गुरुवार, 21 अप्रैल 2022
एमसीडी की कार्यवाही पर रोक, स्थिति बरकरार रहेगी
आजादी के शताब्दी वर्ष के लिए 3 लक्ष्य दिये: पीएम
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
बुधवार, 20 अप्रैल 2022
हमारी माताएं और बेटियां पीछे न रह जाए: पीएम
हमारी माताएं और बेटियां पीछे न रह जाए: पीएम
इकबाल अंसारी
दाहोद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रगति की यात्रा में हमारी माताएं और बेटियां पीछे न रह जाए। मोदी ने बुधवार को दाहोद में आदिजाति महासम्मेलन में भाग लिया जहां उन्होंने लगभग 22,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने दाहोद जिला दक्षिणी क्षेत्र में क्षेत्रीय जल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया, जिसे नर्मदा नदी बेसिन पर लगभग 840 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। यह योजना दाहोद जिले के लगभग 280 गांवों और देवगढ़ बरिया शहर की जलापूर्ति की जरूरतों को पूरा करेगी।
इस अवसर पर उन्होंने दाहोद स्मार्ट सिटी की पांच परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया, जिन्हें लगभग 335 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। इन परियोजनाओं में एकीकृत आदेश व नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) भवन, तेज प्रवाह जल निकासी प्रणाली, सीवरेज कार्य, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली और वर्षा जल संचयन प्रणाली शामिल हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंचमहाल और दाहोद जिले के 10,000 आदिवासियों को 120 करोड़ रुपये के लाभ प्रदान किये गए। प्रधानमंत्री ने 66 केवी घोड़िया सबस्टेशन, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी आदि का भी उद्घाटन किया।
एससी ने अतिक्रमण विरोधी अभियान पर रोक लगाई
एससी ने अतिक्रमण विरोधी अभियान पर रोक लगाई
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के दंगा प्रभावित जहांगीरपुरी क्षेत्र में बुधवार को शुरू होने वाले अतिक्रमण विरोधी अभियान पर रोक लगा दी।मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमन, न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और हिमा कोहली की खंडपीठ ने वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे और कपिल सिब्बल के विशेष उल्लेख पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया।
खंडपीठ ने कहा,“ हम इस मामले को गुरुवार को सूचीबद्ध करेंगे।” जहांगीरपुरी क्षेत्र में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं। इसके मद्देनजर इलाके में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। गौरतलब है कि तनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने की घोषणा की थी।
बुलडोजर, गरीब-अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया
बुलडोजर, गरीब-अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि दिल्ली में बुलडोजर चलाकर गरीब और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया है और संविधान की हत्या हुई है। गांधी ने ट्वीट किया, "यह भारत के संवैधानिक मूल्यों का हनन है। सरकार ने गरीबों और अल्पसंख्यको को निशाना बनाया है। इसके बजाय भाजपा को उनके दिल से नफरत दूर करनी चाहिए।"
गौरतलब है कि हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कथित रूप से झांकी निकाल रहे हनुमान भक्तों पर पथराव कर दिया था। सरकार ने बुधवार को उसी इलाके में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को तोड़ा है, जहां पथराव हुआ था।
बुलडोजर से की गई इस कार्रवाई को लेकर खूब राजनीति हो रही है और कांग्रेस,भाजपा तथा आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। श्री गांधी की टिप्पणी भी जहांगीरपुरी इलाके में हुई बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सामने आई है।
कप्तान राहुल पर 'मैच फीस' का 20 प्रतिशत जुर्माना
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...