बुधवार, 20 अप्रैल 2022

न भगवान को मानती, न अल्लाह को, क्यों रखूं रोजा

न भगवान को मानती, न अल्लाह को, क्यों रखूं रोजा    

कविता गर्ग         

मुंबई। उर्फी जावेद अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं। उर्फी से आए दिन इस्लाम को लेकर सवालात किए जाते हैं। जिसका जवाब वो अपने ही अंदाज में देती हैं। एक बार फिर उर्फी ने रमजान के महीने में रखने वाले रोजों को लेकर ऐसी बात कह दी है कि शायद कई मौलाना धर्मगुरुओं को मिर्ची लग सकती है।

उर्फी जावेद को आए दिन अजीबोगरीब कपड़ों में स्पॉट किया जाता है। हाल ही में वो एक पैंट के ऊपर दूसरी पैंट चिपका कर घूम रही थीं। इस दौरान पैपराजी ने उनसे रोजा रखने को लेकर सवाल किया, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वो न भगवान को मानती हैं और न ही अल्लाह को, तो वो रोजा क्यों रखें ? इसके आगे उर्फी कहते हैं कि जब ये सब चीजें अंदर से ही नहीं होगी तो क्या फायदा ?

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी शेफर्ट कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी शेफर्ट कोरोना पॉजिटिव   

मोमीन मलिक       
नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट में प्रसिद्धि हासिल कर चुकी आईपीएल क्रिकेट लीग पर कोरोना का खतरा मंडराता हुआ दिखाई देने लगा है। पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाफ मुकाबला शुरू होने पर तकरीबन साढे तीन घंटे पहले दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट टीम के एक और खिलाड़ी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बुधवार सवेरे, सभी खिलाड़ियों का कोरोना टैस्ट किया गया था। उधर, बताया जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट टीम का मैच अपने प्रतिद्वंदी पंजाब किंग्स इलेवन के साथ तय समय पर शुरू होगा। 
बुधवार को की गई दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की कोरोना जांच में एक और खिलाड़ी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आना बताई जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, दिल्ली क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टिम शेफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को कोरोना संक्रमण से जूझ रही दिल्ली कैपिटल का सामना आईपीएल के 32वें मुकाबले में पंजाब किंग्स इलेवन के साथ होना है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद सोमवार को ही अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था।

52 हजार के करीब आया सोना, चांदी में गिरावट

52 हजार के करीब आया सोना, चांदी में गिरावट   

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। अगर आप भी सोने की खरीददारी करना चाहते हैं तो ये खबर आपको राहत देगी। सोने की कीमत में फिर गिरावट का माहौल शुरू हो गया है। ग्‍लोबल मार्केट में सोने की कीमत में थोड़ी नरमी आई है, जिसके चलते भारतीय बाजार में भी सोना डाउन हुआ है। बुधवार को सोना 52 हजार के करीब आ गया है। वहीं, चांदी की कीमत में भी गिरावट हुई है। 
बुधवार को मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) की सुबह 24 कैरेट वाले सोने का वायदा भाव 0.69 फीसदी गिरकर 52,383 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी भी लुढ़ककर 69 हजार से नीचे पहुंच गई। आज चांदी का वायदा भाव 0.82 फीसदी टूट कर 68,203 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।
अमेरिकी डॉलर का भाव अपने उच्चतम स्तर
गौरतलब है कि अमेरिकी डॉलर का भाव अपने उच्चतम स्तर पर है। और यही कारण है कि सोने-चांदी की कीमत बढ़ रही है। अमेरिकी ट्रेजरी बांड का यील्‍ड यानी प्रतिफल बढ़कर 2.9 फीसदी पहुंच गया है, जिससे भी सोने की कीमत पर असर पड़ रहा है। हालांकि सोना इस समय नीचे की तरफ ही बढ़ रहा है।

असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती, आवेदन मांगें

असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती, आवेदन मांगें 

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। इसके लिए UPSC ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगें हैं।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 20 अप्रैल से शुरू हो गई है।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.upsc.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं‌।साथ ही इस लिंक https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Notification_CAPF_%28ACs%29_Exam_2022_20042022_Eng.pdf के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 253 रिक्तियों को भरा जाएगा। इसमें से 66 रिक्तियां BSF के लिए हैं, 29 रिक्तियां CRPF के लिए हैं, 62 रिक्तियां CISF के लिए हैं, 14 ITBP के लिए और 82 SSB के लिए है।
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 20 अप्रैल
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 मई
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त, 2022 को 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी 2 अगस्त 1997 और 1 अगस्त 2002 के बीच जन्म लिया हो।
उम्मीदवारों (महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को छोड़कर जिन्हें शुल्क भुगतान से छूट दी गई है) को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 / – रुपये (दो सौ रुपये केवल) का भुगतान किसी भी बैंक के वीज़ा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में चलान के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं।

फ‍िकस्‍ड ड‍िपॉज‍िट की दर में बदलाव: एचडीएफसी

फ‍िकस्‍ड ड‍िपॉज‍िट की दर में बदलाव: एचडीएफसी   

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्‍टर के अग्रणी एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के ल‍िए एक बार फ‍िर अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। एचडीएफसी बैंक ने फ‍िर से फ‍िकस्‍ड ड‍िपॉज‍िट की दर में बदलाव क‍िया है। नई दरें 20 अप्रैल से प्रभावी कर दी गई हैं। नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू होंगी। ये है नई ब्‍याज की दरें बैंक की तरफ से सामान्‍य नागर‍िकों को 7 से 29 दिन के एफडी पर 2.50 प्रत‍िशत ब्‍याज द‍िया जा रहा है। इसके अलावा 30 दिन से 90 दिन वाली एफडी पर बैंक 3% ब्याज दे रहा है।
नए बदलाव के बाद एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की तरफ से 91 दिन से 6 महीने के फिक्सड ड‍िपॉज‍िट पर 3.50 ब्याज द‍िया जा रहा है। अध‍िकतम ब्‍याज दर 5.60 प्रत‍िशत बैंक की वेबसाइट के अनुसार एक साल 1 द‍िन से दो साल में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 5.10 फीसदी की दर से ब्‍याज द‍िया जाएगा।
दो साल 1 द‍िन तीन साल वाली एफडी पर ब्‍याज दर 5.20 प्रत‍िशत है। वहीं तीन साल 1 द‍िन से पांच साल तक की एफडी पर 5.45 प्रत‍िशत का ब्‍याज म‍िलेगा और पांच साल 1 द‍िन से 10 साल तक की एफडी पर 5.60 प्रत‍िशत की ब्‍याज दर है।
20 अप्रैल से लागू हुए FD इंटरेस्‍ट रेट 7 से 14 द‍िन : 2.50% 15 से 29 दिन। 2.50% 30 से 45 द‍िन : 3% 61 से 90 द‍िन। 3% 91 द‍िन से 6 महीने : 3.5% 6 महीने 1 द‍िन से 9 महीने तक : 4.4% 9 महीने 1 द‍िन से 1 साल तक। 4.40% 1 साल 1 द‍िन से 2 साल तक।5.10% 2 साल 1 द‍िन से 3 साल तक। 5.20% 3 साल 1 द‍िन तक 5 साल। 5.45% 5 साल 1 द‍िन से 10 साल तक : 5.60%।

'सफल डिजिटल रूपांतरण' की बुनियाद हैं सुरक्षा

'सफल डिजिटल रूपांतरण' की बुनियाद हैं सुरक्षा    

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कहा है कि साइबर सुरक्षा किसी भी सफल डिजिटल रूपांतरण की बुनियाद है। उन्‍होंने कहा कि देश की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को प्रत्‍यक्ष रूप से प्रभावित करने वाले साइबर जगत में किसी भी खतरे से निपटने के लिए साइबर सुरक्षा अत्‍यधिक महत्‍वपूर्ण है। श्री डोभाल ने  नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय साइबर सुरक्षा घटना मोचन अभ्‍यास का उद्घाटन किया। उन्‍होंने कई डिजिटल सेवाएं शुरू करने के लिए सरकार के प्रयासों और देश की डिजिटल क्रांति का उल्‍लेख करते हुए राष्‍ट्रीय साइबर जगत की सुरक्षा के उपायों पर बल दिया।

राष्‍ट्रीय साइबर सुरक्षा घटना मोचन अभ्‍यास दस दिन तक हाइब्रिड रूप में आयोजित किया जायेगा। इस अभ्‍यास का उद्देश्‍य सरकारी संगठनों और एजेंसियों के वरिष्‍ठ प्रबंधकों और तकनीकी कर्मियों को साइबर खतरों से निपटने के बारे में प्रशिक्षित करना है। इस दौरान प्रशिक्षण सत्रों और रणनीतिक अभ्‍यासों के माध्‍यम से 140 से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा।

प्रतिभागियों को घुसपैठ का पता लगाने की तकनीकों, मालवेयर की सूचना के आदान-प्रदान, किसी माध्‍यम से  प्रवेश करने की जांच, नेटवर्क प्रोटोकॉल और डिजिटल फॉरेंसिक जैसे विभिन्‍न प्रमुख साइबर सुरक्षा क्षेत्रों का प्रशिक्षण मिलेगा। इस अवसर पर राष्‍ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्‍वयक लेफ्टिनेंट  जनरल राजेश पंत ने देश के साइबर जगत के महत्‍व तथा नागरिकों, कारोबारियों और सरकार की सुरक्षा बनाये रखने की आवश्‍यकता पर बल दिया।

'आपराधिक प्रक्रिया' अधिनियम 2022 को स्‍वीकृति

'आपराधिक प्रक्रिया' अधिनियम 2022 को स्‍वीकृति  

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) अधिनियम 2022 को स्‍वीकृति दे दी है। इस अधिनियम का उद्देश्‍य आपराधिक मामलों में पहचान और जांच के लिए अभियुक्‍तों और अन्‍य लोगों की माप लेने के लिए प्राधिकृत करना और इनका रिकॉर्ड सुरक्षित रखना है।
इसमें उन लोगों के शरीर की समुचित माप लेने की विधिक या कानूनी स्‍वीकृति दी गई है, जिनके फिंगर प्रिंट, हथेली, पैर, फोटो ग्राफ, पलक और रेटिना स्‍कैन, शारीरिक, जैविक नमूनों सहित कुछ अन्‍य माप की आवश्‍यकता होती है। यह नया अधिनियम 1920 के कैदी पहचान अधिनियम के स्‍थान पर लाया गया है।
गृह मंत्रालय, अधिनियम लागू होने की तिथि और अधिनियम के अंतर्गत नियमों को अधिसूचित करने की अधिसूचना जारी करेगा। राष्‍ट्रपति ने दिल्‍ली नगर निगम (संशोधन) अधिनियम 2022 को भी मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्‍य दिल्‍ली के मौजूदा तीन नगर निगम को मिलाकर एक नगर निगम बनाना है। बजट सत्र के दौरान संसद ने आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक 2022 और दिल्‍ली नगर निगम (संशोधन) विधेयक 2022 को मंजूरी दी थी।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...