शनिवार, 2 अप्रैल 2022

पैदल गस्त के दौरान लोगों से वार्ता की: आईपीएस

पैदल गस्त के दौरान लोगों से वार्ता की: आईपीएस     

नीरज जैन              

झांसी। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने तथा लोगों में सुरक्षा की भावना विकसित करने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक झाँसी, परिक्षेत्र झाँसी जोगेन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी, शिवहरी मीना ने थाना सीपरी बाजार क्षेत्रांतर्गत भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया। इस दौरान महोदय द्वारा सर्राफा बाजार, प्रमुख बाजार तथा अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त के दौरान लोगों से वार्ता की गई एवं उन्हें संपूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग की गई। यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों से अपील की गई। नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन में जनपद में प्रत्येक थाना क्षेत्रांतर्गत स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र में पैदल गस्त किया गया। जनपद में पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षण गण के नेतृत्व में कुल 71 टीमों द्वारा विभिन्न भीड़-भाड़ एवं सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गस्त किया गया।

प्रयागराज में दिखा 'रमजान' का चांद, मुबारकबाद

प्रयागराज में दिखा 'रमजान' का चांद, मुबारकबाद   


बृजेश केसरवानी                 

प्रयागराज। शनिवार को जनपद में रमजान का चांद दिखाई दिया। रमजानुल मुबारक महीने का चांद दिखते ही लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। चौक स्थित जामा मस्जिद के इमाम मौलाना शहीद रईस अख्तर हबीबी ने रमजान के चांद की तस्दीक की। इसी के साथ ही इबादतों के दौर का आगाज हो गया है। इसके साथ ही मस्जिदों में नमाज-ए-तरावीह का दौर भी शुरू हो गया। जो ईद का चांद दिखने तक जारी रहेगा।

रविवार को सहरी खाकर लोग पहला रोजा रखेंगे। माहे रमजान शुरू होते ही मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में रौनक बढ़ जाती थी, पुराने शहर के इलाकों के बाजार भी जगमगा उठे। रोजा रखने के लिए लोग सहरी और इफ्तारी के सामान की खरीदारी देर रात तक होती रही। आज मुख्य रूप से बाजारों में विभिन्न प्रकार की खजूर, लच्छे, फल, चिप्स, आदि की खरीदारी के साथ नमाज के लिए टोपियां भी खरीदीं गईं। पुराने शहर के रोशन बाग चौक नक्खास कोना आदि क्षेत्रों में लोग अपनी जरूरत के मुताबिक खरीदारी कर रहे थे। इन क्षेत्रों में सिंवई, लच्छे व खजूर के अलावा विभिन्न प्रकार की आकर्षक टोपियों की दुकाने सजी थीं

रमजान का महीना सभी मुसलमानों के लिए बरकत माना जाता है। रमजान को रमदान भी कहते हैं। रमजान इस्लामी कैलेण्डर का नवां महीना है। रमजान के महीने में लोग रोजे रखने, रात में तरावीह की नमाज पढऩा और कुरान तिलावत करना शामिल है। मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे महीने रोजा रखते हैं और सूरज निकलने से लेकर डूबने तक कुछ नहीं खाते पीते हैं। इसके साथ में महीने भर इबादत करते हैं।

'विशेष संचारी रोग नियंत्रण' अभियान का शुभारंभ

'विशेष संचारी रोग नियंत्रण' अभियान का शुभारंभ  

बृजेश केसरवानी             
प्रयागराज। जिले में शनिवार को चन्द्रशेखर आजाद पार्क के गेट नंबर तीन पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अभियान का शुभारंभ शहर उत्तरी से विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की संयुक्त जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर की। सभी ने संचारी रोग पर नियंत्रण के लिए शपथ ली और कार्यक्रम में फाइलेरिया मरीजों को दवा व किट का वितरण किया। समुदाय को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर फागिंग मशीन व लार्वा साइडर पंप आदि उपकरणों को रखा गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरके श्रीवास्तव ने किया व अध्यक्षता जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद कुमार सिंह ने की। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.  नानक सरन, एडी मण्डल डॉ. विमलेंदु शेखर, मुख्य विकास अधिकारी शिपु गिरि, नगर आयुक्त श्री रवि रंजन, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सिंह ने अभियान को किसी प्रकार अतर्विभागीय समन्वय से सफल बनाया जाएगा, संबन्धित तैयारियों पर गोष्ठी व परिचर्चा की।

सभागार कक्ष में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन

सभागार कक्ष में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन     

संदीप मिश्र              

मुजफ्फरनगर नवरात्र व रमजान त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव तथा अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा जिला पंचायत सभागार कक्ष में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करे तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि बाजारों, भीड-भाड वाले स्थानों पर नियमित गश्त करते रहें, असामाजिक तत्वों पर कडी नजर रखें तथा शांति व्यवस्था बिगाडने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करें।

ठगी करने के मामलें में 2 ठगों को गिरफ्तार किया

ठगी करने के मामलें में 2 ठगों को गिरफ्तार किया 

नरेश राघानी                    

भरतपुर। सोशल साइट्स ओएलएक्स पर मोटरसाइकिल बेचने का विज्ञापन डालकर छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति से 2 लाख, 80 हजार रुपये ठग लिए जाने के मामलें में छत्तीसगढ़ पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर में सीकरी थाना क्षेत्र के बड़का गांव में दबिश देकर दो ठगों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

सीकरी थाना पुलिस के सहयोग से की गई इस कार्यवाही में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जैद खान और तोहिद खान बताये गए है जिन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने इंडियन आर्मीपर्सन बनकर ओएलएक्स पर 22 हजार 500 रुपयो में एक बाइक को बेचने का विज्ञापन डाल रखा था। जिसके साथ उन्होंने एक मोबाइल नंबर भी दिया हुआ था। छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर इलाके में रजखेता के रहने वाले संजय ने उस नंबर पर कॉल किया और मोटरसाइकिल के बारी में डिटेल्स ली लेकिन उसने ठगों को उनके खाते में एडवांस पैसा जमा कराने से मना कर दिया।

बताया गया है कि एडवांस पैसा खाते में जमा करने से इंकार करने के बाद ठगों ने संजय को डिलीवरी चार्ज, गेट पासिंग चार्ज, इंश्योरेंस चार्ज, लोकेशन चार्ज जैसी कई चीजों के पैसे देने के नाम पर कुछ इस तरह से झांसे में ले लिया कि वह ठगों के अकाउंट में दो लाख 80 हजार रुपये डालता चला गया। बाद में ठगों ने अपने नंबर बंद कर लिए। ठगी का शिकार होने पर सीतापुर थाने पहुंच कर संजय ने अपने साथ ठगी का मामला दर्ज करवाया था।

आम लोगों को प्रगति व समृद्धि का साथी बनाया

आम लोगों को प्रगति व समृद्धि का साथी बनाया  

कविता गर्ग           

मुंबई। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी विशेष जाति, समुदाय, क्षेत्र या धर्म के नेता नहीं, बल्कि एक ”जन नेता” हैं। साथ ही कहा कि सम्मान के साथ विकास की उनकी प्रतिबद्धता के कारण सभी का ”समावेशी सशक्तिकरण” सुनिश्चित हो रहा है। मुंबई के पास नये पनवेल स्थित अंजुमन-ए-इस्लाम में मेधावी छात्रों को सम्मानित और सिविल सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जाति और समुदाय के बंधनों को तोड़कर आम लोगों को प्रगति व समृद्धि का अनमोल साथी बनाया है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी जरूरतमंद वर्गों का आर्थिक-सामाजिक-शैक्षणिक सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए बिना थके लगातार काम किया है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले जहां अल्पसंख्यक समुदाय के करीब तीन करोड़ छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध करायी गई थी, वहीं, मोदी सरकार ने पिछले आठ वर्षों में 5.20 करोड़ छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध करायी है। नकवी ने कहा कि इस कदम के कारण खासतौर पर मुस्लिम लड़कियों समेत अन्य छात्रों के स्कूल छोड़ने की दर में गिरावट आयी है। केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए अन्य कार्यों का भी उल्लेख किया।

देश के प्रजातंत्र के लिये खतरा हैं पार्टियां: नड्डा

देश के प्रजातंत्र के लिये खतरा हैं पार्टियां: नड्डा  

नरेश राघानी            

जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि पारिवारिक पार्टियांं, देश के प्रजातंत्र के लिये खतरा हैं और यह प्रजातंत्र के लिये अच्छा नहीं है।’ उन्होंने यह बात सवाईमाधोपुर में प्रदेश भाजपा के अनुसूचित जनजाति विशिष्ट जन सम्मेलन को संबोंधित करते हुए कही। जेपी नड्डा ने सवाल किया, जम्मू कश्मीर का संविधान, भारत का अभिन्न अंग होना चाहिए था या नहीं होना चाहिए था? आप कांग्रेसवालों से पूछिए क्या हो गया था उनको उस दिन (जिस दिन अनुच्छेद 370 को निष्क्रिय करने को विधेयक आया था) संसद के अंदर, जो वे इसके विरोध में खड़े हो गये।

उन्होंने कहा कि आप पूछिये पारिवारिक पार्टियों से कि क्या हो गया था। उनको, क्यों चले गये थे वे विचारधारा छोड़कर, क्यों भटक गये थे। कहते हो इंडियन नेशनल कांग्रेस ना तुम इंडियन रह गये हो न भारतीय रहे न तुम नेशनल रह गये हो और कांग्रेस तो परिवार की पार्टी बन गई है, भाई -बहन की पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी, हरियाणा की लोकदल, पश्चिम बंगाल की टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस), तेलंगाना और तमिलनाडु की पार्टियां और तो और महाराष्ट्र में एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी)और शिवसेना भी परिवार की पार्टियां बन गई हैं। यह देश के लिये खतरनाक है। कहने को ये क्षेत्रीय पार्टी बनती है और बाद ये पारिवारिक पार्टियां हो जाती है।

जेपी नड्डा ने कहा कि यह तथ्य है कि भाजपा सदस्यता और अनुसरण करने वालों के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी है और यह आगे बढ़ेंगी लेकिन ये लोग और ये पार्टियां (कथित पारिवारिक पार्टियां) देश में प्रजातंत्र के लिये खतरा हैं, जिसे हमें समझना चाहिए।यह प्रजातंत्र के लिये अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में संसद अच्छी तरह से चल रही है, सभी को साथ लेकर चल रहे हैं, यह हमारी ताकत है। जिसे हमें समझना चाहिए।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...