रविवार, 10 अप्रैल 2022

स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप लॉक करने का तरीका

स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप लॉक करने का तरीका 


अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कई प्राइवेसी फीचर्स प्रदान करता है। जैसे कि 2 स्टेप वेरिफिकेशन, मैसेज एन्क्रिप्शन, डिसअपीयरिंग मैसेज और अन्य। ऐसा ही एक फीचर है, जिसे ज्यादातर यूजर्स पसंद करते हैं, वह है व्हाट्सऐप लॉक। जैसा कि नाम से पता चलता है, फीचर चेहरे की पहचान या फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वेरिफिकेशन करने से पहले किसी को भी आपके स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने से रोकता है।

बता दें यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। एक बार इनेबल होने के बाद आपको व्हाट्सऐप खोलने के लिए अपने फिंगरप्रिंट या फेस का इस्तेमाल करना होगा। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि व्हाट्सऐप लॉक होने पर भी आप कॉल का जवाब दे सकते हैं। अब हम आपको एंड्रॉयड या आईओएस स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप लॉक करने का तरीका बताने जा रहे हैं। व्हाट्सऐप लॉक करने के लिए आप इन स्टेप को अपना सकते हैं।

सबसे पहले अपने आईफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें। अब बॉटम के राइट कॉर्नर में आ रहे सेटिंग्स के ऑप्शन पर टैप करें। अब अकाउंट पर टैप करें। जिसके बाद आपके सामने वहां कई ऑप्शन आ जाएंगे, वहां से प्राइवेसी पर टैप करें। अब स्क्रॉल डाउन करें और स्क्रीन लॉक पर टैप करें। जिसके बाद टॉगल को ऑन कर दें। एक बार इसे इनेबल करने के बाद आपको अपना व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए फेस आईडी या पिन का इस्तेमाल करना होगा।सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें। अब टॉप पर राइट कॉर्नर में आ रहे तीन डॉट के ऑप्शन पर टैप करें।अब मैन्यू में से सेटिंग्स पर टैप करें। अब वहां आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे, वहां से अकाउंट पर टैप करें। अब प्राइवेसी पर टैप करें और अब स्क्रॉल डाउन करें और फिंगरप्रिंट लॉक पर टैप करें। अब टॉगल को ऑन कर दें। एक बार इसे इनेबल करने के बाद आपको अपना व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करना होगा।

स्प्लेंडर सीरीज की बाइक्स के प्राइसेस में बढ़ोतरी

स्प्लेंडर सीरीज की बाइक्स के प्राइसेस में बढ़ोतरी 

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर स्प्लेंडर सीरीज की बाइक्स के प्राइसेस में बढ़ोतरी की घोषणा की है। बता दें स्प्लेंडर सीरीज अब 500 से 1,000 रुपये तक महंगी हो गई है। वहीं कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा, बाइक पर कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। बता दें स्प्लेंडर के अलावा हीरो मोटोकॉर्प की अन्य बाइक भी महंगी हो गई हैं। आइए जानते हैं स्प्लेंडर सीरीज की पूरी प्राइस लिस्ट।

स्प्लेंडर प्लस की कीमत अब 69380 रुपये है पहले यह 68590 रुपये थी। स्प्लेंडर प्लस i3S की कीमत 70700 रुपये है पहले 69790 रुपये थी। वहीं स्प्लेंडर प्लस i3S मैट शील्ड गोल्ड की कीमत अब 71700 रुपये है पहले ये 70790 रुपये थी। 2022 सुपर स्प्लेंडर ड्रम की कीमत 75700 रुपये है। पहले यह 74700 रुपये की थी। 2022 सुपर स्प्लेंडर डिस्क की कीमत 79600 रुपये है पहले इसकी कीमत 78600 रुपये थी। वहीं स्प्लेंडर प्लस 100 मिलियन, सुपर स्प्लेंडर ड्रम और सुपर स्प्लेंडर डिस्क को कंपनी ने बंद कर दिया है। औरबता दें हीरो सुपर स्प्लेंडर कम्यूटर बाइक में BS6 मानक के 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 10.72 बीएचपी की पावर और 10.6 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं स्प्लेंडर प्लस में 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 8,000rpm पर 7.91bhp की पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।वहीं इस बीच, कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने मार्च 2022 में दोपहिया वाहनों की 4,50,154 यूनिट की सेल की है। स्प्लेंडर-निर्माता ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 4,15,764 टूव्हीलर व्हीकल की सेल की, जबकि 34,390 यूनिट को एक्सपोर्ट किया गया। कंपनी ने कहा कि यह पिछले महीने बेची गई यूनिट के मुकाबले बढ़ोतरी है क्योंकि उसने फरवरी 2022 में 358,254 मोटरसाइकिल और स्कूटर डिलीवर किए।

कांग्रेस आलाकमान को चिट्ठी लिखकर दर्द बताया

कांग्रेस आलाकमान को चिट्ठी लिखकर दर्द बताया  

संदीप मिश्र        
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सक्रिय हो गए हैं। राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार की समीक्षा की जा रही है और अब दशकों तक पार्टी के साथ खड़े रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान को चिट्ठी लिखकर अपना दर्द बताया है और कहा कि राज्य में कांग्रेस को फिर से खड़ा करने के लिए पार्टी को सख्त फैसले लेने होंगे। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि अब पार्टी की कमान राज्य में जमीनी नेता को देनी चाहिए और इस पद पर किसी आयातित नेता को नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए।
फिलहाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलाकमान को सच्चाई से रूबरू करा रहे हैं और वह बताना चाहते हैं कि पार्टी की हार क्यों हुई ? वरिष्ठ नेताओं का कहना कि राज्य में कैसे पार्टी के हालात सुधर सकते हैं, इस पर आलाकमान को मंथन करना चाहिए। इन नेताओं ने दर्द बंया करते हुए लिखा है कि पार्टी के सामने मुश्किल खड़ी है और उन्हें आलाकमान से मिलने का वक्त भी नहीं मिल पा रहा है। लिहाजा अब चिट्ठी के जरिए इन नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को दर्द लिखा है। इन नेताओं का साफ कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष के पद पर किसी आयातित नेता को नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए। बल्कि जनता से जुड़े हुए और अनुभवी और वफादार को राज्य की कमान सौंपनी चाहिए। गौरतलब है कि राज्य में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस आलाकमान ने राज्य के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से इस्तीफा ले लिया था।
सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने वाले नेताओं का कहना है कि राज्य में 2014 के बाद से पार्टी का जनाधार तेजी से गिरा है। हालांकि इन नेताओं ने सोनिया समेत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में विश्वास जताया है। इन नेताओं का कहना है कि प्रियंका गांधी सोनभद्र, हाथरस, लखीमपुर खीरी, आगरा और ललितपुर में पीड़ितों से मिली और वह राज्य में मुख्य विपक्षी नेता की भूमिका में दिखी थी। इससे राज्य में कार्यकर्ताओं में उनके प्रति विश्वास बढ़ा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखने वालों में कानपुर के पूर्व विधायक भुधर नारायण मिश्रा, नेक चंद्र पांडे, हाफिज मोहम्मद उमर, सरदार कुलदीप सिंह, गणेश दीक्षित, संजीव दरियाबादी, कन्नौज के संतोष चतुर्वेदी, सीतापुर के हरीश बाजपेई, गाजीपुर के अमिताभ अनिल दुबे, बुलंदशहर के राजेंद्र सिंह सोलंकी के साथ ही अन्य नेता हैं। इन नेताओं का कहना है कि राज्य में हार के बाद पार्टी को सख्त फैसले लेने चाहिए।

मुंबई: अभिनेता सलमान ने शर्टलेस फोटो शेयर की

मुंबई: अभिनेता सलमान ने शर्टलेस फोटो शेयर की 

कविता गर्ग     
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार अभिनेता सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शर्टलेस फोटो शेयर की है।
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की है। जिसमें उनका बीस्ट मोड नजर आ रहा है। सलमान की इस सुपर हॉट बॉडी को देखकर उनके फैंस को उनकी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' याद आने लगी है।
सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक एडिटेड फोटो शेयर की है। जिसमें वह जिम लुक में पत्तियों के बीच नजर आ रहे हैं। सलमान फोटो में फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। पोस्ट के शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, "ग्रीन लीव्स मैटर्स।" सलमान का यह लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
गौरतलब है कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिका है। टाइगर 3, 21 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी।

मतदान को लेकर नए पीएम के लिए बैठक बुलाई

मतदान को लेकर नए पीएम के लिए बैठक बुलाई   

अखिलेश पांडेय      
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में सोमवार को नए प्रधानमंत्री के लिए मतदान को लेकर बैठक बुलाई गई हैं। अल जजीरा ने यह रिपोर्ट दी हैं।
रविवार तड़के तक चले घटनाक्रम में सत्तारूढ़ दल के सदस्यों और अध्यक्ष की अनुपस्थिति के बीच सदन में हुए मत विभाजन में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े। जिसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया।
असेंबली के कार्यवाहक अध्यक्ष अयाज सादिक ने कहा कि उम्मीदवार रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
 इमरान खान और गठबंधन सहयोगियों विश्वास मत खो दिया। उन्हें खस्ताहाल अर्थव्यवस्था और अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने का दोषी ठहराया गया।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें न बढ़ने से ईंधन के दाम स्थिर

पेट्रोल-डीजल की कीमतें न बढ़ने से ईंधन के दाम स्थिर 

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों द्वारा रविवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें नहीं बढ़ाने से लगातार चौथे दिन भी ईंधन के दाम स्थिर रहे। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रूपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है।
वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 104.77 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं।
इसी के साथ चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये और डीजल की कीमत 100.94 रुपये पर बरकरार है।
कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 115.12 और 99.83 रुपये है।
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिनों की स्थिरता के बाद 22 मार्च 2022 से बढ़नी शुरू हुई हैं। कंपनियों ने पिछले 19 दिन में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की है। तब से अब तक इनके दामों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की तेजी आयी हैं।
उल्लेखनीय है कि रविवार लगातार चौथा दिन है, जब कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले एक अप्रैल को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अलकायदा को चेतावनी दीं

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अलकायदा को चेतावनी दीं   

इकबाल अंसारी       
बेंगलुरु। कर्नाटक के भीतर उपजे हिजाब विवाद के दौरान जय श्री राम के नारों के जवाब में अल्लाह हू अकबर का नारा बुलंद करने वाली छात्रा मुस्कान जैनब खान के समर्थन में अलकायदा प्रमुख जवाहरी के वीडियो के सामने आने के बाद भारत के मुस्लिम संगठनों एवं मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अलकायदा को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि उसे हमें नसीहत देने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि यह भारत का आंतरिक मामला है।
दरअसल कर्नाटक में उपजे हिजाब विवाद को लेकर मांड्या की रहने वाली कॉलेज छात्रा मुस्कान जैनब खान हिजाब विवाद के दौरान एक प्रमुख चेहरा बनकर उभरी हैं। दुनिया के बड़े आतंकी संगठनों में शुमार अलकायदा के प्रमुख जवाहिरी द्वारा मुस्कान की तारीफ पर अखिल भारतीय इमाम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमाम उमेर अहमद इलियासी ने कहा कि, हम अलकायदा की बातों से मतलब नहीं रखते हैं, यह हमारे अंदरूनी मामले हैं। हम इन्हें आपस में समेट लेंगे। यह बाहरी शक्तियां हैं जो मुल्क के अंदर नफरत फैलाना चाहती हैं। मुल्क में झगड़े कराना चाहती हैं, इसलिए हमें अलकायदा की नसीहतों की जरूरत नहीं हैं।
अयमान अल जवाहिरी आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन का करीबी माना जाता रहा है। 2011 में अमेरिकी हमले में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद जवाहिरी ने अल कायदा की बागडोर संभाली थी। इससे पहले अलकायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी के बारे में साल 2020 में ये खबर फैली कि उनकी मौत हो चुकी है या फिर वो बीमार हो चुके हैं। वहीं बीते दिनों अलकायदा प्रमुख जवाहिरी ने मुस्कान की तारीफ में करीब नौ मिनट का वीडियो संदेश जारी किया, वीडियो पर कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं।
हालंकि मुस्लिम सगठनों की अलकायदा की टिपण्णी से पहले ही मुस्कान के पिता मोहम्मद हुसैन खान ने ही वीडियो से किनारा कर लिया था, उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि, उनका अलकायदा से कोई लेना देना नहीं है। जवाहिरी कौन यह भी वह नहीं जानते। हमें उनकी तारीफ की जरूरत नहीं है। हम यहां खुश हैं।
देश का एक अन्य मुस्लिम संगठन, जमाअत इस्लामी हिन्द के उपाध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद सलीम इंजीनियर ने अलकायदा पर कहा कि, हिजाब मामला एक संवेदनशील मामला है। कर्नाटक में जो भी हुआ उसमें मुस्कान की तारीफ की जा रही है। यदि इस तरह के संगठन ने हमारे मुल्क पर कुछ कहा है तो उसको बड़े ही संवेदनशीलता से लिया जाता है। तारीफ कोई भी कर सकता है, लेकिन यह हमारे मुल्क का मामला है और इसमें किसी भी विदेशी संगठन को दखलंदाजी देने की जरूरत नहीं है।
 उठाकर अपने राजनीतिक फायदे उठाना चाहते हैं, सिर्फ वही चाहते हैं कि यह मसला ज्यादा से ज्यादा उठाया जाए। हिजाब का मसला पहली बार नहीं उठा है, बच्चे शुरूआत से ही हिजाब पहनते चले आ रहे हैं।
एक अन्य मुस्लिम संगठन ऑल इंडिया मजलिस- ए- मुशावरत (एआईएमएमएम) के अध्यक्ष नवैद हामिद ने कहा कि, अलकायदा और अल जवाहरी का इस्लाम से कितना लेना देना है, वो इस बात से पता लगता है कि इन्होंने मिडल ईस्ट और अफगानिस्तान में मुसलमानों को मारा है। यह एक राजनीतिक स्टंट है और बहुत समय बाद उनकी तरफ से किसी तरह की कोई बयान आया है।
अभी यह भी नहीं पता कि जवाहरी जिंदा भी है या नहीं, क्योंकि कहा जाता है कि, उनको मार दिया गया है। यदि वह जिंदा है तो भी हम मुसलमान कहना चाहते हैं कि भारत के मुसलमान अपने मसलों को हल करने की क्षमता रखता है और हमें किसी दहशतगर्द की दखलंदाजी की जरूरत नहीं है और न ही हम पसंद करते हैं।
दरअसल कर्नाटक हिजाब मामले में पहले ही हाई कोर्ट अपना फैसला दे चुकी है जिसे सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी गई है। हाइकोर्ट की फुल बेंच ने अपने 129 पन्ने के फैसले में कुरान की आयतों और कई इस्लामी ग्रंथों का हवाला दिया और इन उद्धरणों के आधार पर अदालत ने कहा था कि हिजाब इस्लाम के लिए अनिवार्य नहीं है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...