सोमवार, 18 अप्रैल 2022

द लोनी फाइल्स, अत्याचार आज भी बरकरार

द लोनी फाइल्स, अत्याचार आज भी बरकरार   

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। बहुचर्चित हिंदी फीचर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में निर्देशक के द्वारा 1990 के दशक में हिंदुओं पर कश्मीर राज्य में किए गए अत्याचार को प्रदर्शित करने की बेहतर कोशिश की गई है। लेकिन यह बीता हुआ कल है। जिसके चित्रण या अभिनय पर दोष सिद्धि के आरोप लगाए जा सकते हैं। परंतु आज केंद्र और  उत्तर प्रदेश में भाजपा दल सत्तारूढ़ है। जो सनातन सभ्यता और संस्कृति का आधुनिकरण करने का प्रयास कर रहा है। यदि ऐसी स्थिति में किसी हिंदू परिवार पर उत्तर प्रदेश में अत्याचार किया जाता है तो यह हिंदुत्व विचारधारा के लिए शर्म की बात है। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद की तहसील लोनी स्थित बुध नगर निवासी बुजुर्ग दंपत्ति श्रीमती कृष्णा देवी व पति पोशाकी घर के पास हनुमान मंदिर में साफ-सफाई आदि का कार्य करते हैं। 11 अक्टूबर 2017 में बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने जीवन भर की जमा पूंजी से वर्ग 33.44 मीटर जमीन खरीदी थी। 
उपरोक्त अंकित तिथि में ही 6 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया गया था। भूस्वामी जुबेदा बेगम पति असर मोहम्मद ने सन 2017 से आज तक बुजुर्ग दंपत्ति को न जमीन पर कब्जा दिया और ना ही उसके रुपए लौटाए हैं। श्रीमती कृष्णा देवी के द्वारा इस संबंध में उप जिला अधिकारी तहसील लोनी से कई बार लिखित शिकायत की है। लेकिन कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है। जुबेदा दबंग प्रवृत्ति की महिला है। जिसने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने पर श्रीमती कृष्णा को जान से मारने की धमकी भी दी है। एक हिंदू बुजुर्ग दंपत्ति पर अत्याचार किया जा रहा है, जिसके विरोध में कोई दल-संगठन सामने नहीं आया है। पीड़ित बुजुर्ग महिला ने बताया कि पति की बीमारी के चलते किसी बड़े अधिकारी तक जाना संभव नहीं होता है। स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के किसी सहयोगी के द्वारा शिकायत की गई थी। लेकिन हिंदू विचारधारा के समर्थक विधायक के द्वारा भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। प्रकरण में पुनः 6 अप्रैल को उप जिला अधिकारी को सहायता के लिए पत्र लिखा गया है। हिंदुत्व का दम भरने वाले, हिंदुत्व को लेकर धरना-प्रदर्शन करने वाले, चीखने-चिल्लाने वाले सभी लोग गलत नहीं है। आज भी हिंदुओं पर अत्याचार बरकरार है। यदि हम बारीकी से अध्ययन करते हैं तो प्रमाणीकरण करना अधिक कठिन नहीं है कि योगी सरकार में हिंदुओं का शोषण और हनन बदस्तूर जारी है।

2 साल बाद फिर से एक्टिंग करती दिखेंगी अभिनेत्री

2 साल बाद फिर से एक्टिंग करती दिखेंगी अभिनेत्री 

कविता गर्ग         
मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री करिश्मा कपूर एक बार फिर से दर्शकों को अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाली हैं। उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है। करिश्मा कपूर दो साल बाद फिर से एक्टिंग करती दिखाई देंगी। करिश्मा कपूर को आखिरी बार ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज मेंटलहुड में एक्टिंग करते हुए देखा गया है। हालांकि उनकी यह वेब सीरीज ज्यादा चर्चा में नहीं रही थी।
अब एक बार फिर से करिश्मा कपूर ने एक्टिंग करने का फैसला किया है। उनके नए प्रोजेक्ट का नाम ब्राउन है। इस बात की जानकारी करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। करिश्मा कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने रहती हैं। अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए वह अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती करती रहती हैं। करिश्मा कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है।
इस तस्वीर में एक क्लप बोर्ड दिखाई दे रहा है। वहीं क्लप बोर्ड की पीछे करिश्मा कपूर की आंखे नजर आ रहे हैं। बोर्ड पर प्रोजेक्ट का नाम ब्राउन लिखा है। हालांकि ब्राउन उनकी फिल्म है या वेब सीरीज अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करिश्मा कपूर ने खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘नई शुरुआत।’ सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर की यह तस्वीर वायरल हो रही है।
अभिनेत्री के फैंस उनकी तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं। 
साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं करिश्मा कपूर की बहन करीना कपूर खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर बहन के नए प्रोजेक्ट की तस्वीर शेयर की है। आपको बता दें कि ब्राउन का निर्देशन फिल्म डेली बेली, फोर्स 2 और ब्लैकमेल जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अभिनय देव कर रहे हैं।
ब्राउन एक थ्रिलर क्राइम ड्रामा होगी। इसमें करिश्मा कपूर के साथ अभिनेता सूर्य शर्मा मुख्य भूमिका में होंगे। सूर्य शर्मा वेब सीरीज अनदेखी से काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। इस वेब सीरीज में उन्होंने रिंकू पाजी का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। करिश्मा कपूर और सूर्य शर्मा के फैंस उन्हें एक साथ एक्टिंग करते हुए देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

शेट्टी ने राहुल को बड़े रोमांटिक अंदाज में विश किया

शेट्टी ने राहुल को बड़े रोमांटिक अंदाज में विश किया  

कविता गर्ग          
मुंबई। सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल को बर्थडे पर बड़े रोमांटिक अंदाज में विश किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कोजी सी फोटो शेयर कर प्यारा सा मेसेज भी शेयर किया। इस तरह अथिया ने इंस्टाग्राम पर मोनोक्रोम तस्वीरें पोस्ट कर राहुल का 30वां बर्थडे और खुशनुमा बना दिया।
पहली तस्वीर में, अथिया केएल राहुल को हग हुए दिखाई दे रही हैं, क्योंकि वो कई बिल्डिंग के बगल में सड़क पर कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। जहां अथिया ने टॉप, क्रॉप्ड डेनिम जैकेट और पैंट पहनी हुई है, वहीं केएल राहुल ने टी-शर्ट के साथ शर्ट और पैंट अपने कैजुअल लुक को कंप्लीट करते हुए कैप लगाई हुई है।
वहीं अगली तस्वीर में दोनों को हाथ पकड़े जंगल में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। आखिरी तस्वीर में, ये कपल एक बस के अंदर हग कर रहे हैं। जहां उन्होंने काले रंग की जैकेट पहनी थी, वहीं अथिया ने सफेद स्वेटशर्ट पहनी थी। अथिया ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, “आपके साथ कहीं भी, जन्मदिन मुबारक हो इसके साथ ही उन्होंने तीन हार्ट इमोजी के साथ एक स्माइली भी शेयर किया।
पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए केएल राहुल ने कमेंट किया, ‘लव यू’ इसके साथ ही ब्लैक हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया।’ आकांक्षा रंजन कपूर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘एक और बबल के इंतजार में।’ ईशा गुप्ता, अनुष्का रंजन, अनुषा दांडेकर और एमी जैक्सन ने रेड हार्ट वाले इमोजी पोस्ट किए।
अथिया के भाई, एक्टर अहान शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी और केएल राहुल की एक तस्वीर शेयर की। दोनों व्हाइट और ब्लैक आउटफिट में ट्विन हुए। अहान ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे।
बता दें कि लंबे समय तक अपने रिश्ते पर चुप्पी साधने के बाद राहुल और अथिया ने अहान की पहली बॉलीवुड फिल्म, ‘तड़प’ स्क्रीनिंग पर अपने रिश्ते को एक्सेप्ट किया था। बताया जाता है कि राहुल और अथिया की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।

यूपी: सार्वजनिक स्थानों पर 'मास्क' अनिवार्य, निर्देश

यूपी: सार्वजनिक स्थानों पर 'मास्क' अनिवार्य, निर्देश  

संदीप मिश्र      
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने निर्देश दिए हैं कि गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और तथा लखनऊ में, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य किया जाए। इन जनपदों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए। लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग कराई जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज टीम -9 के अधिकारियों के साथ बैठक किया। उन्होंने निर्देश दिया है कि एनसीआर में कोविड पॉजिटिव पाए गए मरीजों के सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान कोविड के ओमीक्रोन वैरिएंट की ही पुष्टि हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार संभव है कि केस की संख्या में बढ़ोतरी हो लेकिन अस्पताल में भर्ती होने अथवा मरीज के अति गंभीर होने की स्थिति नहीं होगी। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए।
सीएम ने कहा कि प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोविड के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एनसीआर के जिलों में भी इसका प्रभाव है। बीते कुछ दिनों से यहां केस बढ़ रहे हैं। विगत 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इन क्षेत्रों में स्थिति पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए।

विधायक ने मीना बाजार मेले का उद्घाटन किया

विधायक ने मीना बाजार मेले का उद्घाटन किया     

अतुल त्यागी        
हापुड। जनपद के पिलखुवा के रामलीला मैदान में आयोजित किए गए मीना बाजार मेले का क्षेत्रीय विधायक ने विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया और कहा कि मेले हमारी भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। सदियों से चली आ रही मेले की परंपरा के अंतर्गत हमें एक दूसरे की संस्कृतियों को जानने का मौका मिलता है। मेले हमारी आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ रोजाना के काम आने वाली अनेक वस्तुओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण और सशक्त माध्यम है।
सोमवार को क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर ने पिलखुवा के रामलीला मैदान में आयोजित किए गए मीना बाजार मेले का विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर एमएलए धर्मेश तोमर ने कहा है कि मेला हमारी भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसमें सर्व समाज की भागीदारी होती है। मेलों के माध्यम से हमें अपनी संस्कृति को भी नजदीक से जानने का मौका मिलता है। भारत में मेले प्रत्येक स्थान पर लगते हैं। दरगाह के साथ-साथ रामनवमी एवं अन्य धार्मिक पर्व के मौकों पर मेले लगाए जाते हैं। मेले हमारी साझा संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

गर्मी के मौसम में पीने के 'पानी' की भारी किल्लत

गर्मी के मौसम में पीने के 'पानी' की भारी किल्लत   

इकबाल अंसारी       
रांची। राज्य के संथाल परगना में गर्मी के मौसम में पीने के पानी की भारी किल्लत हो रही है। शहरी इलाकों में अबाधित जलापूर्ति से लोगों को पीने का पानी मयस्सर नहीं हो रहा है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में भी सौर ऊर्जा आधारित बोरवेल सूखने से पीने का पानी लोगों को नहीं मिल रहा है। संथाल परगना इलाके में जल जीवन मिशन के तहत मार्स नामक एजेंसी को सलाहकार बनाया गया है। मार्स एजेंसी गोड्डा, देवघर के शहरी इलाकों में पीने का पानी पहुंचाने के लिए रिपोर्ट तैयार करने की जवाबदेही दी गयी है। देवघर जिले में पीरपैती डैम से पानी लाने की कोशिशें विफल हो रही हैं। पीरपैंती डैम में गंगा नदी का पानी लाकर भंडारन करने की भारी भरकम योजना बनायी गयी थी।
गोड्डा के शहरी इलाकों में सुंदर डैम से पानी की आपूर्ति करने की सरकार ने योजना बनायी थी। इसको लेकर पेयजल और स्वच्छता विभाग की तरफ से निविदा भी निकाली गयी। 600 करोड़ की योजना का काम एलएंडटी को दिया गया है। गोड्डा में भी पहले 60 किलोमीटर दूरी तक पानी लाने की योजना बनायी गयी थी। सुंदर डैम की स्थिति यह है कि इसमें अधिकतम 30 फीट तक ही पानी स्टोर हो पाता है। इस डैम में बारिश के दौरान पानी का भंडारन नहीं हो पाता है। इसलिए यहां गंगा नदी से पानी लाने की कवायद शुरू की गयी है। कमोबेश यही स्थिति साहेबगंज की है। वहां भी गंगा नदी से पानी लाने की योजना फाइलों में ही सीमित है।
पाकुड़ जिले की बात करें तो 55 करोड़ की योजना आठ वर्षों में भी पूरी नहीं हो पायी है। बाबानगरी देवघर और मधुपुर में भी शुद्ध पीने के पानी की कसरत अब तक नाकाफी साबित हो रही है। मधुपुर जलापूर्ति योजना 2012-13 में शुरू भी हुई, तो उससे लोगों को गरमी में पानी मिल ही नहीं पाता है। यहां पर फिलहाल अजय बराज से पानी लाया जा रहा है। मधुपुर जलापूर्ति योजना के अलावा जामताड़ा और कैरो इलाके को अजय बैराज से 35 क्यूबिक मीटर पानी की आपूर्ति हो रही है। पर अब भी बाबानगरी के मंदिर प्रांगण के आसपास के इलाकों में गरमी शुरू होते ही टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है। अब सरकार पुनासी डैम से भी पानी लाने की योजना बना रही है। उप राजधानी दुमका के कई इलाकों में सरकार द्वारा स्थापित सौर ऊर्जा आधारित ट्यूबवेल से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। दुमका, शिकारीपाड़ा और अन्य इलाकों में पीने के पानी को लेकर लोग दूर-दूर तक भटक रहे हैं। जानकारी के अनुसार हिरणपुर, मसलिया, बोरियो और अन्य जगहों में भी 30 से 40 फीसदी सरकारी ट्यूबवेल खराब हो चुके हैं। लोग अभी भी कुंए और चुंआ तथा अन्य जल स्त्रोतों पर अपनी न्यूनतम जरूरतों को पूरा कर रहे हैं।
दुमका जिले के ब्राह्मणी, मयूराक्षी, नुनबिल, धोबे, बासलोइ, टेपरा, मोतिहारा एवं कंजिया नदी से सटे इलाके में जलजीवन मिशन के तहत 39 वृहद स्तर की  ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं को धरातल पर उतारने की पहल हो रही है। दुमका के शिकारीपाड़ा और गोपीकांदर दो ऐसे प्रखंड हैं, जिन्हें ड्राई जोन के तौर पर जाना जाता है।
संथाल परगना की बड़ी आबादी अब भी शुद्ध पेयजल को तरस रही है। राष्ट्रीय स्तर पर जहां 31 फीसदी से अधिक ग्रामीण आबादी को शुद्ध जल नल के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है, वहीं झारखंड के संताल परगना के पाकुड़ और जामताड़ा जैसे जिले ऐसे भी हैं, जहां ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले महज तीन से पांच फीसदी घरों तक ही नल से जल पहुंच पा रहा है। साहिबगंज जैसे जिले जो गंगा के किनारे बसे हुए हैं, वहां की भी स्थिति अच्छी नहीं है। वहां भी आठ फीसदी से कम परिवारों तक ही नल से जल पहुंच रहा है।

हनुमान चालीसा पाठ के बाद 'महंगाई डायन' की एंट्री

हनुमान चालीसा पाठ के बाद 'महंगाई डायन' की एंट्री 

संदीप मिश्र        

वाराणसी। मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान के विरोध में हनुमान चालीसा पाठ के बाद अब महंगाई डायन की भी एंट्री हो गई है। समाजवादी पार्टी के एक नेता ने अपने मकान की छत पर लाउडस्पीकर लगाते हुए "सखी सैयां तो खूबई कमात हैं, महंगाई डायन खाय जात हैं, गाना बजाना शुरू कर दिया है।दरअसल सोशल मीडिया के ऊपर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की ओर से एक वीडियो अपना कैप्शन देते हुए लोगों के साथ साझा किया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से वायरल किए गए वीडियो को वाराणसी के समाजवादी नेता रविकांत विश्वकर्मा का बताया जा रहा है। 

जारी किए गए वीडियो के भीतर समाजवादी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि आज देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और सुरक्षा जैसे अनेक ऐसे मुद्दे हैं जिन पर सरकार की ओर से काम करते हुए लोगों को इन समस्याओं से निजात दिलाने की जरूरत है। देश में लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान और हनुमान चालीसा पाठ आदि कोई मुद्दे नहीं है, लेकिन कुछ लोग लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा पाठ के नाम पर लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम समाजवादी लोग उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...