बुधवार, 20 अप्रैल 2022

पीएम ने आयुष में शोध व निवेश का आह्वान किया

पीएम ने आयुष में शोध व निवेश का आह्वान किया  

इकबाल अंसारी                
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष में शोध और निवेश का आह्वान करते हुए बुधवार को कहा कि इसमें किसानों की आय और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ने की व्यापक संभावनाएं हैं। पीएम मोदी ने वैश्विक आयुष निवेश एवं नवाचार शिखर सम्मेलन 2022 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आयुष औषधियों और चिकित्सा पद्धति ने मानवता में व्यापक स्तर पर योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि आयुष में निवेश और शोध बढ़ाने की जरूरत है, जिससे दुनिया की बड़ी आबादी को बेहतर और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि आयुष के क्षेत्र में स्थानीय संसाधनों का इस्तेमाल करने से किसानों की आय में भी इजाफा होगा और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान भारतीय कंपनियों द्वारा कोविड टीका विकसित करने का उल्लेख करते हुए कहा कि पूंजी उपलब्ध होने से किसी भी क्षेत्र का सामर्थ्य बढ़ता है। कोरोना महामारी के दौरान संबंधित कंपनियों को पूंजी उपलब्ध कराई गई, जिससे टीका विकसित किया जा सका और महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ा जा सका।
उन्होंने कहा कि आयुष के क्षेत्र में निवेश बढ़ाने की जरूरत है और शोध एवं नवाचार पर जोर देने से नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। आयुष के वैश्विक बाजार का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में यह महज तीन अरब डॉलर का था जो अब बढ़कर 18 अरब डॉलर का हो गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसमें तेज वृद्धि होने वाली है। अगले 25 साल के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष क्षेत्र का बड़ा योगदान होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि आयुष का बाजार तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि दुनिया में आयुष उत्पादों की मांग में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार आयुष स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले कुछ दिन में आयुष स्टार्टअप में भी यूनिकॉर्न हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में हर्बल औषधियों का व्यापक खजाना है और यह भारत का “ग्रीन गोल्ड” है।
उन्होंने कहा कि सरकार आयुष बाजार को आधुनिक बनाने का प्रयास कर रही है। सरकार ने लगभग 50 देशों के साथ आयुष उत्पादों के आदान-प्रदान पर समझौते किए हैं। इसके अलावा आयुष ट्रेडमार्क भी विकसित किया जा रहा है। इससे आयुष उत्पादों का मानकीकरण किया जा सकेगा और दुनिया भर के बाजार भारतीय आयुष उत्पादों के लिए खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयुष रिजर्व श्रेणी बना रही है। इससे उन विदेशियों को लाभ होगा जो भारत में अपने इलाज के लिए आते हैं।
उन्होंने कहा कि आयुष को आधुनिक तकनीक से लैस करने से इस पर लोगों का भरोसा बढ़ जायेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार देश में आयुष पार्क नेटवर्क विकसित कर रही है। केरल के चिकित्सा पर्यटन की सफलता का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि देश के प्रत्येक राज्य में ऐसी संभावना है। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों पर शोध किया जाना चाहिए और इन्हें विश्व पटल पर रखा जाना चाहिए।

50,000 आवारा जानवरों को शेल्टर मुहैया करवाएंगे

50,000 आवारा जानवरों को शेल्टर मुहैया करवाएंगे  

संदीप मिश्र       
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए एक योजना पेश करने वाले हैं। दरअसल, आवारा पशुओं की समस्या विधानसभा चुनावों के दौरान काफी जोर-शोर से उठाई गई थी और इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के चुनाव प्रचार के समय कहा था कि वो दोबारा सत्ता में आए तो इसका समाधान करेंगे।
इस योजना के तहत 100 दिनों के अंदर 50,000 आवारा जानवरों को शेल्टर मुहैया करवाया जाएगा। छह महीने में ये संख्या एक लाख तक जाएगी। इसके अलावा पूरे राज्य में गऊ अभयारण्य, 50 मेगा गऊ शेल्टर्स बनाए जाएंगे।
सरकार के अगले एजेंडे में बायोगैस प्लांट स्थापित करना है, जिसमें गाय के गोबर का इस्तेमाल करने सीएनजी बनाई जाएगी। यह पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत होगा। इन गाय के गोबर को सीधे किसानों से खरीदा जाएगा।

महंगाई: नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर की संख्या घटी

महंगाई: नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर की संख्या घटी  

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई और रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग के कारण नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर की संख्या घट रही है। जिसे देखते हुए नेटफ्लिक्स (Netflix) वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अपने अभी के प्लान से सस्ता प्लान पेश करने जा रहा है। कंपनी नया तरीका अपनाने जा रही है। दिग्गज वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix पहले ही ऐलान कर चुका है कि हम सस्ते प्लान को पेश कर सकता है।
बता दें कि नेटफ्लिक्स का अनुमान है कि आने वाली दूसरी तिमाही में उसके करीब 20 लाख यूजर्स कम हो सकते है।  इस साल की पहली तिमाही में कंपनी के 221.6 मिलियन सब्सक्राइबर थे, जो बीते साल के पहले क्वार्टर की तुलना में कम है। यही कारण है कि Netflix अपने प्लांस में कुछ कटौती करने वाला है।मिली जानकारी के मुताबिक, जहां 22.2 करोड़ अकाउंट यूजर्स सर्विस के लिए अपने पैसे दे रहे हैं, अकाउंट्स को 10 करोड़ अन्य यूजर्स के साथ शेयर किया जा रहा है और गौर करने वाली बात यह है कि वे स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए भुगतान नहीं कर रहे हैं‌। ऐसे में कंपनी चिंतित है आने वाले महीनों में सब्सक्राबर्स को लेकर उसे और अधिक नुकसान उठाना पड़ा सकता है‌। कंपनी को आशंका है कि वह जुलाई तक करीब 20 लाख सब्सक्राइबर्स को खो सकता है।
बता दें कि बीते कुछ सालों के दौरान कंपनी के यूजरबेस को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। दरअसल डिज्नी होटस्टार और एमेजन प्राइम वीडियो सर्विस के चलते भी कंपनी का यूजर्स बेस दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी शिफ्ट हो रहे हैं। नेटफ्लिक्स को साल 2022 के दौरान जब कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन लगा था, तब काफी अधिक संख्या में नए सब्सक्राइबर मिले थे। उस दौरान नेटफ्लिक्स पर ज्यादा ओरिजनल कंटेंट मिल रहा था।

भारत: 22 अप्रैल को लॉन्च होगा 'सैमसंग गैलेक्सी'

भारत: 22 अप्रैल को लॉन्च होगा 'सैमसंग गैलेक्सी' 

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। सैमसंग जल्द ही शानदार स्मार्टफ़ोन लांच करने वाला है। साउथ कोरियन कंपनी ने फोन का ऑफिशियल पेज भारत में लाइव कर दिया है।
सैमसंग गैलेक्सी एम53 5जी (Samsung Galaxy M53 5G) भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च होने के लिए तैयार है।
सैमसंग ने कहा है कि डिवाइस 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और फोन अमेज़न इंडिया के ज़रिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।गैलेक्सी A73 से कैमरा सिस्टम में डाउनग्रेड आया है, जिसमें मेन कैमरे पर OIS के साथ-साथ हाई रेजोलूशन वाले अल्ट्रावाइड, मैक्रो और डेप्थ सेंसर हैं। सेल्फी के लिए गैलेक्सी M53 5G में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा।फोन ब्लू, ग्रीन और ब्राउन कलर में उपलब्ध है।
पावर के लिए फोन में 25W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 4G LTE, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और कई सारे फीचर्स शामिल हैं।

'एचएमएसआई' ने एयरबैग वाली बाइक लॉन्च की

'एचएमएसआई' ने एयरबैग वाली बाइक लॉन्च की    

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। कारों में एयरबैग (Air Bag) का होना सामान्य बात है, लेकिन क्या आपने कभी बाइक में इसे देखा है ? होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में एक ऐसी बाइक लॉन्च की है, जिसमें एयरबैग दिया गया है। होंडा की ये नई बाइक है, जिसकी कीमत भी आपको हैरान कर देगी‌। जितने में आप इस बाइक को खरीदेंगे, उससे कम में ही एक फॉर्चूनर खरीदी जा सकती है। होंडा गोल्ड विंग टूर की एक्स-शोरूम कीमत गुरुग्राम (Gurugram) में 39.20 लाख रुपये है। वहीं फॉर्चूनर (Fortuner) की एक्स-शोरूम कीमत करीब 32 लाख रुपये से शुरू होती है। ट्रांसफर कंपनी ने गुरुग्राम के अलावा मुंबई, बेंगलुरू, इंदौर, कोच्चि, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में स्थित एक्सक्लूसिव बिगविंग टॉपलाइन डीलरशिप(Bigwing Topline Dealership) पर इस लक्जरी बाइक की बुकिंग लेने लगी है। चेन्नई, कोच्चि और बेंगलुरू में तो इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 40 लाख रुपये के पार है। 
कंपनी ने इस बाइक में 1,833 सीसी का इंजन दिया है, जो 170 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। होंडा गोल्डविंग टूर में एयरबैग के अलावा भी कई जबरदस्त फीचर दिए गए हैं। इसमें एक्सटेंडेड इलेक्ट्रिक स्क्रीन (Extended Electric Screen) दिया गया है, जिसे बाएं हैंडलबार से ऑपरेट किया जा सकता है। कंपनी ने इसमें 7 इंच का टीएफटी लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले स्क्रीन (TFT Liquid Crystal Display Screen) दिया है। होंडा की इस बाइक में जाइरोस्कोप भी है, जो टनल में भी राइडर को नेविगेशन की सुविधा देता है। इसमें एप्पल कारप्ले  और एंड्रॉयड ऑटो  भी है। इनके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी रेलवे ने बदल दिए टिकट बुकिंग के नियम, यहां जानें टिकट बुकिंग का नया तरीका गोल्ड विंग बाइक के अन्य फीचर्स में क्रूज कंट्रोल (Cruise Control) भी शामिल है। इसमें कारों की तरह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का फीचर भी है। इस बाइक में चार ऑटोमैटिक राइड मोड हैं। बाइक को मैनुअल मोड में भी चलाया जा सकता है। इस बाइक में होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) फीचर भी है, जो रियर व्हील का ट्रैक्शन बनाए रखता है। बाइक के सस्पेंशन को भी एडजस्ट किया जा सकता है।इसके टैंक की कैपेसिटी 21 लीटर है।

पेट्रोलियम कंपनी ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कियें

पेट्रोलियम कंपनी ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कियें  

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्‍ली। पेट्रोलियम कंपनी ने पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिये हैं। यह कीमत बुधवार यानी, 20 अप्रैल की सुबह 6 बजे से लागू हो गई है। पंप पर जाने से पहले कीमत जरूर जान लें।
पेट्रोलियम कंपनी द्वारा बीते दिनों लगभग हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत करीब 80 से 85 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ा रही थी। बुधवार को कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। दाम नहीं बढ़ने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 108.71 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। इसी तरह डीजल 102.02 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 105.41 रुपये प्रति लीटर और 96.67 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 120.51 रुपये प्रति लीटर और 104.77 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 108.96 रुपये और 100.94 रुपये है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 99.83 रुपये है। 

इजरायल के राष्ट्रपति ने अर्दोआन से बात की

इजरायल के राष्ट्रपति ने अर्दोआन से बात की   

सुनील श्रीवास्तव          
जेरूसलम। इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने सुरक्षा तनाव के बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप अर्दोआन से फोन पर बात की। इजरायल के राष्ट्रपति के प्रेस कार्यालय ने यह जानकारी दी। 
प्रेस कार्यालय ने एक बयान में कहा गया, "हाल के दिनों में सुरक्षा तनाव के संदर्भ में तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन के राष्ट्रपति हर्जोग के साथ बात करने के अनुरोध के संबंध में टेलीफोन कॉल आयोजित की गई थी। बातचीत अच्छी और खुली भावना में हुई।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...