बड़ी साजिश रच रहे हैं महाराष्ट्र के सीएम ठाकरे
कविता गर्ग
मुंबई। भाजपा नेता किरीट सोमैया पर जानलेवा हमला हुआ है। सोमैया ने अपने ऊपर हुए को लेकर कहा कि मैंने केंद्र में गृहसचिव को हमले की जानकारी दी है, उन्होंने हमले की रिपोर्ट मांगी है। एक प्रतिनिधि प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाएगा और वहां के अधिकारियों से मुलाकात करेगा। किरीट सोमैया ने कहा कि जिस तरह से हमारी आवाज दबाई जा रही है, उससे लगता है कि उद्धव ठाकरे मनसुख हिरेन के साथ जो किया गया था, उसकी तर्ज पर कुछ करने की साजिश रच रहे हैं। मेरे खिलाफ दर्ज प्राथमिकी फर्जी है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि किरीट सोमैया INS विक्रांत मामले में आरोपी हैं। उन्होंने देश और जनता को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने ऐसे लोगों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है तो भाजपा को इससे दुख नहीं होना चाहिए। ऐसे लोगों को महाराष्ट्र की जनता माफ नहीं करेगी। मुंबई में खार पुलिस थाने के बाहर अपने वाहन पर शिवसेना समर्थकों की ओर से जूते और पानी की बोतलें फेंके जाने के एक दिन बाद सोमैया ने दावा किया कि यह हमला महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार की ओर से प्रायोजित था। सोमैया, गिरफ्तार किए गए निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने शनिवार को पुलिस थाने गए थे। सीएम उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के उनके आह्वान ने शिवसेना समर्थकों को आक्रोशित कर दिया था।
सोमैया ने दावा किया, मुझ पर किया गया हमला उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा प्रायोजित था। करीब 70-80 शिवसेना कार्यकर्ता उस समय खार पुलिस थाने के प्रवेश द्वार पर एकत्रित हो गए जब मैं थाने गया था। मैंने पुलिस को सूचित किया था कि शिवसेना के गुंडे मुझ पर हमला कर सकते हैं और बाद में ऐसा ही हुआ।