शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

परीक्षा: 23 से प्रारंभ होगा कॉपियों का मूल्यांकन

परीक्षा: 23 से प्रारंभ होगा कॉपियों का मूल्यांकन    

संदीप मिश्र       

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा हर साल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा कुछ देरी के साथ 24 मार्च 2022 से शुरू होकर 13 अप्रैल 2022 तक चली थी। यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़े सभी अपडेट्स upmsp.edu.in पर चेक करते रहें। यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 2022 शुरू हो चुकी है। इस साल प्रैक्टिकल परीक्षाओं को दो चरणों में थ्योरी एग्जाम के सेंटर पर ही आयोजित किया जा रहा है। वहीं, यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की कॉपियों का मूल्यांकन प्रोसेस कल यानी 23 अप्रैल, 2022 से शुरू हो जाएगा।

इसके लिए बोर्ड ने कई गाइडलाइंस जारी की हैं। सभी शिक्षकों को इनका अनिवार्य रूप से पालन करना होगा‌। यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP Board Results 2022) मई 2022 में upmsp.edu.in पर अपलोड किया जाएगा।

यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हुए स्टूडेंट्स को एक्सट्रा मार्क्स मिलेंगे। पॉइंट्स में समझिए पूरा मामला।
1- बोर्ड परीक्षा में कुछ सवाल गलत थे, जिनके बदले में परीक्षार्थी को पूरे अंक दिए जाएंगे।
2- इस साल अच्छी हैंडराइटिंग के लिए भी स्टूडेंट्स को एक्सट्रा मार्क्स दिए जाने की बात सामने आई है।
3- यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों को स्टेप प्रोसेस में जांचा जाएगा। अगर 5 नंबर के सवाल में किसी छात्र ने दो स्टेप्स भी सही लिखे हैं तो उसे दो नंबर दिए जाएंगे।

आरक्षण का मुद्दा, भाजपा सरकार पर निशाना

आरक्षण का मुद्दा, भाजपा सरकार पर निशाना   

संदीप मिश्र         
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को एक ट्वीट किया। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा ‘ भाजपा की आरक्षण विरोधी सोच और नीति का स्वयं भंडाफोड़ करते हैं ये सरकारी तथ्य। अधिकतम आरक्षित पद रिक्त- विभिन्न विभागों में पदोन्नति में आरक्षण के आंकड़ों का अपर्याप्त संकलन,
ग्रुप ए से सी तक आरक्षित पदों में भी निर्धारित से कम नियुक्ति, उच्च पदों पर नाममात्र का प्रतिनिधित्व।
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा और आरएसएस पहले सबको धर्म के आधार पर भड़काते हैं। 
बहुसंख्यक समाज की भावनाओं के साथ खेलते हैं। बड़ी मुश्किल से भारत एक लोकतांत्रिक और पंथनिरपेक्ष, समाजवादी देश बन पाया है। संविधान में सबको एक समान नागरिक अधिकार दिए गए हैं। भाजपा इस सामाजिक तानाबाना को तोड़ने में लगी है। हिन्दू-मुस्लिम की गंगा-जमुनी तहजीब को भाजपा खण्डित करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि अपनी एकाधिकारी सत्ता के लिए लालायित भाजपा सरकार छलबल और सत्ता की ताकत से विपक्ष की विरोध और असहमति की आवाजों को भी दबाना चाहती है। मीडिया को अपने साथ करने के लिए चौथे स्तम्भ पर भी दबाव बनाया जाता है। भाजपाई आईटी सेल अफवाहें फैलाकर नफरत की चिंगारी को हवा देने का काम करती है। अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या के बीकापुर में पत्रकार पर लाठी डंडों से हमलाकर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया।
मिर्जापुर में मिड-डे-मील का सच दिखाने पर जेल में डाल दिया गया। लखीमपुर खीरी के बहुचर्चित काण्ड में भी एक पत्रकार की मौत हुई थी। बलिया में पत्रकार की हाईस्कूल, इंटर बोर्ड की परीक्षा का एक प्रश्नपत्र लीक होने की खबर देने पर गिरफ्तारी की गई। चंदौली में एक पत्रकार को धरने पर बैठना पड़ा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि स्पष्ट है कि भाजपा राज का यही चरित्र है कि वह अपने विराधी को फूटी आंखो नहीं देखना चाहती है।

सीएम ने नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया

सीएम ने नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण किया   

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के नवीन कार्यालय भवन का मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया। इस दौरान कार्यक्रम में उद्योगपतियों की मांग पर सीएम ने दुर्ग में भी रायपुर की तरह होलसेल कॉरिडोर बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने दुर्ग कलेक्टर को इसके लिए जमीन चिन्हांकन के निर्देश दिए। कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया और राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अरूण वोरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
श्री बघेल ने कहा कि दुर्ग औद्योगिक जिला है, लेकिन देश मे औद्योगिक केंद्र की पहचान भिलाई से है। बीएसपी की स्थापना के बाद यहां उद्योगों की शुरुआत हुई। दुर्ग के निर्माण में यहां के उद्योगों की बड़ी भूमिका है। बीच के दौर में निजीकरण का दौर चला और श्रमिकों की मांग घटी। तकनीक का असर पड़ा है। बीएसपी प्रदेश के उद्योगों के लिए रीढ़ की तरह है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्ग जिला सब्जी और फल का भी हब रहा है। यहां के किसान ऐसी क्रॉप भी उगा रहे हैं जिनकी मांग विदेशों में भी है। उद्योगपतियों के साथ बैठकों के बाद हमने उद्योग नीति बनाई, जिसमें सभी राज्यों की अच्छी नीतियों का समावेश रहा। कोरोना काल मे लगातार मै उद्योग संगठनों से मिलता रहा, उनकी समस्याएं जानी और इसका निराकरण किया। हमने प्रदेश के उन क्षेत्रों में भी उद्योग प्रसार की नीति अपनाई जहां पर उद्योग कम थे। मैंने फाइनल ड्राफ्ट बनने के बाद भी उद्योगपतियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस नीति में एनपीए नहीं होगा।
श्री बघेल ने कहा कि जब उद्योग की बात आती है तो रोजगार के उद्देश्य से इसकी मांग होती है लेकिन कई बार स्थानीय स्तर पर विरोध भी होता है। हमने स्थानीय लोगों से कहा कि स्थानीय स्तर पर रोजगार हो तो आपको पलायन की जरूरत नहीं पड़ेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना काल के दौरान ऐसे स्थल के लोगों से बात हुई जहाँ काफी संख्या में श्रमिकों को वापस लाया गया था। हमने उन्हें बताया कि स्थानीय स्तर पर उद्योग के कार्य हो सकें, इसके लिए हमने ऑरेंज एरिया चिन्हांकित किये। चैम्बर के अधिकारियों से बस्तर में बैठक ली। उन्हें बताया कि जब आप उद्योग लगाएं तो स्थानीय स्तर पर सर्वे कर उद्योग की जरूरत की मुताबिक लोगों का कौशल उन्नयन करें, जब लोगों को उद्योगों में रोजगार के अवसर दिखेंगे, तो वे लोग उद्योगों का समर्थन करेंगे क्योंकि अब उनके लिए आपके पास रोजगार की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन के दौरान मिलर्स के लिए किए गए कार्यों को भी रेखांकित किया। मिलिंग के चार्ज को बढ़ा दिया गया। संग्रहण केंद्रों में नाममात्र का धान रह गया है। हमने ग्रामीण क्षेत्रों में गौठान को भी ग्रामीण उद्योग के रूप में बदला है और रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में इसे विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। आप अपने व्यावसाय और उद्योग की जरूरत के मुताबिक यहां काम करने वाले स्व सहायता समूहों से उत्पाद बनवा सकते हैं। आपके उद्योगों के लिए इन रूरल पार्क से काफी मदद मिल सकती है। आप लोग विजनरी हैं, सरकार की पूरी सहायता आपके साथ हैं। आप आगे बढ़े, प्रदेश का औद्योगिक परिदृश्य शानदार रूप से उन्नत होगा।
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हुई अपनी चर्चा का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऊर्जा परिदृश्य में काफी संभावना है। हमने कहा कि धान से एथेनॉल बनाने की अनुमति मिलने पर इस उद्योग के लिए बड़ा काम हो सकता है। किसान उन्मुखी नीतियों का लाभ बाजार को मिला है और शहरी अर्थव्यवस्था भी इससे लाभान्वित हुई है। कोर सेक्टर और इससे बाहर हम सबको अवसर देंगे। हमारे उद्योगपति ही हमारे उद्योग के ब्रांड एम्बेसडर हैं। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान उद्योगपतियों से सीधी बातचीत की।

गूगल ने अपनी प्ले स्टोर पॉलिसी को अपडेट किया

गूगल ने अपनी प्ले स्टोर पॉलिसी को अपडेट किया   

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। एंड्रॉयड फोन पर कॉल रिकॉर्डिंग जल्द ही बंद होने वाली है। लेकिन ये पूरी तरह से नहीं होगी। गूगल (Google) ने हाल ही में अपनी प्ले स्टोर पॉलिसी को अपडेट किया है। जिसमें कई बदलाव किए गए है। गूगल प्ले-स्टोर पर फ्री में कई सारे कॉल रिकॉर्डिंग वाले एप्स उपलब्ध हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से गूगल ने कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होते ही यूजर्स को अलर्ट देना शुरू कर दिया है और अब खबर है कि कंपनी इसे पूरी तरह से बंद करने जा रही है। इसकी शुरुआत 11 मई 2022 से होगी।
इसके बावजूद यदि आपके फोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा है तो आप आराम से कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे, लेकिन किसी दूसरे एप के जरिए कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे। एक रेडिट यूजर के दावे के मुताबिक गूगल जल्द एक अपडेट जारी करेगा। जिसके बाद एंड्रॉयड फोन में कॉल रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी। बता दें कि आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा पहले से ही नहीं है। गूगल की नई पॉलिसी 11 मई से प्रभावी होगी। जिसके बाद एंड्रॉयड फोन पर थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी।
यह पहली बार नहीं है, जब गूगल ने कॉल रिकॉर्डिंग को बंद करने की कोशिश की है। इससे पहले एंड्रॉयड 10 के साथ गूगल ने अपने फोन से कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर हटा दिया था। गूगल का कहना है कि यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का होना ठीक नहीं है।

चार्ज करने पर 85 किलोमीटर तक चलेगा स्कूटर

चार्ज करने पर 85 किलोमीटर तक चलेगा स्कूटर    

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण कार से यात्रा करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की स्पीड को लेकर लोगों के मन में कई तरह की दुविधाएं रहती हैं।
इन दुविधाओं को दूर करने के लिए हम आपको तीन सुपरफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हैं, जो 78- 115 किमी प्रति घंटे तक की शानदार गति प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं उनकी खासियतें।
एथर 450X एक ऐसा स्कूटर है, जिसकी कीमत 1 किमी की यात्रा के लिए केवल 35 पैसे है। इसकी स्पीड की बात करें तो 90 kmph की बेहतरीन स्पीड मिलेगी। वहीं, आप इसे दिल्ली एक्स-शोरूम 1,32,426 रुपये में खरीद सकते हैं। यह एक बार चार्ज करने पर 85 किलोमीटर तक चलेगा।
TVS iQube की टॉप स्पीड 78 kmph होगी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,00,777 रखी गई है। यह बिना फुल चार्ज किए आराम से 75 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kWh की बैटरी है। वहीं, 1 किमी चलने में 30 पैसे का खर्च आता है।
Ola S1 Pro भारतीय बाजार में सबसे तेज गति वाले स्कूटरों में से एक है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,10,149 रुपये रखी गई है. यह स्कूटर 115 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है। इसमें 3.97 kWh की बैटरी दी गई है। महज 25 पैसे प्रति किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाला यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 135 तक चलता है।

दिल्ली: कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देश जारी कियें

दिल्ली: कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देश जारी कियें  

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को स्कूलों के लिए कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि छात्रों तथा कर्मचारियों को बिना थर्मल स्कैनिंग के स्कूल परिसर में प्रवेश करने नहीं दिया जाए। इसमें यह भी कहा गया है कि अभिभावकों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे बच्चों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर उन्हें स्कूल न भेजें।
सरकार ने कहा, छात्रों को भोजन और स्टेशनरी का सामान साझा करने से बचने का निर्देश दिया जाए। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी गयी है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 965 नए मामले आए। बुधवार को कोरोना वायरस के 1,009, मंगलवार को 632 और सोमवार को 501 मामले आए थे।

एयरटेल ने 4 पोस्टपैड प्लान्स में बदलाव किया

एयरटेल ने 4 पोस्टपैड प्लान्स में बदलाव किया    

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और ओटीटी प्‍लेटफॉर्म का फायदा देता है। कंपनी कम से लेकर अधिक वैधता वाले प्‍लान की पेशकश करती है। अब एयरटेल ने अपने पोस्‍टपैड ग्राहकों को झटका दिया है। कंपनी एयरटेल ने चार पोस्टपैड प्लान्स में बदलाव किया है। जिसके तहत 1 साल के लिए दिया जाने वाला फ्री Amazon Prime Video सब्‍सक्रिप्‍शन की वैधता अब सिर्फ 6 महीने कर दी गई है। वहीं, इसमें मिलने वाला डेटा, कॉलिंग और अन्‍य सुविधाएं पहले की तरह ही रहेंगी। इसके अलावा इस प्‍लान में इन प्‍लान्‍स में एक साल के लिए Disney + Hotstar का सब्‍सक्रिप्‍शन भी दिया जा रहा है। आइए जानते है, ये कौन-कौन से हैं प्‍लान और इनके फायदे।
6 महीने के लिए प्राइम वीडियो का सब्‍सक्रिप्‍शन
एयरटे इस प्‍लान में अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है। 
साथ ही इसमें ग्राहकों 75GB डाटा दिया जाता है, जिसे 200GB तक रोलओभर किया जा सकता है। साथ ही 100 SMS हर दिन और 6 महीने के लिए प्राइम वीडियो का सब्‍सक्रिप्‍शन दिया जा रहा है। इसके अलावा एक साल के लिए Disney + Hotstar, शॉ अकाडमिक लाइफटाइम एक्‍सेस और Wynk प्रीमियम के साथ और भी बहुत कुछ दिया जाता है।
999 रुपये का प्‍लान।
इस प्‍लान में भी संशोधन किया गया है। जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 150GB तक मंथली डेटा दिया जाता है, जिसे 200GB रोलओभर किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 100SMS, Prime सब्‍सक्रिप्‍शन 6 महीने के लिए दिया जा रहा है।
इस प्‍लान में भी छह महीने के लिए प्राइम वीडियो का मेंमरशिप दिया जा रहा है। इस प्‍लान के तहत ग्राहकों को 150GB तक की मंथली डेटा, जिसे 200GB तक रोलओभर किया जा सकता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस की सुविधा हर दिन और 1 साल के लिए डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार सब्‍सक्रिप्‍शन दिया जाता है।एयरटेन ने 1599 रुपये वाले रिचार्ज प्‍लान में भी संशोधन किया है, इसके तहत ग्राहकों को 250GB डाटा और 200जीबी तक रोलओभर डाटा दिया जाता है। वहीं बाकी सभी प्‍लान की सुविधाओं के साथ ही इसमें भी 6 महीने तक प्राइम वीडियो का सब्‍सक्रिप्‍शन और अन्‍य लाभ दिया जाता है।
संशोधन 1 अप्रैल से लागू
बता दें कि यह संशोधन 1 अप्रैल से लागू है। इसका मतलब है कि जिन उपयोगकर्ताओं ने 1 अप्रैल से पहले योजना ली है और प्राइम मेंबरशिप के लिए साइन इन किया है, उन्हें एक साल तक सब्सक्रिप्शन मिलता रहेगा। जबकि अभी के यूजर्स के लिए प्राइम वीडियो की सदस्यता की वैधता को घटाकर छह महीने कर दिया गया है। यह अपडेट पोस्टपेड योजनाओं तक ही सीमित है और एयरटेल अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए कोई विशेष बदलाव नहीं लाया है।

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...