गुरुवार, 31 मार्च 2022

सोनिया ने 'मनरेगा स्कीम' को लेकर बोला हमला

सोनिया ने 'मनरेगा स्कीम' को लेकर बोला हमला     

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने गुरुवार को लोकसभा में मनरेगा स्कीम को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर उनका नाम लिए बिना ही तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग इस स्कीम की आलोचना करते थे। कुछ साल पहले इस स्कीम का मजाक बनाया गया था, लेकिन कोरोना काल में इसके चलते करोड़ों गरीबों को समय पर मदद मिल पाई। उन्होंने कहा, ‘मनरेगा स्कीम का कई लोगों ने कुछ साल पहले मजाक उड़ाया था। लेकिन इसके कोरोना काल में जब लॉकडाउन लगा तो करोड़ों गरीबों को समय पर मदद पहुंचाने का काम किया। इसने सरकार को बचाने में सकारात्मक भूमिका अदा की।
इसके साथ ही सोनिया गांधी ने मनरेगा स्कीम के बजट आवंटन में कटौती पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा, ‘मैं केंद्र सरकार से मांग करती हूं कि मनरेगा स्कीम के लिए बजट का आवंटन किया जाए। काम के 15 दिनों के भीतर मजदूरों के खातों में इसकी पेमेंट पहुंच जानी चाहिए। यदि किसी भी तरह की देरी होती है तो फिर उन्हें इसकी क्षतिपूर्ति करननी चाहिए।’ सोनिया गांधी ने मनरेगा स्कीम में भ्रष्टाचार की ओर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों से कहा जाना चाहिए कि उनके सालाना प्लान तब तक अप्रूव नहीं होंगे, जब तक कि वे सोशल ऑडिट नहीं कराते हैं।
सोनिया गांधी ने कहा कि मनरेगा स्कीम के कामों के ऑडिट के लिए लोकपाल की नियुक्ति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस स्कीम का सोशल ऑडिट होना चाहिए, लेकिन पेमेंट रोककर गरीब मजदूरों को सजा नहीं दी जानी चाहिए। यूपीए सरकार की इस स्कीम की पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरुआती दौर में आलोचना की थी। हालांकि इसके बाद यह स्कीम लगातार जारी रही और कोरोना काल में लोगों को इससे तत्काल रोजगार गांवों में मिल सका था। खासतौर पर यूपी और बिहार में इस स्कीम ने कोरोना काल में गरीबों की मदद करने का काम किया था।
पीएम मोदी ने कहा था- यूपीए की विफलता का स्मारक है मनरेगा।
मनरेगा आपकी विफलताओं का जीता-जागता स्मारक है। आजादी के 60 साल के बाद भी यह स्थिति है तो इससे पता चलता है कि कांग्रेस ने गरीबी को खत्म करने के लिए किस तरह से काम किया था। आप लोगों से गड्ढे खुदवाते हैं और फिर उसके बदले में उन्हें पैसे देते हैं। मैं इस स्कीम को बंद नहीं करने वाला हूं, गाजे-बाजे के साथ इसे जारी रखूंगा।

4 अप्रैल से प्रारंभ होगा वार्षिक ‘चिथिराई उत्सव’

4 अप्रैल से प्रारंभ होगा वार्षिक ‘चिथिराई उत्सव’  

इकबाल अंसारी          
मदुरै। तेरह दिवसीय वार्षिक ‘चिथिराई उत्सव’ चार अप्रैल से शुरू होगा। इसे प्रसिद्ध श्री मीनाक्षी-सुंदरेश्वर मंदिर का ‘चिथिराई ब्रह्मोत्सवम’ के नाम भी जाना जाता है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि महोत्व की शुरुआत पांच अप्रैल को भगवान सुंदरेश्वर के 56 फीट ऊंचे “द्वाजस्तंभ” (ध्वजस्तंभ) पर पारंपरिक तरीके से पवित्र ध्वज के फहराने के साथ होगी। पट्टाभिषेकम’ (देवी मीनाक्षी के लिए राज्याभिषेक) 12 अप्रैल को किया जाएगा और प्रसिद्ध ‘थिरुक्कल्याणम’ (आकाशीय विवाह कार्यक्रम) 14 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर का रथ उत्सव 15 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।
इसके बाद 16 अप्रैल को ‘भगवान कल्लाझगर का वैगई नदी में प्रवेश’ कार्यक्रम का शानदार आयोजन होगा। हिंदू धार्मिक एवं बंदोबस्ती विभाग के अधिकारियों ने इसके लिए व्यापक व्यवस्था की है। देश और विदेश के लाखों भक्तों के चिथिराई उत्सव में भाग लेने की उम्मीद है। सरकार की ओर से 2020 में कोरोना के मद्देनजर लगाई गए ज्यादातर पाबंदियां हटा दी गई हैं।

'भ्रष्टाचार' की वजह से जनता बुरी तरह त्रस्त: यादव

'भ्रष्टाचार' की वजह से जनता बुरी तरह त्रस्त: यादव   

संदीप मिश्र             
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा राज में सरकारी व्यवस्था में व्यापक स्तर पर फैले भ्रष्टाचार की वजह से जनता बुरी तरह त्रस्त है। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। उत्तर प्रदेश में नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जानबूझकर परीक्षाओं के पेपर लीक कराए जाते हैं ताकि उनके परिणाम नहीं आएं और युवाओं को नौकरियों से वंचित रखा जा सके। समाजवादी पार्टी अन्याय और गैर-बराबरी के खिलाफ डॉ. लोहिया और डॉ. अम्बेडकर की विचारधारा से प्रेरणा लेकर संघर्षरत है। अखिलेश यादव आज सैकड़ों कार्यकर्ताओं से पार्टी मुख्यालय लखनऊ में मिले और सरकारी उत्पीड़न सम्बंधी उनकी शिकायतों को सुना। उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में निर्दोश लोगों को फंसाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की मिली भगत से समाजवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। जिला पंचायत के चुनावों की तरह स्थानीय प्राधिकरण क्षेत्र से विधान परिषद के प्रत्याशी समाजवादियों को तथा उनके समर्थकों को हर तरह से डराया धमकाया जा रहा हैं। 
उन्हें अपना नामांकन पत्र भी नहीं जमा करने दिया गया। यादव ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों के हितों की संरक्षक पार्टी है। जब राज्य में विधानसभा चुनाव होने थे तब डीजल-पेट्रोल, रसोईगैस के दामों पर नियंत्रण रहा, चुनाव खत्म होते ही इन सबके दाम बढ़ गए है। इससे जनता बुरी तरह त्रस्त है। घरेलू अर्थव्यवस्था अस्तव्यस्त हो गई है। अखिलेश यादव ने कहा भाजपा राज में सरकार ने पेट्रोल से लोगों को लूटा अब अपराधीतत्व पेट्रोल पम्प वालों को लूटने में प्रशिक्षित हो गए है। भाजपा सरकार का अभिनंदन करते हुए अपराध की नई घटनाएं रोज ही सुर्खियां बना रही है। महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं। सम्मान का आडम्बर करने वाली भाजपा सरकार के समय सफाई कर्मियों की कार्य सुरक्षा के लिए कुछ नही किया गया। उनकी जानें सस्ती हैं। 
यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अधीन 34लाख से अधिक अभ्यर्थियों को अधूरी भर्ती पूरी होने का इंतजार है। प्रदेश के विभिन्न विभागों में एक लाख पद खाली पड़े है। अस्पतालों में डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ तक नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी संघर्ष से कभी मुंह नहीं मोड़ते हैं। विधानसभा चुनावों में भाजपा ने सरकारी मशीनरी का खूब दुरूपयोग किया और धांधली की। लेकिन हमें निराश होने की जरूरत नहीं है। कार्यकर्ता अभी ईमानदारी से समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए जुट जाएंगे तो कल हमारा होगा। भविष्य में भाजपा का सूपड़ा साफ होना तय है।

अप्रैल से प्रारंभ कर सकते हैं 'जोसेफ' की शूटिंग: सनी

अप्रैल से प्रारंभ कर सकते हैं 'जोसेफ' की शूटिंग: सनी  

कविता गर्ग             
मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल अप्रैल में मलयालम सुपरहिट फिल्म जोसेफ के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। बताया जा रहा है कि सनी देओल मलयालम की सुपरहिट क्राइम थ्रिलर फिल्म जोसेफ के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।सनी देओल, फिल्म जोसेफ की शूटिंग को अप्रैल से शुरू कर सकते हैं और गर्मियों के अंत तक शूटिंग के खत्म होने की भी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। 
फिल्म की कहानी को हिंदी दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बदलाव किया गया है। फिल्म की कहानी अब जयपुर में सेट की जाएगी।
इस फिल्म में सनी को मूल फिल्म का निर्देशन करने वाले निर्देशक एम पद्मकुमार ही करेंगे। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में सनी एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी, जो इंवेस्टिगेशन काफी माहिर होता है। वर्ष 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म का कहानी एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पूर्व पत्नी की मौत के बाद अप्रत्याशित रूप में आपराधिक मामले में फंस जाता है।

जनहित में कीमतें, तत्काल नियंत्रित करनी चाहिए

जनहित में कीमतें, तत्काल नियंत्रित करनी चाहिए     

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि की सीधी चोट गरीबों पर पड़ रही है और सरकार को जनहित में कीमतें तत्काल नियंत्रित करनी चाहिए।
गांधी ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को संसद में भी उठा रही है। लेकिन सरकार विपक्ष की इस मांग को नजरअंदाज कर रही है। उनका कहना था कि सरकार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें तत्काल नियंत्रित करनी चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे कांग्रेस पार्टी के सांसद संसद में और अन्य नेता तथा कार्यकर्ता पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले 10 दिनों में नौ बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए गए और इसकी सीधी चोट गरीब लोगों पर पड़ रही है, इसलिए हमारी मांग है की बढ़ती कीमतों को सरकार नियंत्रित करें और पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाना बंद करें।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ पूरे देश में लगातार प्रदर्शन करेगी। सरकार इस बढ़ोतरी से हज़ारों करोड़ रुपए कमा रही है। सरकार का सीधा फार्मूला है कि गरीबों की जेब से पैसे निकालो और अपना भंडार भरो।

सोशल मीडिया के जरिए सलमान पर आरोप लगाए

सोशल मीडिया के जरिए सलमान पर आरोप लगाए    

कविता गर्ग              
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए सलमान पर इनडायरेक्टली, कुछ आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए किसी का नाम लिए बिना बॉलीवुड के हार्वे वेनस्टेन को धमकी दी है। साथ ही उन्होंने एश्वर्या राय बच्चन के नाम का भी उपयोग किया है। बता दें हार्वी वीन्सटीन हॉलीवुड के मशहूर प्रड्यूसर और फिल्ममेकर हैं। हार्वी पर एक, दो नहीं बल्कि कई सारी महिलाओं और एक्ट्रेसेस ने रेप करने, मारपीट करने और धमकाने के आरोप लगाए थे।
सलमान ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘बॉलीवुड के हार्वी वीन्सटीन, एक दिन तुम्हारा भी पर्दाफाश होगा। जिन महिलाओं को तुमने अब्यूज किया है, एक दिन वो सामने आएंगी और अपना सच बताएंगी। जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया था।
सोमी ने एक पुराने इंटरव्यू में सलमान के साथ अपनी रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘सलमान मेरे पहले ब्वॉयफ्रेंड थे। लेकिन ऐश्वर्या राय बीच में आईं और मेरा रिश्ता टूट गया। सलमान पर मेरा क्रश उस वक्त हो गया था, जब मैं टीनएजर थी। यही क्रश मुझे फ्लोरिडा से इंडिया ले आया। मैंने फिल्मों में सिर्फ इसलिए काम करना शुरू किया था ताकि मैं सलमान से शादी कर सकूं।’ 1997 में सलमान की नजदीकियां ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर ऐश्वर्या राय से बढीं और सोमी के साथ उनका ब्रेकअप हो गया था।
करीब 8 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। सलमान-सोमी
1991 से 1997 के बीच सोमी ने फिल्म ‘अंत’, ‘किशन’, ‘अवतार’, ‘तीसरा कौन’, ‘आंदोलन’ और ‘अग्निचक्र’ जैसी करीब 10 फिल्मों और कुछ विज्ञापनों में काम किया था। सोमी की मुलाकात सलमान से एक स्टूडियो में हुई थी। करीब 8 साल तक सोमी सलमान के साथ रिलेशनशिप में रहीं। दोनों ने फिल्म ‘बुलंद’ में साथ काम किया है, जो आज तक रिलीज नहीं हो सकी। यह फिल्म 80 प्रतिशत शूट हो चुकी थी।

राज्यसभा में जाने की तमन्ना, राजनीति में हलचल

राज्यसभा में जाने की तमन्ना, राजनीति में हलचल    

अविनाश श्रीवास्तव          
नई दिल्ली/पटना। पटना के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से राज्यसभा में जाने की तमन्ना जताई है। उसके बाद से बिहार की राजनीति में जबरदस्त हलचल मच गई है। उधर, बिहार सरकार में जेडीयू की सहयोगी बीजेपी भी नीतीश कुमार को राज्यसभा भेजने का समर्थन कर रही है।
बिहार बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और विधायक हरि भूषण ठाकुर ने यहां तक कह दिया कि अगर नीतीश कुमार राज्य सभा में जाना चाहते हैं तो बीजेपी उनकी इच्छा को पूरा करेगी और ऐसा होने की स्थिति में फिर बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा।
सूत्रों के मुताबिक, बिहार में कानून व्यवस्था और शराबबंदी के मुद्दे को लेकर जिस तरीके से लगातार नीतीश कुमार का ग्राफ गिरता जा रहा है, उसके बाद से बीजेपी इस मौके का फायदा उठाकर नीतीश कुमार को राष्ट्रीय राजनीति में भेजकर बिहार में अपना सीएम बनाने की जुगत में लग गई है।
जानकारी के मुताबिक, अगर नीतीश कुमार बिहार की राजनीति को छोड़कर दिल्ली आते हैं तो ऐसे हालात में बिहार में बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाएगी, क्योंकि 2020 विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी 74 विधायकों के साथ सबसे बड़ी एनडीए में घटक दल थी और पिछले दिनों वीआईपी पार्टी के 3 विधायकों के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद अब पार्टी की विधानसभा में संख्या 77 हो गई है।
बीजेपी, यानी कि, 2020 विधानसभा चुनाव के बाद और ज्यादा मजबूत हो गई है और लगातार बीजेपी नेताओं के तरफ से भी इस तरीके के बयान आते रहते हैं कि अब बिहार में बीजेपी का मुख्यमंत्री होना चाहिए।
सूत्र बताते हैं कि अगर नीतीश कुमार राज्यसभा में जाते हैं तो इस स्थिति में बीजेपी बिहार में अपना मुख्यमंत्री देगी जबकि जदयू के दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए बीजेपी कोई दलित या ओबीसी चेहरे को भी तलाश कर रही है और इस बात की भी पूरी संभावना है कि इन्हीं दोनों जातियों में से बीजेपी का कोई मुख्यमंत्री हो सकता है।
केंद्र सरकार में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी ओबीसी चेहरा हैं और बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके नाम की भी चर्चा है।‌ जहां तक जनता दल यूनाइटेड के दो को डिप्टी सीएम बनाए जाने का सवाल है तो मौजूदा जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर सांसद ललन सिंह, बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और मंत्री श्रवण कुमार में से किसी दो को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...