का हवाला दिया गया है लेकिन कश्मीरी पंडित हिंदुओं को नजरअंदाज कर दिया गया, जो उनके आतंकवाद के पीड़ित रहे हैं। इसमें यह जिक्र नहीं किया गया कि अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद स्थिति सामान्य हुई है।

कैलिफोर्निया में ‘खालसा टुडे’ के मुख्य संपादक सुखी चहल ने कहा, ‘‘विदेश में कुछ भारत विरोध ताकतों और खालिस्तानी तत्वों ने किसानों के प्रदर्शनों के जरिए भारत में बाधा उत्पन्न करने के लिए अमेरिकी डॉलर में इनाम देने की खुले तौर पर घोषणा की थी। यह मानने के बजाय कि खालिस्तानी आतंकवादियों ने किसानों के आंदोलन में घुसपैठ की थी, रिपोर्ट में यह गलत तरीके से दिखाया गया है कि सरकार ने सभी सिख किसान प्रदर्शनकारियों को आतंकवादी बताकर उनका अपमान किया।

निर्माण के कारण ब्लॉक, ट्रेन का प्‍लेटफार्म बदलेगा

निर्माण के कारण ब्लॉक, ट्रेन का प्‍लेटफार्म बदलेगा 

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। दिल्‍ली -हावड़ा रेल लाइन में गाजियाबाद में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के चलते ट्रेन ट्रैफिक ब्‍लॅाक रहेगा। यह ब्‍लॉक रोजाना तीन-तीन घंटे का रहेगा। हालांकि इस वजह से दिल्‍ली-हावड़ा रेल लाइन पर गुजरने वाले ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। केवल ट्रेन का प्‍लेटफार्म बदला जाएगा, जिससे आवागमन बाधित नहीं होगा। गाजियाबाद में निर्माणाधीन धोबीघाट आरओबी का धनुषाकार गर्डर रखा जा चुका है। इसके रखने के बाद अब ट्रैक के पास लगाई गई शटरिंग हटाई जाएगी। निर्माण एजेंसी के प्रस्ताव पर रेलवे ने 6 दिन के लिए प्रतिदिन तीन –तीन घंटे का रेल ट्रैफिक ब्लॉक दिया है। हालांकि ब्लॉक देर रात में लिए जाने के कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित नहीं होगी। सिर्फ एक ट्रेन का प्लेटफार्म बदला जाएगा। इस तरह इस ब्‍लॉक से आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

आरओबी निर्माण के दौरान 650 टन वजनी गर्डर को लांच करने के लिए शटरिंग लगाई थी। अब इस शटरिंग को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। रात 11:05 बजे से देर रात 2:05 बजे तक तीन घंटे का लगातार छह दिन तक यह ब्लॉक लिया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि देर रात में ट्रेनों की आवाजाही कम रहती है, इसकी वजह से रात को काम कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि रात 11 बजे अंतिम ईएमयू ट्रेन को रवाना करने के 5 मिनट बाद ब्लॉक शुरू कर दिया गया। इसके बाद प्लेटफार्म नंबर-3 पर देर रात 11:40 बजे आने वाली एक ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 2 पर डायवर्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ब्लॉक के कारण किसी भी ट्रेन का संचालन बाधित नहीं होगा और शटरिंग भी हट जाएगी।

अभी शहर के लोगों को दिल्‍ली या नोएडा की ओर जाने के लिए मेरठ तिराहे या लालकुआं से होकर जाना पड़ता है। दोनों ओर जाम लगता है। मेरठ तिराहे में आरआरटीएस की वजह से पूरा दिन जाम लगता है, तो लालकुआं की ओर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने की वजह से जाम लगता रहा है। धोबीघाट आरओबी बनने के बाद लोगों का रोजाना सुबह और शाम समय बचेगा। इसके अलावा प्रदूषण में भी कमी आएगी।क्‍योंकि जाम लगने से प्रदूषण का स्‍तर बढ़ता है। आरओबी की कई बार डेडलाइन मिस हो चुकी है। वीके सिंह ने सांसद बनने के बाद जून-2016 में इसका शिलान्यास किया। तब से कई बार डेडलाइन बढ़ाई जा चुकी है‌। लेकिन अब जल्‍द ही इसके तैयार होने की संभावना है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...