मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

पिकअप पलटने से 2 महिला सहित 10 की मौंत

पिकअप पलटने से 2 महिला सहित 10 की मौंत   

नरेश राघानी            
झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले में गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में पिकअप पलट जाने से मंगलवार को दो महिलाओं सहित दस लोगों की मौत हो गई‌। जबकि अन्य आठ घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार गुढ़ागौड़जी कस्बे से दो किलोमीटर दूर झुंझुनूं जाने वाली रोड़ पर लीलो की ढाणी के पास यह पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप पलटने से उसमें सवार एक महिला समेत आठ लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घायलों को झुंझुनूं जिला मुख्यालय के राजकीय बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो लोगों ने और दम तोड़ दिया।
ये लोग अहीरो की ढाणी बड़ाऊ के बताए जा रहे है। अहीरों की ढाणी (कृष्ण नगर) के ये लोग सभी पिकअप गाड़ी में बैठक कर लोहार्गल नहाने गए थे। पिकअप में करीब 18 लोग सवार थे। परिवार में एक वृद्ध की मौत होने पर लोहार्गल में मृतक की भस्मी प्रवाहित कर वहां के कुंड में स्नान कर ये लोग वापिस लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि हादसे के मृतकों कैलाश (35), भंवरलाल, (35), सुमेर, (50), राजबाला (35) अर्पित(15), मनोहर (50) नरेश (16) और कर्मवीर (20) , बलवीर एवं सावित्री शामिल हैं।

डिजिटल साक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहीं पुलिस

डिजिटल साक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहीं पुलिस  

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में हाल की हिंसा की घटनाओं की जांच के संदर्भ में दिल्ली पुलिस डिजिटल साक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जहांगीरपुरी इलाके में हाल में हुई हिंसा की घटनाओं से जुड़े अपराधियों का पता लगाने के लिए फोन विवरण, सीडीआर, वायरल वीडियो क्लिप, सोशल मीडिया अकाउंट और सीसीटीवी फुटेज पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। पुलिस उस पिस्तौल को उपलब्ध कराने वालों का भी पता लगाने में जुटी है जिसका इस्तेमाल घटना के दौरान किया गया था।

इससे पहले पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा था कि 'सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो फुटेज की प्रत्येक कोण से जांच की जा रही है। उन्होंने जोर दिया कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से घटना से जुड़े तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में दो आरोपियों सोनू (28) और शेख हमीद (36) को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। सोनू उर्फ इमाम उर्फ यूनुस जहांगीरपुरी के ब्लॉक सी का रहने वाला है, जिसे 17 अप्रैल को सोशल मीडिया पर प्रसारित एक कथित वीडियो में देखा गया था। बताया गया है कि सोनू ही वहीं व्यक्ति है जो नीले रंग के कुर्ते में पिस्तौल लिए नजर आ रहा है। वहीं दूसरे आरोपी कबाड़ का व्यवसाय करने वाले हमीद ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने हिंसा के दौरान पथराव के लिए इस्तेमाल की बोतलें उपलब्ध करायी थी।पुलिस ने अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया है।

देशभर के कई शहरों में फैली अशांति की निंदा की

देशभर के कई शहरों में फैली अशांति की निंदा की 

सुनील श्रीवास्तव                  
स्टॉकहोम। स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन ने डेनमार्क के दक्षिणपंथी राजनेता रासमस पालुडन द्वारा आयोजित मुस्लिम विरोधी और अप्रवास विरोधी रैलियों के बाद देशभर के कई शहरों में फैली अशांति की निंदा की है।
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले गुरुवार को पालुडन और उनके अप्रवास विरोधी राजनीतिक दल ने स्थानीय अधिकारियों की अनुमति से एक प्रदर्शन आयोजित किया जिसमें स्वीडिश शहर लिंकोपिंग में मुस्लिम पवित्र पुस्तक कुरान की एक प्रति को जलाना शामिल था। इसके विरोध में इकट्ठा हुए मुस्लिम प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर हमला किया और पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
प्रधानमंत्री एंडरसन के अनुसार, लिंकोपिंग और अन्य शहरों में इस तरह की झड़पों के बाद कुल 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 आफटनब्लैडेट अखबार से कहा, "मैं यह स्पष्ट कर दूं कि स्वीडिश पुलिस पर हमला करने वाले स्वीडिश लोकतांत्रिक समाज पर हमला कर रहे हैं। अपराधियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उन्हें जेल में सजा काटनी चाहिए।"
उन्होंने कहा कि वह पालुडन के कुत्सित विचारों से घृणा करती हैं, लेकिन उसका जवाब हिंसा के साथ देना "अस्वीकार्य, गैर-जिम्मेदार और अवैध" था।
श्रीमती एंडरसन ने कहा, "पिछले कुछ दिनों में हमने स्वीडन के कई शहरों में भयानक नजारे देखे। पुलिस अधिकारी जो शांतिपूर्ण माहौल में अपने परिवारों के साथ ईस्टर मनाना चाहते थे, उन्हें अपनी जान जोखिम में डालकर कानूनों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए मजबूर किया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस के पास यह मानने के लिए सबूत हैं कि अशांति आपराधिक समूहों द्वारा आयोजित की गई थी, और प्रदर्शनों में स्थानीय मुस्लिम समुदाय शामिल हुए थे।
पालुडन ने पहले भी कई बार अपने मुस्लिम विरोधी विचारों की अभिव्यक्ति के आधार पर कुरान को सार्वजनिक रूप से जलाकर बड़े पैमाने पर असंतोष फैलाया है। वह डेनमार्क में इस्लाम पर प्रतिबंध लगाने और देश में प्रवास ले रहे गैर-पश्चिमी मूल के सभी लोगों को निर्वासित करने का आह्वान कर चुका है।

रूस, आतंकवाद प्रायोजक देश घोषित करने की मांग

रूस, आतंकवाद प्रायोजक देश घोषित करने की मांग  

अखिलेश पांडेय         
वाशिंगटन डीसी/मास्को। यूक्रेन पर हमले के लिए अमेरिका-रूस, आतंकवाद प्रायोजक मुल्कों की लिस्ट में शामिल हो सकतें है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस के मुताबिक, हम इसके लिए तथ्यों और कानून पर बेहद करीब से नजर डाल रहे हैं।
हम इसे प्रभावी और उपयुक्त होने पर लागू करेंगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से रूस को आतंकवाद प्रायोजक देश घोषित करने की मांग की है। 
राष्ट्रपति जो बाइडेन के यूक्रेन जाने के सवाल पर व्हाइट हाउस ने कहा है कि फिलहाल बाइडेन की कीव जाने की कोई योजना नहीं है।

पूरी ताकत के साथ हालात का मुकाबला करें: नोमानी

पूरी ताकत के साथ हालात का मुकाबला करें: नोमानी 

संदीप मिश्र        
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में स्थित देवबंद के इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम के चांसलर मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने बड़ा बयान दिया है। नोमानी ने मुसलमानों को बुजदिली का रास्ता छोड़ने और समझदारी से हालात का मुकाबला करने के लिए कहा है।
नोमानी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ऑडियो जारी करते हुए कहा कि ‘अगर जान-माल पर आंच आए तो छत पर चढ़कर नारा-ए-तकबीर बुलंद न करें, पूरी ताकत के साथ हालात का मुकाबला करें। साथ ही दुनिया के सामने मजहब-ए-इस्लाम की सही तस्वीर पेश करें।’ मुफ्ती ने कहा कि यदि हमारी जानमाल, इज्जत और आबरू पर कोई हमला करता है, तो अल्लाह ने जितनी ताकत दी है, उसके साथ मुकाबला करें।
मौत इज्जत के साथ आए, क्योंकि मौत तो एक दिन आनी है। दिलों में बुजदिली और कमजोरी बैठाकर अपने आपको दूसरों के सुपुर्द कर देना ईमान वालों की शान में नहीं है। मौलाना ने देश के वर्तमान हालात पर सियासतदानों की खामोशी पर भी गहरी चिंता जाहिर की है।

साउथ व बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म

साउथ व बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म        

कविता गर्ग       
मुंबई। साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बेटे को जन्म दिया है। पति गौतम किचलू संग एक्ट्रेस मदरहुड पीरियड को एन्जॉय करने के लिए तैयार हैं। दोनों बेबी बॉय के पेरेंट्स बन चुके हैं।
काजल अग्रवाल ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी। प्रेग्नेंसी पीरियड काजल का काफी अच्छा निकला है। 
खुद को फिट रखते हुए एक्ट्रेस ने योग पर ध्यान दिया। सोशल मीडिया पर जैसे ही फैन्स को काजल अग्रवाल के बेटे को जन्म देने की बात पता लगी, वह दोनों ही पेरेंट्स को बधाइयां देने लगे। एक्ट्रेस पर प्यार बरसाने लगे हैं।

जूनियर क्लर्क पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी

जूनियर क्लर्क पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी     

अकांशु उपाध्याय 
नई​ दिल्ली। दिल्ली में में पीए बनने के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, उनके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, डीएसएसएसबी यानी, दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड ने पर्सनल असिस्टेंट और जूनियर क्लर्क पदों के लिए स्किल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कियें हैं। इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 22 अप्रैल 2022 तक एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।
बता दें बोर्ड द्वारा पर्सनल असिस्टेंट स्किल टेस्ट 24 अप्रैल, 30 अप्रैल, 1 मई, 7 मई, 8 मई, 14 मई, 15 मई, 17 मई, 18 मई 2022 सुबह 9 बजे से 9:30 बजे तक और दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित होगी। वहीं, जूनियर क्लर्क स्किल टेस्ट की परीक्षा का आयोजन 18 मई से 22 मई और फिर 29 मई, 4 जून, 5 जून 2022 को किया जाएगा। उम्मीदवार अन्य किसी भी जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।
अब हम आपको बताते हैं एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें।  सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर दिख रहे लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें। अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल खुलेगा यहां पर परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें।  अब उम्मीदवार का एडमिट कार्ड उनकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें।अंत में अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...