बुधवार, 27 अप्रैल 2022

लोन दिलाने के नाम पर 3.5 लाख रुपये हड़पे

लोन दिलाने के नाम पर 3.5 लाख रुपये हड़पे
अश्वनी उपाध्याय  
गाजियाबाद। शास्त्रीनगर निवासी कारोबारी वागेश कौशिक से एक करोड़ रुपये का लोन दिलाने के नाम पर परिचित ने 3.5 लाख रुपये हड़प लिए। लोन न होने पर वागेश ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वागेश ने मामले में एसएसपी से शिकायत की है।

वागेश कौशिक ने बताया कि वह सोलर इंस्टालेशन का कारोबार करते हैं। उन्हें कारोबार के लिए एक करोड़ रुपये की जरूरत थी। उनके फूफा के मेडिकल स्टोर पर मुकेश कुमार लंबे समय से काम कर रहा था। लोन की बात सुनकर उसने लोन करवाने की बात कही। आरोप है कि मुकेश ने लोन कराने के लिए उनसे साढ़े तीन लाख रुपये ले लिए। उसमें से मुकेश ने 70 हजार रुपये अपनी परिचित अंजली त्यागी को दिलवाए थे। तय समय में जब लोन नहीं मिला तो उन्होंने मुकेश से अपनी रुपये वापस मांगे। इसके लिए वह मुकेश के घर भी गए। इस नाराज होकर मुकेश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन पर तमंचा तान दिया और रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। कविनगर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

आरोप: भारत के खिलाफ पक्षपातपूर्ण रिपोर्ट जारी

आरोप: भारत के खिलाफ पक्षपातपूर्ण रिपोर्ट जारी

अखिलेश पांडेय  

वाशिंगटन डीसी। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग की वार्षिक रिपोर्ट पर नाखुशी जतायी और आरोप लगाया यह भारत के खिलाफ पक्षपातपूर्ण है। इस रिपोर्ट में राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन को धार्मिक स्वतंत्रता के दर्जे के संबंध में भारत, चीन, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और 11 अन्य देशों को ‘‘खास चिंता वाले देशों’’ की सूची में डालने की सिफारिश की गयी है। भारतीय-अमेरिकियों के एक समूह ने अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग की ताजा वार्षिक रिपोर्ट पर नाखुशी जतायी और आरोप लगाया कि यह भारत के खिलाफ पक्षपातपूर्ण है।

इस रिपोर्ट में राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन को धार्मिक स्वतंत्रता के दर्जे के संबंध में भारत, चीन, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और 11 अन्य देशों को ‘‘खास चिंता वाले देशों’’ की सूची में डालने की सिफारिश की गयी है। हालांकि, अमेरिकी सरकार इस सिफारिश को मानने के लिए बाध्य नहीं है।

अमेरिका स्थित नीति अनुसंधान एवं जागरूकता संस्थान ‘फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज’ (एफआईआईडीएस) के सदस्य खंडेराव कंड ने आरोप लगाया, ‘‘भारत पर यूएससीआईआरएफ की रिपोर्ट पक्षपातपूर्ण है….।’’
उन्होंने कहा कि भारत का नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) ऐसा कानून है जो उन शरणार्थियों को नागरिकता देता है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा बांग्लादेश से धार्मिक रूप से प्रताड़ित रहे हैं, लेकिन यह मानने के बजाय इसे लोगों की नागरिकता छीनने के तौर पर दिखाया गया।
खंडेराव ने कहा कि इसी तरह रिपोर्ट में यह जिक्र नहीं किया गया है कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) भारत की अदालत के आदेश के अनुरूप लागू की जा रही है और लोकतांत्रिक देशों में यह आम है।
‘ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा’ (जीकेपीडी) के संस्थापक सदस्य जीवन जुत्शी ने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है कि रिपोर्ट में केवल कश्मीर के मुसलमानों का हवाला दिया गया है लेकिन कश्मीरी पंडित हिंदुओं को नजरअंदाज कर दिया गया, जो उनके आतंकवाद के पीड़ित रहे हैं। इसमें यह जिक्र नहीं किया गया कि अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद स्थिति सामान्य हुई है।

कैलिफोर्निया में ‘खालसा टुडे’ के मुख्य संपादक सुखी चहल ने कहा, ‘‘विदेश में कुछ भारत विरोध ताकतों और खालिस्तानी तत्वों ने किसानों के प्रदर्शनों के जरिए भारत में बाधा उत्पन्न करने के लिए अमेरिकी डॉलर में इनाम देने की खुले तौर पर घोषणा की थी। यह मानने के बजाय कि खालिस्तानी आतंकवादियों ने किसानों के आंदोलन में घुसपैठ की थी, रिपोर्ट में यह गलत तरीके से दिखाया गया है कि सरकार ने सभी सिख किसान प्रदर्शनकारियों को आतंकवादी बताकर उनका अपमान किया।

निर्माण के कारण ब्लॉक, ट्रेन का प्‍लेटफार्म बदलेगा

निर्माण के कारण ब्लॉक, ट्रेन का प्‍लेटफार्म बदलेगा 

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। दिल्‍ली -हावड़ा रेल लाइन में गाजियाबाद में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के चलते ट्रेन ट्रैफिक ब्‍लॅाक रहेगा। यह ब्‍लॉक रोजाना तीन-तीन घंटे का रहेगा। हालांकि इस वजह से दिल्‍ली-हावड़ा रेल लाइन पर गुजरने वाले ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। केवल ट्रेन का प्‍लेटफार्म बदला जाएगा, जिससे आवागमन बाधित नहीं होगा। गाजियाबाद में निर्माणाधीन धोबीघाट आरओबी का धनुषाकार गर्डर रखा जा चुका है। इसके रखने के बाद अब ट्रैक के पास लगाई गई शटरिंग हटाई जाएगी। निर्माण एजेंसी के प्रस्ताव पर रेलवे ने 6 दिन के लिए प्रतिदिन तीन –तीन घंटे का रेल ट्रैफिक ब्लॉक दिया है। हालांकि ब्लॉक देर रात में लिए जाने के कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित नहीं होगी। सिर्फ एक ट्रेन का प्लेटफार्म बदला जाएगा। इस तरह इस ब्‍लॉक से आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

आरओबी निर्माण के दौरान 650 टन वजनी गर्डर को लांच करने के लिए शटरिंग लगाई थी। अब इस शटरिंग को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। रात 11:05 बजे से देर रात 2:05 बजे तक तीन घंटे का लगातार छह दिन तक यह ब्लॉक लिया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि देर रात में ट्रेनों की आवाजाही कम रहती है, इसकी वजह से रात को काम कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि रात 11 बजे अंतिम ईएमयू ट्रेन को रवाना करने के 5 मिनट बाद ब्लॉक शुरू कर दिया गया। इसके बाद प्लेटफार्म नंबर-3 पर देर रात 11:40 बजे आने वाली एक ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 2 पर डायवर्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ब्लॉक के कारण किसी भी ट्रेन का संचालन बाधित नहीं होगा और शटरिंग भी हट जाएगी।

अभी शहर के लोगों को दिल्‍ली या नोएडा की ओर जाने के लिए मेरठ तिराहे या लालकुआं से होकर जाना पड़ता है। दोनों ओर जाम लगता है। मेरठ तिराहे में आरआरटीएस की वजह से पूरा दिन जाम लगता है, तो लालकुआं की ओर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने की वजह से जाम लगता रहा है। धोबीघाट आरओबी बनने के बाद लोगों का रोजाना सुबह और शाम समय बचेगा। इसके अलावा प्रदूषण में भी कमी आएगी।क्‍योंकि जाम लगने से प्रदूषण का स्‍तर बढ़ता है। आरओबी की कई बार डेडलाइन मिस हो चुकी है। वीके सिंह ने सांसद बनने के बाद जून-2016 में इसका शिलान्यास किया। तब से कई बार डेडलाइन बढ़ाई जा चुकी है‌। लेकिन अब जल्‍द ही इसके तैयार होने की संभावना है।

हरे धनिया की पत्तियां कई बीमारी से दिलाती है छुटकारा

हरे धनिया की पत्तियां कई बीमारी से दिलाती है छुटकारा

सरस्वती उपाध्याय  

हरी धनिया के पानी में पोटैश‍ियम, कैल्‍श्यिम, विटामिन सी और मैग्‍नीजियम जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके पानी से कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है। हालाँकि, इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए वरना कई तरह की समस्याएं भी हो सकती हैं। हरी धन‍िया के पत्तियों का इस्तेमाल आमतौर पर चटनी बनाने या खाने की गार्निशिंग के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि हरी धनिया न सिर्फ खाने का स्‍वाद बढ़ाता है बल्‍कि हरी धनिया के पानी का सेवन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। धन‍िया के पानी में पोटैश‍ियम, कैल्‍श्यिम, विटामिन सी और मैग्‍नीजियम जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके पानी से कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है। हालाँकि, इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए वरना कई तरह की समस्याएं भी हो सकती हैं। आज के इस लेख में हम आपको हरी धनिया का पानी बनाने का तरीका और इससे होने वाले फायदे और नुकसान बताएंगे।

हरी धनिया का पानी बनाने के लिए हरी धनिया के पत्तों को एक गिलास पानी में डालकर रातभर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह पानी से धनिया के पत्तों को छान लें और इस पानी में नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर इसका सेवन करें। हरा धनिया का पानी पेट संबंधी कई समस्याओं में फायदेमंद माना जाता है। इसके साथ ही यह पाचनशक्ति को मजबूत करता है। हरी धनिया का पानी पीने से पेट दर्द, बदहजमी, जलन और गैस में आराम मिलता है।  

हरी धनिया का पानी वेट लॉस के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। हरी धनिया के पानी में एक ऐसा तत्व पाया जाता है जो मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया को तेज करता है। इससे शरीर में जमा फैट कम करने में मदद मिलती है, जिससे मोटापा कम होता है। हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए हरी धनिया के पानी का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। दरअसल, धनिया में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर में कॉलेस्ट्रोल को कंट्रोल में रखते है। हाई कॉलेस्ट्रोल की समस्या में रोज़ाना हरी धनिया के पानी का सेवन करने से फायदा होता है। 

डायबिटीज के मरीजों के लिए धनिए के पानी का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसके सेवन से ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रित रहता है। डायबिटीज के मरीजों को नियमित रूप से हरी धनिया के पानी का सेवन करना चाहिए। अनियमित पीरियड या पीरियड्स के दौरान होने वाले तेज दर्द में भी हरी धनिया का पानी पीना बहुत असरदार घरेलू नुस्खा है। हरी धनिया के पानी के सेवन से  शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन का स्राव ज़्यादा होता है जिससे अनियमित पीरियड्स और पीरियड्स के दौरान तेज दर्द की समस्या से छुटकारा मिलता है।

वैसे तो धनिया का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन बहुत ज़्यादा धनिया के सेवन से पित्त पर दबाव पड़ता है जिससे लिवर की परेशानी पैदा हो सकती है। जरूरत से ज़्यादा धनिया के सेवन से आपको चक्कर आना, सूजन, रैशेज या सांस लेने में समस्या होना जैसी कई परेशानियां हो सकती है। धनिया का बहुत ज्यादा सेवन गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक होता है। जरूरत से ज़्यादा धनिया के सेवन से शरीर की ग्रंथिया प्रभावित हो जाती है। गर्भवती महिलाओं और शिशु को दूध पिलाने वाली महिलाओं को बहुत ज़्यादा धनिया का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और शिशु को भी नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है।

देश की पहली रैपिड रेल के ट्रायल की तैयारी शुरू हुई

देश की पहली रैपिड रेल के ट्रायल की तैयारी शुरू हुई

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। दिल्‍ली से मेरठ से बीच चलने वाली देश की पहली रैपिड रेल के ट्रायल की तैयारी शुरू हो चुकी है। अगले माह गुजरात से रैपिड रेल के कोच गाजियाबाद पहुंच जाएंगे। इन कोचों की गाजियाबाद के दुहाई डिपो में असेंबलिंग की जाएगी। जिसमें करीब एक माह का समय लगेगा। इसके बाद ट्रायल के लिए ट्रैक में उतारा जाएगा। इस तरह संभावना है कि जून के आखिरी सप्‍ताह में रैपिड रेल का ट्रायल शुरू हो जाएगा।

एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि रैपिड रेल के मोटर और ट्रेलर कोच का निर्माण गुजरात में किया जा रहा है। दिल्ली से मेरठ के बीच 30 रैपिड ट्रेन का संचालन किया जाएगा। मई के दूसरे सप्ताह में गुजरात से मोटर कोच और ट्रेलर कोच दुहाई डिपो में लाए जाएंगे, यहां असेंबलिंग कर रैपिड ट्रेन तैयार की जाएगी। एक ट्रेन में चार मोटर और दो ट्रेलर कोच होंगे। इस तरह छह कोच की इस ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए और एक कोच प्रीमियम क्लास के लिए होगा। चार स्टैंडर्ड कोच यानी सामान्‍य कोच होंगे।

मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार असेंबलिंग का कार्य पूरा होने के बाद सुरक्षा मानकों और सिग्‍नल की जांच की जाएगी। इसके बाद ट्रायल के लिए रैपिड रेल को वायडक्ट यानी ट्रैक पर लाया जाएगा, और निर्धारित स्पीड पर रेल चलाकर जांच की जाएगी। पूरा होने के बाद रैपिड ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दी जाएगी। मार्च 2023 में साहिबाबाद से दुहाई के बीच और मार्च 2025 में दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड ट्रेन का संचालन किया जाएगा। पुनीत वत्स ने बताया कि प्राथमिक खंड में सिविल का कार्य लगभग पूरा होने वाला है। आखिरी स्पैन मंगलवार को स्थापित कर दिया गया है।

पोलैंड-बुल्गारिया को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बंद

पोलैंड-बुल्गारिया को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बंद
अखिलेश पांडेय  
मास्को। रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया को बुधवार से अपनी प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बंद कर दी है।
रूस ने यह कदम दोनों देशों द्वारा प्राकृतिक गैस के लिए रूबल में भुगतान करने से इनकार करने के बाद उठाया है। पीजीएनआईजी ने कहा, "गज़प्रोम ने 26 अप्रैल को पीजीएनआईजी को इस बात की जानकारी दी। गज़प्रोम ने बताया कि वह 27 अप्रैल को अनुबंध दिवस को यमल अनुबंध के तहत आपूर्ति को पूरी तरह से निलंबित कर देगी।
सीएनएन न्यूज चैनल के अनुसार नवीनतम घोषणा ने मंगलवार को अमेरिकी प्राकृतिक गैस वायदा को लगभग तीन प्रतिशत उछाल दिया।
रूसी न्यूज एजेंसी तास के मुताबिक रूस की दिग्गज ऊर्जा कंपनी गज़प्रोम ने हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं की है कि पोलैंड को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति रोक दी गई है।

सहायता और समर्थन हेतु कार्यदल: आईएईए

सहायता और समर्थन हेतु कार्यदल: आईएईए
सुनील श्रीवास्तव  
विएना। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने कहा है कि आईएईए यूक्रेन के परमाणु केंद्रों में कर्मचारियों के लिए सहायता और समर्थन हेतु एक कार्यदल की स्थापना करेगी।
चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) के विशेषज्ञ मिशन का नेतृत्व करने वाले श्री ग्रॉसी 26 अप्रैल को यूक्रेन पहुंचे। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "आईएईए यूक्रेन के परमाणु स्थलों को सुरक्षित रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे सहायता और सहायक कर्मचारियों के समन्वय के लिए एक कार्य समूह का गठन करेगी।
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ पहले ही रेडियोलॉजिकल आकलन करने और सुरक्षा उपायों की निगरानी प्रणालियों को बहाल करने के लिए उपकरणों का पहला बैच यहां ला चुके हैं।
 ग्रॉसी ने चेर्नोबिल एनपीपी में 36 साल पहले घटित घटना के पीड़ितों की स्मृति को भी सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि चेर्नोबिल बिजली संयंत्र 26 अप्रैल, 1986 को दुर्घटना घटित हुई थी, जिसे इतिहास में सबसे खराब परमाणु दुर्घटना माना जाता है।

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं

चेन्नई टेस्ट: टीम 'इंडिया' ने 339 रन बनाएं  अकांशु उपाध्याय  चेन्नई। भारत ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार क...