रविवार, 10 अप्रैल 2022

भाजपा नेता ने फिल्मी कलाकार पर साधा निशाना

भाजपा नेता ने फिल्मी कलाकार पर साधा निशाना  

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। भाजपा को छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में गए फिल्मी कलाकार एवं राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्या गारंटी है कि वह अगले लोकसभा चुनाव तक तृणमूल में ही रहेंगे। पटना साहिब की आपसी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता आसनसोल में होने जा रहे उपचुनाव में भी परिलक्षित हुई जब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बार-बार पाला बदलने को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि क्या वह अगले संसदीय चुनाव में तृणमूल कांग्रेसे में ही रहेंगे। प्रसाद ने बंगाल में कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंता प्रकट की और मांग की कि आसनसोल लोकसभा सीट पर 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ कर्मियों की तैनाती की जानी चाहिए ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सके।  इस बात की क्या गांरटी है कि वह अगले लोकसभा चुनाव तक तृणमूल कांग्रेस का ही हिस्सा रहेंगे। वह भाजपा से कांग्रेस में गये, फिर तृणमूल में गये। जिस व्यक्ति को मैंने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में हराया वह यहां चुनाव लड़ने आए हैं।

2019 के लोकसभा चुनाव में पटना साहिब में प्रसाद एवं सिन्हा के बीच का चुनावी मुकाबला चर्चा का विषय रहा था। लोकसभा सदस्य रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में भय का माहौल बना है। प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”मैं निर्वाचन आयोग से अपील करूंगा कि आसनसोल में बड़ी संख्या में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान तैनात किए जाएं।

जवानों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया

जवानों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया 

इकबाल अंसारी       
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में इन दिन आतंकियों की गतिविधियां काफी बढ़ गई है। आए दिन सुरक्षा बलों क साथ मुठभेड़ हो रही है। बीते दिन कुलगाम और अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में लश्कर-ए-तयेबा का एक स्थानीय सरगना निसार डार मारा गया था। श्रीनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर हाल में हुए हमले में शामिल एक और आतंकवादी को जवानों ने रविवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। वहीं मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए है।
आतंकवादियों के छुपे होने की मिली थी सुचना :
घटना को लेकर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद भारतीय जवानो ने भी मुँह तोड़ जवाब दिया।अब तक कुल दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है जिनमे एक की पुष्टि निसार डार के तौर पर हुई है और दूसरे की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
जम्मू कश्मीर पुलिस का ये मानना है कि हाल फ़िलहाल के दिनों में कश्मीर में मिलिटेंट्स की घुसपैठ बढ़ गयी है जो श्री नगर शहर के आस पास वाले इलाको में हो सकते हैं। पुलिस हलाकि कहा है कि इनको किसी भी हाल में इनके इरादों को अंजाम देने नहीं दिया जायेगा और हर हाल में इन्हे खोज कर मार गिराया जायेगा।बहरहाल मुठभेड़ अभी ख़त्म हो गयी है लेकिन CRPF और कश्मीर पुलिस का सर्च ऑपरेशन ज़ारी रहेगा।

वैश्विक महामारी के खिलाफ सतर्कता, अपील

वैश्विक महामारी के खिलाफ सतर्कता, अपील  

इकबाल अंसारी               

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस गया नहीं है और यह बार-बार सामने आ रहा है। साथ ही, उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस, वैश्विक महामारी के खिलाफ सतर्कता बरतना जारी रखने की अपील भी की। मोदी ने कहा कि किसी को नहीं पता कि ‘बहरूपिया’ कोविड-19 फिर कब सामने आ जाए।न्होंने कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए टीकों की करीब 185 करोड़ खुराक देने का काम लोगों के सहयोग से ही संभव हो पाया। मोदी ने गुजरात के जूनागढ़ जिले में मां उमिया धाम के एक कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए मां उमिया के भक्तों से धरती मां को रासायनिक उर्वरकों के संकट से बचाने के लिए प्राकृतिक खेती के तरीके अपनाने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस (वैश्विक महामारी) एक बड़ा संकट था और हम यह नहीं कह रहे कि संकट समाप्त हो गया है। यह कुछ देर के लिए भले ही थम गया है, लेकिन हमें नहीं पता कि यह फिर से कब सामने आ जाएगा। यह एक ‘बहरूपिया’ बीमारी है। इसे रोकने के लिए करीब 185 करोड़ खुराक दी गईं, जिसने दुनिया को अचम्भित कर दिया। यह आपके सहयोग से ही संभव हो पाया।

उन्होंने कहा कि धरती मां को बचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात के हर गांव के किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए आगे आना चाहिए।’’ उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के 75वें साल में आयोजित किए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने में मदद करने की भी लोगों से अपील की।

4-6 घंटे बिजली कटौती का सामना कर रहें लोग

4-6 घंटे बिजली कटौती का सामना कर रहें लोग   

इकबाल अंसारी 
अमरावती। आंध्र प्रदेश इस समय बिजली संकट से जूझ रहा है। खबर है कि राज्य के थर्मल पावर स्टेशन में कोयला की कमी के चलते यह संकट खड़ा हुआ है। वहीं, अधिकारियों का मानना है कि कोविड-19 के बाद अचानक बढ़ी मांग ने यह परेशानी खड़ी कर दी है। हालात यह हो गए हैं कि राज्य में बिजली को विनियमित करने पर मजबूर होना पड़ा है। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि राज्य के कई हिस्सों में लोग 4-6 घंटे बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं। विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, पावर रेग्युलेशन के चलते सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान और नागरिक परेशान हो रहे हैं। इधर, बिजली की बढ़ी दरों ने भी परेशानियों में इजाफा किया है। राज्य में बिजली की कीमत 60 प्रतिशत बढ़ गई हैं। इसके अलावा टैरिफ में 1.40 रुपये प्रति यूनिट (76 से 125 यूनिट के लिए) और 1.57 रुपये (126 से 220 यूनिट) के लिए बढ़ गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री काला वेंकट राव के अनुसार, कीमतों में इजाफा होने के चलते नागरिकों पर 16 हजार 611 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।
राज्य में बिजली संकट इस कदर बढ़ा हुआ है कि उद्योगों को शुक्रवार से बिजली अवकाश पर भेज दिया है। 24 घंटे काम करने वाले उद्योगों को केवल जरूरत का 50 फीसदी इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। अधिसूचना के अनुसार, सभी उद्योगों को वर्किंग डे 5 दिन करने के लिए कहा गया है।
जिन सरकारी अस्पतालों में पावर जनरेटर नहीं है, वहां हालात ज्यादा खराब नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह अनाकपल्ली जिला के।नरसीपाटनम सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों को सेल फोन की फ्लैशलाइट की मदद से डिलीवरी करनी पड़ी, क्योंकि अस्पताल में करीब 8 घंटे से बिजली गायब थी।
बीते साल अक्टूबर में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने केंद्र से केंद्र सरकार से मामले में दखल देने की मांग की थी। उन्होंने बिजली की मांग पूरी करने के लिए सरकार से कोयला के 20 रैक मांगे थे। इधर, भाजपा ने बिजली संकट के लिए केंद्र सरकार की नीतियों पर आरोप लगाने के चलते राज्य सरकार पर नाराजगी जाहिर की है।

टैक्स असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती, ऐलान

टैक्स असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती, ऐलान   

अकांशु उपाध्याय        
नई​ दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल भारतीय आयकर विभाग ने टैक्स असिस्टेंट सहित कई पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और लास्ट डेट काफी नजदीक है। बता दें इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए रजिस्टर्ड डाक के जरिए 18 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर पाएंगे। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जारी किए गए विज्ञापन को चेक कर सकते हैं। आयकर विभाग ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत 24 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए। वहीं, मल्टी-टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार का राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया होना चाहिए। अधिक खेल योग्यता व इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार जारी किए गए नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए और वही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र की सीमा में सरकार के नियमानुसार विशेष छूट प्रदान की जाएगी।

स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप लॉक करने का तरीका

स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप लॉक करने का तरीका 


अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कई प्राइवेसी फीचर्स प्रदान करता है। जैसे कि 2 स्टेप वेरिफिकेशन, मैसेज एन्क्रिप्शन, डिसअपीयरिंग मैसेज और अन्य। ऐसा ही एक फीचर है, जिसे ज्यादातर यूजर्स पसंद करते हैं, वह है व्हाट्सऐप लॉक। जैसा कि नाम से पता चलता है, फीचर चेहरे की पहचान या फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वेरिफिकेशन करने से पहले किसी को भी आपके स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने से रोकता है।

बता दें यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। एक बार इनेबल होने के बाद आपको व्हाट्सऐप खोलने के लिए अपने फिंगरप्रिंट या फेस का इस्तेमाल करना होगा। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि व्हाट्सऐप लॉक होने पर भी आप कॉल का जवाब दे सकते हैं। अब हम आपको एंड्रॉयड या आईओएस स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप लॉक करने का तरीका बताने जा रहे हैं। व्हाट्सऐप लॉक करने के लिए आप इन स्टेप को अपना सकते हैं।

सबसे पहले अपने आईफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें। अब बॉटम के राइट कॉर्नर में आ रहे सेटिंग्स के ऑप्शन पर टैप करें। अब अकाउंट पर टैप करें। जिसके बाद आपके सामने वहां कई ऑप्शन आ जाएंगे, वहां से प्राइवेसी पर टैप करें। अब स्क्रॉल डाउन करें और स्क्रीन लॉक पर टैप करें। जिसके बाद टॉगल को ऑन कर दें। एक बार इसे इनेबल करने के बाद आपको अपना व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए फेस आईडी या पिन का इस्तेमाल करना होगा।सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें। अब टॉप पर राइट कॉर्नर में आ रहे तीन डॉट के ऑप्शन पर टैप करें।अब मैन्यू में से सेटिंग्स पर टैप करें। अब वहां आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे, वहां से अकाउंट पर टैप करें। अब प्राइवेसी पर टैप करें और अब स्क्रॉल डाउन करें और फिंगरप्रिंट लॉक पर टैप करें। अब टॉगल को ऑन कर दें। एक बार इसे इनेबल करने के बाद आपको अपना व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करना होगा।

स्प्लेंडर सीरीज की बाइक्स के प्राइसेस में बढ़ोतरी

स्प्लेंडर सीरीज की बाइक्स के प्राइसेस में बढ़ोतरी 

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर स्प्लेंडर सीरीज की बाइक्स के प्राइसेस में बढ़ोतरी की घोषणा की है। बता दें स्प्लेंडर सीरीज अब 500 से 1,000 रुपये तक महंगी हो गई है। वहीं कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा, बाइक पर कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। बता दें स्प्लेंडर के अलावा हीरो मोटोकॉर्प की अन्य बाइक भी महंगी हो गई हैं। आइए जानते हैं स्प्लेंडर सीरीज की पूरी प्राइस लिस्ट।

स्प्लेंडर प्लस की कीमत अब 69380 रुपये है पहले यह 68590 रुपये थी। स्प्लेंडर प्लस i3S की कीमत 70700 रुपये है पहले 69790 रुपये थी। वहीं स्प्लेंडर प्लस i3S मैट शील्ड गोल्ड की कीमत अब 71700 रुपये है पहले ये 70790 रुपये थी। 2022 सुपर स्प्लेंडर ड्रम की कीमत 75700 रुपये है। पहले यह 74700 रुपये की थी। 2022 सुपर स्प्लेंडर डिस्क की कीमत 79600 रुपये है पहले इसकी कीमत 78600 रुपये थी। वहीं स्प्लेंडर प्लस 100 मिलियन, सुपर स्प्लेंडर ड्रम और सुपर स्प्लेंडर डिस्क को कंपनी ने बंद कर दिया है। औरबता दें हीरो सुपर स्प्लेंडर कम्यूटर बाइक में BS6 मानक के 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 10.72 बीएचपी की पावर और 10.6 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं स्प्लेंडर प्लस में 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 8,000rpm पर 7.91bhp की पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।वहीं इस बीच, कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने मार्च 2022 में दोपहिया वाहनों की 4,50,154 यूनिट की सेल की है। स्प्लेंडर-निर्माता ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 4,15,764 टूव्हीलर व्हीकल की सेल की, जबकि 34,390 यूनिट को एक्सपोर्ट किया गया। कंपनी ने कहा कि यह पिछले महीने बेची गई यूनिट के मुकाबले बढ़ोतरी है क्योंकि उसने फरवरी 2022 में 358,254 मोटरसाइकिल और स्कूटर डिलीवर किए।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...