रविवार, 24 अप्रैल 2022

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-198, (वर्ष-05)
2. सोमवार, अप्रैल 25, 2022
3. शक-1984, वैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2078‌। 
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 27 डी.सै., अधिकतम-40+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 23 अप्रैल 2022

सीएम ने महानायक वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि दीं

सीएम ने महानायक वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि दीं   


अविनाश श्रीवास्तव        

पटना। वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1857 की क्रांति के महानायक वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि दीं। उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाना चाहिए। हमलोग शुरू से इस बात को कहते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह की आजादी की लड़ाई में भूमिका सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं थी। वे कई राज्यों में गए थे। वे समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलते थे।

सीएम ने पटना में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद मुख्यमंत्री मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की गाथा को नई पीढ़ी जाने, इसके लिए हमलोगों ने इसे पाठ्यक्रम में भी शामिल किया है। 1857 की लड़ाई के महानायक बाबू वीरकुंवर सिंह 23 अप्रैल को ही 165 साल बाद जगदीशपुर किले में लौटे थे। केंद्रीय गृह मंत्री शाह कुंवर सिंह के किले पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

वहीं इफ्तार पार्टी को लेकर जारी सियासी अटकलों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगाम लगाने की कोशिश की। सीएम ने राजद के दावत-ए-इफ्तार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इसका राजनीतिक मतलब नहीं है। सरकार की तरफ से भी दावत-ए इफ्तार का आयोजन होता है। जिसमें सभी पार्टी के लोग शामिल होते हैं। 

ऋषभ, शार्दुल व असिस्टेंट कोच पर जुर्माना, बैन

ऋषभ, शार्दुल व असिस्टेंट कोच पर जुर्माना, बैन      

मोमीन मलिक           

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स को इन दिनों झटके पर झटका लग रहा है। एक और जहां टीम में कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाएं गए है तो वहीं दूसरी ओर अब कप्तान ऋषभ पंत को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में नो-बॉल को लेकर अंपायर के खिलाफ नाराजगी जताने और मैच में बाधा पहुंचाने का खामिजाया उठाना पड़ा है। पंत पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 100 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। यानी उनकी पूरी मैच फीस काट दी गई है। पंत के अलावा, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे पर भी जुर्माना लगाया गया है। आमरे इस विवाद के दौरान मैदान पर चले गए थे। उन्हें एक मैच के लिए बैन किया गया है। वहीं, उनपर भी मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

शार्दुल ठाकुर पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना ठोका गया है। पंत ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत आर्टिकल 2.7 के लेवल 2 को तोड़ने के आरोप को स्वीकार कर लिया है। मैच में ऋषभ पंत का साथ देने के कारण शार्दुल को आर्टिकल 2.8 के लेवल 2 को तोड़ने का दोषी पाया गया गया है। ठाकुर ने भी अपनी सजा को मंजूर कर लिया है।

अपने दिनचर्या में शामिल करें योगाभ्यास, जानिए

अपने दिनचर्या में शामिल करें योगाभ्यास, जानिए        

सरस्वती उपाध्याय            
गर्मियां आते ही शरीर में कई सारे बदलाव देखने को मिलते हैं। हमारे शरीर में पानी की अधिक जरूरत होती है ऐसे में आप ज्यादा-ज्यादा पानी पिएं, मौसमी फल और सब्जी अपनी डाइट में ज़रूर शामिल करें। इन सबके साथ ही आप अपने शरीर को सही तरीके से आराम भी दें। क्योंकि बिगड़ी हुई लाइफ स्टाइल आपके पाचन पर गहरा असर डालती है। यदि आपकी पाचन क्रिया दुरुस्त नहीं होगी तो आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। बिगड़ी दिनचर्या के कारण बहुत से लोगों में अकड़न-जकड़न और ब्लड प्रेशर की समस्या देखने को मिलने लगी है। प्रभावित लाइफ स्टाइल आपके शरीर में रक्त संचार को भी प्रभावित करता है। इसके लिए आपको अपने दिनचर्या में नियमित रूप से योगाभ्यास को शामिल करना चाहिए। 
किसी भी योगासन की शुरुआत ध्यान के साथ करना चाहिए। इससे मन एकाग्र होता है और योगसन के अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं। अपनी आती जाती सांसों पर ध्यान केंद्रित करें। उसके बाद ओम के साथ किसी भी मंत्र का उच्चारण करें।
अब सीधे खड़े होकर अपने हाथों को कमर पर रख लें। पैरों को आस में करलें, पंजों के बल खड़े हो जाए और फिर नीचे आएं उसके बाद एड़ी के बल खड़े हो जाएं। इस प्रक्रिया 10 बार दोहराएं।
सबसे पहले घुटनों को मोड़कर मलासन में बैठ जाएं। इस दौरान आपकी एडियां हिप्स को टच करनी चाहिए।
अब घुटनों को थोड़ा नीचे झुकाकर पंजों पर बैठें और हाथों को घुटनों पर रखें।
अब दाएं घुटने को अंदर की तरफ जमीन पर टिकाएं।
फिर बाएं पैर को उठाकर आगे की तरफ ले जाएं और जमीन पर टिकाएं।
अब बाएं घुटने को जमीन पर टिकाते हुए दाएं पैर को आगे ले जाकर रखें।
इसी तरह एक ही दिशा में आगे बढ़ते रहें।
मैट की दूरी तक आगे बढ़ें और फिर अपनी जगह वापिस आ जाएं।
यह क्रिया कम से कम 5-7 बार करें।
अगर आप ऐसी जगह आसन कर रहे हैं, जहां आपके घुटनों को नीचे टिकाने में तकलीफ न हो, तो एक ही दिशा में जितना आगे बढ़ सकें, बढ़ें।
ध्यान रखें चाल हमेशा पंजों के बल ही करें।
इस आसन के दौरान आपको शरीर के निचले हिस्से में खिंचाव महसूस होगा।
यह आपके फैट को तेजी से बर्न करने में मदद करेगा।हो सकता है शुरूआत में आपको बैलेंस बनाने में दिक्कत आए। इसलिए बेहतर होगा कि आप हाथों को जमीन पर टिकाकर बॉडी को सपोर्ट दे।
सर्वांग पुष्टि आसन के लिए मैट पर दोनों पैर फैलाकर सीधे खड़े हो जाएं। मुट्ठी इस तरह बंद करें कि अंगूठा दिखाई ना दे। अब दोनों हाथों को नीचे झुकाकर बाएं टखने के पास बायां हाथ नीचे और दायां हाथ कलाई के ऊपर रखें। सांस भरते हुए धीरे-धीरे दोनों हाथों से ऊपर की ओर बाएं कन्धे के बाजू से सिर तक ले जाएं और दाएं टखने की तरफ सांस छोड़े। दाहिना हाथ नीचे और बायां हाथ ऊपर रखें। दोबारा सांस लेकर दोनों हाथों के नीचे से ऊपर दाएं कन्धे तक लाते हुए सिर के ऊपर तक ले जाएं। अब बाईं ओर मुड़ते हुए दोनों हाथों को बाएं कन्धे से नीचे की ओर बाएं टखने तक लाएं। सांस छोड़े, हाथ को बदल-बदलकर बायां नीचे और दाहिना ऊपर रखें। इसे दो बार दोहराएं। हर अंग की चर्बी घटाने के लिए करें ‘सर्वांग पुष्टि आसन’ बेहतरीन है। लेकिन जो लोग लोअर बैक पेन की समस्या से परेशान हैं वे इस आसन को ना करें। लाभकारी है। तितली आसन करने के लिए पैरों को सामने की ओर फैलाते हुए बैठ जाएं,रीढ़ की हड्डी सीधी रखें। घुटनो को मोड़ें और दोनों पैरों को श्रोणि की ओर लाएं। दोनों हाथों से अपने दोनों पांव को कस कर पकड़ लें। सहारे के लिए अपने हाथों को पांव के नीचे रख सकते हैं। एड़ी को जननांगों के जितना करीब हो सके लाने का प्रयास करें। लंबी,गहरी सांस लें, सांस छोड़ते हुए घटनों एवं जांघो को जमीन की तरफ दबाव डालें। तितली के पंखों की तरह दोनों पैरों को ऊपर नीचे हिलाना शुरू करें। धीरे धीरे तेज करें। सांसें लें और सांसे छोड़ें। शुरुआत में इसे जितना हो सके उतना ही करें। धीरे-धीरे अभ्यास बढ़ाएं।

मुझे लगता है, मेरा उद्देश्य स्पष्ट तरीके से पूरा: सांसद

मुझे लगता है, मेरा उद्देश्य स्पष्ट तरीके से पूरा: सांसद 

इकबाल अंसारी/कविता गर्ग                

मुंबई/अमरावती। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। इसी बीच अमरावती सांसद नवनीत राणा ने कहा कि हम मातोश्री नहीं पहुंच पाए, लेकिन कई भक्त वहां पर हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं। दरअसल, नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने मातोश्री के बाहर हुनमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। जिसको लेकर शिवसैनिक उनके घर के नीचे एकत्रित हो गए। 


समाचार एजेंसी के मुताबिक, अमरावती सांसद नवनीत राणा ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरा उद्देश्य स्पष्ट तरीके से पूरा हो गया। हम मातोश्री तक नहीं पहुंच पाए परन्तु जो हनुमान चालीसा हम करने वाले थे, वो कई भक्त वहां मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं। कहीं न कहीं ये सिद्ध होता है कि हमारी आवाज़ वहां तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि शिवसेना गुंडों की पार्टी बन गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे केवल लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करना और उन्हें सलाखों के पीछे डालना जानते हैं। वह महाराष्ट्र में बंगाल जैसी स्थिति पैदा कर रहे हैं।

अमरावती सांसद नवनीत राणा ने कहा था कि वे आज सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित घर ‘मातोश्री’ के सामने ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करेंगी। जिसके बाद सैकड़ों शिवसैनिक नवनीत राणा के घर के नीचे नारे लगाते हुए एकत्रित हो गए। इतना ही नहीं कुछ शिवसैनिकों ने तो बैरिकेड्स को तोड़ते हुए उनकी इमारत में घुसने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक राणा परिवार ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों को हमें परेशान करने का आदेश दिया है। जबकि नवनीत राणा के पति ने कहा कि उद्धव ठाकरे केवल राजनीतिक लाभ चाहते हैं। आपको बता दें कि नवनीत राणा के हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान को लेकर मातोश्री के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इसके अतिरिक्त वहां पर शिवसैनिक और पार्टी नेता भी मौजूद थे। शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने कहा कि मातोश्री शिवसैनिकों का मंदिर है और हिंदुत्व शिवसेना के खून में है, कोई हमें हिंदुत्व न सिखाए। उन्होंने बताया कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसी किसी भी चीज में शामिल होने से रोका जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति में व्यवधान न हो। 

सर्वे: स्कॉटलैंड के लोगों को सबसे अच्छा लवर माना

सर्वे: स्कॉटलैंड के लोगों को सबसे अच्छा लवर माना   

सुनील श्रीवास्तव          
एडिनबर्ग‌। एक सर्वे में स्कॉटलैंड के लोगों को दुनिया का सबसे अच्छा लवर माना गया है। सर्वे में हिस्सा लेने वाले ब्रिटेन के 2,000 लोगों ने स्वीकार किया कि रोमांटिक हॉली डे पर जाने वालों में स्कॉटिश लोग दुनिया के बेस्ट लवर होते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, स्कॉटलैंड के लोगों ने इस मामले में ब्रिटिश, वेल्श और आइरिश से लेकर फ्रेंच, इटैलियन और अमेरिकी लोगों को भी पीछे छोड़ दिया है। इस क्विज में हिस्सा लेने वाले लोगों से अपनी हॉलीडे फ्लिंग्स को 1 से 10 के स्केल पर रेट करने को कहा गया था, जिसमें कुछ देशों ने 7 से 10 के बीच अंक लेकर टॉप-10 में जगह हासिल की। 
लिस्ट में स्कॉटलैंड 43 प्रतिशत अंक के साथ पहले पायदान पर रहा। जबकि 30 प्रतिशत अंकों के साथ वेल्स को आखिरी स्थान प्राप्त हुआ। स्कॉटलैंड के बाद लिस्ट में दूसरे स्थान पर इटली (41%), तीसरे स्थान पर फ्रांस (38%), चौथे स्थान पर इंग्लैंड (37%), पांचवें स्थान पर स्पेन (35%), छठे स्थान पर अमेरिका (34%), सातवें स्थान पर पुर्तगाल (32%), आठवें स्थान पर आयरलैंड (31%), नौवें स्थान पर स्वीडन (31%) और 10वें स्थान पर वेल्स (30%) का नाम शामिल है। एडिनबर्ग के रहने वाले 41 साल के डेरेक सिम्पसन कहते हैं, ‘Loveit Coverit नाम की कंपनी के इस सर्वे के आंकड़े उन्हें बिल्कुल हैरान नहीं करते हैं। स्कॉटिश लोग अपने पार्टनर को आकर्षित करने और एक अच्छा इम्प्रेशन छोड़ने की कला में माहिर होते हैं। सर्वे कंडक्ट करने वाली कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि हॉलीडे फ्लिंग्स संस्कृति और खान-पान के साथ ट्रिप का एक हिस्सा थे।

आपत्ति: समाचार चैनलों को सख्त परामर्श जारी

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...