शनिवार, 9 अप्रैल 2022

मृतक महिला को मिला इंसाफ, उम्रकैद की सजा

मृतक महिला को मिला इंसाफ, उम्रकैद की सजा  

अविनाश श्रीवास्तव            
पटना। बिहार के मुंगेर में 29 साल बाद एक मृतक बुजुर्ग महिला को इंसाफ मिला है। 11 अक्टूबर 1993 में डायन का आरोप लगाकर बुजुर्ग महिला को जिंदा जलाकर मार डाला गया था। अब मुंगेर न्यायालय ने दो महिला समेत चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मुंगेर न्यायालय के एडीजे-1 अनुराग के कोर्ट ने मुजरिमों को यह सजा सुनाई है। मृतक बुजुर्ग महिला के बेटे ने अपनी मां इंसाफ दिलाने के लिए 29 सालों तक लंबी लड़ाई लड़ी। बताया जा रहा है कि इस घटना में शामिल रहे कुछ आरोपियों की मौत हो चुकी है। लेकिन कुछ अभी भी जिंदा हैं, जिनकी उम्र 65 साल से ज्यादा है। अब उनका बचा जीवन जेल की काल कोठरी में बीतेगा।
बता दें, 29 साल लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद बेटा अपनी मां के हत्यारों को सजा दिलाने में आखिरकार कामयाब हो गया। यह घटना जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी केशोपुर मोहल्ले में हुई थी। यहां 11 अक्टूबर 1993 को आरोपियों ने डायन का आरोप लगाकर बुजुर्ग महिला सखीचन्द देवी पर पेट्रोल और तेल डालकर जिंदा जला दिया था। दरअसल, इन आरोपियों में से एक की बेटी की मौत हो गई थी और वो इस बुजुर्ग पर दबाव बना रहे थे कि वह उनकी बेटी को जिंदा करे। कोर्ट ने अभियोजन एवं बचाव पक्ष के दलील सुनने के बाद एडीजे-1 अनुराग ने चारों आरोपियों जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी केशोपुर निवासी राजू साह की पत्नी मीरा देवी, उमेश साह, प्रकाश साह एवं मंजू देवी पति और पत्नी को आजीवन कारावास के साथ एक-एक हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है। कोर्ट ने कहा कि यदि अभियुक्त जुर्माने की राशि अदा नहीं करते हैं, तो इन लोगों को दो-दो महीने की अतिरिक्त सजा काटनी पड़ेगी। मामले में अभियोजन पक्ष के एपीपी सुशील कुमार सिन्हा ने बताया कि इस केस के सूचक और बुजुर्ग के पुत्र कृष्णानंद साहू ने जमालपुर थाने में 140-93 नंबर से मामला दर्ज कराया था। दर्ज मामले के मुताबिक, छोटी केशोपुर के निवासी जागेशवर साह की पुत्री आशा की मौत हो गई थी। उसके बाद आशा के घरवालों को शक हुआ कि मोहल्ले की रहने वाली वृद्ध महिला सखीचंद डायन हैं और तंत्र मंत्र का प्रयोग कर उन्हें बच्ची की जान ली है। उसके बाद उन लोगों को किसी ने बताया कि डायन यदि चाहेगी तो बच्ची जिंदा हो जाएगी। उसके बाद परिजन सखीचंद पर आशा को जीवित करने का दवाब बनाने लगे और 11 अक्टूबर 1993 को सुबह 6 बजे मृतक के घर में जाकर हंगामा किया। जब मृत बच्ची जिंदा नहीं हो सकी तब उसके परिजनों ने घर से खींचकर बुजुर्ग को सड़क पर लाया और उसे जिंदा जला दिया। जिससे सखीचंद की मौत हो गई। आज 29 साल बाद उनकी आत्मा को इंसाफ मिला है।

फिल्म 'हीरोपंती 2' से सिंगिंग डेब्यू करेंगे अभिनेता

फिल्म 'हीरोपंती 2' से सिंगिंग डेब्यू करेंगे अभिनेता   

कविता गर्ग            

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 से सिंगिंग डेब्यू करने जा रहे हैं।टाइगर श्राफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और नवाजउद्दीन सिद्दिकी की भी अहम भूमिका है। साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर श्रॉफ को अपनी फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। साजिद अब टाइगर को अपनी अपकमिंग फिल्म हीरोपंती 2 में बतौर सिंगर भी लॉन्च करने जा रहें है। इस सॉन्ग का टाइटल 'मिस हैरान' है।

जिसका संगीत ए.आर रहमान ने कंपोज किया है और इसके लिरिक्स महबूब के है। वहीं, गाने की कोरियोग्राफी अहमद खान और राहुल शेट्टी ने की है और इसे टाइगर श्रॉफ और निसा शेट्टी ने गाया है।

गौरतलब है कि फिल्म हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ बबलू के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर रिलीज होगी।

लोडिंग वाहन के पलटने से 1 की मौंत, 28 घायल

लोडिंग वाहन के पलटने से 1 की मौंत, 28 घायल   

मनोज सिंह ठाकुर              

अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र की प्राणपुर घाटी में शनिवार को एक लोडिंग वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से एक महिला की मौंत हो गई और 28 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी घायल उत्तर-प्रदेश के ललितपुर जिले की तालबेहट जनपद के सेरबास गांव से विदिशा जिले के कुरवाई में फसल कटाई की मजदूरी करने आए थे। सभी लोडिंग वाहन में सवार होकर कुरवाई से अपने गांव के लिए लौट रहे थे। 

इसी दौरान चंदेरी थाना क्षेत्र की प्राणपुर घाटी पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में गाड़ी में सवार 54 वर्षीय द्रोबाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सभी घायल आदिवासी समुदाय के हैं। घायलों में महिला एवं बच्चे भी शामिल हैं। चंदेरी एसडीओपी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि लोडिंग वाहन में करीब 29 लोग सवार थे। इनमें 6-7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाकी लोगों को मामूली चोट आईं हैं।

वोटरों को पैसा बांटते हुए 3 सपा कार्यकर्ता अरेस्ट

वोटरों को पैसा बांटते हुए 3 सपा कार्यकर्ता अरेस्ट    

संदीप मिश्र             

बस्ती। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के दौरान बस्ती जिले में शनिवार काे मतदान के समय पुलिस ने समाजवादी पार्टी (सपा) के तीन कार्यकर्ताओं को वोटरों को पैसा बांटते हुए गिरफ्तार किया है। बस्ती पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि जिले के लालगंज थाने की पुलिस ने चुनाव में बस्ती-सिद्धार्थनगर सीट से सपा के प्रत्याशी संतोष यादव सनी के पक्ष में वोट देने के मामले में पैसा बांटने वाले तीन सपा कार्यकर्ताओं जमुना प्रसाद उर्फ विजयपाल, जामवंत तथा अब्दुल कलाम को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने पकड़े गये तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि बस्ती-सिद्धार्थनगर सीट सहित विधान परिषद की 27 सीटों पर शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ।

शीर्ष अदालत का सवाल, हमने सरकार क्यों चुनीं

शीर्ष अदालत का सवाल, हमने सरकार क्यों चुनीं    

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया हैं। जिसमें रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें वापस भेजने की मांग की गई है। साथ ही शीर्ष अदालत ने इस तरह की याचिकाओं पर आपत्ति जताते हुए सवाल किया कि आखिर हमने सरकार क्यों चुनीं है ? प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय से कहा, रोज हमें सिर्फ आपके मामले की सुनवाई करनी पड़ती है। सभी समस्याओं को लेकर आप अदालत आ जाते हैं। 

उपाध्याय ने कहा कि ये घुसपैठिए करोड़ों नौकरियां छीन ले रहे हैं और इसका आजीविका के अधिकार पर भी प्रभाव पड़ रहा है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ये राजनीतिक मुद्दे हैं, इन्हें सरकार के समक्ष उठाइए। अगर हमें ही आपकी सभी जनहित याचिकाओं को सुनना पड़ेगा तो हमने सरकार क्यों चुनी ? वहां राज्यसभा और लोकसभा जैसे सदन हैं। उपाध्याय ने दलील दी कि पिछले साल मार्च में नोटिस जारी किया गया था लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई। इस पर सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि उन्हें इस केस की जानकारी नहीं है।

लव जिहाद के मामलें में युवती की आत्महत्या

लव जिहाद के मामलें में युवती की आत्महत्या    

संदीप मिश्र 

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र में कथित लव जिहाद के एक मामलें में युवती की आत्महत्या का प्रकरण प्रकाश में आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक आर के गौतम ने शनिवार को बताया कि वासुदेव मुहाल की निवासी 22 वर्षीय युवती के स्थानीय युवक सलमान के साथ प्रेम संबंध थे। युवती के परिजनाें ने युवक पर पीड़िता को प्रेमजाल में फंसा कर काफी समय से शारीरिक व मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि युवती द्वारा जब भी उससे शादी के लिए दबाव बनाया जाता था तो युवक तमाम प्रकार के बहाने कर टाल देता था। आरोप है कि युवक के धोखा देने से आहत होकर युवती ने अपने घर मे ही फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। शनिवार को सुबह युवती का शव देख कर परिजनों में कोहराम मच गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। घटना स्थल पर की गई छानबीन में पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में युवती ने अपनी मौत के लिए सलमान को जिम्मेदार ठहराते हुए उसे कड़ा दंड दिए जाने की मांग की है। मामले में तत्काल कार्यवाही अमल में लाते हुए पुलिस ने भैरो गंज निवासी आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पिता रामस्वरूप की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 व उत्तर प्रदेश विधिविरुद्ध धर्म सम्प्रेषण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जांच शुरू कर दी है।

वायरस: गूगल ने प्ले-स्टोर से 6 ऐप्स को हटाया

वायरस: गूगल ने प्ले-स्टोर से 6 ऐप्स को हटाया   

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। गूगल ने प्ले-स्टोर से 6 ऐसे ऐप्स को हटा दिया गया है। जो लोगों के फोन में वायरस पहुंचा रहे थे और उनका डेटा चुराने का काम कर रहे थे। जिसमें तीन रिसर्चर्स ने पाया कि हैकर्स ने एंटीवायरस ऐप्लिकेशन की आड़ में शार्कबॉट एंड्रॉयड स्टीलर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया, जो यूजर्स के पासवर्ड, बैंक डिटेल्स और अन्य पर्सनल जानकारी को चुरा कर गलत इस्तेमाल कर रहे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक इन मालवेयर वाले ऐप्स को 15,000 से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था। हालांकि अब गूगल ने इन सभी ऐप्स को अपने प्ले-स्टोर से पूरी तरह हटा दिया है। बते दें कि चेक प्वाइंट रिपोर्ट के अनुसार यह मालवेयर एक जियोफेंसिंग फीचर और चोरी की टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जो इसे बाकी मालवेयर से अलग बनाता है। यह डोमेन जनरेशन एल्गोरिथम नाम की किसी चीज का भी इस्तेमाल करता है, जो कि एंड्रॉयड मालवेयर की दुनिया में शायद ही कभी इस्तेमाल किया गया है।

एंटीवायरस ऐप्स जैसे दिखने वाले यह 6 ठग मालवेयर ऐप्स ने 15,000 से अधिक यूजर्स को शार्कबॉट एंड्रॉयड मालवेयर से अपना शिकार बनाया। जो क्रेडेंशियल्स और बैंकिंग जानकारी चुराते हैं और फिर बड़ी ठगी के अंजाम देते हैं। रिसर्च के दौरान, इसने डिवाइसेज के लगभग 1,000 आईपी पते खोजे। पीड़ित यूजर्स में से ज्यादातर इटली और यूनाइटेड किंगडम से थे।

इन एप्स के नाम इस प्रकार हैं। एटम क्लीन-बूस्टर, एंटीवायरस सुपर क्लीनर, अल्फा एंटीवायरस क्लीनर, पावरफुल क्लीनर एंटीवायरस, सेंटर सिक्योरिटी एंटीवायरस। इनमें से कोई भी ऐप यदि आप इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको तुरंत डिलीट करना चाहिए, क्योंकि आपके साथ बैंकिंग फ्रॉड हो सकता है और आपके पसीने की कमाई एक झटके में गायब हो सकती है। साथ ही आपकी पर्सनल जानकारी से भी खिलवाड़ हो सकता है।

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...