शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

बहरीन: बीमारी के चलते गैंगस्टर बुदेश की मौंत

बहरीन: बीमारी के चलते गैंगस्टर बुदेश की मौंत 

सुनील श्रीवास्तव         
मनामा। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का दुश्मन माने जाने वाले गैंगस्टर अली बुदेश की मौंत होने की खबर है। कहा जा रहा है कि बीमारी के चलते बुदेश की मौत हुई है। वह सालों पहले भारत से भाग गया था और खबर है कि बहरीन में रह रहा था। साल 2010 में बुदेश ने खुले तौर पर इब्राहिम और डी-कंपनी को चुनौती दी थी। बुदेश ने डॉन को मारने की बात कही थी।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बीमारी के चलते बुदेश की मौत हो गई है। मुंबई का रहने वाले बुदेश कई सालों पहले भारत छोड़कर भाग गया था और बहरीन में रह रहा था। खबर है कि बीते कई दिनों से जांच एजेंसियों को अली बुदेश से खबरें नहीं मिल रही थी। अब कहा जा रहा है कि बुदेश की बीमारी के चलते बहरीन में मौत हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, कभी दाऊद और बुदेश के करीबी संबंध दुश्मनी में बदल गए थे। उसने दाऊद की हत्या की कसम खाई थी। साल 2012 में दाऊद और शकील ने कथित तौर पर मुंबई के जान मोहम्मद नाम के गैंगस्टर को बुदेश को मारने बहरीन भेजा था। हालांकि, वह इस काम में सफल नहीं हो पाया था।
29 मार्च 2010 को प्रकाशइत एक रिपोर्ट के अनुसार, बहरीन के गैंगस्टर ने दाऊद और डी कंपनी के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया था। रिपोर्ट में खासतौर से हेडलाइंस टुडे को मिले ऑडियो टेप के हवाले से बताया गया है कि बुदेश ने कहा, 'दाऊद इब्राहिम का ट्रेडमार्क स्टाइल है। वह एक हाथ से आपको भरोसा देगा और दूसरे हाथ से आपको गोली मार देगा, खत्म कर देगा। यह उसका स्टाइल है। आसान भाषा में दाऊद जैकाल है।'
आगे कहा गया, 'दाऊद ने मुझे कहा कि आज की तारीख तक मैं तुम्हारा भाई था। जिस दिन मैं तु्म्हारे लिए दाऊद इब्राहिम बन गया, तुम्हें तब एहसास होगा। मैंने भी उसे कहा कि आज की तारीख तक मैं तुम्हारा अली भाई था। जिस दिन में तुम्हारे लिए अली बुदेश बन गया, तुम रोओगे।

अयोध्या के लिये रवाना हुए उपराष्ट्रपति एवं ऊषा

अयोध्या के लिये रवाना हुए उपराष्ट्रपति एवं ऊषा  

संदीप मिश्र         
लखनऊ। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू एवं उनकी पत्नी ऊषा नायडू उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान शुक्रवार को रेलगाड़ी से धार्मिक नगरी अयोध्या के लिये रवाना हो गये।
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर उपराष्ट्रपति दंपति को विदा किया। उपराष्ट्रपति कार्यालय ने लखनऊ से नायडू के अयोध्या रवाना होते समय की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए यह जानकारी दी।
प्रेसिडेंशियल ट्रेन’ से सुबह 8:40 बजे अयोध्या के लिये रवाना हुये। वह दिन में लगभग 11 बजे अयोध्या पहुंच कर नगर में लगभग तीन घंटे के प्रवास के दौरान हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला मंदिर में पूजा प्रार्थना करेंगे।
इसके बाद उनका अगला पड़ाव प्राचीन नगरी वाराणसी है। वह रेलगाड़ी से ही आज अयोध्या से वाराणसी के लिये रवाना हो जायेंगे, जहां शाम को वह गंगा आरती में शिरकत करेंगे। वाराणसी में ही रात्रिविश्राम के बाद शनिवार को वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति नायडू कल देर शाम लखनऊ पहुंचे थे। यहां स्थित अमौसी हवाईअड्डे पर प्रदेश की राज्यपाल, मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने प्रदेश आगमन पर उनका स्वागत किया।
हवाईअड्डे से वह सीधे राजभवन के लिये रवाना हो गये। इस दौरान राजभवन में उपराष्ट्रपति के सम्मान में योगी मंत्रिमंडल के साथ आयोजित रात्रिभोज से पहले नायडू की शादी की 52वीं सालगिरह का संक्षिप्त आयोजन भी किया गया। राज्यपाल पटेल, मुख्यमंत्री योगी और उनके मंत्रिमंडल के मंत्रियों ने नायडू दंपति को शादी की सालगिरह की शुभकामनायें दीं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश मंत्रिमण्डल की तरफ से उपराष्ट्रपति को काशी विश्वनाथ कारिडोर का एक मॉडल स्मृति चिन्ह भी के रूप में भेंट किया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-189, (वर्ष-05)
2. शनिवार, अप्रैल 16, 2022
3. शक-1984, चैत्र, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2078। 
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम-40+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 14 अप्रैल 2022

फतेहपुर: धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर की जयंती

फतेहपुर: धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर की जयंती   

सुनील पुरी           

फतेहपुर। जनपद में भारत रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस शुभ अवसर पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, मुख्य विकास अधिकारी सत्यप्रकाश, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 विनय पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह, अपर उपजिलाधिकारी सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट हाल में भारत रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।


इसके उपरांत जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक, राजेश कुमार सिंह, संयुक्त रूप से अंबेडकर पार्क में स्थापित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद से आये हुए दूर दराज के लोगों को जन्मदिन की बधाई दी। समिति के द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की फोटो एवं लाइफ एण्ड मिशन नामक किताब भेट स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 विनय पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह, आई0ए0एस0/जिला पंचायत राज अधिकारी निधि बंसल ने बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यार्पण किया।

इसके अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भी बाबा साहेब का जन्मदिन  बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के बीच मनाया गया। आयोजित कार्यक्रमों में वक्ताओं ने विचार व्यक्त करके बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया एवं उनके द्वारा रचे गए संविधान के बारे में भी जानकारी देते हुए समाज में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते हुए देश के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराया।

हरियाणा में स्थापित होगा 'प्रशिक्षण संस्थान'

हरियाणा में स्थापित होगा 'प्रशिक्षण संस्थान'  


राणा ओबरॉय             

चंडीगढ़। हरियाणा में ड्रोन पायलटों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ड्रोन इमेजिंग एंड इंफॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) के तत्वावधान में प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जाएगा। यह संस्थान दृश्या और अन्य संगठनों के कर्मियों की विभिन्न प्रशिक्षण आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सहायक होगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में बृृहस्पतिवार को यहाँ हुई दृश्या के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की दूसरी बैठक के दौरान लिया गया।

मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि हरियाणा यूएवी संचालित गवर्नेंस एप्लिकेशन को तीव्र गति प्रदान करने के लिए एक अलग निगम बनाने वाला पहला राज्य है। खट्टर ने कहा कि दृश्या की स्थापना राज्य में एक अनूठी शुरुआत है। क्योंकि अब ड्रोन की मदद से क्षेत्र के विस्तार का पता लगाने के साथ-साथ अवैध अतिक्रमणों को भी नियंत्रित किया जा सकता है।

पहले समय-समय पर मैन्युअल सर्वेक्षण किए जाते थे, जिनमें बहुत समय लगता था और अधिक श्रमशक्ति (मैनपॉवर) की आवश्यकता के साथ-साथ खर्चीले होते थे। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षण और इमेजिंग कार्य का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व विभाग के अलावा शहरी स्थानीय निकाय, बिजली, आपदा प्रबंधन, खनन, वन यातायात, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, कृषि जैसे अन्य विभागों में भी ड्रोन का उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

क्योंकि इससे शहरी क्षेत्रों में मानचित्रण, भूमि रिकॉर्ड, आपदा प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं, विकास की योजनाओं में मदद मिलेगी। खट्टर को विभिन्न श्रेणियों और सेंसरों के ड्रोन की खरीद से भी अवगत कराया गया। बैठक में बताया गया कि विदेशों से ड्रोन के आयात पर लगे प्रतिबंध के कारण खरीद में देरी हुई है।

प्रयागराज में लागू होगी 'पुलिस कमिश्नर प्रणाली'

प्रयागराज में लागू होगी 'पुलिस कमिश्नर प्रणाली'   

बृजेश केसरवानी       
प्रयागराज। लखनऊ व वाराणसी, कानपुर की तरह प्रयागराज में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है। कानून-व्यवस्था के लिहाज इसे बेहद अहम माना जा रहा है। इस व्यवस्था से न केवल पुलिसिंग बदल जाएगी, बल्कि संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई हो सकेगी। बताया जाता है कि कमिश्नर प्रणाली का खाका तैयार करके पहले ही शासन को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। भेजा जा चुका है। इसमें तय किया गया है कि शहर के पुलिस थानों के अलावा गंगापार के झूंसी, फाफामऊ और यमुनापार के नैनी थाने को शामिल किया जाएगा। 
हालांकि शुरुआत में गंगापार व यमुनापार के क्षेत्रफल व भौगोलिक स्थित के आधार पर कुछ अड़चन आई थी, जिसे व्यवस्थित कर लिया गया है। इसके तहत इन दोनों ही क्षेत्रों में एक-एक एसपी की तैनाती होने की बात कही जा रही है। जबकि शहरी क्षेत्र में भी करीब आठ आइपीएस की तैनाती होगी। इससे कार्यशैली में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। चर्चा है कि शासन स्तर पर कमिश्नर प्रणाली की फाइल को मंजूरी मिल चुकी है। कमिश्नर प्रणाली में पुलिस के अधिकार बढ़ जाएंगे। कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर कमिश्नर निर्णय ले सकेंगे। 
एडीएम, एसडीएम जैसी मजिस्ट्रीरियल पावर भी उनके पास रहेगी। इसमें उन्हें सीआरपीसी की धारा 151, 107-116 के तहत कार्रवाई करने, गुंडा व गैंगस्टर लगाने का अधिकार भी मिल जाएगा। इसके अतिरिक्त आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारी के आदेश का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। धरना, प्रर्दशन, जुलूस की अनुमति भी पुलिस ही देगी। कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक के पदनाम बदल जाएंगे। कमिनिस्ट्रेट के मुखिया पुलिस कमिश्नर (सीपी) होंगे। जबकि उनके अधीनस्थ ज्वाइंट कमिश्नर (जेसीपी), डिप्टी कमिश्नर (डीसीपी), एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (एडीसीपी), असिस्टेंट कमिश्नर (एसीपी), पुलिस इंस्पेक्टर (पीआइ) और सब इंस्पेक्टर (एसआइ) के पद रहेंगे।

इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का अवसर, आवेदन

इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का अवसर, आवेदन 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। उम्मीदवार दिए गए इन सभी आवश्यक बातों को गौर से पढ़कर अप्लाई करें। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी (Naukri) पा सकते हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी न्यूज है।
इसके लिए आईब ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड II के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे MHA या IB की आधिकारिक वेबसाइट mha.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू होगी। इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.mha.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक  के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 150 पदों को भरा जाएगा।
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस एंड। टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में वैध GATE Score 2020, 2021 और 2022 होना चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त। विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स या भौतिकी के साथ साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उम्मीदवारों का चयन गेट मार्क्स और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। गेट स्कोर का वेटेज 1000 है और इंटरव्यू 175 मार्क्स का होगा। साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक / एप्टीट्यूड टेस्ट में उपस्थित होना होगा, जो साक्षात्कार प्रक्रिया का एक हिस्सा होगा।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...