गुरुवार, 7 अप्रैल 2022

अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस टूर्नामेंट का समापन किया

अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस टूर्नामेंट का समापन किया  

भानु प्रताप उपाध्याय       
मुजफ्फरनगर। डॉ. सुरेंद्र प्रकाश, मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस टूर्नामेंट का समापन सर्विस क्लब के ग्रास कोर्ट पर अभिषेक यादव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी व पुरस्कार देकर किया गया। इस टूर्नामेंट में वीएम रंजीत जोकि इंडिया की तरफ से डेविस कप खेल चुके हैं‌। दूसरी तरफ जिले के विजय वर्मा ने 50 वर्ष आयु में डबल्स एवं मिक्स डबल्स में फाइनल में अपने मुकाबले हार गये।
अभिषेक यादव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वहां उपस्थित सभी खिलाड़ियों का तहे दिल से शुक्रिया किया कि वे लोग हिंदुस्तान के विभिन्न राज्यों से यहां पर खेलने आए और उपस्थित सभी आयोजक अमित प्रकाश, विजय वर्मा डॉक्टर देवेंद्र मलिक, डॉ मनोज काबरा, डॉ पंकज सिंह, डॉ अनिल सिंह, डॉ हेमंत कुमार, डॉ जे एस तोमर, आशु अरोरा एवं आयुष मित्तल का तहे दिल से प्रशंसा की और भविष्य में इस तरह के टूर्नामेंट को और अधिक उच्च स्तरीय बनाकर कराने के लिए प्रेरित भी किया। 
 मुजफ्फरनगर में पहली बार मिक्स जबल इवेंट का भी आयोजन किया गया‌। जोकि जिले के लिए एक आकर्षण बिंदु था बाहर से आए खिलाड़ी राकेश कोहली, अमित संगल, सतीश सिंगला, विक्रम कपूर, मनीष अग्रवाल, अवनीश रस्तोगी, यशपाल अरोरा ,कर्नल नेहरू, सुनील लुल्ला, यती गुजराती आदि ने टूर्नामेंट की भरपूर प्रशंसा की और जिले के ग्रास कोर्ट के बारे में भी बताया कि पूरे हिंदुस्तान में मुजफ्फरनगर के ग्रास कोर्ट सबसे अच्छे कोर्ट में से एक है।
बृहस्पतिवार के स्कोर इस प्रकार रहे।
 35 वर्ष आयु में रंजीत ने यानिक को 6-0 6-3 6-2 से हराया, डबल्स में रंजीत दिलीप की जोड़ी ने डोडी रमजान शेक को 6-0 6-1 से हराया। मिक्स डबल्स में सिमी शर्मा दिलीप ने विजय कुमार प्रियंका मेहता को 6-3 6-2 से हराया। 45 वर्ष आयु में डबल्स में मानव अरोरा सुनील लुल्ला ने यती गुजराती कुंवर अविनाश को 6-3 6-3 से हराया। 50 वर्ष आयु में नरेंद्र कंकरिया ने तुलेश्वर को 6-3 6-4 से हराया। डबल्स में नरेंद्र कंकरिया तुलेश्वर की जोड़ी ने विजय कुमार अमिताभ चतुर्वेदी को 6-2 6-1 से हराया। 55 वर्ष आयु में आलोक भटनागर ने अमित संगल को 6-3 6-2 से हराया डबल्स में संजय कुमार आशीष सेन ने अरुण अग्रवाल सुधीर  को 6-3 6-3 से हराया, 60 वर्ष आयु में अजीत भारद्वाज ने पवन जैन को 6-0 7-6 से हराया। डबल्स में अजीत भारद्वाज राकेश कोली ने प्रवीण चौधरी पवन जैन को 7-5 6-3 से हराया।

अंग्रेजी विभाग द्वारा 'गेस्ट लेक्चर' का आयोजन

अंग्रेजी विभाग द्वारा 'गेस्ट लेक्चर' का आयोजन   

भानु प्रताप उपाध्याय                
मुजफ्फरनगर। डी. ए. वी. कॉलेज मुजफ्फरनगर के अंग्रेजी विभाग द्वारा गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. ललित कुमार, अतिथि डॉ. अलका बंसल, विभागाध्यक्ष प्रो. विपिन कुमार जैन द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
अतिथि डॉ. अलका बंसल, विभागाध्यक्षा अंग्रेजी विभाग, एस.डी. कॉलेज, मुजफ्फरनगर द्वारा अंग्रेजी के शब्दों के उच्चारण को सही तरीके से उच्चारित करने के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। प्राचार्य डा० ललित कुमार ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम आयोजन डा० रुचिता गोयल एवं डा० अनीता ढ़ल के मार्गदर्शन में किया गया। मंच का संचालन एम०ए० द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं साक्षी एवं शिवानी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. अंशु बंसल, डॉ. सलेहा, डॉ. अर्चना, डॉ. रुही जावेद एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता किया।

पंजाब: सिद्धू व प्रेसिडेंट बरिंदर के बीच तकरार हुआ

पंजाब: सिद्धू व प्रेसिडेंट बरिंदर के बीच तकरार हुआ  

अमित शर्मा          
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में आपसी कलह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। ऐसा ही एक नया मामला, चंडीगढ़ में देखने को मिला, जहां नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट बरिंदर ढिल्लों के बीच तकरार हो गया। चंडीगढ़ में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में दौरान सिद्धू और बरिंदर ढिल्लों दोनों ही शामिल हैं। इस दौरान ही दोनों में बहस हो गई।  
वहीं ईमानदारी को लेकर इन दोनों नेताओं में तकरार हुई। मिली जानकारी के अनुसार नवजोत सिद्धू ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि मैं ईमानदार हूं पर कुछ लोग बेईमान हैं। इस बात पर बरिंदर ढिल्लों भड़क गए और सिद्धू से सवाल किया कि जो भी बेईमान है उसका नाम लिया जाए अगर नाम नहीं ले सकते, तो इस मुद्दे पर बात न की जाए। जिसके बाद नवजोत सिद्धू अपना भाषण बीच में ही रोक कर चले गए। गौरतलब है कि कांग्रेस में कलह काफी समय से जारी है, इसी कलह के चलते पार्टी को विधानसभा चुनाव में भी करारी हार का सामना करना पड़ा था।

अकाउंट्स ट्रेनी व एग्रीकल्चर ग्रेजुएट के पदों पर भर्ती

अकाउंट्स ट्रेनी व एग्रीकल्चर ग्रेजुएट के पदों पर भर्ती 

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। इफ्को ने अकाउंट्स ट्रेनी और एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी के पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है। कैंडिडेट्स वेबसाइट iffco.in या iffcoyuva.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल तय की गई है।
अकाउंट्स ट्रेनी: कैंडिडेट्स को सीए इंटर पास और कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ कॉमर्स में ग्रेजुएट होना चाहिए।
एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी: कैंडिडेट्स के पास बीएससी एग्रीकल्चर फुल टाइम रेगुलर डिग्री होना जरूरी है। सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 60 फीसदी अंक व एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 55 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए।
अकाउंट्स ट्रेनी: कैंडिडेट्स को एक वर्ष तक ट्रेनिंग लेनी होगी। इस दौरान उन्हें 36 हजार रुपये सैलरी मिलेगी। इसके बाद 40 हजार -75 हजार प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी।
एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी: इस पद पर ट्रेनिंग के दौरान प्रति माह 33 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके बाद 37 हजार-70 हजार के बीच हर माह सैलरी दी जाएगी।
इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट देना होगा जो देश के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा।
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
यहां जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
एप्लीकेशन फॉर्म में फोटो, साइन और अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
प्रोसेस पूरी होने के बाद आप एप्लीकेशन का प्रिंट ले सकते हैं।

रूसी मछुआरों ने कार्टिलाजिनस मछली को पकड़ा

रूसी मछुआरों ने कार्टिलाजिनस मछली को पकड़ा  

सुनील श्रीवास्तव       
मास्को। बृहस्पतिवार को रूसी मछुआरों ने समुद्र की गहराई में एक ऐसे जीव को ढूंढ निकाला, जो अजीबो-गरीब दिखाई देता है। जब यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई तो नेटिजन्स ने इसे ‘बेबी ड्रैगन’ का नाम दिया। 39 वर्षीय रोमन फेडोर्ट्सोव अपने साथी मैकेरल के साथ नॉर्वेयिन सागर में मछली पकड़ने गए थे, तब उन्होंने विचित्र दिखने वाले इस जीव को पकड़ा।
मरमंस्क स्थित मछुआरे विभिन्न प्रकार के विचित्र दिखने वाले समुद्री जीवों के बीच घूमते हैं, लेकिन इस अनोखे जीव ने उन्हें हैरत में डाल दिया। क्योंकि यह नए हैच वाले बेबी ड्रैगन जैसा लग रहा था। हालांकि, जीव की पहचान अब कोई रहस्य नहीं है। रोमन ने एक काइमेरा को पकड़ा, जो एक कार्टिलाजिनस मछली है। जिसे ‘घोस्ट शार्क’ भी कहा जाता है।
रोमन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जीव की एक तस्वीर पोस्ट की। मछली की आंखें बड़ी हैं और एक लंबी पूंछ भी है, और यह हल्के गुलाबी रंग की दिखाई दे रही है। इस जीव पर पंख भी दिखाई दे रहे हैं। रोमन ने लिखा, ‘बस एक कहावत- नामहीन चीज का पीछा करना एक बात है, लेकिन इसे खोजना बिल्कुल दूसरी चीज है। 
शेयर किए जाने के बाद से, फोटो को इंस्टाग्रामर्स से 22,000 से अधिक लाइक्स और कुछ दिलचस्प कमेंट्स मिल चुके हैं। ज्यादातर यूजर्स इस फोटो को देखकर दंग रह गए।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,033 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,033 नए मामलें   

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में बृहस्पतिवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,033 नए मामलें सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हो गई। कल कोरोना के 1086 केस दर्ज किए गए थे और 71 लोगों की मौत हुई थी। जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 11 हजार 639 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 530 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 97 हजार 567 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अबतक कोरोना से 4 करोड़ 30 लाख 31 हजार 958 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों  की 185 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 15 लाख 37 हजार 314 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 185 करोड़ 20 लाख 72 हजार 469 डोज़ दी जा चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,39,02,927) एहतियाती टीके लगाए गए हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था।

ट्रैक्टर-ट्राली से टकराईं बाइक, 2 लोगों की मौंत

ट्रैक्टर-ट्राली से टकराईं बाइक, 2 लोगों की मौंत  


मनोज सिंह ठाकुर        

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के बटियागढ़ थाना अंतर्गत चैनपुरा गांव के समीप बृहस्पतिवार तड़के सड़क पर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से एक मोटरसाइकिल के टकरा जाने से बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बटियागढ़ पुलिस थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि यह हादसा बृहस्पतिवार की रात्रि करीब दो बजे बटियागढ़-नरसिंहगढ़ मार्ग पर हुआ। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान आशीष राठौर (35) और महेंद्र पटेल (35) के रूप में की गई है। मिश्रा ने बताया कि हादसे के वक्त ये छतरपुर की ओर से दमोह अपने घर लौट रहे थे।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...