गुरुवार, 14 अप्रैल 2022

प्रयागराज में लागू होगी 'पुलिस कमिश्नर प्रणाली'

प्रयागराज में लागू होगी 'पुलिस कमिश्नर प्रणाली'   

बृजेश केसरवानी       
प्रयागराज। लखनऊ व वाराणसी, कानपुर की तरह प्रयागराज में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है। कानून-व्यवस्था के लिहाज इसे बेहद अहम माना जा रहा है। इस व्यवस्था से न केवल पुलिसिंग बदल जाएगी, बल्कि संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई हो सकेगी। बताया जाता है कि कमिश्नर प्रणाली का खाका तैयार करके पहले ही शासन को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। भेजा जा चुका है। इसमें तय किया गया है कि शहर के पुलिस थानों के अलावा गंगापार के झूंसी, फाफामऊ और यमुनापार के नैनी थाने को शामिल किया जाएगा। 
हालांकि शुरुआत में गंगापार व यमुनापार के क्षेत्रफल व भौगोलिक स्थित के आधार पर कुछ अड़चन आई थी, जिसे व्यवस्थित कर लिया गया है। इसके तहत इन दोनों ही क्षेत्रों में एक-एक एसपी की तैनाती होने की बात कही जा रही है। जबकि शहरी क्षेत्र में भी करीब आठ आइपीएस की तैनाती होगी। इससे कार्यशैली में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। चर्चा है कि शासन स्तर पर कमिश्नर प्रणाली की फाइल को मंजूरी मिल चुकी है। कमिश्नर प्रणाली में पुलिस के अधिकार बढ़ जाएंगे। कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर कमिश्नर निर्णय ले सकेंगे। 
एडीएम, एसडीएम जैसी मजिस्ट्रीरियल पावर भी उनके पास रहेगी। इसमें उन्हें सीआरपीसी की धारा 151, 107-116 के तहत कार्रवाई करने, गुंडा व गैंगस्टर लगाने का अधिकार भी मिल जाएगा। इसके अतिरिक्त आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारी के आदेश का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। धरना, प्रर्दशन, जुलूस की अनुमति भी पुलिस ही देगी। कमिश्नर प्रणाली लागू होने पर क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक के पदनाम बदल जाएंगे। कमिनिस्ट्रेट के मुखिया पुलिस कमिश्नर (सीपी) होंगे। जबकि उनके अधीनस्थ ज्वाइंट कमिश्नर (जेसीपी), डिप्टी कमिश्नर (डीसीपी), एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (एडीसीपी), असिस्टेंट कमिश्नर (एसीपी), पुलिस इंस्पेक्टर (पीआइ) और सब इंस्पेक्टर (एसआइ) के पद रहेंगे।

इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का अवसर, आवेदन

इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का अवसर, आवेदन 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। उम्मीदवार दिए गए इन सभी आवश्यक बातों को गौर से पढ़कर अप्लाई करें। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी (Naukri) पा सकते हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी न्यूज है।
इसके लिए आईब ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड II के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे MHA या IB की आधिकारिक वेबसाइट mha.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू होगी। इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.mha.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक  के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 150 पदों को भरा जाएगा।
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस एंड। टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में वैध GATE Score 2020, 2021 और 2022 होना चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त। विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स या भौतिकी के साथ साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उम्मीदवारों का चयन गेट मार्क्स और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। गेट स्कोर का वेटेज 1000 है और इंटरव्यू 175 मार्क्स का होगा। साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक / एप्टीट्यूड टेस्ट में उपस्थित होना होगा, जो साक्षात्कार प्रक्रिया का एक हिस्सा होगा।

समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती, तारीखों का ऐलान

समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती, तारीखों का ऐलान  

संदीप मिश्र        
लखनऊ। यूपी में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती की परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन ने परीक्षा तारीखों का एलान किया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रिलिमनरी परीक्षा में सफलता हासिल की है, वो अब ऑपिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर मुख्य परीक्षा के नोटिस को चेक कर सकते हैं।
बता दें आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए मेन्स परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल, 25 अप्रैल और 26 अप्रैल 2022 को किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
अब हम आपको बताने जा रहे हैं, एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। फिर होम पेज पर दिख रहे समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा और यहां सभी आवश्यक जानकारी को भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें। आखिर में उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें।
वहीं उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी निकलवा लें। बता दें आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए प्रिलिमनरी परीक्षा 5 दिसंबर 2021 को आयोजित हुई थी। इस भर्ती अभियान के तहत 337 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जिसमें, RO / ARO सामान्य भर्ती के 228 पद और RO / ARO विशेष भर्ती के 109 पद निर्धारित किए गए हैं।

एक्ट्रेस शहनाज ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की

एक्ट्रेस शहनाज ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की    

कविता गर्ग        

मुंबई। ‘बिग बॉस 13’ से देशभर में पॉपुलर हो चुकी पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही है। एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से दूरी बना रखी थी लेकिन एक बार फिर से वह काम करती नजर आ रही हैं। इन दिनों अपने फोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

दरअसल, शहनाज ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वो एक व्हाइट टॉप और स्कर्ट में नजर आ रही हैं। वहीं एक्ट्रेस ने कर्ली हेयर और हाई हील्स कैरी किया है। अपने बोल्ड अवतार में शहनाज बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फैंस भी उनके फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं।बता दें कि बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी शहनाज गिल अब पंजाब ही नहीं पूरे देश के दिल की धड़कन बन चुकी हैं। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी रिलीज फिल्म हौसला रख थी, जिसमें वह दिलजीत दोसांज और सोनम बाजवा के साथ नजर आई थीं।

एचसी ने नामकुम सीओ के वेतन पर रोक लगाईं

एचसी ने नामकुम सीओ के वेतन पर रोक लगाईं  

इकबाल अंसारी         
रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने नामकुम सीओ के वेतन पर रोक लगा दी है। मामला से जमीन से संबधित है। जिसपर हाई कोर्ट ने एक्शन लिया है।
कोर्ट ने आदेश दिया है कि एक सप्ताह में याचिकाकर्ता को उसके जमीन पर अधिकार दिलाया जाये। याचिकाकर्ता को जमीन नहीं देने पर कोर्ट नामकुम सीओ के खिलाफ अवमानना चलायेगी। मामले की अगली सुनवाई अब 20 अप्रैल को होगी। अदालत ने जिला के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना देने का भी आदेश दिया है। मामले के याचिकाकर्ता एनके पसारी हैं।
एसडीओ ने साल 2019 में उक्त भूखंड पर अधिकार दिलाने के लिए पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया था। लेकिन नामकुम सीओ ने आदेश का पालन नहीं किया। इसके बाद मामला हाई कोर्ट जा पहुंचा।

शादी का बंधन, रणबीर-आलिया ने लिए 7 फेरे

शादी का बंधन, रणबीर-आलिया ने लिए 7 फेरे   

कविता गर्ग       

मुंबई‌। आखिरकार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक दूजे के पति-पत्नी बन गए‌‌। परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में रणबीर और आलिया ने सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंधे‌। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी शादी का रिसेप्शन 16 और 17 अप्रैल को करने वाले थे। हालांकि, अब इस प्लान में बड़ा चेंज हो गया है। कोरियोग्राफर राजेंद्र सिंह उर्फ मास्टरजी ने बताया है कि कपल अपने शादी का रिसेप्शन अब नहीं कर रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि शादी में कपूर और भट्ट परिवार का कोई सदस्य परफॉर्म नहीं करेगा। विकिपीडिया ने पहले ही दोनों को पति और पत्नी करार कर दिया है। रणबीर और आलिया को गूगल करने पर विकिपीडिया उन्हें पति-पत्नी बता रहा हैै।

आलिया भट्ट को करण जौहर अपनी बेटी मानते हैं. ऐसे में शादी में पहुंचते ही करण सबसे पहले आलिया से मिले। सूत्र ने बताया कि करण के साथ डायरेक्टर और आलिया के दोस्त अयान मुखर्जी भी नजर आए। दोनों आलिया से मिलकर इमोशनल हो गए थे। बताया यह भी जा रहा है कि आलिया, रणबीर, करण और अयान ने शादी से ब्रेक लेकर एक अलग कमरे में बातचीत भी की‌। आलिया को दुल्हन के जोड़े में देख अयान मुखर्जी के खुशी के आंसू छलक पड़े तो वहीं करण जौहर ने सभी को गले लगाया। अयान को बाद में आलिया के पिता महेश भट्ट से भी बात करते देखा गया।

मच्छरों से छुटकारा, अपनाएं घरेलू उपाय

मच्छरों से छुटकारा, अपनाएं घरेलू उपाय     


सरस्वती उपाध्याय          

गर्मियों में जितना गर्मी परेशान नहीं करती हैं, उससे कही ज्यादा तंग मच्छर कर देते हैं‌‌। जैसे ही मच्छर मारने की कोइल खत्म होती है। वैसे ही ये मच्छर हमला करने लगते हैं‌। जहां हल्का हाथ लगाओ वहीं मच्छर बैठा मिल जाता है। हर समय इन्हें भगाने में ही ध्यान रहता है और चाहे, जितनी कोशिश कर लो, किसी ना किसी कोने में मच्छर छुपकर बस मौके की तलाश में रहते हैं कि कब रेपलेंट (Mosquito Repellent) खत्म हो और कब आकर काट सकें‌। इन मच्छरों से सभी एक बराबर परेशान रहते हैं। कभी-कभी तो लगता है कि गर्मी बर्दाश्त हो सकती है, लेकिन ये मच्छर नहीं‌‌। आपकी भी मच्छरों ने इतनी ही बुरी हालत कर दी है तो ये कुछ घरेलू उपाय आपके काम आ सकते हैं।

1. लहसुन: लहसुन का रस मच्छरों को फूटी आंख नहीं सुहाता. कुछ लहसुन की कलियों को मसलकर पानी में उबाल लें। अब इसे स्प्रे बोतल में भरकर पूरे कमरें में छिड़क लें। कमरे में मौजूद सभी मच्छर भाग जाएंगे
जहां भी आसपास आपको लगता है कि मच्छर अंडे दे सकते हैं या पनप सकते हैं वहां कॉफी पाउडर या कॉफी ग्राउंड्स डाल दें। सब मच्छर और उनके अंडे मर जाएंगेे‌।

2. पुदीना: मच्छरों को पुदीने की खुशबू से चिड़ होती है। पुदीने के तेल को घर में जगह-जगह छिड़क दें। मच्छर आपके घर से दूर रहेंगे।

3. नीम का तेल: शरीर पर मच्छर ना काटें और आपसे दूर रहें, इसके लिए नीम के तेल (Neem Oil) को पानी में मिलाकर या अपने बॉडी लोशन में मिलाकर शरीर पर लगा लें। मच्छर आपके आसपास भी नहीं भटकेंगे।

4. सोयाबीन का तेल: सोयाबीन का तेल भी मच्छरों को आपसे दूर रखता है। रात में इसे शरीर पर लगाकर सोने पर मच्छर आपको नहीं काट पाएंगे।

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...