शनिवार, 2 अप्रैल 2022

दूसरी खुराक में कोवैक्सीन दिए जाने पर अच्छे नतीजे

दूसरी खुराक में कोवैक्सीन दिए जाने पर अच्छे नतीजे  

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के मामले में कोविशील्ड, कोवैक्सीन और दोनों के मिश्रण की खुराक ले चुके लोगों में एंटीबॉडी का स्तर छह महीने के बाद घटने लगता है। राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी), पुणे के एक अध्ययन से यह संकेत मिला है।
वैज्ञानिक डॉ. प्रज्ञा यादव ने कहा कि डेल्टा और अन्य चिंताजनक स्वरूप के मामले में पहली खुराक में कोविशील्ड और दूसरी खुराक में कोवैक्सीन दिए जाने पर अच्छे नतीजे मिले। अध्ययन के निष्कर्ष जर्नल ऑफ ट्रैवल मेडिसिन में प्रकाशित किए गए हैं।
अध्ययन के तहत तीन श्रेणियों में टीके के प्रभाव का आकलन किया गया और परीक्षण के तहत सभी लोगों की करीबी तौर पर निगरानी की गई।
अध्ययन से पता चला कि ओमीक्रोन के मामले में टीकाकरण उपरांत बनी प्रतिरोधी क्षमता छह महीने बाद कमजोर होने लगी। इससे टीकाकरण रणनीति में बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है।

डिप्टी सीएम ने अभिभावकों के साथ चर्चा की

डिप्टी सीएम ने अभिभावकों के साथ चर्चा की     

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। देशभर में ऐसे तो दिल्ली सरकार के एजुकेशन मॉडल की चर्चा होती रही है। सरकार और छात्र-छात्रों के अभिभावकों के बीच इसी मॉडल के तहत मेगा संवाद का कार्यक्रम रखा गया। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ चर्चा की। वहीं दिल्ली के सभी स्कूलों में भी छात्रों और स्कूल प्रबंधन के बीच मेगा पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग आयोजित की जा रही है।
कोरोना संकट के करीब दो साल के बाद दिल्ली में स्कूल एक बार फिर पूरी तरह से खुल रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार की मेगा पैरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग के दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सरकार की शिक्षा नीति को लेकर अभिभावकों से संवाद किया। बता दें कि कोरोना के चलते तकरीबन 2 साल बाद स्कूल पूरी तरह से खुले हैं। जिसके बाद पेरेंट्स-टीचर मीटिंग आयोजित की गई।
इस दौरान शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल में हर क्लास रूम का राउंड लगाया और वहां मौजूद बच्चों और उनके माता-पिता से बातचीत की। पेरेंट्स-टीचर मीटिंग के बारे में मनीष सिसोदिया ने कहा की ‘यह बहुत ज़रूरी था। उन्होंने कहा बच्चों के बीच जो लर्निंग गेप आया है उसको पैरेंट्स और टीचर्स दोनों को मिलकर भरना है।
सिसोदिया ने कहा कि ऑनलाइन का मॉडल बंद हो गया है। अब से ऑफलाइन ही पढ़ाई हो रही है। बच्चों के अंदर चाहे किसी भी लेवल का हो एक अवसाद आया है उस पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को मेडिटेशन और माइंडफूलनेस सिखाएंगे और लर्निंग गैप पर काम किया जाएगा।
दिल्ली के एंड्रयूजगंज में स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में ये मेगा इवेंट आयोजित किया गया। यहां छात्रों के पैरेंट्स के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से तैयार की गई नीतियों को लेकर जानकारी दी। साथ ही अभिभावकों से फीडबैक भी लिया ताकि सिस्टम को और बेहतर बनाया जा सके। वहीं यह कार्यकर्म शाम के शिफ्ट में लगने वाले स्कूलों में शाम 6 बजे होनी है।

दहेज हत्या के मामलें में आजीवन कारावास की सजा

दहेज हत्या के मामलें में आजीवन कारावास की सजा   

संदीप मिश्र             
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की स्थानीय अदालत ने दहेज हत्या के एक मामलें में मृतक महिला के पति और उसके माता-पिता को आजीवन कारावास की सजा और 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
बुलंदशहर के अपर जिला सत्र न्यायाधीश 'फास्ट ट्रेक कोर्ट' ने अतिरिक्त दहेज न मिलने के कारण पत्नी की हत्या करने के 04 साल पुराने मामले में शुक्रवार को पति और सास ससुर को दहेज हत्या का दोषी करार देते हुए यह सजा सुनायी है। अभियोजन पक्ष की ओर से मामले की जानकारी देते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि बड़ागांव थाना के अरनिया गांव में 4 साल पहले स्थानीय निवासी सुभाष ने अतिरिक्त दहेज न मिलने के कारण अपने पिता रोहतास और मां सरोज देवी की मदद से अपनी 27 वर्षीय पत्नी शीतल की हत्या कर दी थी। थाने में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पति उसके पिता और माता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विवेचना के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया।
मुकदमे की अंतिम सुनवाई पर अपर जिला सत्र न्यायाधीश ने पुलिस की विवेचना रिपोर्ट को सही करार देते हुए इसे जघन्य अपराध की श्रेणी में चिन्हित कर आरोपियों काे दोषसिद्ध करार दिया। पुलिस की पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने अभियुक्त सुभाष उसके पिता रोहतास और माँ सरोज देवी को शादी के बाद अतिरिक्त दहेज न मिलने के कारण शीतल की हत्या का दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-176, (वर्ष-05)
2. रविवार, अप्रैल 3, 2022
3. शक-1984, चैत्र, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2078। 
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम-38+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

2 अप्रैल को 2 दिवसीय काशी यात्रा पर आएंंगे सीएम

अप्रैल को 2 दिवसीय काशी यात्रा पर आएंंगे सीएम            

संदीप मिश्र               

वाराणसी। लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनें योगी आदित्यनाथ, पहली बार दो दिवसीय काशी यात्रा पर 2 अप्रैल को आएंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे एवं अगले दिन नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की अगवानी करेंगे। प्रोटोकाल के मुताबिक मुख्यमंत्री शनिवार को शाम लगभग साढ़े पांच बजे के करीब पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद कार से सीधे सर्किट हाउस आएंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन रविवार को सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। नेपाल के पीएम की अगवानी करेंगे। नेपाल के पीएम का आगमन बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुबह लगभग नौ बजे के करीब होगा। नई दिल्ली से वह यहां आ रहे हैं।

नेपाल के पीएम के साथ ही मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से वाया कार से सुबह लगभग दस बजे कालभैरव मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम व नेपाली मंदिर यानी श्री समराजेश्वर पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में मत्था टेकेंगे। दर्शन-पूजन के बाद नेपाल के पीएम के साथ मुख्यमंत्री होटल ताज गंगेज आएंगे और लगभग दो घंटे यानी दोपहर 12 से दो बजे तक रहेंगे। इस दौरान होटल में नेपाल के पीएम के साथ बैठक, लंच निर्धारित है। इसके बाद नेपाल के पीएम व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार से बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे। नेपाल के पीएम दोपहर तीन बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे तो वहीं मुख्यमंत्री राजकीय हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी यात्रा पर शनिवार को शाम यहां पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री बड़ी परियोजनाओं की प्रगति की जमीनी पड़ताल भी कर सकते हैं। चर्चा है कि मुख्यमंत्री फुलवरिया फोरलेन के फ्लाईओवर व खिड़किया घाट का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण की उम्मीद शनिवार को देरशाम जताई जा रही है क्योंकि अगले दिन मुख्यमंत्री नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ अधिक समय गुजारेंगे। मुख्यमंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक निर्धारित नहीं है लेकिन तैयारी पूरी रखी गई है। इसके साथ ही सभी विभागाध्यक्षों ने अपने पटल के कर्मियों से प्रगति रिपोर्ट तलब किया है। वहीं, सभी को पूरी तरह अपडेट रहने को भी कहा है। जिलाधिकारी की ओर से तीस अप्रैल को ही सभी विभागों को निर्देशित कर दिया था कि आगामी दौरे में मुख्यमंत्री की ओर से कार्यालय की जांच की जा सकती है। इसलिए समय से कार्यालय आएं और साफ-सफाई का मुकम्मल इंतजाम रखें। पब्लिक की समस्याएं प्राथमिकता से सुनें, मौके पर निस्तारण करें।


गाजियाबाद एसएसपी का चार्ज, डीआईजी को सौंपा

गाजियाबाद एसएसपी का चार्ज, डीआईजी को सौंपा     

अश्वनी उपाध्याय               

गाज़ियाबाद। जिलें में बढ़ते अपराधों की स्थायी समस्या का अस्थाई समाधान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद एसएसपी का चार्ज डीआईजी एलआर कुमार को सौंप दिया हैं। एल आर कुमार फिलहाल डीआईजी सतर्कता (लखनऊ) के पद पर भी कार्यरत हैं। पुलिस महानिरीक्षक, कानून एवं व्यवस्था संजीव गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए एल आर कुमार को तत्काल पदभार संभालने का निर्देश दिया है।
डीआईजी सतर्कता लख़नऊ एल आर कुमार को अस्थायी रूप से गाजियाबाद जिले की कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए नियुक्त किया गया है। गाजियाबाद में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि अभी एलआर कुमार की तैनाती अस्थाई तौर पर हुई है। वहीं, दूसरी ओर आईजी प्रवीण कुमार ने गाजियाबाद का दौरा करेंगे, वे विभिन्‍न थानों पर निरीक्षण करेंगे। योगी सरकार के इस तरह के कदम से सरकार की मंशा साफ हो जाती है कि वो काम में लापरवाही और भ्रष्‍टाचार बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं करेगी।

विद्यालय के नए सत्र की शुरुआत, सुंदरकांड का पाठ

विद्यालय के नए सत्र की शुरुआत, सुंदरकांड का पाठ     

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2079 भारतीय नव वर्ष की पूर्व संध्या एवं विद्यालय के नए सत्र के प्रारंभ होने के अवसर पर सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया गया। पाठ के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने विधिवत पूजन अर्चन किया तथा पूरे सत्र विद्यालय एवं पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा अध्यापक- अध्यापिकाओ के प्रगति की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की। 
उसके तत्पश्चात विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता एवं समस्त अध्यापक तथा अध्यापिकाओ एवं छात्र छात्राओं ने मिलकर के संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया। सुंदरकांड की समाप्ति के पश्चात संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने कई भजन भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने भारतीय नववर्ष के बारे में छात्र-छात्राओं एवं आए हुए अभिभावकों को इसकी विधिवत जानकारी देते हुए सब से आह्वान किया कि आप सभी भारतीय नववर्ष का स्वागत करें और आसपास में रहने वाले सभी परिवारों को प्रेरित भी करें, कि भारतीय नववर्ष का धूमधाम से स्वागत करें। पाठ का समापन आरती एवं सभी को प्रसाद देकर के किया गया। सुंदरकांड के पाठ का संयोजन आचार्य सत्यप्रकाश पांडे ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाए उपस्थित रहे‌।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...