शनिवार, 9 अप्रैल 2022

लोडिंग वाहन के पलटने से 1 की मौंत, 28 घायल

लोडिंग वाहन के पलटने से 1 की मौंत, 28 घायल   

मनोज सिंह ठाकुर              

अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र की प्राणपुर घाटी में शनिवार को एक लोडिंग वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से एक महिला की मौंत हो गई और 28 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी घायल उत्तर-प्रदेश के ललितपुर जिले की तालबेहट जनपद के सेरबास गांव से विदिशा जिले के कुरवाई में फसल कटाई की मजदूरी करने आए थे। सभी लोडिंग वाहन में सवार होकर कुरवाई से अपने गांव के लिए लौट रहे थे। 

इसी दौरान चंदेरी थाना क्षेत्र की प्राणपुर घाटी पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में गाड़ी में सवार 54 वर्षीय द्रोबाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सभी घायल आदिवासी समुदाय के हैं। घायलों में महिला एवं बच्चे भी शामिल हैं। चंदेरी एसडीओपी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि लोडिंग वाहन में करीब 29 लोग सवार थे। इनमें 6-7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाकी लोगों को मामूली चोट आईं हैं।

वोटरों को पैसा बांटते हुए 3 सपा कार्यकर्ता अरेस्ट

वोटरों को पैसा बांटते हुए 3 सपा कार्यकर्ता अरेस्ट    

संदीप मिश्र             

बस्ती। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के दौरान बस्ती जिले में शनिवार काे मतदान के समय पुलिस ने समाजवादी पार्टी (सपा) के तीन कार्यकर्ताओं को वोटरों को पैसा बांटते हुए गिरफ्तार किया है। बस्ती पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि जिले के लालगंज थाने की पुलिस ने चुनाव में बस्ती-सिद्धार्थनगर सीट से सपा के प्रत्याशी संतोष यादव सनी के पक्ष में वोट देने के मामले में पैसा बांटने वाले तीन सपा कार्यकर्ताओं जमुना प्रसाद उर्फ विजयपाल, जामवंत तथा अब्दुल कलाम को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने पकड़े गये तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि बस्ती-सिद्धार्थनगर सीट सहित विधान परिषद की 27 सीटों पर शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ।

शीर्ष अदालत का सवाल, हमने सरकार क्यों चुनीं

शीर्ष अदालत का सवाल, हमने सरकार क्यों चुनीं    

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया हैं। जिसमें रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें वापस भेजने की मांग की गई है। साथ ही शीर्ष अदालत ने इस तरह की याचिकाओं पर आपत्ति जताते हुए सवाल किया कि आखिर हमने सरकार क्यों चुनीं है ? प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय से कहा, रोज हमें सिर्फ आपके मामले की सुनवाई करनी पड़ती है। सभी समस्याओं को लेकर आप अदालत आ जाते हैं। 

उपाध्याय ने कहा कि ये घुसपैठिए करोड़ों नौकरियां छीन ले रहे हैं और इसका आजीविका के अधिकार पर भी प्रभाव पड़ रहा है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ये राजनीतिक मुद्दे हैं, इन्हें सरकार के समक्ष उठाइए। अगर हमें ही आपकी सभी जनहित याचिकाओं को सुनना पड़ेगा तो हमने सरकार क्यों चुनी ? वहां राज्यसभा और लोकसभा जैसे सदन हैं। उपाध्याय ने दलील दी कि पिछले साल मार्च में नोटिस जारी किया गया था लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई। इस पर सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि उन्हें इस केस की जानकारी नहीं है।

लव जिहाद के मामलें में युवती की आत्महत्या

लव जिहाद के मामलें में युवती की आत्महत्या    

संदीप मिश्र 

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र में कथित लव जिहाद के एक मामलें में युवती की आत्महत्या का प्रकरण प्रकाश में आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक आर के गौतम ने शनिवार को बताया कि वासुदेव मुहाल की निवासी 22 वर्षीय युवती के स्थानीय युवक सलमान के साथ प्रेम संबंध थे। युवती के परिजनाें ने युवक पर पीड़िता को प्रेमजाल में फंसा कर काफी समय से शारीरिक व मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि युवती द्वारा जब भी उससे शादी के लिए दबाव बनाया जाता था तो युवक तमाम प्रकार के बहाने कर टाल देता था। आरोप है कि युवक के धोखा देने से आहत होकर युवती ने अपने घर मे ही फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। शनिवार को सुबह युवती का शव देख कर परिजनों में कोहराम मच गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। घटना स्थल पर की गई छानबीन में पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में युवती ने अपनी मौत के लिए सलमान को जिम्मेदार ठहराते हुए उसे कड़ा दंड दिए जाने की मांग की है। मामले में तत्काल कार्यवाही अमल में लाते हुए पुलिस ने भैरो गंज निवासी आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पिता रामस्वरूप की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 व उत्तर प्रदेश विधिविरुद्ध धर्म सम्प्रेषण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जांच शुरू कर दी है।

वायरस: गूगल ने प्ले-स्टोर से 6 ऐप्स को हटाया

वायरस: गूगल ने प्ले-स्टोर से 6 ऐप्स को हटाया   

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। गूगल ने प्ले-स्टोर से 6 ऐसे ऐप्स को हटा दिया गया है। जो लोगों के फोन में वायरस पहुंचा रहे थे और उनका डेटा चुराने का काम कर रहे थे। जिसमें तीन रिसर्चर्स ने पाया कि हैकर्स ने एंटीवायरस ऐप्लिकेशन की आड़ में शार्कबॉट एंड्रॉयड स्टीलर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया, जो यूजर्स के पासवर्ड, बैंक डिटेल्स और अन्य पर्सनल जानकारी को चुरा कर गलत इस्तेमाल कर रहे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक इन मालवेयर वाले ऐप्स को 15,000 से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था। हालांकि अब गूगल ने इन सभी ऐप्स को अपने प्ले-स्टोर से पूरी तरह हटा दिया है। बते दें कि चेक प्वाइंट रिपोर्ट के अनुसार यह मालवेयर एक जियोफेंसिंग फीचर और चोरी की टेक्नोलॉजी पर काम करता है, जो इसे बाकी मालवेयर से अलग बनाता है। यह डोमेन जनरेशन एल्गोरिथम नाम की किसी चीज का भी इस्तेमाल करता है, जो कि एंड्रॉयड मालवेयर की दुनिया में शायद ही कभी इस्तेमाल किया गया है।

एंटीवायरस ऐप्स जैसे दिखने वाले यह 6 ठग मालवेयर ऐप्स ने 15,000 से अधिक यूजर्स को शार्कबॉट एंड्रॉयड मालवेयर से अपना शिकार बनाया। जो क्रेडेंशियल्स और बैंकिंग जानकारी चुराते हैं और फिर बड़ी ठगी के अंजाम देते हैं। रिसर्च के दौरान, इसने डिवाइसेज के लगभग 1,000 आईपी पते खोजे। पीड़ित यूजर्स में से ज्यादातर इटली और यूनाइटेड किंगडम से थे।

इन एप्स के नाम इस प्रकार हैं। एटम क्लीन-बूस्टर, एंटीवायरस सुपर क्लीनर, अल्फा एंटीवायरस क्लीनर, पावरफुल क्लीनर एंटीवायरस, सेंटर सिक्योरिटी एंटीवायरस। इनमें से कोई भी ऐप यदि आप इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको तुरंत डिलीट करना चाहिए, क्योंकि आपके साथ बैंकिंग फ्रॉड हो सकता है और आपके पसीने की कमाई एक झटके में गायब हो सकती है। साथ ही आपकी पर्सनल जानकारी से भी खिलवाड़ हो सकता है।

पिनाका मिसाइलों का सफल परीक्षण: संगठन

पिनाका मिसाइलों का सफल परीक्षण: संगठन  

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। भारतीय सेना और भारतीय रक्षा अनुसंघान संगठन (डीआरडीओ) ने पिछले 15 दिनों में देश के कई स्थानों से पिनाका मिसाइलों का सफल परीक्षण किया। कुल मिलाकर 24 परीक्षण किए गए हैं। इन परीक्षणों में पिनाका मिसाइल ने टारगेट को पूरी सटीकता और गति के साथ ध्वस्त कर दिया। उसने तय मानकों को पूरा किया।

पिनाका एमके-1 (एनहैंस्ड) रॉकेट सिस्टम (Pinaka Mk-1 Enhanced Rocket System) और पिनाका एरिया डिनायल म्यूनिशन (Pinaka Area Denial Munition - ADM) रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण किया गया। यह दोनों ही तकनीक पिनाका मिसाइल सिस्टम का नया वर्जन है। इससे इसकी उड़ान क्षमता, नेविगेशन, सटीकता और गति में बढ़ोतरी होती है।
पिनाका को लॉन्च करने से लेकर लक्ष्य भेदने तक राडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल टारगेटिंग सिस्टम और टेलीमेट्री सिस्टम आदि की निगरानी की गई। इस मिसाइल के सारे सिस्टम्स ने तय मानकों को सफलतापूर्वक पार किया और उच्चतम सटीकता से टारगेट को ध्वस्त कर दिया। इस मिसाइल का नाम भगवान शिव के धनुष 'पिनाक' के नाम पर रखा गया है। आपको बता दें कि पिनाका मिसाइल सिस्टम 44 सेकेंड में 12 मिसाइल लॉन्च करती है। यानी करीब हर 4 सेकेंड में एक मिसाइल फायर होती है। 214 कैलिबर के इस लॉन्चर से एक के बाद एक 12 पिनाका रॉकेट दागे जा सकते हैं। यानी दुश्मन के ठिकाने को कब्रिस्तान में बदलने के लिए ये सबसे बेहतरीन हथियार है। रॉकेट लॉन्चर की रेंज 7 किलोमीटर के नजदीकी टारगेट से लेकर 90 किलोमीटर दूर बैठे दुश्मन को नेस्तनाबूद कर सकता है।
रॉकेट लॉन्चर के तीन वैरिएंट्स हैं। MK-1 ये 40 किलोमीटर हमला करने के लिए है। MK-2 लॉन्चर से 90 किलोमीटर और MK-3 (निर्माणाधीन) लॉन्चर से 120 किलोमीटर तक हमला किया जा सकता है। इस लॉन्चर की लंबाई 16 फीट 3 इंच से लेकर 23 फीट 7 इंच तक है। इसका व्यास 8.4 इंच है। इस लॉन्चर से छोड़े जाने वाले पिनाका रॉकेट के ऊपर हाई एक्सप्लोसिव फ्रैगमेंटेशन (HMX), क्लस्टर बम, एंटी-पर्सनल, एंटी-टैंक और बारूदी सुरंग उड़ाने वाले हथियार लगाए जा सकते हैं। यह रॉकेट 100 किलोग्राम तक के वजन के हथियार उठाने में सक्षम है।इस मिसाइल सिस्टम की शुरुआत 1986 में हुई थी।
पिनाका रॉकेट की स्पीड 5757.70 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यानी एक सेकेंड में 1.61 किलोमीटर की गति से हमला करता है। दुश्मन को इतना भी मौका नहीं मिलता की वह टारगेट से दूर भाग सके। पिनाका रॉकेट मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर (MBRL) है। इसे भारतीय सेना के लिए DRDO ने बनाया है। सेना के सूत्रों ने बताया कि पिनाका रेजीमेंट को सैन्य बलों की संचालन तैयारियां बढ़ाने को चीन और पाकिस्तान की सीमा के साथ तैनात किया जाएगा। बीईएमएल ऐसे वाहनों की आपूर्ति करेगी जिस पर रॉकेट लॉन्चर को रखा जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 6 पिनाका रेजीमेंट में 'ऑटोमेटेड गन एमिंग एंड पोजिशनिंग सिस्टम'के साथ 114 लॉन्चर, 45 कमान पोस्ट भी होंगे। मिसाइल रेजीमेंट का संचालन 2024 तक शुरू करने की योजना है।
करगिल युद्ध के दौरान इस मिसाइल को टट्रा ट्रक पर लोड करके ऊंचाई वाले इलाकों में भेजा गया था। वहां पर इस रॉकेट ने दुश्मन के ठिकानों की धज्जियां उड़ा दी थी। सभी पाकिस्तानी दुश्मनों को पहाड़ पर बनाए अपने बंकरों को छोड़कर भागना पड़ा या फिर मारे गए। क्योंकि ये रॉकेट इतनी गति से हमला करता है कि दुश्मन को संभलने का मौका ही नहीं मिलता।

महिला पुलिसकर्मियों की स्कूटी रैली निकाली

महिला पुलिसकर्मियों की स्कूटी रैली निकाली 

संदीप मिश्र      

बरेली। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण, स्वावलम्बन, सुरक्षित परिवेश, आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को पुलिस लाइन से एक महिला पुलिसकर्मियों की स्कूटी रैली निकाली गई। इसके साथ ही महिला दरोगाओं और सिपाहियों ने पार्क, स्कूल और कॉलेज में जाकर छात्राओं और महिलाओं को जागरूक किया।

रैली को सीओ क्राइम डा. दीपशिखा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके बाद यह रैली पुलिस लाइन से निकलकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने से होते हुए चौकी चौराहा, सिविल लाइंस चौकी से चौपुला होते हुए पुलिस लाइन तक आई। इसके बाद मिशन शक्ति की टीमें शहर के कई पार्क, स्कूल और कॉलेज के साथ कोचिंग सेंटर पर पहुंची और छात्राओं समेत महिलाओं को जागरूक किया।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...