शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कीमतों में इजाफा किया
डेटा-कॉलिंग के साथ 4जी स्मार्टफोन मुफ्त: जियो
एटीएम से लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए फैसला
एटीएम से लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए फैसला
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अगर अब आप एसबीआई के एटीएम से 10 हजार रुपये से ज्यादा कैश की निकासी करते हैं तो ओटीपी देना होगा। ओटीपी डालने के बाद ही आप पैसा निकाल सकेंगे। एसबीआई ने एटीएम से लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए यह बड़ा फैसला लिया है। इस नए नियम में ग्राहक बिना ओटीपी के कैश की निकासी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो इसे अच्छे से जान लें, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है। इस बात की जानकारी एसबीआई बैंक के एक ट्वीट के जरिए दी गई है। बता दें, एटीएम से 10,000 रुपये से ज्यादा की निकासी के लिए एक ओटीपी की मदद लेनी होगी। यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा। इसके बाद आपको इसका इस्तेमाल करना होगा।
जानिए डिटेल – SBI ATM से पैसे निकालने के लिए आपको OTP की आवश्यकता होगी। – इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा – यह ओटीपी चार अंकों का होगा जो ग्राहक को एक ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा। एक बार जब आप वह राशि दर्ज कर लेते हैं जिसे आप निकालना चाहते हैं, तो आपको एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।नकद निकासी के लिए आपको इस स्क्रीन में बैंक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा।
बता दें कि ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है। बैंक को लगातार धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं। एसबीआई के पास भारत में 71,705 BC आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 एटीएम का सबसे बड़ा नेटवर्क है।
हिन्दू संगठनों ने घेराव कर मुकदमें की मांग की
हिन्दू संगठनों ने घेराव कर मुकदमें की मांग की
सुनील पुरी
फतेहपुर। जनपद के चर्च के भीतर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिन्दू संगठनों ने घेराव किया और मुकदमा दर्ज करने की तत्काल मांग की। इसकी सूचना पाकर पुलिस बल के साथ पहुंचा जिला प्रशासन ने मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर के चर्च के अंदर चंगाई सभा आयोजित की जाती है। विश्व हिन्दू महासभा व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च का घेराव करते हुए हंगामा किया। इसकी सूचना पाकर जनपद का पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा। हिन्दू संगठनों का आरोप लगाया कि चर्च के भीतर चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा है और ऐसा मामला पांचवी बार सामने आया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन ने मुकदमा दर्ज कराने की मांग रखी। पुलिस प्रशासन ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
तनाव-अशांति व हिंसा का माहौल बताया, अपील
'एंटी मिसाइल लेज़र' सिस्टम का सफल परीक्षण
व्हाट्सएप ने कुछ फीचर्स लाने का ऐलान किया
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...