शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

300 से ज्यादा पदों पर कैंडिडेट से एप्लिकेशन मांगे

300 से ज्यादा पदों पर कैंडिडेट से एप्लिकेशन मांगे  

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। युवाओं के लिए दिल्ली में जॉब करने का बेहतरीन मौका आया है। दिल्ली सरकार के तहत आने वाले दिल्ली परिवहन निगम ने 300 से ज्यादा पदों पर कैंडिडेट से एप्लिकेशन मांगे हैं। जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, असिस्टेंट फिटर, असिस्टेंट फोरमैन के 357 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो कैंडिडेट इन पदों पर ऐप्लाई करना चाहते है। ऑफिशियल वेबसाइट dtc.delhi.gov.in पर बताए गए तरीके से फॉर्म  भर सकते हैं। DTC के इन पदों पर केवल ऑनलाइन ऐप्लाई किया जा सकता है।
बता दें कि दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) के इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इन पदों के लिए ऐप्लाई करने की अंतिम तारीख 4 मई 2022 है। ये पद कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं। डीटीसी दिल्ली में निकली वैकेंसी के तहत असिस्टेंट फोरमैन के 112 पद, असिस्टेंट फिटर के 175 पद और असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन के 70 पद शामिल हैं।
DTC के इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के हिसाब से अलग है। जैसे फोरमैन पद के लिए ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। इसी तरह सेक्शन ऑफिसर पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार, हर पद के लिए एलिजिबिलिटी अलग-अलग है। विस्तार से जानने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें।
इन पदों के लिए सैलरी भी पद के अनुसार अलग है। एसओ और असिस्टेंट फोरमैन पद के लिए सैलरी 46,374 रुपए है। फिटर और इलेक्ट्रीशियन पद के लिए सैलरी 17,693 रुपए है।

7 सीटर एमपीवी अर्टिगा फेसलिफ्ट कार लॉन्च की

7 सीटर एमपीवी अर्टिगा फेसलिफ्ट कार लॉन्च की 

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। देश की विश्वसनीय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सबसे सस्ती 7 सीटर एमपीवी अर्टिगा फेसलिफ्ट लॉन्च कर दी है। मारुति सुजुकी के अनुसार 2022 Maruti Ertनई Ertiga चार ट्रिम्स और 11 ब्रॉड वेरिएंट्स में उपलब्ध है। VXi, ZXi और ZXi+ पर तीन ऑटोमैटिक विकल्प उपलब्ध हैं, जबकि CNG भी दो वेरिएंट में उपलब्ध है। नई अर्टिगा 7 कलर ऑप्शन के साथ आएगी, जिसमें पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, पर्ल डिग्निटी ब्राउन, मैग्मा ग्रे, ऑबर्न रेड, प्राइम ऑक्सफोर्ड ब्लू और मिडनाइट ब्लैक शेड्स शामिल हैं। मारुति सुजुकी अर्टिगा 2022 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए के-सीरीज 1.5-लीटर डुअल वीवीटी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन पहले से ज्यादा माइलेज के साथ आएगा। इसे फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कार में पैडल शिफ्टर्स भी उपलब्ध हैं। नई अर्टिगा की दूसरी और तीसरी रो में स्प्लिट फोल्डिंग सीटें भी उपलब्ध कराई गई हैं। 

Ertiga को पहली बार 2012 में भारत में लॉन्च किया गया था। पिछले एक दशक में यह भारत की पॉपुलर कार में शामिल हो गई है। यह देश में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल रहती है। अब तक अर्टिगा की सात लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। कंपनी-फिटेड सीएनजी ऑप्शन मिलने की वजह से यह खरीदारों की पहली पसंद में से एक है। हालांकि, इसकी पॉपुलेरिटी का सबसे बड़ा कारण इसकी सस्ती कीमत और बड़ा केबिन है। कंपनी इन सुविधाओं को जारी रखते हुए नई अर्टिगा में एडवांस फीचर्स और डिजाइन को अपडेट किया है। iga फेसलिफ्ट के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.35 लाख रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम 12.79 लाख रुपये होगी। इसके साथ ही अपडेट अर्टिगा में आपको कई एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी मिलेगी। इसके अलावा कार के लुक की बात करें तो इसे स्पोर्टी बनाने के लिए भी कई बदलाव किए गए हैं।

टैक्स: जीएसटी की दरों में बड़े फेरबदल की तैयारी

टैक्स: जीएसटी की दरों में बड़े फेरबदल की तैयारी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। महंगाई की मार से पहले से हलकान आम आदमी पर सरकार टैक्स का बोझ और बढ़ा सकती है। मोदी सरकार जीएसटी की दरों में बड़े फेरबदल की तैयारी कर रही है। अगले दो साल में टैक्स रेवेन्यू बढ़ाने की योजना के तहत ऐसा किया जा सकता है।
जीएसटी के निचले स्लैब की दर में बढ़ोतरी हो सकती है।‌ जबकि इसकी चार स्लैब की दर को कम कर तीन किया जा सकता है। इसके अलावा ज्यादा खपत वाले और जरूरी सामानों पर लगने वाले जीएसटी की दरों को युक्तिसंगत बनाया जाएगा। फिलहाल 480 ऐसे आइटम्स हैं जिन पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है। कुल जीएसटी कलेक्शन का 70 फीसदी हिस्सा इसी सेगमेंट से आता है।
अभी जीएसटी के चार स्लैब हैं- 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जीएसटी के निचले स्लैब 5 फीसदी की दर को बढ़ाकर 6-7 फीसदी किया जा सकता है। जबकि 12 फीसदी और 18 फीसदी के स्लैब को हटा कर उसकी जगह 15 फीसदी का नया स्लैब लाया जा सकता है। 28 फीसदी के स्लैब में कोई फेरबदल नहीं होगा।
निचले स्लैब की बढ़ सकती है दर
जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में इस फेरबदल पर मुहर लग सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि मई के तीसरे हफ्ते में काउंसिल की बैठक हो सकती है। जीएसटी के निचले स्लैब 5 फीसदी को 6-7 फीसदी और 12 फीसदी के स्लैब को 15 फीसदी किए जाने का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। इस स्लैब में ज्यादातर खाने-पीने की वस्तुएं और दवाएं शामिल हैं। हालांकि, 18 फीसदी के स्लैब को 15 फीसदी पर लाए जाने से कुछ सामानों की कीमतों में कमी आने की भी संभावना है।
राज्यों के वित्त मंत्रियों की समिति अप्रैल के अंत तक दरों में फेरबदल की अपनी रिपोर्ट जीएसटी काउंसिल को सौंप सकती है। इसमें राजस्व बढ़ाने के लिए अलग-अलग कदमों का सुझाव भी शामिल होगा। इस समिति की अध्यक्षता कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई कर रहे हैं।
बता दें कि मार्च 2022 में जीएसटी कलेक्शन अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान 1,42,095 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हुई है जो अब तक की सबसे ज्यादा वसूली है। जीएसटी वसूली में महाराष्ट्र पहले नंबर पर रहा है जहां 20,305 करोड़ रुपये जीएसटी से आए। दूसरे नंबर पर 9,158 करोड़ रुपये के साथ गुजरात और तीसरे नंबर पर कर्नाटक (8,750 करोड़ रुपये) रहा है। इसके बाद तमिलनाडु (8,023 करोड़), हरियाणा (6,654 करोड़) और उत्तर प्रदेश (6,620 करोड़ रुपये) का नंबर है।

एक्ट्रेस हिना ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की

एक्ट्रेस हिना ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की       

कविता गर्ग             
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी नई तस्वीरें फैंस के साथ साझा कर सुर्खियां बटोरती हैं। एक बार फिर हिना का अंदाज उनकी नई तस्वीरों में प्रशंसकों को बहुत पसंद आ रहा है। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें उनका कातिलाना अवतार ही नहीं, बल्कि अंदाज भी सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
इन तस्वीरों में हिना को लाइट पिंक कलर के बॉडीकॉन ड्रेस में देखा जा सकता है, जिसमें धागे से कढाई की हुई है। वहीं इसके बॉटम एरिया में लगा फर आउटफिट को ड्रामैटिक टच दे रहा है। अपने लुक को हिना ने मैंचिंग हाई हील्स और डायमंड फिंगर रिंग के साथ कम्प्लीट किया है। पिंक शेड मेकअप के साथ हिना ने अपने लुक को ब्लश लुक दिया है।
खुले बिखरे बालों में अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती हिना कयामत ढा रही हैं‌। फैंस भी उनकी अदाएं देख क्लीन बोल्ड हुए जा रहे हैं और तस्वीरों पर कमेंट में फायर इमोजीस के साथ अपना हाल बयां कर रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने लिखा- 'मैं अपनी वाइब तय करती हूं। बता दें कि हिना टीवी इंडस्ट्री में सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं।

बहरीन: बीमारी के चलते गैंगस्टर बुदेश की मौंत

बहरीन: बीमारी के चलते गैंगस्टर बुदेश की मौंत 

सुनील श्रीवास्तव         
मनामा। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का दुश्मन माने जाने वाले गैंगस्टर अली बुदेश की मौंत होने की खबर है। कहा जा रहा है कि बीमारी के चलते बुदेश की मौत हुई है। वह सालों पहले भारत से भाग गया था और खबर है कि बहरीन में रह रहा था। साल 2010 में बुदेश ने खुले तौर पर इब्राहिम और डी-कंपनी को चुनौती दी थी। बुदेश ने डॉन को मारने की बात कही थी।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बीमारी के चलते बुदेश की मौत हो गई है। मुंबई का रहने वाले बुदेश कई सालों पहले भारत छोड़कर भाग गया था और बहरीन में रह रहा था। खबर है कि बीते कई दिनों से जांच एजेंसियों को अली बुदेश से खबरें नहीं मिल रही थी। अब कहा जा रहा है कि बुदेश की बीमारी के चलते बहरीन में मौत हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, कभी दाऊद और बुदेश के करीबी संबंध दुश्मनी में बदल गए थे। उसने दाऊद की हत्या की कसम खाई थी। साल 2012 में दाऊद और शकील ने कथित तौर पर मुंबई के जान मोहम्मद नाम के गैंगस्टर को बुदेश को मारने बहरीन भेजा था। हालांकि, वह इस काम में सफल नहीं हो पाया था।
29 मार्च 2010 को प्रकाशइत एक रिपोर्ट के अनुसार, बहरीन के गैंगस्टर ने दाऊद और डी कंपनी के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया था। रिपोर्ट में खासतौर से हेडलाइंस टुडे को मिले ऑडियो टेप के हवाले से बताया गया है कि बुदेश ने कहा, 'दाऊद इब्राहिम का ट्रेडमार्क स्टाइल है। वह एक हाथ से आपको भरोसा देगा और दूसरे हाथ से आपको गोली मार देगा, खत्म कर देगा। यह उसका स्टाइल है। आसान भाषा में दाऊद जैकाल है।'
आगे कहा गया, 'दाऊद ने मुझे कहा कि आज की तारीख तक मैं तुम्हारा भाई था। जिस दिन मैं तु्म्हारे लिए दाऊद इब्राहिम बन गया, तुम्हें तब एहसास होगा। मैंने भी उसे कहा कि आज की तारीख तक मैं तुम्हारा अली भाई था। जिस दिन में तुम्हारे लिए अली बुदेश बन गया, तुम रोओगे।

अयोध्या के लिये रवाना हुए उपराष्ट्रपति एवं ऊषा

अयोध्या के लिये रवाना हुए उपराष्ट्रपति एवं ऊषा  

संदीप मिश्र         
लखनऊ। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू एवं उनकी पत्नी ऊषा नायडू उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान शुक्रवार को रेलगाड़ी से धार्मिक नगरी अयोध्या के लिये रवाना हो गये।
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर उपराष्ट्रपति दंपति को विदा किया। उपराष्ट्रपति कार्यालय ने लखनऊ से नायडू के अयोध्या रवाना होते समय की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए यह जानकारी दी।
प्रेसिडेंशियल ट्रेन’ से सुबह 8:40 बजे अयोध्या के लिये रवाना हुये। वह दिन में लगभग 11 बजे अयोध्या पहुंच कर नगर में लगभग तीन घंटे के प्रवास के दौरान हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला मंदिर में पूजा प्रार्थना करेंगे।
इसके बाद उनका अगला पड़ाव प्राचीन नगरी वाराणसी है। वह रेलगाड़ी से ही आज अयोध्या से वाराणसी के लिये रवाना हो जायेंगे, जहां शाम को वह गंगा आरती में शिरकत करेंगे। वाराणसी में ही रात्रिविश्राम के बाद शनिवार को वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति नायडू कल देर शाम लखनऊ पहुंचे थे। यहां स्थित अमौसी हवाईअड्डे पर प्रदेश की राज्यपाल, मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने प्रदेश आगमन पर उनका स्वागत किया।
हवाईअड्डे से वह सीधे राजभवन के लिये रवाना हो गये। इस दौरान राजभवन में उपराष्ट्रपति के सम्मान में योगी मंत्रिमंडल के साथ आयोजित रात्रिभोज से पहले नायडू की शादी की 52वीं सालगिरह का संक्षिप्त आयोजन भी किया गया। राज्यपाल पटेल, मुख्यमंत्री योगी और उनके मंत्रिमंडल के मंत्रियों ने नायडू दंपति को शादी की सालगिरह की शुभकामनायें दीं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश मंत्रिमण्डल की तरफ से उपराष्ट्रपति को काशी विश्वनाथ कारिडोर का एक मॉडल स्मृति चिन्ह भी के रूप में भेंट किया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-189, (वर्ष-05)
2. शनिवार, अप्रैल 16, 2022
3. शक-1984, चैत्र, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2078। 
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम-40+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...