रविवार, 10 अप्रैल 2022

मस्जिद के चंदे को लेकर 2 पक्षों के बीच विवाद

मस्जिद के चंदे को लेकर 2 पक्षों के बीच विवाद   

संदीप मिश्र      
सहारनपुर। गांव में बन रही मस्जिद के चंदे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष की ओर से जब 8 लाख रूपये के गबन का आरोप लगाया गया तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच चले लाठी-डंडों की चपेट में आकर कई लोग घायल हो गए। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने बवाल काट रहे लोगों को डंडे फटकार कर दूर तक दौड़ाया। पुलिस ने इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
दरअसल सहारनपुर की देहात कोतवाली क्षेत्र के पीकी गांव में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा एक मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके लिए नागरिक जमकर चंदा दे रहे हैं। इसी चंदे के पैसे को लेकर शनिवार की देर रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष ने जब दूसरे पक्ष के ऊपर 8 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया तो दूसरा पक्ष इसका विरोध करते हुए लाठी डंडे लेकर सामने आ गया। आरोप लगाने वाले पक्ष के लोगों की तरफ से भी लाठी-डंडे बाहर निकल आए। देखते ही देखते गाली गलौज के साथ एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला होने लगा। इसी बीच दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर पथराव कर दिया गया जिससे गांव में भगदड़ मच गई। मामले की जानकारी पाते ही देहात कोतवाली पुलिस गांव में पहुंची, लेकिन दोनों पक्ष के लोग कोतवाली पुलिस के सामने ही एक दूसरे का मुकाबला करते हुए पथराव करते रहे। बाद में पुलिस ने जिला मुख्यालय पर जानकारी देकर अतिरिक्त फोर्स को बुलवाया, जिसके चलते कुतुबशेर, जनकपुरी, सिटी कोतवाली और मंडी कोतवाली पुलिस गांव में पहुंची और डंडे फटकार कर बवालियो को दूर तक खदेड़ा।
एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया है कि फिलहाल गांव में मामला शांत है, अभी किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। एसपी सिटी का कहना है कि यदि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर नहीं दी जाती है तो पुलिस की तरफ से इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा है कि कानून-व्यवस्था किसी को भी हाथ में नहीं लेने दी जाएगी।

मेट्रो स्टेशन पर ‘बैगेज स्कैनर’ लगाना प्रारंभ किया

मेट्रो स्टेशन पर ‘बैगेज स्कैनर’ लगाना प्रारंभ किया  

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के मद्देनजर चरणबद्ध तरीके से मेट्रो स्टेशन पर अत्याधुनिक ‘बैगेज स्कैनर’ (सामान की जांच करने वाली मशीन) लगाना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन नए ‘बैगेज स्कैनर’ में उन्नत सुविधाओं की वजह से बुजुर्गों और महिला यात्रियों को स्कैनिंग के लिए भारी सामान उठाने और रखने के दौरान अधिक सहूलियत होगी। 
डीएमआरसी ने कहा कि वर्तमान में कश्मीरी गेट, एम्स, विश्वविद्यालय, हुडा सिटी सेंटर, राजौरी गार्डन, मयूर विहार फेज-1, नोएडा सेक्टर-18, पालम स्टेशन पर एक्स-बीआईएस सिस्टम के स्थान पर यात्रियों के अनुकूल सुविधाओं वाले 34 ऐसे ‘बैगेज स्कैनर’ पहले ही लगाए जा चुके हैं। धीरे-धीरे इस साल के अंत तक दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन पर ऐसे 250 से अधिक ‘बैगेज स्कैनर’ लगाए जाएंगे। वर्तमान में डीएमआरसी नेटवर्क में विभिन्न मेट्रो स्टेशन पर लगभग 400 एक्स-बीआईएस मशीन लगे हैं। सिस्टम’ (एक्स-बीआईएस सिस्टम) को और उन्नत बनाने के लिए डीएमआरसी ने चरणबद्ध तरीके से अत्याधुनिक ‘बैगेज स्कैनर’ लगाना शुरू कर दिया है।’’ ये उन्नत ‘बैगेज स्कैनर’ अतिरिक्त सुविधाओं से लैस हैं, जिनमें सामान की तेज निकासी, उन्नत और प्रभावी निगरानी, निरंतर ऑडियो-वीडियो निगरानी शामिल हैं।
ये स्कैनर अब प्रति घंटे 550 बैग तक की जांच करने में सक्षम होंगे, जबकि पहले वाली मशीन लगभग 350 बैग प्रति घंटे जांच करने में सक्षम थी। इसके लिए ‘कन्वेयर बेल्ट’ की गति 18 सेमी प्रति सेकेंड से बढ़ाकर 30 सेमी प्रति सेकेंड कर दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि इसका उद्देश्य विशेष रूप से व्यस्त समय के दौरान तलाशी लेने वाले स्थानों पर यात्रियों की भारी भीड़ को कम करना है। उन्होंने कहा कि इन नए ‘बैगेज स्कैनर’ में उन्नत सुविधाएं यात्रियों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी और बुजुर्गों और महिला यात्रियों को स्कैनिंग के दौरान भारी सामान उठाकर रखने और उतारने के दौरान भी आसानी होगी।
अधिकारियों ने कहा कि ‘बैगेज स्कैनर’ के ठीक ऊपर लगा एक 360-डिग्री कैमरा एक्स-बीआईएस प्रक्रिया के स्पष्ट ऑडियो और वीडियो फुटेज को लेने में सक्षम होगा, जो किसी भी अप्रिय घटना जैसे चोरी, यात्रियों के बीच विवाद, सुरक्षा कर्मचारियों के मामले में उपयोगी हो सकता है। स्कैनिंग मशीन के लिए ड्यूटी पर लगे बैगेज ऑपरेटर (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कर्मी) के लिए उपलब्ध अन्य सहायक प्रावधानों में वायरलेस सेट, मेटल डिटेक्टर और मोबाइल फोन के लिए चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं।

भाजपा नेता ने फिल्मी कलाकार पर साधा निशाना

भाजपा नेता ने फिल्मी कलाकार पर साधा निशाना  

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। भाजपा को छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में गए फिल्मी कलाकार एवं राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्या गारंटी है कि वह अगले लोकसभा चुनाव तक तृणमूल में ही रहेंगे। पटना साहिब की आपसी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता आसनसोल में होने जा रहे उपचुनाव में भी परिलक्षित हुई जब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बार-बार पाला बदलने को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि क्या वह अगले संसदीय चुनाव में तृणमूल कांग्रेसे में ही रहेंगे। प्रसाद ने बंगाल में कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंता प्रकट की और मांग की कि आसनसोल लोकसभा सीट पर 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ कर्मियों की तैनाती की जानी चाहिए ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सके।  इस बात की क्या गांरटी है कि वह अगले लोकसभा चुनाव तक तृणमूल कांग्रेस का ही हिस्सा रहेंगे। वह भाजपा से कांग्रेस में गये, फिर तृणमूल में गये। जिस व्यक्ति को मैंने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में हराया वह यहां चुनाव लड़ने आए हैं।

2019 के लोकसभा चुनाव में पटना साहिब में प्रसाद एवं सिन्हा के बीच का चुनावी मुकाबला चर्चा का विषय रहा था। लोकसभा सदस्य रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में भय का माहौल बना है। प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”मैं निर्वाचन आयोग से अपील करूंगा कि आसनसोल में बड़ी संख्या में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान तैनात किए जाएं।

जवानों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया

जवानों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया 

इकबाल अंसारी       
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में इन दिन आतंकियों की गतिविधियां काफी बढ़ गई है। आए दिन सुरक्षा बलों क साथ मुठभेड़ हो रही है। बीते दिन कुलगाम और अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में लश्कर-ए-तयेबा का एक स्थानीय सरगना निसार डार मारा गया था। श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर हाल में हुए हमले में शामिल एक और आतंकवादी को जवानों ने रविवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। वहीं मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए है।
आतंकवादियों के छुपे होने की मिली थी सुचना :
घटना को लेकर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद भारतीय जवानो ने भी मुँह तोड़ जवाब दिया।अब तक कुल दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है जिनमे एक की पुष्टि निसार डार के तौर पर हुई है और दूसरे की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
जम्मू कश्मीर पुलिस का ये मानना है कि हाल फ़िलहाल के दिनों में कश्मीर में मिलिटेंट्स की घुसपैठ बढ़ गयी है जो श्री नगर शहर के आस पास वाले इलाको में हो सकते हैं। पुलिस हलाकि कहा है कि इनको किसी भी हाल में इनके इरादों को अंजाम देने नहीं दिया जायेगा और हर हाल में इन्हे खोज कर मार गिराया जायेगा।बहरहाल मुठभेड़ अभी ख़त्म हो गयी है लेकिन CRPF और कश्मीर पुलिस का सर्च ऑपरेशन ज़ारी रहेगा।

वैश्विक महामारी के खिलाफ सतर्कता, अपील

वैश्विक महामारी के खिलाफ सतर्कता, अपील  

इकबाल अंसारी               

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस गया नहीं है और यह बार-बार सामने आ रहा है। साथ ही, उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस, वैश्विक महामारी के खिलाफ सतर्कता बरतना जारी रखने की अपील भी की। मोदी ने कहा कि किसी को नहीं पता कि ‘बहरूपिया’ कोविड-19 फिर कब सामने आ जाए।न्होंने कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए टीकों की करीब 185 करोड़ खुराक देने का काम लोगों के सहयोग से ही संभव हो पाया। मोदी ने गुजरात के जूनागढ़ जिले में मां उमिया धाम के एक कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए मां उमिया के भक्तों से धरती मां को रासायनिक उर्वरकों के संकट से बचाने के लिए प्राकृतिक खेती के तरीके अपनाने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस (वैश्विक महामारी) एक बड़ा संकट था और हम यह नहीं कह रहे कि संकट समाप्त हो गया है। यह कुछ देर के लिए भले ही थम गया है, लेकिन हमें नहीं पता कि यह फिर से कब सामने आ जाएगा। यह एक ‘बहरूपिया’ बीमारी है। इसे रोकने के लिए करीब 185 करोड़ खुराक दी गईं, जिसने दुनिया को अचम्भित कर दिया। यह आपके सहयोग से ही संभव हो पाया।

उन्होंने कहा कि धरती मां को बचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात के हर गांव के किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए आगे आना चाहिए।’’ उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के 75वें साल में आयोजित किए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने में मदद करने की भी लोगों से अपील की।

4-6 घंटे बिजली कटौती का सामना कर रहें लोग

4-6 घंटे बिजली कटौती का सामना कर रहें लोग   

इकबाल अंसारी 
अमरावती। आंध्र प्रदेश इस समय बिजली संकट से जूझ रहा है। खबर है कि राज्य के थर्मल पावर स्टेशन में कोयला की कमी के चलते यह संकट खड़ा हुआ है। वहीं, अधिकारियों का मानना है कि कोविड-19 के बाद अचानक बढ़ी मांग ने यह परेशानी खड़ी कर दी है। हालात यह हो गए हैं कि राज्य में बिजली को विनियमित करने पर मजबूर होना पड़ा है। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि राज्य के कई हिस्सों में लोग 4-6 घंटे बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं। विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, पावर रेग्युलेशन के चलते सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान और नागरिक परेशान हो रहे हैं। इधर, बिजली की बढ़ी दरों ने भी परेशानियों में इजाफा किया है। राज्य में बिजली की कीमत 60 प्रतिशत बढ़ गई हैं। इसके अलावा टैरिफ में 1.40 रुपये प्रति यूनिट (76 से 125 यूनिट के लिए) और 1.57 रुपये (126 से 220 यूनिट) के लिए बढ़ गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री काला वेंकट राव के अनुसार, कीमतों में इजाफा होने के चलते नागरिकों पर 16 हजार 611 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।
राज्य में बिजली संकट इस कदर बढ़ा हुआ है कि उद्योगों को शुक्रवार से बिजली अवकाश पर भेज दिया है। 24 घंटे काम करने वाले उद्योगों को केवल जरूरत का 50 फीसदी इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। अधिसूचना के अनुसार, सभी उद्योगों को वर्किंग डे 5 दिन करने के लिए कहा गया है।
जिन सरकारी अस्पतालों में पावर जनरेटर नहीं है, वहां हालात ज्यादा खराब नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह अनाकपल्ली जिला के।नरसीपाटनम सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों को सेल फोन की फ्लैशलाइट की मदद से डिलीवरी करनी पड़ी, क्योंकि अस्पताल में करीब 8 घंटे से बिजली गायब थी।
बीते साल अक्टूबर में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने केंद्र से केंद्र सरकार से मामले में दखल देने की मांग की थी। उन्होंने बिजली की मांग पूरी करने के लिए सरकार से कोयला के 20 रैक मांगे थे। इधर, भाजपा ने बिजली संकट के लिए केंद्र सरकार की नीतियों पर आरोप लगाने के चलते राज्य सरकार पर नाराजगी जाहिर की है।

टैक्स असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती, ऐलान

टैक्स असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती, ऐलान   

अकांशु उपाध्याय        
नई​ दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल भारतीय आयकर विभाग ने टैक्स असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और लास्ट डेट काफी नजदीक है। बता दें इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए रजिस्टर्ड डाक के जरिए 18 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर पाएंगे। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जारी किए गए विज्ञापन को चेक कर सकते हैं। आयकर विभाग ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत 24 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए। वहीं, मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार का राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया होना चाहिए। अधिक खेल योग्यता व इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार जारी किए गए नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए और वही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र की सीमा में सरकार के नियमानुसार विशेष छूट प्रदान की जाएगी।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...