रविवार, 24 अप्रैल 2022
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
शनिवार, 23 अप्रैल 2022
सीएम ने महानायक वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि दीं
सीएम ने महानायक वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि दीं
अविनाश श्रीवास्तव
पटना। वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1857 की क्रांति के महानायक वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि दीं। उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाना चाहिए। हमलोग शुरू से इस बात को कहते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह की आजादी की लड़ाई में भूमिका सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं थी। वे कई राज्यों में गए थे। वे समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलते थे।
सीएम ने पटना में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद मुख्यमंत्री मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की गाथा को नई पीढ़ी जाने, इसके लिए हमलोगों ने इसे पाठ्यक्रम में भी शामिल किया है। 1857 की लड़ाई के महानायक बाबू वीरकुंवर सिंह 23 अप्रैल को ही 165 साल बाद जगदीशपुर किले में लौटे थे। केंद्रीय गृह मंत्री शाह कुंवर सिंह के किले पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
वहीं इफ्तार पार्टी को लेकर जारी सियासी अटकलों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगाम लगाने की कोशिश की। सीएम ने राजद के दावत-ए-इफ्तार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इसका राजनीतिक मतलब नहीं है। सरकार की तरफ से भी दावत-ए इफ्तार का आयोजन होता है। जिसमें सभी पार्टी के लोग शामिल होते हैं।
ऋषभ, शार्दुल व असिस्टेंट कोच पर जुर्माना, बैन
ऋषभ, शार्दुल व असिस्टेंट कोच पर जुर्माना, बैन
मोमीन मलिक
नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स को इन दिनों झटके पर झटका लग रहा है। एक और जहां टीम में कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाएं गए है तो वहीं दूसरी ओर अब कप्तान ऋषभ पंत को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में नो-बॉल को लेकर अंपायर के खिलाफ नाराजगी जताने और मैच में बाधा पहुंचाने का खामिजाया उठाना पड़ा है। पंत पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 100 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। यानी उनकी पूरी मैच फीस काट दी गई है। पंत के अलावा, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे पर भी जुर्माना लगाया गया है। आमरे इस विवाद के दौरान मैदान पर चले गए थे। उन्हें एक मैच के लिए बैन किया गया है। वहीं, उनपर भी मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
शार्दुल ठाकुर पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना ठोका गया है। पंत ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत आर्टिकल 2.7 के लेवल 2 को तोड़ने के आरोप को स्वीकार कर लिया है। मैच में ऋषभ पंत का साथ देने के कारण शार्दुल को आर्टिकल 2.8 के लेवल 2 को तोड़ने का दोषी पाया गया गया है। ठाकुर ने भी अपनी सजा को मंजूर कर लिया है।
अपने दिनचर्या में शामिल करें योगाभ्यास, जानिए
मुझे लगता है, मेरा उद्देश्य स्पष्ट तरीके से पूरा: सांसद
मुझे लगता है, मेरा उद्देश्य स्पष्ट तरीके से पूरा: सांसद
इकबाल अंसारी/कविता गर्ग
मुंबई/अमरावती। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। इसी बीच अमरावती सांसद नवनीत राणा ने कहा कि हम मातोश्री नहीं पहुंच पाए, लेकिन कई भक्त वहां पर हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं। दरअसल, नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने मातोश्री के बाहर हुनमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। जिसको लेकर शिवसैनिक उनके घर के नीचे एकत्रित हो गए।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, अमरावती सांसद नवनीत राणा ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरा उद्देश्य स्पष्ट तरीके से पूरा हो गया। हम मातोश्री तक नहीं पहुंच पाए परन्तु जो हनुमान चालीसा हम करने वाले थे, वो कई भक्त वहां मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं। कहीं न कहीं ये सिद्ध होता है कि हमारी आवाज़ वहां तक पहुंची है। उन्होंने कहा कि शिवसेना गुंडों की पार्टी बन गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे केवल लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करना और उन्हें सलाखों के पीछे डालना जानते हैं। वह महाराष्ट्र में बंगाल जैसी स्थिति पैदा कर रहे हैं।
अमरावती सांसद नवनीत राणा ने कहा था कि वे आज सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित घर ‘मातोश्री’ के सामने ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करेंगी। जिसके बाद सैकड़ों शिवसैनिक नवनीत राणा के घर के नीचे नारे लगाते हुए एकत्रित हो गए। इतना ही नहीं कुछ शिवसैनिकों ने तो बैरिकेड्स को तोड़ते हुए उनकी इमारत में घुसने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक राणा परिवार ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों को हमें परेशान करने का आदेश दिया है। जबकि नवनीत राणा के पति ने कहा कि उद्धव ठाकरे केवल राजनीतिक लाभ चाहते हैं। आपको बता दें कि नवनीत राणा के हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान को लेकर मातोश्री के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इसके अतिरिक्त वहां पर शिवसैनिक और पार्टी नेता भी मौजूद थे। शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने कहा कि मातोश्री शिवसैनिकों का मंदिर है और हिंदुत्व शिवसेना के खून में है, कोई हमें हिंदुत्व न सिखाए। उन्होंने बताया कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसी किसी भी चीज में शामिल होने से रोका जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति में व्यवधान न हो।
सर्वे: स्कॉटलैंड के लोगों को सबसे अच्छा लवर माना
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...