रविवार, 24 अप्रैल 2022

अज्ञात बदमाशों ने की 'बीजद' के 2 नेताओं की हत्या

 अज्ञात बदमाशों ने की 'बीजद' के 2 नेताओं की हत्या 

इकबाल अंसारी       

भुवनेश्वर। ओडिशा के गंजम जिलें में कुछ अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के दो नेताओं की हत्या कर दी है। यह घटना गंजम जिला में ओंदिगपहांडी थाना क्षेत्र के पलाझड़ी गांव में शनिवार की देर रात घटित हुयी। पुलिस ने मृतकों की पहचान एस. पात्रा तथा सुदर्शन सौर के तौर पर की है। सूत्रों ने बताया कि दोनों गंभीर हालत में अपने गांव के पास सौरपहाड़ और सिंधीगांव में रोड के किनारे पड़े मिले थे और उनके हाथ, सिर और पैर में गंभीर चोटों के निशान थे। एक ट्रैक्टर चालक ने इन्हें देखा और दिगपहांडी अस्पताल ले गया। सूत्रों के मुताबिक सौर की मौत दिगपहांडी अस्पताल में हुयी, जबकि पात्रा ने बेरहमपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में तैनात किया गया है। मृतकों के परिजनों ने हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश का आरोप लगाते हुए दिगपहांडी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

दोपहिया वाहन चलाते समय क्रैश हेलमेट अनिवार्य

दोपहिया वाहन चलाते समय क्रैश हेलमेट अनिवार्य  

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सड़क पर होने वाले हादसों में मृत्यु दर को कम करने का और इस तरह के हादसों को कम करने के लिए अब एक नया कानूून बना रहा है। मंत्रालय की ओर से बनाए जा रहे नए कानून में अब चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय क्रैश हेलमेट पहनना अनिवार्य किया जाएगा। यह कानून अगले साल लागू किया जाएगा। 
इस नियम को लेकर पिछले साल 2021 में सड़क परिवहन मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन के लिए एक मसौदा अधिसूचना जारी की थी।जानकारी के मुताबिक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर साइकिल या स्कूटर पर ले जाने पर चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इन सुरक्षा प्रावधानों को शामिल करने के लिए सीएमवीआर 1989 के नियम-138 में संशोधन किया है। इस प्रावधान के तहत चार साल से ऐसे बच्चों को सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों का अनुपालन करते हुए क्रेश हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। जानकारों के अनुसार सेफ्टी हार्नेस बच्चे द्वारा पहना जाने वाला एक बनियान है, जो बनियान से जुड़ी पट्टियों की एक जोड़ी और ड्राइवर द्वारा पहने जाने वाले शोल्डर लूप्स के साथ एडजस्टेबल होगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के इस कदम की सरहाना भी की जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है। इस नियम को लागू करने के साथ-साथ सरकार कानूनी सख्ती के साथ भी पेश आना होगा तभी ये विजन कामयाब होगा।

सरकार को इस नियम को टीयर 1, 2 और 3 शहरों मे एक साथ लागू करना चाहिएए, जिससे इसका असर साफ दिखे और बच्चों के साथ होने वाले सड़क हादसों मे भी कमी आए।
गौरतलब है कि सरकार ने बाल यात्री की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के प्रयास में चार साल से कम उम्र के बच्चे के साथ दोपहिया वाहनों की गति को 40 किमी प्रति घंटा तक सीमित कर दिया है।

नकली सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

नकली सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़    
राणा ऑबराय       
नई दिल्ली/दादरी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली सिक्के बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। ये फैक्ट्री हरियाणा में चल रही थी। फैक्ट्री से 10 लाख की कीमत के सिक्के बरामद किए गए हैं। इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने छापेमारी कर सिक्के बनाने का सामान, मशीन बरामद किया है‌। पुलिस के मुताबिक, फैक्ट्री हरियाणा के दादरी इलाके में चल रही थी। पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल-सेल/एसडब्ल्यूआर की टीम ने नकली भारतीय सिक्कों के निर्माण और आपूर्ति के बारे में छानबीन शुरू की। 
जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध नकली सिक्कों के तस्कर नरेश कुमार द्वारा संचालित सिंडिकेट का पता चला। 22 अप्रैल को टिकरी बॉर्डर पर ग्राम झरोदा कलां, पीवीसी मार्केट के पास, मुंडका, नई दिल्ली में छापेमारी की गई और आरोपी नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया और कुल 10112 नकली भारतीय सिक्के मिले जो 10 रुपये के थे। इस मामले में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बहाल पुलिस ने बताया कि नरेश शुरू में जांच ने सहयोग नहीं कर रहा था। वह लगातार टालमटोल कर रहा था और जांच को गुमराह कर रहा था। उससे निरंतर पूछताछ की गई और बाद में उसने अवैध नकली सिक्कों के कारखाने के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और घटनास्थल से सिक्के बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले कई उपकरण को बरामद कर लिया। 
पुलिस के मुताबिक, नरेश कुमार से मौके पर कुल 10112 सिक्के मिले जो 10 रुपये के थे। इसके अलावा बाकी जहगों से भी सिक्के बरामद हुए जिनका कुल मूल्य 1016120 रुपये था। छापेमारी में इलेक्ट्रिक मोटर, डाई, प्रेशर मशीन की चार असेंबली, सिक्कों पर प्रतीक और अन्य विशेषताओं को उकेरने वाले सामान बरामद किए गए। पुलिस ने इसके अलावा सिक्के बनाने में उपयोग किए जाने वाले कई और सामान बरामद किए गए।छापेमारी में भारत सरकार टकसाल नोएडा की छपाई के साथ स्टिकर भी मिला। गिरफ्तार आरोपियों में नरेश कुमार, संतोष कुमार मंडल और संतोष कुमार मंडल की देखरेख में काम कर रहे तीन कर्मचारियों को भी पकड़ा गया है।

सांसद-विधायक को 14 दिन की जेल, राजद्रोह

सांसद-विधायक को 14 दिन की जेल, राजद्रोह   

दुष्यंत टीकम       

मुंबई। हनुमान चालीसा विवाद को लेकर गिरफ्तार की गईं निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को रविवार को कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। दंपति पर राजद्रोह की धारा भी लगाई गई है। राणा दंपति को जेल भेजे जाने के मामले पर कांग्रेस का भी बयान आया है। कांग्रेस ने कहा कि राणा दंपति हो या किरीट सोमैया, इन पर कानून के तहत मामला दर्ज हुआ है। उनके बयान वैमनस्यता फैलाने वाले थे। कानून के तहत गिरफ्तारी हुई है। जबकि इसके ठीक उलट गुजरात में एक विधायक जिग्नेश मेवाणी को एक ट्वीट के लिए बिना शिकायत गिरफ्तार कर लिया गया। राणा दंपत्ति मामले में कानून अपना काम करेगा। बीजेपी से नजदीकी का मतलब कानून से ऊपर होना नहीं होता है।

दूसरी ओर, राणा दंपत्ति का सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में मेडिकल परीक्षण चल रहा है। उनका कोविड टेस्ट भी किया जाएगा। अर्थर रोड में कैदियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से रवि राणा को तलोजा जेल में रखा जाएगा। नवनीत और रवि राणा के वकील रिजवान मर्चेंट ने कहा, दूसरे पक्ष के खिलाफ नवनीत और रवि राणा की शिकायत पर खार पुलिस स्टेशन की ओर से एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने नवनीत कौर राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ एक दूसरी प्राथमिकी आईपीसी की धारा 353 के तहत की है।

यदि घर पर हुई घटना के संबंध में आईपीसी 353 का आरोप लगाया गया था, तो कोई कारण नहीं है कि 500 की पहली एफआईआर में वह आरोप क्यों नहीं जोड़ा गया। अरेस्ट मेमो में भी 353 का आरोप नहीं है। पहली बार, सरकारी वकील प्रदीप घरात ने स्पष्ट रूप से पुलिस विभाग के निर्देश पर तर्क दिया कि आरोपी का मामला 124 ए के तहत आता है, जो देशद्रोह है। सरकारी वकील राणा दंपत्ति की ओर से कथित तौर पर बोले गए एक भी शब्द को नहीं दिखा पाया। रिमांड अर्जी का एकमात्र सार यह था कि उन्होंने यहां हनुमान चालीसा का जाप करने के मकसद से आने की तैयारी की थी।

वायरस: अधिकारियों को सख्ती बरतने के आदेश

वायरस: अधिकारियों को सख्ती बरतने के आदेश     

संदीप मिश्र        
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बढ़ते कोविड पॉजिटिव मामलों के बीच योगी सरकार अलर्ट मोड पर है। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रदेश में सख्ती बरतने के आदेश दियें हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने को भी कहा है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य करने के निर्देश दियें हैं।
राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बीच संक्रमण को रोकने के लिए अधिक सावधानियां बरती जा रही हैं। इसी के चलते माध्यमिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से जारी दिशा निर्देश के मुताबिक, स्कूल में प्रवेश करने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। शासन की तरफ से जारी गाइडलाइंस में बताया गया है कि एनसीआर के स्कूलों में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,593 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,593 नए मामलें   

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,593 नए मामलें सामने आए हैं। वहीं, 44 मरीजों की मौत भी इस अवधि में देश में महामारी से हुई है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार सुबह दी। भारत में यह लगातार पांचवां दिन है जब कोरोना के मामले में दो हजार से अधिक आए हैं। इससे पहले कल 2527 केस आए थे।
बहरहाल, ताजा अपडेट के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 522193 हो गई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या में भी 794 का इजाफा हुआ है। ये संख्या अब बढ़कर 15873 पहुंच गई है। इस बीच कोरोना वैक्सीन की 187 करोड़ से ज्यादा डोज देश में लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 436532 कोरोना टेस्ट भी पिछले 24 घंटे में किए गए।

बड़ी साजिश रच रहे हैं महाराष्ट्र के सीएम ठाकरे

बड़ी साजिश रच रहे हैं महाराष्ट्र के सीएम ठाकरे       

कविता गर्ग 

मुंबई। भाजपा नेता किरीट सोमैया पर जानलेवा हमला हुआ है। सोमैया ने अपने ऊपर हुए को लेकर कहा कि मैंने केंद्र में गृहसचिव को हमले की जानकारी दी है, उन्होंने हमले की रिपोर्ट मांगी है। एक प्रतिनिधि प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाएगा और वहां के अधिकारियों से मुलाकात करेगा। किरीट सोमैया ने कहा कि जिस तरह से हमारी आवाज दबाई जा रही है, उससे लगता है कि उद्धव ठाकरे मनसुख हिरेन के साथ जो किया गया था, उसकी तर्ज पर कुछ करने की साजिश रच रहे हैं। मेरे खिलाफ दर्ज प्राथमिकी फर्जी है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि किरीट सोमैया INS विक्रांत मामले में आरोपी हैं। उन्होंने देश और जनता को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने ऐसे लोगों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है तो भाजपा को इससे दुख नहीं होना चाहिए। ऐसे लोगों को महाराष्ट्र की जनता माफ नहीं करेगी। मुंबई में खार पुलिस थाने के बाहर अपने वाहन पर शिवसेना समर्थकों की ओर से जूते और पानी की बोतलें फेंके जाने के एक दिन बाद सोमैया ने दावा किया कि यह हमला महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार की ओर से प्रायोजित था। सोमैया, गिरफ्तार किए गए निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने शनिवार को पुलिस थाने गए थे। सीएम उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के उनके आह्वान ने शिवसेना समर्थकों को आक्रोशित कर दिया था।

सोमैया ने दावा किया, मुझ पर किया गया हमला उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा प्रायोजित था। करीब 70-80 शिवसेना कार्यकर्ता उस समय खार पुलिस थाने के प्रवेश द्वार पर एकत्रित हो गए जब मैं थाने गया था। मैंने पुलिस को सूचित किया था कि शिवसेना के गुंडे मुझ पर हमला कर सकते हैं और बाद में ऐसा ही हुआ।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...