शनिवार, 9 अप्रैल 2022
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022
'नवरात्रि' का आठवां दिन, माता महागौरी की पूजा
सीएम शिवराज ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना
सीएम शिवराज ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना
दुष्यंत टीकम
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में साल्हेवारा और गंडई की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। चौहान ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की पूर्ववर्ती रमन सरकार और कांग्रेस की भूपेश सरकार के बीच फर्क बताते हुए कहा कि भाजपा की सरकार के समय छत्तीसगढ़ का मतलब विश्वसनीय छत्तीसगढ़ होता था, लेकिन वर्तमान भूपेश सरकार भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती है।
चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने गरीबों को दिए जाने वाले चावल में भ्रष्टाचार किया है। भूपेश सरकार गरीबों का 5 किलो चावल खाने वाली सरकार है। ये गरीबों का मकान भी खा गए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हमने 24 लाख 50 हजार मकान बनाकर गरीबों को दे दिए हैं और छह लाख मकानों का काम चल रहा है। मध्यप्रदेश में हर बेघर को घर देने का कार्य किया जा रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों के लिए बनने वाले आवास में राज्य का हिस्सा देने से हाथ खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि गरीब के सिर पर अपनी छत हो। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये छत्तीसगढ़ में वैक्सीन पर घटिया राजनीति करते रहे, जबकि मध्यप्रदेश में गरीबों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च भाजपा सरकार वाहन करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान योजना गरीबों के इलाज के लिए दी, वहीं गरीब विरोधी कांग्रेस सरकार ने इसे छत्तीसगढ़ में बंद कर दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में छत्तीसगढ़ प्रदेश का विकास पूरी तरह ठप हो गया है। बघेल बदलापुर की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता देने के कांग्रेस के चुनावी वादे पर कहा कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं को न तो रोजगार दे रही है और न ही बेरोजगारी भत्ता। सरकार बेरोजगारी भत्ता भी खा गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया है। वादे के मुताबिक किसानों का पूरा कर्ज माफ नहीं किया। कांग्रेस ने चुनाव में धान का बोनस देने का वादा किया था, लेकिन धान का बोनस भी खा गए। उन्होंने कवर्धा में हिंदुत्व की आस्था के साथ हुए कृत्य की याद ताजा करते हुए कहा कि भूपेश के राज में भगवा ध्वज का अपमान हुआ। राज्य में कांग्रेस सरकार ने निर्माण के नाम पर कुछ नहीं किया। छत्तीसगढ़ का सारा विकास भाजपा की सरकार ने किया है।
11 अप्रैल से 4 दिवसीय यात्रा पर जाएंगे रक्षामंत्री
11 अप्रैल से 4 दिवसीय यात्रा पर जाएंगे रक्षामंत्री
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मुख्य रूप से भारत-अमेरिका ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए 11 अप्रैल से अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सिंह वाशिंगटन डीसी की अपनी यात्रा के बाद हवाई स्थित अमेरिकी हिंद-प्रशांत कमान मुख्यालय का भी दौरा करेंगे।
राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर 11 अप्रैल को वाशिंगटन में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ ‘टू प्लस टू’ संवाद करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सिंह 11 से 14 अप्रैल तक अमेरिका का दौरा करेंगे। इसमें कहा गया है कि ‘टू प्लस टू’ वार्ता में विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि सिंह अलग से पेंटागन में अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन से मिलेंगे और रक्षा औद्योगिक सहयोग तथा सैन्य संवाद के जरिए क्षमता निर्माण सहित रक्षा सहयोग पर चर्चा करेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को कहा था कि जयशंकर 11 से 12 अप्रैल तक अमेरिका का दौरा करेंगे। वार्ता के चौथे संस्करण में यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा होने की उम्मीद है। बागची ने कहा कि वार्ता के दौरान दोनों देश महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी के पदों पर भर्ती
युद्ध: रूस ने अपने भारी सैन्य नुकसान को स्वीकारा
युद्ध: रूस ने अपने भारी सैन्य नुकसान को स्वीकारा
सुनील श्रीवास्तव
मास्को। रूस-यूक्रेन युद्ध को अब 40 दिनों से अधिक का समय हो गया है। ऐसे में रूस ने पहली बार इस युद्ध में हुए अपने भारी सैन्य नुकसान को स्वीकारा है। रूसी सेना के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने एक मीडिया ब्रीफिंग में स्वीकार किया है कि इस युद्ध में रूस को काफी मात्रा में सैनिकों की जान गंवानी पड़ी है। हालांकि इस दौरान दिमित्री ने हताहत हुए सैनिकों की संख्या नहीं बताई हैै। इस दौरान दिमित्री ने यूक्रेन के बूचा में नरसंहार की घटना से इनकार किया है। ब्रिटेन के स्काई न्यूज को दिए गये इंटरव्यू में दिमित्री ने कहा कि मारे गये सैनिकों की संख्या हमारे लिए दुख का विषय है। हालांकि उन्होंने अपने मारे गये सैनिकों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं इससे पहले रूस ने मार्च में अपने 1,351 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टी की थी और कुल 3,825 सैनिकों के घायल होने की पुष्टी की थी।
दिमित्री ने स्काई न्यूज से कहा कि हम इस बात से इनकार करते हैं कि रूसी सेना ने बूचा में ऐसा कोई काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि मारे गए यूक्रेनी नागरिकों की तस्वीर रूस को बदनाम करने की एक पूर्व नियोजित साजिश हैं। हम इन तस्वीरों की वैधता से इनकार करते हैं।वहीं संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व की शीर्ष मानवाधिकार संस्था से रूस को गुरुवार को निलंबित कर दिया। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से रूस को निलंबित करने के लिए अमेरिका ने प्रस्ताव पेश किया था। 193 सदस्यीय महासभा (UNGA) में प्रस्ताव के पक्ष में 93 मत पड़े, जबकि भारत सहित 58 देश अनुपस्थित रहेे। ‘मानवाधिकार परिषद में रूसी संघ की सदस्यता के निलंबन अधिकार’ शीर्षक वाले प्रस्ताव के खिलाफ 24 मत पड़े थेे। ऐसे में प्रस्ताव पारित हो गया।बता दें कि रूसी सैनिकों द्वारा यूक्रेन के बूचा शहर में की गई नागरिकों की हत्याओं की तस्वीरें एवं वीडियो सामने आने के बाद अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने 47 सदस्यीय मानवाधिकार परिषद से रूस को निलंबित करने का अभियान शुरू किया था। अब रूस को यूएनएचआरसी से बाहर कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि रूस दूसरा देश है, जिसकी यूएनएचआरसी सदस्यता छीन ली गई है। महासभा ने 2011 में लीबिया को परिषद से निलंबित कर दिया था।
शामली: एमएलसी के चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...