पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए खुद ग्राहक बनकर डील की और 22 किलो एंबरग्रिस बरामद किया। दिल्ली पुलिस के डीसीपी रोहित मीणा ने तस्करों की पहचान गौतम कुमार, राजेश जोशी और रोहित सागर के रुप में की। उन्होंने बताया कि बीते बृहस्पतिवार को उनकी टीम सूचना के आधार पर लाजपत नगर स्थित एक होटल पहुंची। हालांकि इससे पहले ही पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्करों को बड़े ग्राहक की तलाश है इसलिए पुलिस टीम में से कुछ लोग ग्राहक बनकर होटल पहुंचे और तस्करों से मिलने सीधे उनके कमरे तक पहुंचे। टीम के बाकी लोगों ने होटल के आसपास पोजिशन ले ली थी।
कमरे में पहुंचे पुलिस जवानों का गौतम से पहले संपर्क था। फिर वहां राजेश भी पहुंचा और दोनों ने बड़ी होशियारी से पुलिस को सैंपल भी दिया। इस बीच पता चला कि तीसरा तस्कर रोहित और बड़ी मात्रा में एम्बरग्रिस लेकर आने वाला है। कमरे में आपसी चर्चा के साथ पुलिस रोहित का इंतजार करती रही। इसी बीच रोहित एक बैग के साथ जैसे ही कमरे में पहुंचा दोनों पुलिस जवान हरकत में आए और पीछे से टीम के दूसरे सदस्यों ने बैकअप दिया, जिससे तीनों तस्कर पकड़े गए।
व्हेल मछली कई ऐसे जीवों को भी खाती है जिसे पचा नहीं पाती और समुद्र किनारे आकर उल्टी कर देती है। यह लंबे समय तक पानी और धूप में पड़ी रहती है और पत्थर बन जाती है। इसका इस्तेमाल परफ्यूम में इसलिए होता है क्योंकि यह उसकी गंध को लंबे समय तक बरकरार रखता है। हड्डियों के दर्द को लेकर बनने वाले तेल व दर्द निवारक दवाओं में भी इसका इस्तेमाल होता है।
शनिवार, 23 अप्रैल 2022
'स्पर्म व्हले की उल्टी' के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
मुंबई: एक्ट्रेस रौतेला ने कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की
स्वादिष्ट: 'समोसा रोल' बनाने की रेसिपी, जानिए
स्वादिष्ट: 'समोसा रोल' बनाने की रेसिपी, जानिए
मो. रियाज
स्ट्रीट फूड के तौर पर समोसे को काफी पसंद किया जाता है, यही वजह है कि इसकी सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। पारंपरिक समोसा तो आपने कई बार खाया होगा, लेकिन क्या कभी समोसा रोल ट्राई किया हैै ? दिन के वक्त भूख लगने पर समोसा रोल एक परफेक्ट स्नैक्स हो सकता है। समोसे का नाम सुनकर तो बच्चे और बड़े दोनों के मुंह में ही पानी आ जाता है। अक्सर दिन के वक्त बच्चों की कुछ अच्छा खाने की डिमांड बनी रहती है। ऐसी सूरत में आप उन्हें समोसा रोल बनाकर खिला सकते हैं।
इसका स्वाद काफी शानदार होता है और इसे बनाना भी काफी सरल है। आपने अगर अब तक इस रेसिपी को ट्राई नहीं किया है तो हम इसे बनाने की विधि आपको बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप झटपट समोसा रोल बना सकते हैं।
समोसा रोल बनाने के लिए सामग्री...
मैदा – 3 कप।
आलू उबले – 5-6।
जीरा – 1/2 टी स्पून।
अजवाइन – 1 टी स्पून।
अमचूर पाउडर – 1/2 टी स्पून।
हरी मिर्च कटी – 2-3।
गरम मसाला – 1 टी स्पून।
कॉर्न फ्लोर – 1 टेबलस्पून।
हरा धनिया कटा – 2 टेबलस्पून।
हींग – 1 चुटकी।
तेल।
नमक – स्वादानुसार।
पश्चिमी विक्षोभ, मौसम के मिजाज में बदलाव दिखा
एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, जांच प्रारंभ
भारतीय छात्रों को पाकिस्तान न जाने की सलाह
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...