मंगलवार, 12 अप्रैल 2022

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में बंपर वोटिंग जारी

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में बंपर वोटिंग जारी    

दुष्यंत टीकम              

खैरागढ़। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में बंपर वोटिंग जारी है। शाम 4 बजे तक मतदान औसत 70 फीसदी से अधिक हुई है। नक्सल प्रभावित साल्हेवारा में मतदान का प्रतिशत बढ़ने की जानकारी मिली है। हालाँकि मतदान कार्य पूरा होने के बाद ही संवेदनशील बूथों की स्थिति स्पष्ट होगी। गंडई-छुईखदान इलाके में 70 फीसदी तक मतदान हो गया है। खैरागढ़-जालबांध में भी 60 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है। 75 से 80 फीसदी तक मतदान होने के आसार नजर आ रहे हैं। बता दें कि दोपहर एक बजे तक ही 52.74 फीसदी मतदान हो चुका था। 2 लाख से ज्यादा मतदाता आज प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे। खैरागढ़ उपचुनाव में मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गई है।

गर्मी का मौसम होने के कारण सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचने लगे। हालांकि धूप से बचने के लिए कई मतदान केन्द्रों में टेंट की व्यवस्था निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है। खैरागढ़ में 2 लाख 11 हजार से ज्यादा मतदाता बीजेपी-कांग्रेस सहित दस प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे। उपचुनाव के परिणाम 16 अप्रैल को आएंगे। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में इस बार कुल 291 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 53 मतदान केंद्र माओवाद प्रभावित क्षेत्र की वजह से संवेदनशील माने गए हैं। 86 मतदान केंद्रों को राजनीतिक कारणों से संवेदनशील बताया गया है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए करीब 1 हजार 164 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

कूलर की लीकेज को रोकने का तरीका, जानिए

कूलर की लीकेज को रोकने का तरीका, जानिए   

सरस्वती उपाध्याय             
गर्मियों का मौसम आते ही सभी के घरों में एसी, फैन, कूलर आदि का इस्तेमाल होना शुरू हो जाता है। हालांकि, अब इतनी गर्मी पड़ने लगी है कि अब ज्यादातर लोग अपने घरों में एसी लगवाने लगे हैं। लेकिन अभी भी कई घरों में कूलर का इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि हर कोई एसी अफोर्ड नहीं कर सकता और कूलर कम खर्च में ज्‍यादा अच्‍छी और ठंडी हवा देने का काम करता है। ज़ाहिर है, हर साल गर्मी के मौसम में आप नया कूलर तो नहीं खरीदते होंगे।
लेकिन कूलर जैसे-जैसे पुराना होता जाता है, तो कूलर में कई तरह की दिक्कतें आने लग जाती हैं, जैसे- कूलर का फैन हल्का चलने लगता है या फिर कूलर की टंकी टपकने लगती है। हालांकि, कई बार नए कूलर का टैंक भी टपकने लगता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप कूलर की लीकेज को रोक सकते हैं‌।
कैसे ? आइए जानते हैं... 
बता दें, कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आप पहले कूलर को खाली करके सुखा लें और फिर एक बाउल में एपॉक्सी पुट्टी को डाल दें।
फिर इसे मिक्स कर लें और मिक्स करने के बाद लिक हो रही जगह पर इसे लगा दें। इसके अलावा, आप टैंक को पूरी तरह से एपॉक्सी पुट्टी से कवर कर लें। फिर इसे आप लगभग सूखने दें बस आपका कूलर एकदम सेट हो जाएगा और कुछ देर बाद टैंक में पानी डालकर चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा, अगर आपका कूलर ज्यादा लीक नहीं हो रहा है या फिर टैंक में छेद हो गया है, तो आप लीकेज को रोकने के लिए वाटरप्रूफ टेप या फिर MC का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह टेप आपको बाजार में या फिर किसी भी दुकान पर आसानी से मिल जाएगा। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले टैंक को अच्छी तरह से सुखा लें और टेप की सहायता से लीकेज वाले हिस्से को पूरी तरह से कवर कर लें।
आप छेद को दोनों तरफ यानि अंदर और बाहर से कवर कर सकते हैं। इससे आपका कूलर लीक नहीं होगा और आपके अधिक पैसे भी नहीं खर्च होंगे। इसके अलावा, आप MC रबड़ या मिट्टी को भी छेद पर लगा सकते हैं।
पेंट की भी ले सकते हैं मदद
अगर आप चाहती हैं कि आपके कूलर का टैंक अधिक समय तक चलता रहे, तो आप टैंक के अंदर पेंट कर सकती हैं। इससे आपके कूलर का टैंक न सिर्फ नया दिखेगा। बल्कि आपका टैंक लीक होने से भी बचा रहेगा। क्योंकि वाटर पेंट कूलर में हो रहे छेद को भरने का काम करेगा और फिर आपका कूलर टपकेगा भी नहीं। इसके लिए, आप टैंक के अंदर दो से तीन बार पेंट कर सकते हैं।

जेटीए के पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिस जारी

जेटीए के पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिस जारी   

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। अगर आपका सपना भारतीय रेलवे में नौकरी करने का है तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे ने सिविल इंजीनियरिंग विभागों के लिए जेटीए, यानी जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पदों पर नियुक्ति के लिए एक नोटिस जारी किया है। बता दें जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री और इसमें सबसे पहले GATE स्कोर वाले उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा।
इसके बाद B.Tech उम्मीदवारों और फिर डिप्लोमा उम्मीदवारों का चयन होगा। इन पदों पर 08 अप्रैल 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसकी आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2022 है। बता दें इस भर्ती के तहत 8 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें से जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 8 पद, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5 पद, अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 3 पद, एसटी के लिए 2 और ईडब्ल्यूएस के लिए 2 पद निर्धारित किए गए है।
इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) के पदों पर चयनित ‘जेड’ क्लास उम्मीदवारों के 25,000 रुपये, ‘वाई’ क्लास के लिए 27,000 प्रति माह और ‘एक्स’ क्लास के लिए चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपये वेतन प्रति माह प्रदान किया जाएगा। वहीं आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर के 33 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrcpryj.org पर जाएं। उसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें। फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। यहां पर उम्मीदवार अपना विवरण डालें। आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

नागरिकों को मुफ्त में तीर्थयात्रा पर भेजेंगी सरकार

नागरिकों को मुफ्त में तीर्थयात्रा पर भेजेंगी सरकार  

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राजधानी में वृद्धाश्रमों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में तीर्थयात्रा पर भेजेंगी। केजरीवाल ने यहां पूर्वी दिल्ली के कांति नगर में राजधानी के चौथे वृद्धाश्रम ‘बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर वरिष्ठ नागरिक गृह’ के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही।
उन्होंने कहा कि, हमें उम्मीद है कि हमारे बुजुर्गों को कभी भी अपना घर नहीं छोड़ना पड़ेगा। लेकिन अगर किसी कारणवश उन्हें ऐसा करना पड़े, तो हम उनका पूरा ध्यान रखेंगे और साथ ही उन्हें खुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे। हम उन्हें यहां घर जैसा माहौल देंगे।” उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी चार वृद्धाश्रम हैं, इसके अलावा पांच और जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल मिलाकर इन नौ वृद्धाश्रम में एक हजार वरिष्ठ नागरिकों के रहने की व्यवस्था होगी। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली सरकार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा पर भेजती है। यह यात्रा 2020 और 2021 में महामारी के प्रकोप के कारण आयोजित नहीं की जा सकी। लेकिन अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है।
हम वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा पर भेजेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक सरकार के खर्चे पर तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए पांचवां वृद्धाश्रम तीन महीने के भीतर पश्चिम विहार इलाके में बनकर तैयार हो जाएगा।

खाका: मच्छरों को कैलिफोर्निया में छोड़ा जाएगा

खाका: मच्छरों को कैलिफोर्निया में छोड़ा जाएगा   

अखिलेश पांडेय       
लंदन। ब्रिटेन में आज मच्छरों से हर कोई परेशान है। इससे न सिर्फ इंसानों बल्कि जानवरों को भी खतरा होता है। मच्छरों से कई प्रकार की बीमारियां भी फैलती है जैसे जीका, चिकुनगुनिया और मलेरियां। मच्छर की एक बाइट इंसान की जिंदगी पर भी भारी पड़ जाती है। फिर भी दुनिया के एक देश में अरबों की संख्या में मच्छर छोड़े जाने की प्लानिंग की जा रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके लिए मच्छरों को लैब में तैयार किया जाएगा।
ब्रिटेन बेस्ड एक कंपनी ने इसके लिए खाका बना लिया है। योजना के मुताबिक बड़ी संख्या में मच्छरों को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट में छोड़ा जाएगा। ये मच्छरों अरबों की संख्या में होंगे, लेकिन इनकी अपनी कुछ खासियत भी होगी क्योंकि इसे स्पेशली लैब से तैयार करके पर्यावरण में छोड़ा जाएगा। इनका काम होगा मच्छरों की जनसंख्या बढ़ाना लेकिन ज़रा अलग तरह से।
सबसे अहम सवाल यही है कि आखिर मच्छर क्यों छोड़े जा रहे हैं। Oxitec नाम की ब्रिटिश कंपनी में काम करने वाले जीव वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में एक खास नर मच्छर तैयार किया है| इस मच्छर पर एक खास किस्म का प्रोटीन है, जो सिर्फ और सिर्फ नर मच्छरों को ही जन्म दे सकता है| ऐसे में इन्हें जब कैलिफोर्निया स्टेट के जंगलों में छोड़ा जाएगा तो वहां मादा मच्छरों के बजाय नर मच्छरों की संख्या बढ़ेगी और ये जानलेवा बीमारियां नहीं फैलाते|
इस पूरे प्रोजेक्ट के पीछे एक ही लक्ष्य है- एडेस एजिप्टी मच्छर को कम करना क्योंकि ये मच्छरों के काटने से होने वाली कुछ सबसे खतरनाक बीमारियां फैलाती हैं। ज़ीका, चिकुनगुनिया और यलो फीवर जैसी बीमारियां एडेस एजिप्टी के काटने से ही होती हैं। जेनेटिकली मॉडिफाइड मच्छरों के जंगलोंमें पहुंचने से इनकी ब्रीड कम होगी। वैज्ञानिकों का मानना है कि इससे खतरनाक मच्छरों की संख्या बेहद कम हो जाएगी‌। इस प्रोजेक्ट को अमेरिका की पर्यावरण संरक्षण एजेंसी ने भी हरी झंडी दे दी है।

यूपी के तीन निजी स्कूलों में 18 छात्र पॉजिटिव मिलें

यूपी के तीन निजी स्कूलों में 18 छात्र पॉजिटिव मिलें  

संदीप मिश्र        
लखनऊ। एक ओर कोरोना संक्रमण के नए केस कम होने से लोग राहत की सांस ले रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर लापरवाही के चलते संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसे ही जांच में 18 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूलों को तीन के लिए बंद कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के दो शहरों के तीन निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कम से कम 18 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद प्रशासन को स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद करना पड़ा है। तीन स्कूलों में से दो गाजियाबाद और एक नोएडा में है।
एहतियात के तौर पर 11 से 13 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन मोड में पढ़ाई जारी रहेगी। यूपी सरकार ने 14 फरवरी से स्कूलों में फीजिकल कक्षाएं फिर से शुरू करने का आदेश दिया था। 
बता दें कि देश में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना मामलों में तेज गिरावट आई है, मंगलवार को कोरोना के 796 मामले ही सामने आए। फिलहाल नोएडा में 54 सक्रिय मामले हैं, जबकि पड़ोसी गाजियाबाद का सक्रिय मामला दो नए मामलों के बाद बढ़कर 28 हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देशभर में कोरोना से एक दिन में 19 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,21,710 हो गई है।

महंगाई-बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर बुलडोजर

महंगाई-बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर बुलडोजर  

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को महंगाई एवं बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए, लेकिन बीजेपी के बुलडोजर पर तो नफरत और दहशत सवार है।उन्होंने मध्य प्रदेश के खरगौन में राम नवमी पर हुई हिंसा के आरोपियों के घरों एवं दुकानों पर बुलडोजर चलाए जाने की पृष्ठभूमि में यह टिप्पणी की है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘महंगाई और बेरोज़गारी ने देश की जनता का दम निकाल दिया है। सरकार को लोगों की इन समस्याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए। मगर भाजपा के बुलडोजर पर तो नफ़रत और दहशत सवार है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है जिसका मतलब पवित्रता का प्रतीक होता है। राम नवमी पर असहिष्णुता, हिंसा और घृणा के कृत्य किए जा रहे हैं।उन्होंने सत्ता में शीर्ष पर विराजमान लोगों पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘देश के शीर्ष नेता नफरत के प्रसार को देखने और सुनने से इनकार करते हैं।वे मौन हैं।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...