बुधवार, 13 अप्रैल 2022

तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी की

तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी की   

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी कर दी है। सरकारी तेल कंपनियों ने लोगों को राहत दी है। तेल कंपनियों की तरफ से बुधवार को सातवे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है‌। अप्रैल महीने में ये सातवा दिन है, जब पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है‌। ऐसे में वाहन ईंधन  पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार से परेशान लोगों को अब कीमतें स्थिर रहने से कुछ राहत मिली है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 118.07 रुपये जबकि डीजल 101.09 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, इंदौर में पेट्रोल 118.26 रुपये और डीजल 101.29 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा बालाघाट में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। बालाघाट में एक लीटर डीजल 103.32 रुपये और पेट्रोल 120.48 रुपये प्रति लीटर है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई के अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का भाव 120 रुपये प्रति लीटर के पार है।
पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) ने हर रोज की तरह आज (बुधवार), 13 अप्रैल 2022 की सुबह 6 बजे अपडेट लेटेस्ट रेट के मुताबिक पेट्रोल पेट्रोल और डीजल  के दाम स्थिर हैं‌। बता दें कि अप्रैल महीने में लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले पिछले बुधवार (6 अप्रैल) को पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। हालांकि, 22 मार्च से अभी तक पेट्रोल-डीजल के दाम में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है।
पेट्रोल-डीजल  के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश

सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश 

अकांशु उपाध्याय/ पंकज कपूर     

नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड के हरिद्वार में हेट स्पीच मामलें में सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने राज्य सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है। अदालत ने सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 22 अप्रैल तक का समय दिया है। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने अदालत को बताया कि इस मामले में चार केस दर्ज किए जा चुके हैं।
याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस एएस ओका की बेंच को बताया कि 17 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में भी इसी तरह का कार्यक्रम होना है। सिब्बल ने कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की है। उधर, शीर्ष अदालत ने कहा कि आवेदक राज्य में संबंधित अधिकारियों को घटना के बारे में सूचना देने के लिए स्वतंत्र है। सिब्बल ने अदालत को बताया था कि अलीगढ़ में एक धर्म संसद होनी है। अदालत ने इस पर कहा कि याचिकाकर्ता इस तरह की घटनाओं के बारे में स्थानीय अधिकारियों को सूचित कर सकते हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 12 जनवरी को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया था। याचिका में हरिद्वार और दिल्ली में आयोजित दो कार्यक्रमों के दौरान कथित रूप से अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ जांच और कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की गई थी।
पत्रकार कुरबान अली, पटना हाईकोर्ट के पूर्व जज और वरिष्ठ वकील अंजना प्रकाश ने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ताओं ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर एसआईटी को स्वतंत्र, विश्वसनीय और निष्पक्ष जांच का निर्देश देने की मांग की थी।
बुधवार को सुनवाई के दौरान उत्तराखंड की ओर से पेश वकील ने मामले में जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए समय मांगा। उन्होंने कहा, ‘आज वापसी की तारीख है। हम राज्य के लिए हैं। हम जवाबी दाखिल करने के लिए कुछ समय मांग रहे हैं।’ उन्होंने अदालत को बताया, ‘हमने मामले में चार एफआईआर दर्ज की है, जिनें से तीन मामलों में चार्जशीट फाइल कर दी है। इस मामले में जल्द ही स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेंगे। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने उत्तराखंड के वकील को 22 अप्रैल तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है।
गौरतलब है कि हरिद्वार में बीते साल दिसंबर धर्म संसद का आयोजन हुआ था। इसमें हेट स्पीच के वीडियो काफी वायरल हुए थे। हरिद्वार पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया था।

विधानसभा सचिव सलमान ने पार्टी से इस्तीफा दिया

विधानसभा सचिव सलमान ने पार्टी से इस्तीफा दिया   

हरिओम उपाध्याय          
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के लम्भुआ सुल्तानपुर विधानसभा सचिव सलमान जावेद राईन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैै। उन्होंने आजम खान के समर्थन में यह इस्तीफा दिया है। सलमान जावेद राईन ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर मुसलमानों के हक में न बोलने का आरोप लगाया हैै। उन्होंने कहा कि सपा नेताओं पर हो रही कार्रवाई पर अखिलेश यादव चुप है। आजम खान, नाहिद हसन और शहजील इस्लाम पर कार्रवाई हो रही है। इसके बाद भी सपा चुप है।सलमान जावेद ने यह इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेजा है। इस्तीफे में अखिलेश यादव पर कई आरोप लगाए गए हैं। जावेद राईन ने अपने इस्तीफे में लिखा कि मुसलमानों के साथ लगातार जुल्म हो रहे हैंं।
 इसके खिलाफ प्रदेश से लेकर जिले तक सता की मलाई खाने वाले समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और नेता आवाज नहीं उठा रहे। आजम खां के पूरे परिवार को जेल में डाल दिया गया और नाहिद हसन को भी जेल भेजा गया। यहां तक शहजिल इस्लाम का पेट्रोल पंप गिरवा दिया गया, लेकिन अखिलेश यादव खामोश रहें. जो कायर नेता अपने विधायकों को लिए आवाज नहीं उठा सकता वह कार्यकर्ताओं के लिए क्या आवाज उठाएगा। इस इस्तीफे के सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। माना जा रहा है कि इसके बाद कई अन्य इस्तीफे भी सामने आ सकते हैंं। कुछ जानकार इसे बगावत की शुरूआत भी बता रहे हैं‌। उनका कहना है कि बीते दिनों जिस तरह से मुस्लिम नेताओं की सपा से नाराजगी सामने आई उसके बाद कई बड़े नेता भी पार्टी से किनारा कर सकते हैंं।

फर्जी शिक्षक को 5 साल का सश्रम कारावास, जुर्माना

फर्जी शिक्षक को 5 साल का सश्रम कारावास, जुर्माना


दुष्यंत टीकम        

धमतरी। धमतरी जिले में एक फर्जी शिक्षाकर्मी की काली करतूत सामने आई है। खेल व अनुभव प्रमाण पत्र में गड़बड़ी के दोषी शिक्षक चंद्रकांत साहू को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पांच साल का सश्रम कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना नहीं देने पर तीन माह अतिरिक्त सजा भुगतना पड़ेगा।

वर्ष 2007 में धमतरी जिले के जनपद पंचायत मगरलोड में शिक्षाकर्मियों की भर्ती हुई थी। जनपद से जारी चयन सूची में ग्राम किरवई, थाना राजिम, जिला रायपुर निवासी चंद्रकांत साहू की नियुक्ति शासकीय प्राथमिक शाला परसट्टी में हुई। उन्होंने भर्ती के समय जो खेल व अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। वह फर्जी था। थाना मगरलोड में इसकी शिकायत कृष्ण कुमार साहू ने की थी। शिकायत पर जांच के बादआरोपित शिक्षक चंद्रकांत साहू के खिलाफ मगरलोड थाना में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश धमतरी केएल चरयाणी ने सभी पक्षों को सुनने के बाद शिक्षक साहू को दोषी मानते हुए पांच वर्ष सश्रम कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

पीएचडी: मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने आवेदन आमंत्रित कियें

पीएचडी: मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने आवेदन आमंत्रित कियें 

संदीप मिश्र       
अलीगढ़।‌‌ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। बिना बिलम्ब शुल्क के आवेदन करने की आखिरी तिथि 07 मई 2022 है। वहीं 300/- बिलम्ब शुल्क सहित आवेदन करने की आखिरी तिथि 14 मई 2022 राखी गयी है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एएमयू की आधिकारिक वेबसाइट http://www.amucontrollerexams.com पर जा कर पीएचडी एडमिशन सम्बंधि अधिक जानकारी प्राप्त करें।
बिना बिलम्ब शुल्क के अभ्यर्थी 13 अप्रैल से 07 मई 2022 तक आवेदन कर सकते है। वहीं विलम्ब शुल्क 300/- रु के साथ अभ्यर्थी 8 मई से 14 मई तक आवेदन कर सकते है।
एएमयू पीएचडी प्रवेश 2022 के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनुसंधान के प्रस्तावित क्षेत्र में मास्टर डिग्री या समकक्ष आवश्यक है। उपरोक्त योग्यता कम से कम 55% कुल अंकों (आरक्षित श्रेणियों के लिए 50%) के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए।
पीएचडी में उम्मीदवारों का चयन कार्यक्रम एक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बनाया जाएगा जिसमें (1) एक लिखित परीक्षा और (2) एक प्रस्तुति-सह-साक्षात्कार (उन लोगों के लिए जो लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं और प्रस्तुति-सह-साक्षात्कार के लिए शॉर्ट-लिस्टेड हैं।
यूजीसी / सीएसआईआर / डीबीटी / आईसीएमआर / आईसीएआर / आईआईटी द्वारा आयोजित परीक्षा या किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय वित्त पोषण एजेंसी द्वारा पिछले तीन वर्षों के भीतर आयोजित किसी अन्य परीक्षा के माध्यम से नेट / जेआरएफ या गेट (केवल विज्ञान स्ट्रीम के लिए) उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को माना जाएग। लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए बिना आवश्यक न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किए हैं। हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों के पास सुधार करने के लिए लिखित परीक्षा में बैठने का विकल्प होगा, ऐसे में लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों में से अधिक अंक या लिखित परीक्षा में शामिल हुए बिना न्यूनतम 50% अंकों की गणना की जाएगी।

अप्रैल में मारुति की 3 कारों पर बंपर डिस्काउंट

अप्रैल में मारुति की 3 कारों पर बंपर डिस्काउंट    

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की 3 कारों पर अप्रैल में बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें Ignis, Ciaz और S-Cross शामिल हैं। जानें किस कार पर आप कितने रुपये बचा सकते हैं।
Ignis पर बचेंगे 33,000 तक।
मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप पर मिलने वाली गाड़ियों पर अप्रैल में भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें Maruti Ignis पर ग्राहक 33,000 रुपये तक बचा सकते हैं। मैनुअल ट्रांसमिशन वाले मॉडल पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Ignis के सभी मॉडल पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti Ignis के ऑटोमेटिक वर्जन पर कंपनी की ओर से कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। ऐसे में एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट के तौर पर इस गाड़ी को खरीदने पर अप्रैल में 13,000 रुपये की बचत होगी।
मारुति की सेडान गाड़ी Maruti Ciaz पर कैश डिस्काउंट तो नहीं है, लेकिन कंपनी इस पर 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
कंपनी Maruti S-Cross के Zeta ट्रिम पर भी अप्रैल में भारी डिस्काउंट दे रही है। इस पर 17,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी इस पर मिल रहा है।
S-Cross के Zeta ट्रिम के अलावा बाकी मॉडल पर अप्रैल में 12,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

तेज रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा 'धूमकेतु'

तेज रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा 'धूमकेतु' 

अखिलेश पांडेय       
वॉशिंगटन डीसी। अब तक का सबसे बड़ा धूमकेतु 35,405 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। इस कॉमेट का द्रव्यमान करीब 500 ट्रिलियन टन है। इसका बर्फीला नाभिक 128 किमी चौड़ा है, जो अन्य ज्ञात धूमकेतुओं के केंद्रों से 50 गुना बड़ा है। लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का मानना है कि यह सूर्य से करीब 1.60 अरब किमी से अधिक नजदीक नहीं आएगा।
इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक C/2014 UN271 नाम का धूमकेतु पहली बार नवंबर 2010 में एक दशक से अधिक समय पहले देखा गया था। उस समय यह सूर्य से 4.82 अरब किमी की दूरी पर था। सौर मंडल के किनारे से अपने केंद्र की ओर यात्रा कर रहा था। इसका द्रव्यमान अन्य धूमकेतुओं की तुलना में 100,000 गुना बड़ा है। 
जो आमतौर पर सूर्य के करीब पाए जाते हैं।
पृथ्वी और अंतरिक्ष में टेलिस्कोप का इस्तेमाल करने वाले वैज्ञानिक तभी से इसकी निगरानी कर रहे हैं। उनका मानना है कि 2031 में इसकी यात्रा हमसे शनि जितनी दूर स्थित एक बिंदू पर खत्म होगी। इस पर नजर रखने वाले वैज्ञानिक जानते थे कि यह विशाल कॉमेट है, लेकिन इसके विशालकाय आकार का हालिया अनुमान हबल स्पेस टेलिस्कोप द्वारा ली गई तस्वीरों से लगा है।
कॉमेट के आकार का पता लगाना बेहद मुश्किल होता है, क्योंकि इसके चारों ओर धूल के ढेर सारे कण होते हैं जिसके चलते इसे देख पाना बेहद मुश्किल होता है। लेकिन, कॉमेट के केंद्र में चमकीले बिंदु को गौर से देखने पर और कंप्यूटर मॉडल्स का इस्तेमाल करके वैज्ञानिकों ने इसका पता लगाया। यह कॉमेट अरबों साल पुराना है और हमारे सौर मंडल के शुरुआती दिनों का अवशेष है।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...