मुठभेड़: मारे गये आतंकवादी पाकिस्तानी मूल के
विजय कुमार तन्हा
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में जारी आतंकवाद निरोधक अभियान, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गये, यह अभियान रविवार सुबह समाप्त कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियान आज सुबह फिर से शुरू किया गया और आतंकवादियों के साथ कोई नया संपर्क स्थापित नहीं होने के कारण इसे बंद कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कल मारे गये आतंकवादी पाकिस्तानी मूल के थे। पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, " मारे गये जैश आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तान निवासी सुल्तान पठान और जबीउल्लाह के रूप में हुई है। वे कुलगाम और शोपियां जिले के विभिन्न इलाकों में वर्ष 2018 से सक्रिय थे और उन्हें आतंकवादी घोषित किया गया था।" Also Read - IPL मैच का सट्टा लगवाते युवक गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि उनके पास से दो एके-47 राइफल, सात एके-47 मैगजीन और नौ ग्रेनेड बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस और सेना की संयुक्त टीमों ने शनिवार दोपहर कुलगाम के मिरहमा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में खुफिया सूचना मिलने के बाद घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया।