मंगलवार, 12 अप्रैल 2022
अध्याय: डोर्नियर-228 विमान का सफल संचालन
13 अप्रैल से प्रारंभ होगा 'रमजान' का दूसरा अशरा
13 अप्रैल से प्रारंभ होगा 'रमजान' का दूसरा अशरा
संदीप मिश्र
बरेली। रमजान के महीने को 10-10 दिन के तीन अशरों में बांटा गया है। पहले 10 दिन के रोजे को रहमत का अशरा कहा जाता है। मंगलवार को 10 रोजे पूरे होने पर पहला अशरा हो गया। उसके बाद बुधवार (13 अप्रैल) से रमजान का दूसरा अशरा शुरू होगा। दूसरा अशरा रमजान के बीसवें रोजे के सूरज डूबने तक रहेगा। वहीं, दूसरे अशरे में रोजदार रोजा रखने के बाद अल्लाह से मगफिरत की दुआ करेंगे। रमजान का पूरा महीना रहमतों और बरकतों वाला है। मुफ्ती सलीम नूरी ने बताया कि पहला अशरा खुदा की रहमत वाला है, जिसमें खुदा की रहमत नाजिल होती है।
अल्लाह अपनी रहमत से गुनाहगारों को मगफिरत दिलाते हैं। मंगलवार को दस रोजे पूरे होने पर रमजान का पहला अशरा पूरा हो गया। बुधवार से रमजान का दूसरा अशरा यानी मगफिरत का अशरा शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि वैसे तो रमजान का हर अशरा फजीलत भरा है, मगर अंतिम अशरा जहन्नुम से आजादी के लिए खास होता है।
केमिकल वेपन का इस्तेमाल कर सकती है रूसी सेना
एमएलसी: सपा-बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला
एमएलसी: सपा-बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला
संदीप मिश्र
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय की 27 विधान परिषद (एमएलसी) सीटों के लिए मतगणना मंगलवार को चल रही है। सूबे की 27 सीटों पर 95 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से ज्यादातर सीटों पर सपा और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है। कुछ सीटों पर बाहुबली नेताओं की साख दांव पर है। सभी की निगाहें कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) और माफिया बृजेश सिंह पर भी हैं। राजा भैया की साख एमएलसी चुनाव में प्रतापगढ़ में दांव पर लगीं है, जहां उनके करीबी व रिश्तेदार अक्षय प्रताप सिंह चुनाव में जनसत्ता पार्टी से उम्मीदवार हैं। वहीं, माफिया व एमएलसी बृजेश सिंह की प्रतिष्ठा वाराणसी में दांव पर है, जहां से उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं। इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी और सपा के उम्मीदवार भी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन जिसका भी मुकाबला होना है वो इन्हीं दोनों प्रत्याशियों से है।
प्रतापगढ़ की स्थानीय निकाय विधान परिषद सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला माना रहा है। बीजेपी से पूर्व विधायक हरिप्रताप सिंह मैदान में हैं तो सपा से विजय बहादुर यादव और अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया ने जनसत्ता पार्टी से ताल ठोक रखी है। अक्षय प्रताप बाहुबली नेता व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के रिश्तेदार हैं। राजा भैया ने इस सीट पर अक्षय प्रताप को जिताने में पूरी ताकत झोंक दी है, जिससे बीजेपी के लिए प्रतापगढ़ सीट पर अपने एमएलसी को बनाने की चुनौती खड़ी हो गई है। राजा भैया के समर्थन से अक्षय प्रताप सिंह प्रतापगढ़ सीट से लगातार पांच बार से एमएलसी बनते आ रहे हैं। तीन बार से वो सपा के टिकट पर एमएलसी बन रहे हैं और 2016 में निर्विरोध चुने गए थे। 2018 में राजा भैया के अखिलेश यादव के साथ रिश्ते बिगड़ने के बाद अक्षय प्रताप सिंह सपा छोड़कर जनसत्ता पार्टी में शामिल हो गए थे और अब एमएलसी चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं।सूबे में योगी सरकार के आने के बाद तमाम बाहुबली नेताओं पर नकेल कसी गई है, लेकिन राजा भैया के सियासी वर्चस्व को बीजेपी प्रतापगढ़ में तोड़ नहीं पाई। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी ने सूबे भर में एकतरफा जीत दर्ज की थी, लेकिन प्रतापगढ़ सीट पर राजा भैया के समर्थित प्रत्याशी से बीजेपी को करारी मात मिली थी। इसके बाद विधानसभा चुनाव में कुंडा सीट पर राजा भैया के सामने बीजेपी प्रत्याशी की जमानत तक नहीं बची। राजा भैया कुंडा सीट पर खुद जीते और बाबागंज सीट पर अपनी पार्टी के विनोद सरोज को जिताने में कामयाब रहे। ऐसे में अब देखना है कि एमएलसी चुनाव में वो अपना सियासी वर्चस्व बचाए रख पाते हैं कि नही। वाराणसी-चंदौली-भदोही क्षेत्र की एमएलसी सीट पर माफिया बृजेश सिंह के परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह चुनाव लड़ रही हैं, जो माफिया और मौजूदा एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी हैं।बीजेपी से डॉ. सुदामा पटेल मैदान में हैं, जिनके सामने सपा से उमेश यादव किस्मत आजमा रहे हैं। ऐसे में इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा।
आमतौर पर माना जाता है कि जो पार्टी सत्ता में होती है, एमएलसी चुनाव में विजय पताका भी वही पार्टी फहराया करती है, लेकिन वाराणसी में बृजेश सिंह की पत्नी के उतरने से मुकाबला रोचक हो गया। पिछले दो दशक से वाराणसी एमएलसी सीट पर बृजेश सिंह के परिवार का कब्जा है। पिछली बार 2016 के एमएलसी चुनाव में निर्दलीय बृजेश सिंह खुद मैदान में उतरे थे, जिन्हें बीजेपी ने वॉकओवर देते हुए अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था।बीजेपी ने इस बार सत्ता में होने के चलते सुदामा पटेल पर दांव लगाया, लेकिन उनके लिए वाराणसी की जेल में बंद बृजेश सिंह चुनौती बन गए हैं। सूबे की सत्ता पर काबिज रहने के चलते बीजेपी के लिए यह सीट प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई है तो बृजेश सिंह की भी साख दांव पर है। वाराणसी विधान परिषद सीट पर दो बार बृजेश सिंह के भाई बीजेपी के टिकट पर जीत चुके हैं तो एक बार उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह 2010 में बसपा के टिकट पर एमएलसी रही हैं जबकि एक बार खुद बृजेश सिंह निर्दलीय जीते हैं। इस तरह से पिछले 24 सालों से उन्हीं के परिवार के पास यह सीट है।
इसी तरह के हालात आजमगढ़-मऊ सीट पर भी हैं। यहां बीजेपी ने सपा विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुणकांत पर दांव लगाया है। उनके सामने बीजेपी एमएलसी यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी यशवंत सिंह को पहले ही छह साल के लिए पार्टी से निकाल चुकी है। गाजीपुर सीट पर सीएम योगी के करीबी बीजेपी के विशाल सिंह चंचल चुनाव लड़ रहे हैं, जहां पर निर्दलीय प्रत्याशी मदन यादव को सपा के समर्थन देने से मुकाबला रोचक हो गया है। गोरखपुर महाराजगंज सीट पर बीजेपी ने सपा छोड़कर आए एमएलसी सीपी चंद हैं, जिनका मुकाबला सपा के रजनीश यादव से है।
मंदिर के मुद्दे का राजनीतिकरण, कोशिश असफल
पूर्व सीएम दिग्विजय के खिलाफ केस दर्ज: ब्रांच
पूर्व सीएम दिग्विजय के खिलाफ केस दर्ज: ब्रांच
मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा बिहार के फोटो को खरगोन का बताकर ट्वीट करने के मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर लिया है। क्राइम ब्रांच ने कूटरचित दस्तावेज से धार्मिक भावनाएं आहत करने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। बीजेपी ने ट्वीट को अंतरराष्ट्रीय साजिश बताकर जांच करने की मांग की है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पत्र लिखकर दिग्विजय सिंह का ट्विटर हैंडल बंद करने की अपील की है।
बीजेपी भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल क्राइम ब्रांच के डीसीपी को दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग का शिकायती आवेदन दिया था। उन्होंने अपनी शिकायत में दिग्विजय सिंह के ट्वीट को प्रदेश में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाला बताया था। इस पर क्राइम ब्रांच ने आईपीसी की 58/22, 153A(1), 295A, 465, 505(2) की धाराओं में केस दर्ज किया है। क्राइम ब्रांच ने ्प्रकाश माण्डे की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह का खरगोन की घटना पर ट्वीट करना और उसे डिलीट करना सोची-समझी रणनीति है कि देश और प्रदेश के माहौल को कैसे खराब किया जाए। दिग्विजय सिंह के यह प्रयास अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। दिग्विजय सिंह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि प्रदेश के अंदर शांति व्यवस्था को भड़काया जाए। दिग्विजय सिंह बड़े अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र के तहत काम कर रहे है। देश की बड़ी एजेंसियों से मांग करता है कि मामले की जांच होनी चाहिए।
वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पत्र लिखा। सारंग ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट और लिंक की छायाप्रति शेयर करते हुए लिखा कि दिग्विजय सिंह आए दिन इस प्रकार के भड़काऊ ट्वीट करते रहते है। उनके ट्विटर अकाउंट को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की।
दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को एक युवक का एक धार्मिक स्थल पर भगवा ध्वज फहराने को मध्य प्रदेश के खरगोन का बताकर ट्वीट किया। उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए टिप्पणी भी की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दिग्विजय सिंह पर धार्मिक उन्माद फैलाने और प्रदेश को दंगे की आग में झोंकने की बात कही थी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा था कि वैधानिक कार्रवाई के लिए विधि विशेषज्ञों की राय ले रहे हैं।
आसनसोल-बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...