शनिवार, 23 अप्रैल 2022

चर्चा: गृहमंत्री शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

चर्चा: गृहमंत्री शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना   

मनोज सिंह ठाकुर 
भोपाल। भाजपा नेताओं से चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को सिर्फ समस्याएं दी हैं, उसे देखो कहां थी और कहां पहुंच गई। वहीं राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा जल्द कांग्रेस के अध्यक्ष बन जाएंगे तो चुनाव जीतना आसान हो जाएगा। वर्ष 2018 में हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ ऐसे कारण इकट्ठे हो गए थे, जिनके चलते मध्य प्रदेश में हम चुनाव हारे। लेकिन, अब 2023 के चुनाव को जीतने की तैयारी में जुट जाओ। 
जो कमजोर बूथ हैं, उन्हें मजबूत करो। यह बात उन्होंने शुक्रवार को एमपी भाजपा कार्यालय में राज्य के मंत्री, प्रदेश पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं की संयुक्त बैठक में कही।
भोपाल दौरे पर पहुंचे अमित शाह का रोड शो भी हुआ। इस दौरान कश्मीरी पंडितों, मुस्लिम महिलाओं, नेपाली समाज के लोगों ने कश्मीर से धारा 370 हटाने, तीन तलाक कानून लागू करने एवं भविष्य में अखंड भारत का निर्माण करने जैसे मामलों पर शाह का आभार जताया। काफिले पर फूल भी बरसाए।
समान नागरिक संहिता कानून को अगर आसान शब्दों में समझे तो इसका मतलब होगा कि भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक समान कानून। फिर वो व्यक्ति किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो ? समान नागरिक संहिता कानून में शादी, तलाक और जमीन-जायदाद के बंटवारे में सभी धर्मों के लिए एक ही कानून लागू होगा। समान नागरिक संहिता कानून एक पंथ निरपेक्षता कानून होगा जो सभी धर्मों के लिए समान रूप से लागू होगा।
फिलहाल भारत में मुस्लिम, इसाई, और पारसी का पर्सनल ला लागू है। हिंदू सिविल ला के तहत हिंदू, सिख और जैन आते हैं। संविधान में समान नागरिक संहिता कानून अनुच्छेद 44 के तहत राज्य की जिम्मेदारी बताया गया है। लेकिन ये आज तक देश में लागू नहीं हो सका है और इस पर काफी वक्त से बहस चल रही है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं   

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर रोज बढ़ोतरी से फिलहाल कुछ दिनों से राहत मिली हुई है।शनिवार को भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले कुछ दिनों से कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। शनिवार को भी दिल्‍ली-मुंबई सहित देश के चारों महानगरों और प्रमुख शहरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। करीब दो सप्‍ताह से कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। 
दिल्‍ली में पेट्रोल अब भी 105.41 रुपये लीटर बिक रहा है, लेकिन डीलर्स का अनुमान है कि अगर कच्‍चे तेल का भाव जल्‍द नीचे नहीं आया तो पेट्रोल-डीजल दोबारा महंगा हो सकता है।
ग्‍लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव एक बार फिर 105 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास चल रहा है। लिहाजा कंपनियों पर दोबारा पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ानें का दबाव है। हालांकि, करीब दो सप्‍ताह से कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्‍ली में पेट्रोल अब भी 105.41 रुपये लीटर बिक रहा है।चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम। दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर। मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर।  चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर। कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर।
इन शहरों में भी नए भाव जारी नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है। लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

दुनियाभर में मशहूर हैं 'भारत की मिठाइयां'

दुनियाभर में मशहूर हैं 'भारत की मिठाइयां'   

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव       

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। खुशियों का जश्न मिठाई के बिना अधूरा है। चाहे लड्डू हो या जलेबी या रसगुल्ला, हर खुशी के मौके पर मिठाई जरूर खाई जाती है। भारत की मिठाइयां देश ही नहीं, दुनियाभर में मशहूर हैं। दुनियाभर में विदेशी लोग भी भारतीय मिठाइयों को बड़े चाव से खाते हैं। खाने के मामले में भारत के हर राज्य की अपनी एक अलग और अद्भुत पेशकश होती है। आज के इस पोस्ट में हम आपको भारत के कुछ राज्यों की प्रसिद्ध मिठाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं।
गणपति बप्पा को भोग के रूप में चढ़ाए जाने वाला मोदक महाराष्ट्र की सबसे फेमस मिठाई है। मैदे या चावल के आटे में गुड़ और ड्राई फ्रूट भरकर इस मिठाई को बनाया जाता है। मराठी में ‘मोदा’ शब्द का अर्थ होता है सकारात्मकता और खुशी। मोदक खाकर आपको भी इन दोनों का एहसास होगा।
घूमने के शौकीन लोगों की लिस्ट में गोवा टॉप पर आता है। यह जगह न केवल अपने शानदार बीच और नाइट लाइफ के लिए मशहूर है, बल्कि अपने खाने के लिए भी जाना जाता है। अगर बात की जाए मिठाई की तो गोवा का बेबिंका केक देशभर में मशहूर है। आटे, नारियल, अंडे और जायफल से बना यह केक आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।
अगर आप उत्तराखंड घूमने जा रहे हैं तो वहां की मशहूर बाल मिठाई जरूर खाएं। दूध, खोया, चॉकलेट और शुगर बॉल से बनी यह मिठाई आपको जरूर पसंद आएगी।
छत्तीसगढ़ की देहरौरी मिठाई को देशभर में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। चावल, काजू, बदाम, दही से बनी इस मिठाई का लाजवाब स्वाद आप भूल नही पाएंगे।
अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने जा रहे हैं तो यहां की फेमस मिठाई बबरू जरूर खाएं। यह मिठाई हिमाचल में सभी शुभ अवसरों पर बनाई जाती है।
राजस्थानी घेवर देशभर में मशहूर है। तीज के मौके पर इस मिठाई का खास इस्तेमाल होता है। राजस्थान में आपको कई वैरायटी के घेवर मिल जाएंगे, जैसे प्लेन घेवर, मलाई घेवर और मावा घेवर।
बिहार की सबसे प्रसिद्ध मिठाई ठेकुआ है। खासतौर पर छठ पूजा में इस मिठाई को जरूर बनाया जाता है। खाजा भी बिहार की एक मशहूर मिठाई है जो देशभर में बहुत प्रसिद्ध है।
अगर आप कर्नाटक घूमने जा रहे हैं तो यहां की सबसे प्रसिद्ध मिठाई मैसूर पाक ट्राई करना न भूलें। बेसन, घी, इलायची पाउडर और चीनी से बनी यह मिठाई खाते ही मुंह में घुल जाती है।
मध्य प्रदेश अपने तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए देशभर में मशहूर है। अगर बात मिठाई की करें तो मध्य प्रदेश की खोया-जलेबी बहुत मशहूर है। मध्य प्रदेश में सुबह आपको पोहा और जलेबी का नाश्ता करने को मिल सकता है।
जम्मू-कश्मीर की सैर करने जा रहे हैं तो यहां की सबसे फेमस मिठाई शुफ्ता ट्राई करना ना भूलें। ड्राई फ्रूट, चीनी, केसर, दालचीनी और चीनी से बनी इस खास मिठाई का स्वाद आपको हमेशा याद रहेगा।

एक्टिंग व शानदार डांस के लिए मशहूर हैं ऐश्वर्या

एक्टिंग व शानदार डांस के लिए मशहूर हैं ऐश्वर्या 

कविता गर्ग     
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने शानदार डांस के लिए मशहूर हैं। एक्ट्रेस ने फिल्मों में तमाम तरह के डांस फॉर्म पेश किए हैं। वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर ही रखना पसंद करती हैं। पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या के कुछ पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। जिन्हें देखने के बाद साफ है कि वो रियल लाइफ में पार्टी करना बेहद पसंद करती हैं।
ऐश्वर्या-अभिषेक का डांस।
सामने आए वीडियो में ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन के साथ भरी महफिल में पूरी तरह से खोई जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन भी ऐश्वर्या के साथ जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं।
ईशा अंबानी का प्री वेडिंग बैश।
बता दें कि ये वीडियो ईशा अंबानी के प्री वेडिंग बैश का है। ये इवेंट उदयपुर में हुआ था। यहां बी टाउन की तमाम हस्तियों ने शिरकत की थी। इस दौरान ऐश्वर्या-अभिषेक, रणबीर-दीपिका के काफी सारे इनसाइड वीडियो और तस्वीरें सामने आई थीं।
ऐश्वर्या और दीपिका का वीडियो।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या-अभिषेक अनिल कपूर के सॉन्ग ‘गल्ला गूढियां’ पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही इस पार्टी से ऐश्वर्या और दीपिका का भी एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करती दिखाई दे रही हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव ऐश्वर्या।
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या और अभिषेक के काफी अच्छे दोस्त हैं। इसके कई बार उन्हें साथ में डांस मस्ती और पार्टी करते देखा जा चुका है। बता दें कि ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं हालांकि वो यहां भी अपनी पर्सनल लाइफ को कम ही रिफ्लेक्ट करती हैं।

शराब पिलाये जाने के मामलें में 9 लोग अरेस्ट

शराब पिलाये जाने के मामलें में 9 लोग अरेस्ट   

भानु प्रताप उपाध्याय         
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने नईमंडी थाना क्षेत्र स्थित दो ढाबों पर अवैध रूप से शराब पिलाये जाने के मामलें में 9 लोगों को गिरफ्तार कराकर जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पाये जाने पर एसएसपी ने कूकडा चैकी प्रभारी समेत चैकी के सात सिपाहियों को भी सस्पेंड किया है। एसएसपी की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। 
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि नईमंडी थाना क्षेत्र स्थित कुछ ढाबों पर अवैध तरीके से शराब पिलाई जा रही है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने इस मामले की जांच कराई तो पूरी पोल खुल गई। जांच में पाया गया कि ढाबों पर अवैध तरीके से शराब पिलाई जाती है|
और शराब पिलाने वालों को कूकडा चैकी प्रभारी व वहां तैनात सिपाहियों का संरक्षण है। इस मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई थी। एसपी सिटी की रिपोर्ट पर एसएसपी ने कूकडा चैकी प्रभारी समेत सात सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया था।
दूसरी ओर एसएसपी के आदेश पर नईमंडी पुलिस द्वारा होटल एवं ढाबे पर शराब पिलाने पर कूकडा मण्डी स्थित विजय ढावे एवं होटल पर शराब पिलाने पर 9 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
नईमंडी द्वारा ढाबे पर अवैध रूप से शराब पिलाने के मामले में ब्रह्मपाल पुत्र रामदासपाल निवासी हरिपुरम कूकडा, मेघराज पुत्र केवल निवासी कूकडा बीच वाला मौहल्ला, नीरज पुत्र ओमप्रकाश निवासी अलमासपुर वर्फ खाने वाली गली, मोहित पुत्र मदन लाल निवासी जिला पंचायत कालोनी,
सोनू पुत्र सीताराम निवासी कमल नगर कूकडा, अरविन्द्र पुत्र धर्मा निवासी बेगराजपुर, मोहित पुत्र राजेश निवासी 11 बी नई मण्डी, निपुंज पुत्र उमेश निवासी 448 कम्वल वाला बाग, प्रखर पुत्र मनोज निवासी 188 पटेलनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,527 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,527 नए मामलें    

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,527 नए मामलें दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 33 लोगों की मौत हुई है। देश में अभी एक्टिव केस की संख्या 15,079 हो गयी है। इन 3 तरह के मरीजों के लिए WHO ने जारी की खास गाइडलाइंस विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना संक्रमितों के एक ग्रुप के लिए रेमेडिसविर दवा के लिए सशर्त सिफारिश की है। 
अस्पताल में भर्ती होने वाले ज्यादा जोखिम वाले रोगियों के लिए निर्माट्रेलवीर और रटनवीर के संयोजन की सिफारिश की। WHO के इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स ने बीएमजे में कहा कि फाइजर की एंटीवायरल दवा (निर्माट्रेलवीर और रटनवीर गोलियों का एक संयोजन) को गैर-गंभीर कोविड -19 वाले रोगियों के लिए अनुशंसित किया जाता है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने का सबसे अधिक खतरा होता है, जैसे- बिना वैक्सीनेशन वाले, बुजुर्ग, इम्यूनोसप्रेस्ड (कमजोर इम्यूनिटी वाले) रोगी। निर्माट्रेलवीर/रटनवीर इन रोगियों के लिए एक बेहतर विकल्प है क्योंकि यह अस्पताल में भर्ती होने से रोक सकता है। इससे एंटीवायरल दवा मोलनुपिरवीर की तुलना में कम नुकसान होता है और रेमेडिसविर और एंटीबॉडी इलाज जैसे विकल्पों की तुलना में प्रशासित करना आसान है। 
हालांकि, उन्होंने कम जोखिम वाले रोगियों में इसके उपयोग की सलाह नहीं दी क्योंकि इसके लाभ कम हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर कोविड -19 के रोगियों के लिए कोई सिफारिश नहीं करते हैं, क्योंकि वर्तमान में इस समूह के लिए निर्माट्रेलवीर/रटनवीर पर कोई टेस्टिंग डेटा नहीं। उन्होंने यह सिफारिश 3,100 रोगियों से जुड़े टेस्टिंग के आंकड़ों पर आधार पर की है। कुमार, आया ये बयान उसी दिशानिर्देश में, WHO अस्पताल में भर्ती होने के ज्यादा जोखिम वाले गैर-गंभीर कोविड -19 वाले रोगियों के लिए एंटीवायरल ड्रग रेमेडिसविर का उपयोग करने के लिए एक सशर्त सिफारिश की। यह 2,700 रोगियों को शामिल करने वाले पांच नियंत्रित टेस्टिंग के नए डेटा पर आधारित है और रोग की गंभीरता की परवाह किए बिना कोविड -19 वाले सभी रोगियों में रेमेडिसविर के साथ इलाज के खिलाफ पिछली सिफारिश की जगह लेता है। एक्सपर्ट्स पैनल ने नोट किया कि रोग के दौरान जितनी जल्दी हो सके एंटीवायरल दवाओं को दिया जाना चाहिए और कुछ लागत और संसाधन प्रभावों को स्वीकार किया जो निम्न और मध्यम आय वाले देशों तक पहुंच को चुनौतीपूर्ण बना सकते हैं। यह भी ध्यान में रखते हुए कि इन दवाओं तक पहुंच है। SARS-CoV-2 डायग्नोस्टिक परीक्षणों तक पहुंच से जुड़ा हुआ है, खासकर उन लोगों के लिए जो बीमारी के शुरुआती चरण में है।

गर्मी: 30 प्रतिशत तक महंगे हुए कॉटन के कपड़े

कारोबारियों के मुताबिक, कोविड महामारी के बाद 18 देशों से कॉटन यार्न और कपड़ों के पहले से ज्यादा ऑर्डर आ रहे हैं। यूरोप, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका इसमें शामिल है। भीलवाड़ा से इन देशों को करीब ढाई लाख टन कॉटन यार्न का निर्यात होता है, जो कि कुल उत्पादन का 65% है। दूसरी ओर, इस साल देश में कॉटन का उत्पादन 10% कम हुआ है।

कपड़े/यार्न फरवरी-20 फरवरी-21 फरवरी-22।
पॉलिस्टर विस्कॉस 45-90 55-100 115-150।
टेक्सचराज ​​​​​​ 45-90 55-100 70-110।
कॉटन 135-145 160-175 160-250।
डेनिम 180-240 210-270 210-280।

कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया का अनुमान है कि इस साल देश में कुल उत्पादन 315 लाख गांठ रहेगा, जबकि उत्पादन 350 लाख गांठ का रहता है। एक गांठ में 170 किलो कॉटन होता है। इसके अलावा ब्राजील, चीन और अर्जेंटीना में भी कॉटन का उत्पादन घटा है। ऐसे में कॉटन 15-30% महंगा हो गया है और कॉटन के कपड़ों के दाम 25-30% बढ़ गए हैं।

जनवरी से अप्रैल के पहले पखवाड़े तक देश में कॉटन के भाव 30% तक बढ़ गए हैं। ओरिगो ई-मंडी के असिस्टेंट जीएम तरुण तत्संगी ने कहा, ‘कॉटन हमारे लक्ष्य 45,000 रुपए के करीब है। यह 48,000 रुपए तक जा सकता है।’

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...