शनिवार, 2 अप्रैल 2022

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स देना अनिवार्य

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स देना अनिवार्य   

अकांशु उपाध्याय                  

नई दिल्ली/मेरठ। इस पूरे एक्सप्रेस-वे पर किसी भी हिस्से में कैश लेन नहीं है। सभी लाइन पर फास्टैग से ही प्रवेश व निकास होगा। टोल वसूली शुरू होने के साथ मासिक पास बनाने की सुविधा भी शुरू की जाएगी। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार से आपको यात्रा के दौरान टोल टैक्स देना होगा। इस मार्ग पर बहुत समय से टोल शुरू किए जाने की बात की जा रही थी। आखिरकार आज से एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स शुरू हो गया है। इस एक्सप्रेस-वे से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं।

राजमार्ग मंत्रालय से अनुमति के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआइ) ने अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के साथ टोल नई दरें भी जारी की गई है। पिछले साल के टोल दरों में थोड़ा इजाफा किया गया है। हल्के निजी वाहन जैसे का कार आदि के लिए पहले मेरठ से दिल्ली जाने के लिए एक ओर से 140 रुपये टोल रखा गया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 155 कर दिया गया है।

एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर के आधार पर की जाएगी। सॉफ्टवेयर यह पता करने में सक्षम होगा कि वाहन ने कहां से प्रवेश किया था और कहां उसका निकास हो रहा है। उसी आधार पर फास्टटैग खाते से टोल कटेगा। इस पूरे एक्सप्रेस-वे पर किसी भी हिस्से में कैश लेन नहीं है। सभी लाइन पर फास्टैग से ही प्रवेश व निकास होगा। टोल वसूली शुरू होने के साथ मासिक पास बनाने की सुविधा भी शुरू की जाएगी। मासिक पास के नियम के मुताबिक यात्रा करने वालों को दो तिहाई टोल देना होगा।  जो लोग दिल्ली से डासना के बीच कहीं से भी प्रवेश करते हैं या कहीं भी निकास करते हैं तो उन्हें टोल नहीं देना होगा। यह उनके लिए लाभदायक हो जाएगा जो किसी अन्य मार्ग से आकर या जाकर इस हिस्से का इस्तेमाल करेंगे।

महोत्सव, 10 अप्रैल तक मनाया जाएगा हर्षोउल्लास

महोत्सव, 10 अप्रैल तक मनाया जाएगा हर्षोउल्लास   

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन खड़ा करने के लिए रानी झांसी मार्ग, फ्लैटिड फैक्ट्री परिसर में निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था का उपयोग कर सकते हैं। प्रत्येक प्रवेश द्वार पर निशुल्क चरण पादुका स्टैंड की व्यापक व्यवस्था की गई है। जहाँ श्रद्धालु जूते चप्पल रख सकेंगे। प्राचीन ऐतिहासिक झण्डेवाला देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र महोत्सव 02.04. 2022 से आरंभ हो कर 10.04.2022 तक हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा। इस पावन अवसर के लिये सभी आवश्यक कार्य सम्पूर्ण कर लिए गए हैं। श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार रहेगा। किसी प्रकार का प्रसाद अथवा प्रसाद स्वरुप अन्य वस्तु मंदिर परिसर में ले जाना वर्जित रहेगा। प्रत्येक श्रद्धालु का मंदिर में प्रवेश प्रशासन द्वारा निर्धारित कोविड नियमों के दिशा निर्देश अनुसार रहेगा।     

मंदिर में आने वाले श्रद्धालु अपना वाहन खड़ा करने के लिए रानी झांसी मार्ग, फ्लैटिड फैक्ट्री परिसर में निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था का उपयोग कर सकते हैं। प्रत्येक प्रवेश द्वार पर निशुल्क चरण पादुका स्टैंड की व्यापक व्यवस्था की गई है जहाँ श्रद्धालु जूते चप्पल रख सकेंगे। सुरक्षा व्यवथा को ध्यान में रखते हुए एवं किसी भी आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुऐ 150 सी सी टी वी कैमरे मंदिर परिसर के अंदर व बाहर लगाए गए हैं जिन की देखरेख पुलिस के सहयोग से विशेष रूप से बने एक कंट्रोल रूम से की जाती है ताकि असामाजिक गतिविधिओं पर नियंत्रण रखा जा सके।

नवरात्र से पूर्व प्रत्येक वासंतिक एवं शारदीय नवरात्रों में देश के विभिन्न भागों से श्रद्धालु मां की पवित्र ज्योत लेने आते हैं। इस निमित उनकी हर प्रकार की सुविधा का प्रबंध भी मंदिर समिति की ओर से किया जाता है।

दावा, राज्य से इंसेफेलाइटिस का पूरी तरह से खात्मा

दावा, राज्य से इंसेफेलाइटिस का पूरी तरह से खात्मा 

संदीप मिश्र         
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य से इंसेफेलाइटिस का पूरी तरह से खात्मा हो जाने का दावा किया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में ऐसे किसी भी संचारी रोग को टिकने नहीं देगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य से इंसेफेलाइटिस का पूरी तरह से खात्मा हो जाने का दावा किया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में ऐसे किसी भी संचारी रोग को टिकने नहीं देगी। योगी ने लखनफ में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में संक्रामक बीमारियों की प्रभावी रोकथाम के लिये पिछले पांच वर्षों के दौरान जो प्रयास हुए हैं उनके अच्छे परिणाम सामने आए हैं, लेकिन अभी इस प्रयास को और आगे बढ़ाने की जरूरत है।
उन्होंने इंसेफलाइटिस यानी मस्तिष्क ज्वर का जिक्र करते हुए कहा कि इंसेफेलाइटिस इस क्षेत्र का एक अभिशाप हुआ करता था। आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि मस्तिष्क ज्वर के कारण वर्ष 1977 से लेकर 2017 तक हर वर्ष मौत का एक लंबा सिलसिला चलता रहा और केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश में हर साल इस बीमारी से दो-तीन हजार मौतें होती थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने मस्तिष्क ज्वर के खिलाफ कमर कसी और स्वच्छ भारत मिशन तथा अन्य अनेक अभियानों के माध्यम से विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर काम शुरू किया। जो लोग 40 वर्षों में सिर्फ आश्वासन देते थे और कुछ नहीं कर पाए, हमने चार से पांच वर्षों में इंसेफेलाइटिस को पूरी तरह से समाप्त करने में सफलता प्राप्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा हमारे पूर्वज एक बात कहते थे कि रोग के उपचार से महत्वपूर्ण उसका बचाव है। यह जागरूकता का कार्यक्रम जो अभी प्रारंभ हो रहा है यह उसी बचाव के लिए हम सब को तैयार करने का एक माध्यम है।’’ उन्होंने कहा कि अगर आप इसके साथ जुड़ेंगे तो चाहे वह मस्तिष्क ज्वर हो डेंगू, चिकनगुनिया या कालाजार हो, इन सब का समाधान होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि न सिर्फ फाइलेरिया बल्कि ट्यूबरक्लोसिस को भी पूरी तरह समाप्त करने का एक संकल्प लिया गया है कि इस प्रकार की बीमारियों को हम कहीं भी उत्तर प्रदेश की धरती पर टिकने नहीं देंगे। उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब स्वास्थ्य की बात होगी तो पांच वर्षों में सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज बनाने का रिकॉर्ड भी उत्तर प्रदेश के पास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने श्री माधव प्रसाद त्रिपाठी की स्मृति में महात्मा बुद्ध की पावन धरा सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का काम भी पूरा कर दिया है और पहले सत्र के छात्र—छात्राएं यहां पर दाखिला ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगले एक वर्ष के अंदर 17 से 18 नये मेडिकल कॉलेज शुरू किये जाएंगे, ताकि प्रदेश में लोगों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

भारतीय बाजार में 14 को पेश होगी 'होंडा सिटी'

भारतीय बाजार में 14 को पेश होगी 'होंडा सिटी'  

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। मुकाबले बीते महीने बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी ने बीते वित्तीय वर्ष 2021 के चौथे तिमाही में 21,538 यूनिट की बिक्री की है और पिछले साल के चौथे तिमाही के मुकाबले 2,665 यूनिट की वृद्धि दर्ज की गयी है जो 12.37% की वृद्धि है। होंडा ने भारतीय बाजार में नई सिटी सेडान को पेश करने की तारीख का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022 में घरेलू बाजार में 85,609 यूनिट की बिक्री की है यह वित्तीय वर्ष 2021 के 82,074 यूनिट के मुकाबले 4.3% की बढ़त दर्ज की गयी है।
कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022 में 19,401 यूनिट एक्सपोर्ट की है। यह वित्तीय वर्ष 2021 के 5,131 यूनिट के मुकाबले 1,174 यूनिट की बढ़त दर्ज की गयी है। वहीं फरवरी 2022 के 2,337 यूनिट के मुकाबले 4% की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी ने घरेलू बाजार में बिक्री को बढ़ाने के लिए कई डिस्काउंट दिए थे। लेकिन इसके बावजूद लाभ नहीं मिल पाया है।
होंडा सिटी हाइब्रिड मॉडल को आधिकारिक रूप से 14 अप्रैल को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। यह होंडा की इस साल की सबसे बड़ी लॉन्च होने वाली है। वर्तमान में होंडा सिटी को पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में उपलब्ध किया गया है। बता दें कि होंडा सिटी हाइब्रिड को इस साल फरवरी में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के प्रतिबंधों के चलते लॉन्च को टाल दिया गया।
भारत में सिटी हाइब्रिड को पेश करने के बाद इसे मई में लॉन्च किया जाएगा। होंडा हाइब्रिड को कंपनी की सेंसिंग तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है। वर्तमान में होंडा इस तकनीक का उपयोग अपनी हाइब्रिड कारों के वैश्विक मॉडलों में कर रही है। होंडा की सेंसिंग तकनीक सुरक्षा फीचर्स का एक पैकेज है जिसमें अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ऑटो हाई बीम असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग समेत कई तरह के सुरक्षा फीचर्स को शामिल किया गया है।
यह भारत में होंडा की पहली ऐसी कार होगी जो कई तरह के सेफ्टी फीचर्स से भरपूर होगी। इसके चलते होंडा सिटी हाइब्रिड की कीमत भी इसके अन्य वैरिएंट के मुकाबले अधिक होगी। कंपनी इसे भारत में सिटी सेडान के टॉप वैरिएंट के तौर पर बेचे सकती है। नई होंडा सिटी का इंजन बेहद खास होने वाला है। यह एक हाइब्रिड इंजन है जिसमें होंडा की i-MMD हाइब्रिड तकनीक का उपयोग किया गया है।
 क्रॉसओवर एसयूवी होंडा एचआर-वी का टीजर जारी किया है। कंपनी अपनी नई एसयूवी का खुलासा 4 अप्रैल को करने वाली है जिसके बाद इसे न्यूयॉर्क ऑटो शो 2022 में लॉन्च किया जाएगा। जारी की गई टीजर की तस्वीर में होंडा HR-V के एलईडी टेललाइट और बैजिंग को दिखाया गया है।
टीजर तस्वीर के अलावा होंडा ने आगामी क्रॉसओवर एसयूवी के बारे किसी भी जानकारी खुलासा नहीं किया है। हालांकि, कंपनी ने जनवरी 2022 में इस एसयूवी का स्केच जारी किया था जिसमें इस एसयूवी की डिजाइन की जानकारी सामने आई थी। डिजाइन स्केच के अनुसार, होंडा एचआर-वी में एक नया फ्रंट ग्रिल दिया गया है जो कंपनी के सिग्नेचर ग्रिल से बिलकुल अलग है। इसके अलावा, कार में बड़ा एयरडैम दिया गया है जिसपर मेश डिजाइन ग्रिल है।
कंपनी की बिक्री में हर महीने लगातार गिरावट दर्ज हो रही है और इसका बड़ा कारण कंपनी लोकप्रिय सेगमेंट में मौजूद नहीं है और ऐसे में बिक्री में कमी आ रही है। अब कंपनी कई मॉडल्स को लेकर आ रही है अब देखना होगा बिक्री कितनी बेहतर होती है।

रेल नेटवर्क एवं बिजली पारेषण लाइन का उद्घाटन

रेल नेटवर्क एवं बिजली पारेषण लाइन का उद्घाटन    

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा ने शनिवार को सीमा पार रेल नेटवर्क एवं बिजली पारेषण लाइन का उद्घाटन किया। साथ ही नेपाल में भारत के रुपे भुगतान कार्ड की शुरुआत की। दोनों पक्षों ने रेलवे और ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देने के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जबकि कई क्षेत्रों में व्यापक सहयोग की प्रतिबद्धता जताई।
देउबा ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा मुद्दे पर चर्चा हुई और उन्होंने मोदी से द्विपक्षीय तंत्र कायम करके इसे हल करने का आग्रह किया। मोदी ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि भारत और नेपाल की दोस्ती, हमारे लोगों के आपसी संबंध, ऐसी मिसाल विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलती। हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति, हमारे आदान-प्रदान के धागे, प्राचीन काल से जुड़े हुए हैं।
अनादिकाल से हम एक-दूसरे के सुख-दुःख के साथी रहे। उन्होंने कहा कि भारत शांति, समृद्धि और विकास के लिए नेपाल की यात्रा में एक मजबूत साथी रहा है और रहेगा। मोदी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बिजली सहयोग पर संयुक्त बयान इस क्षेत्र में भविष्य में सहयोग का एक ‘ब्लूप्रिंट’ साबित होगा।
उन्होंने कहा कि नेपाल की जलविद्युत विकास योजनाओं में भारतीय कंपनियों की अधिक भागीदारी पर सहमति बनी है। वार्ता के बाद, दोनों प्रधानमंत्रियों ने बिहार के जयनगर और नेपाल के कुर्था के बीच पहली ब्रॉड-गेज यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। देउबा ने कहा कि भारत के साथ नेपाल के संबंध अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
नेपाली प्रधानमंत्री एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को तीन दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे थे। काठमांडू में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद पिछले साल जुलाई में पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनने के बाद देउबा की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है।

प्रिलिमनरी परीक्षा की तारीख का ऐलान: आयोग

प्रिलिमनरी परीक्षा की तारीख का ऐलान: आयोग  

अविनाश श्रीवास्तव                
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए प्रिलिमनरी परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वह अब आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परीक्षा के नोटिस को देख सकते हैं। बता दें जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक आयोग द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 15 मई 2022 को दोपहर 12:00 से लेकर 2:00 तक आयोजित होगी। वहीं यह प्रिलिमनरी परीक्षा राज्य के 21 जिला मुख्यालयों में आयोजित कराई जाएगी।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा शुरू होने के एक हफ्ते पहले अपलोड होगा। बता दें इस भर्ती के पदों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 अंकों के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे और सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। आयोग द्वारा आयोजित इस प्रिलिमनरी परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को ही मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड के माध्यम से लॉगिन करना होगा। जिसके बाद एडमिट कार्ड के बॉक्स में उपलब्ध टैब पर क्लिक करते हुए उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं सभी उम्मीदवार प्रवेश पत्र में दिए गए आवश्यक निर्देश को जरूर पढ़ें।

हेलीकॉप्टर के डिजाइन में प्रगति की आवश्यकता

हेलीकॉप्टर के डिजाइन में प्रगति की आवश्यकता 

इकबाल अंसारी       

हैदराबाद। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत ने पांच टन श्रेणी में हेलीकॉप्टरों के डिजाइन, विकास और संचालन में अपनी क्षमता दिखायी है और वैश्विक नेता बनने के लिए 10-टन वजनी भारतीय बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर के डिजाइन में प्रगति की आवश्यकता है।

राजनाथ सिंह ने यहां चेतक हेलीकॉप्टर के हीरक जयंती समारोह में कहा कि एक अनुमान के मुताबिक, भारत में 1,000 से अधिक असैन्य हेलीकॉप्टरों की मांग है और इतनी ही संख्या में सैन्य क्षेत्र में हेलीकॉप्टरों की मांग है, जो हेलीकॉप्टर बाजार में असीम क्षमता का संकेत देता है। उन्होंने कहा कि बाहरी परिस्थितियों ने भारत के अहम हथियारों और उपकरणों की सेवा-योग्यता पर असर डाला है और अत: आत्म-निर्भरता का प्रयास वक्त की मांग है।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...