मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

अभिनेत्री का रियेलिटी शो ‘लॉकअप’ से होस्टिंग डेब्यू

अभिनेत्री का रियेलिटी शो ‘लॉकअप’ से होस्टिंग डेब्यू  

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड की ‘क्वीन’ अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में एकता कपूर के रियेलिटी शो ‘लॉकअप’ से अपना होस्टिंग डेब्यू किया है। कंगना रनौत का यह शो शुरुआत से ही चर्चा में है। दर्शकों से इस शो को खूब प्यार मिल रहा है। लॉकअप को दर्शकों से मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स और इसकी सफलता पर अब होस्ट कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शो की सफलता के लिए खुद को एक ‘सुपरस्टार होस्ट’ बताया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शो की सफलता और अपनी होस्टिंग को लेकर काफी कुछ कहा है और हमेशा की तरह बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधा है।
अपने पोस्ट में कंगना लिखती हैं- ‘शाहरुख, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह जैसे कई सफल अभिनेताओं ने होस्टिंग में अपना हाथ आजमाया है। वह अपने करियर में भले ही सफल रहे हों, लेकिन वे होस्टिंग में असफल रहे हैं। वे सभी असफल होस्ट हैं। अभी तक सिर्फ अमिताभ बच्चन जी और सलमान खान जी और कंगना रनौत ने सुपरस्टार होस्ट बनने का गौरव हासिल किया है। इस लीग में शामिल होना सौभाग्य की बात है।
वह आगे लिखती हैं। ‘काश मुझे स्पष्ट रूप से बताने की जरूरत नहीं होती लेकिन जलनखोर मूवी माफिया मुझे और मेरे शो को बदनाम करने के लिए सब कुछ कर रहा है। इसलिए मुझे जरूरी काम करना पड़ा और मुझे कोई आपत्ति नहीं है। अगर मैं हर किसी के लिए खड़ी हो सकती हूं तो मैं अपने लिए भी स्टैंड ले सकती हूं। इस पीढ़ी का एकमात्र सक्सेसफुल होस्ट बनना अद्भुत है।
बता दें, कुछ दिनों पहले ही कंगना ने अपने शो के 200 मिलियन व्यूज क्रॉस होने करण जौहर पर तंज कसा था। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘जब से लॉकअप ने 200 मिलियन व्यूज पूरे किए हैं, सारी चंगू-मंगू सेना/पापाजो और उनका मीडिया, सब चुप-चुपके रोने वाले हैं। कितने पापड़ बेलने के बाद भी देखो 200 मिलियन और भी आगे-आगे देखो होता है क्या ? तेरे रोने के दिन आ गए पापा जो।

जगजीवन राम की जयंती पर कोटि-कोटि नमन: पीएम

जगजीवन राम की जयंती पर कोटि-कोटि नमन: पीएम   

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को जगजीवन राम को श्रद्धांजलि दीं। मोदी ने ट्वीट किया, बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। हमारा देश हमेशा उनके उल्लेखनीय योगदान को याद रखेगा, चाहे वह स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान हो या आजादी के बाद। प्रशासनिक कौशल और गरीब वर्ग के लिए उनकी चिंता को लेकर उनकी व्यापक रूप से प्रशंसा की जाती है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू तथा इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकारों में मंत्री पद पर सेवाएं दी थीं। 

वह आपातकाल लगाने का विरोध करते हुए कांग्रेस से अलग हो गए थे और फिर जनता पार्टी की सरकार में उप प्रधानमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ बाबू जगजीवन राम जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। हमारा देश हमेशा उनके उल्लेखनीय योगदान को याद रखेगा, चाहे वह स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान हो या आजादी के बाद। प्रशासनिक कौशल और गरीब वर्ग के लिए उनकी चिंता को लेकर उनकी व्यापक रूप से प्रशंसा की जाती है।

₹1,200 करोड़ निवेश करने की योजना बनाई: टाटा

₹1,200 करोड़ निवेश करने की योजना बनाई: टाटा  

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। टाटा समूह की रियल एस्टेट शाखा टाटा हाउसिंग ने अगले दो वर्षों में भूमि अधिग्रहण के लिए लगभग 1,200 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी खुद और संयुक्त उद्यमों के जरिए प्रमुख शहरों में भूमि अधिग्रहण करेगी तथा यहां समूह आवास परियोजनाओं के साथ ही प्लॉट डेवलपमेंट की योजना है।
टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के सीईओ और एमडी संजय दत्त ने साथ एक साक्षात्कार में कहा कि महामारी के दौरान प्लॉट की मांग में काफी वृद्धि हुई है और कंपनी ने बेंगलुरु में सभी 157 भूखंडों को 130 करोड़ रुपये में बेचा है। टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड और टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड टाटा संस की 100 प्रतिशत सहायक कंपनियां हैं।
टाटा हाउसिंग ने हाल ही में बेंगलुरु के देवनहल्ली में एक परियोजना ‘स्वरम’ शुरू की है। परियोजना की शुरुआत के 36 घंटों के भीतर सभी प्लॉट बिक गए। उन्होंने कहा कि, हमने सभी 157 भूखंड 130 करोड़ रुपये में बेचे।’’ यह परियोजना टाटा हाउसिंग की 140 एकड़ की टाउनशिप ‘कर्नाटिका’ का हिस्सा है, जिसे वन बैंगलोर लक्जरी प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने विकसित किया है, जो टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड और एमएस रमैया रियल्टी एलएलपी के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

डीडीए ने दिल्ली सरकार को 16 पार्कों की सूची भेजी

डीडीए ने दिल्ली सरकार को 16 पार्कों की सूची भेजी   

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पार्कों के नाम जल्द ही दिल्ली के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाएंगे। ऐसा उनके प्रति सम्मान दर्शाने और उनके बालिदान को स्वीकार करने के लिए किए जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने दिल्ली सरकार को 16 पार्कों की सूची भेजी है और इनके नाम लाल हरदयाल, कर्नल गुरबक्श सिंह ढिल्लों, जनरल शाहनावाज खान, गोबिंद बेहरी लाल, कर्नल प्रेम सहगल व बसंत कुमार बिस्वास जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखने की सिफारिश की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत पिछले साल दिसंबर में ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर पार्कों का नाम रखने का फैसला लिया गया था, जिनके योगदान के बारे में लोग आम तौर पर नहीं जानते हैं।
उन्होंने कहा कि पार्कों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राज्य नामकरण समिति के समक्ष रखा जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, समिति की मंजूरी के बाद पार्क में पट्टी लगाई जाएगी, जिस पर उस स्वतंत्रता सेनानी के जीवन के बारे में संक्षिप्त जानकारी दर्ज होगी, जिसके नाम पर पार्क का नाम रखा गया है।

स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, अधिसूचना जारी की

स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, अधिसूचना जारी की  

मिनाक्षी लोढी    
कोलकाता। अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट ने एक भर्ती की अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार उसके द्वारा स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया चल रही है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑफिशियल साइट calcuttahighcourt.gov.in के द्वारा आवेदन करना होगा।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अप्रैल 2022 तय की गई है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं, उम्मीदवार की टाइपिंग स्पीड 120 मिनट प्रति शब्द होनी चाहिए। वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 32 साल के मध्य होनी चाहिए। और एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र में सरकारी नियम के अनुसार 5 वर्ष की छूट दी गई है।
बता दें भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 800 रुपये और एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों को 300 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन टाइपिंग टेस्ट आदि प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल साइट की मदद ले सकते हैं।

नवरात्रि का पांचवां दिन, स्कंदमाता की पूजा

नवरात्रि का पांचवां दिन, स्कंदमाता की पूजा       

सरस्वती उपाध्याय             
नवरात्रि से वातावरण के तमस का अंत होता है और सात्विकता की शुरुआत होती है। माता रानी के सभी भक्त इन 9 दिनों को बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाते हैं। नवरात्रि के नौ दिन तक मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है। वहीं, बुधवार को नवरात्र-पूजन के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है। स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं। इनके दाहिनी तरफ की नीचे वाली भुजा, जो ऊपर की ओर उठी हुई है, उसमें कमल पुष्प है। बाईं तरफ की ऊपर वाली भुजा में वरमुद्रा में तथा नीचे वाली भुजा जो ऊपर की ओर उठी है।
उसमें भी कमल पुष्प ली हुई हैं। ये कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं। इसी कारण इन्हें पद्मासना देवी भी कहा जाता है। इनका वाहन सिंह (शेर) है।
स्कंदमाता की पूजा के लिए सबसे पहले चौकी पर स्कंदमाता की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें। इसके बाद गंगा जल से शुद्धिकरण करें। फिर उस चौकी पर श्रीगणेश, वरुण, नवग्रह, षोडश मातृका (16 देवी), सप्त घृत मातृका (सात सिंदूर की बिंदी लगाएं) और स्थापना भी करें। फिर वैदिक एवं सप्तशती मंत्रों द्वारा स्कंदमाता सहित समस्त स्थापित देवताओं की षोडशोपचार पूजा करें। इसमें आसन, पाद्य, अ‌र्ध्य, आचमन, स्नान, वस्त्र, सौभाग्य सूत्र, चंदन, रोली, हल्दी, सिंदूर, दुर्वा, बिल्वपत्र, आभूषण, पुष्प-हार, सुगंधित द्रव्य, धूप-दीप, नैवेद्य, फल, पान, दक्षिणा, आरती, प्रदक्षिणा, मंत्र पुष्पांजलि आदि करें। साथ ही इस मंत्र का जाप भी करें।

माता स्कंदमाता का मंत्र...
या देवी सर्वभू‍तेषु माँ स्कंदमाता रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।

मां स्कंदमाता को प्रिय हैं ये चीजें...

मान्यता है कि मां स्कंदमाता की उपासना से परम शांति और सुख का अनुभव होता है। मां स्कंदमाता को श्वेत रंग प्रिय है। मां की उपासना में श्वेत रंग के वस्त्रों का प्रयोग करना चाहिए। मां की पूजा के समय पीले रंग के वस्त्र धारण करें।

स्कंदमाता पूजा विधि...

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ- स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
मां की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराएं। 
स्नान कराने के बाद पुष्प अर्पित करें।
मां को रोली कुमकुम भी लगाएं। 
मां को मिष्ठान और पांच प्रकार के फलों का भोग लगाएं।
मां स्कंदमाता का अधिक से अधिक ध्यान करें।
मां की आरती अवश्य करें।

मां का भोग...

मां को केले का भोग अति प्रिय है। मां को खीर का प्रसाद भी अर्पित करना शुभ होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। मां को विद्यावाहिनी दुर्गा देवी भी कहा जाता है। मां की उपासना से अलौकिक तेज की प्राप्ति होती है।

ध्यान मंत्र... 

वन्दे वांछित कामार्थे चन्द्रार्धकृतशेखराम्।

सिंहरूढ़ा चतुर्भुजा स्कन्दमाता यशस्वनीम् ।।

धवलवर्णा विशुध्द चक्रस्थितों पंचम दुर्गा त्रिनेत्रम्।

अभय पद्म युग्म करां दक्षिण उरू पुत्रधराम् भजेम् ।।

पटाम्बर परिधानां मृदुहास्या नानांलकार भूषिताम्।

मंजीर, हार, केयूर, किंकिणि रत्नकुण्डल धारिणीम् ।।

प्रफुल्ल वंदना पल्ल्वांधरा कांत कपोला पीन पयोधराम्।

कमनीया लावण्या चारू त्रिवली नितम्बनीम् ।।

स्तोत्र पाठ...

नमामि स्कन्दमाता स्कन्दधारिणीम्।

समग्रतत्वसागररमपारपार गहराम् ।।

शिवाप्रभा समुज्वलां स्फुच्छशागशेखराम्।

ललाटरत्नभास्करां जगत्प्रीन्तिभास्कराम् ।।

महेन्द्रकश्यपार्चिता सनंतकुमाररसस्तुताम्।

सुरासुरेन्द्रवन्दिता यथार्थनिर्मलादभुताम् ।।

अतर्क्यरोचिरूविजां विकार दोषवर्जिताम्।

मुमुक्षुभिर्विचिन्तता विशेषतत्वमुचिताम् ।।

नानालंकार भूषितां मृगेन्द्रवाहनाग्रजाम्।

सुशुध्दतत्वतोषणां त्रिवेन्दमारभुषताम् ।।

सुधार्मिकौपकारिणी सुरेन्द्रकौरिघातिनीम्।

शुभां पुष्पमालिनी सुकर्णकल्पशाखिनीम् ।।

तमोन्धकारयामिनी शिवस्वभाव कामिनीम्।

सहस्त्र्सूर्यराजिका धनज्ज्योगकारिकाम् ।।

सुशुध्द काल कन्दला सुभडवृन्दमजुल्लाम्।

प्रजायिनी प्रजावति नमामि मातरं सतीम् ।।

स्वकर्मकारिणी गति हरिप्रयाच पार्वतीम्।

अनन्तशक्ति कान्तिदां यशोअर्थभुक्तिमुक्तिदाम् ।।

पुनःपुनर्जगद्वितां नमाम्यहं सुरार्चिताम्।

जयेश्वरि त्रिलोचने प्रसीद देवीपाहिमाम् ।।

स्कंदमाता की आरती...
जय तेरी हो स्कंद माता, पांचवा नाम तुम्हारा आता.
सब के मन की जानन हारी, जग जननी सब की महतारी.
तेरी ज्योत जलाता रहूं मैं, हरदम तुम्हे ध्याता रहूं मैं.
कई नामो से तुझे पुकारा, मुझे एक है तेरा सहारा.
कहीं पहाड़ों पर है डेरा, कई शहरों में तेरा बसेरा.
हर मंदिर में तेरे नजारे गुण गाये, तेरे भगत प्यारे भगति.
अपनी मुझे दिला दो शक्ति, मेरी बिगड़ी बना दो.
इन्दर आदी देवता मिल सारे, करे पुकार तुम्हारे द्वारे.
दुष्ट दत्य जब चढ़ कर आये, तुम ही खंडा हाथ उठाये
दासो को सदा बचाने आई, चमन की आस पुजाने आई।

पेट्रोल-डीजल तथा रसोई गैस के दाम वापस, मांग

पेट्रोल-डीजल तथा रसोई गैस के दाम वापस, मांग   

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने महंगाई का विषय शून्यकाल में उठाया और सरकार से पेट्रोल-डीजल तथा रसोई गैस के हाल में बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की। सदन में महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी के बीच तृणमूल कांग्रेस के असित कुमार मल्ल ने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा और रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1000 रुपये से ऊपर पहुंच गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मूल्य वृद्धि को वापस लेने की घोषणा करके जनता को राहत देनी चाहिए। शून्यकाल में भारतीय जनता पार्टी की संघमित्रा मौर्य ने कहा कि यदि सम्राट अशोक की जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश नहीं घोषित किया जा सकता तो उनके जन्म दिन को ‘सम्राट अशोक जयंती’ के रूप में अधिसूचित किया जाए ताकि लोग अपनी सुविधा के अनुसार एक निश्चित दिन इस संबंध में कार्यक्रम आयोजित कर सकें।
भाजपा के पल्लव लोचन दास ने असम में नवोदय विद्यालयों की आवश्यकता का विषय उठाया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर में सोमवार को सात हाउसबोट जल गई हैं और पर्यटन मंत्रालय को इस ओर ध्यान देते हुए पीड़ितों को नई हाउसबोट दिलवाने में मदद करनी चाहिए।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...