गुरुवार, 31 मार्च 2022

रिकवरी रूम की चिमनी में लगीं आग, हताहत नहीं

रिकवरी रूम की चिमनी में लगीं आग, हताहत नहीं    

संदीप मिश्र                  
लखनऊ। राजधानी स्थित ज्ञान डेयरी के प्लांट में किन्ही कारणों के चलते आग लग गई। चिमनी के भीतर से काला धुआं और आग की लपटें निकलती देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियां फैक्ट्री में लगी आग पर पानी बरसाते हुए उसे काबू करने के प्रयास में जुट गई। आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
बृहस्पतिवार को महानगर के कुर्सी रोड स्थित ज्ञान डेयरी के प्लांट में कामकाज चल रहा था तो रिकवरी रूम की चिमनी में आग लग गई। चिमनी से काला धुआं और आग की लपटें निकलती हुई देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म समेत आग बुझाने की 4 गाड़ियों के माध्यम से काफी देर तक आग पर पानी बरसाया और उसके ऊपर काबू पाया।
एफएसओं इंदिरानगर शेर अली खान ने बताया है कि कुर्सी रोड स्थित ज्ञान डेयरी की ड्रायर मशीन जो गर्म हवा को बाहर निकालती है उसी से जुड़ी चिमनी में आग लगने की सूचना मिली। जिस समय टीम मौके पर पहंुची तो उस वक्त टीन चिमनी टीन शेड से ढकी हुई थी। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। उधर प्लांट के अधिकारियों ने फैक्ट्री में लगी आग की बाबत कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

अरहर व उड़द दाल के आयात को मुक्त श्रेणी में रखें

अरहर व उड़द दाल के आयात को मुक्त श्रेणी में रखें     

अकांशु उपाध्याय                    

नई दिल्ली। घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए केंद्र सरकार ने मार्च 2023 तक अरहर दाल और उड़द दाल के आयात को मुक्त श्रेणी में रखने का फैसला किया है। मुक्त श्रेणी में डाले जाने का मतलब है कि इन दालों के आयात पर कोई पाबंदी नहीं होगी। सरकार ने बयान जारी कर कहा है, घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने के सक्रिय कदम के तहत केंद्र ने 31 मार्च, 2023 तक अरहर और उड़द के आयात को मुक्त श्रेणी के तहत रखने के निर्णय को अधिसूचित किया।सरकार के अनुसार, इस नीतिगत उपाय को संबधित विभागों और संगठनों द्वारा सुविधाजनक उपायों और इसके कार्यान्वयन की बारीकी से निगरानी के साथ सहयोग दिया गया है।

इस फैसले ने अगले वित्त वर्ष में तुअर और उड़द के लिए आयात नीति व्यवस्था से जुड़ी अटकलों पर विराम लगा दिया है। यह नीति एक स्थिर व्यवस्था का भी संकेत देती है। इस नीति से सभी अंशधारकों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है। सरकार का कहना है कि इस उपाय से देश में दालों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए इनका निर्बाध आयात सुनिश्चित किया जा सकेगा। गौरतलब कि इन दालों की उपलब्धता में बढ़ोतरी से इनके दाम घटेंगे और इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को पहुंचेगा।

दरअसल, केंद्र सरकार ने 15 मई, 2021 से तहत अरहर, उड़द और मूंग के आयात को ‘मुक्त श्रेणी’ में डाल दिया था जो 31 अक्टूबर, 2021 तक वैध था। बाद में मूंग दाल को इस श्रेणी से निकाल दिया गया और अरहर व उड़द के आयात के संबंध में मुक्त व्यवस्था को 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया गया।

भारत: टीकाकरण के 184.06 करोड़ डोज लगाए

भारत: टीकाकरण के 184.06 करोड़ डोज लगाए   

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। भारत में अब तक कोरोना के टीकाकरण के 184.06 करोड़ (1,84,06,55,005) डोज़ लगाए जा चुके हैं। इनमें पहली खुराक, दूसरी खुराक और प्रिकॉशन डोज़ भी शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अथक परिश्रम किया है।
12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के लिए कोविड-19 का टीकाकरण 16 मार्च 2022 को प्रारंभ हुआ था। टीकाकरण प्रारंभ होने से अब तक इस आयु वर्ग के 1.06 करोड़ (1,60,81,696) से अधिक किशोरों को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है।
इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया भारत में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। वर्तमान में भारत में कुल सक्रिय मामले 14,307 हैं। जो सक्रिय मामलों के 0.03% है। परिणाम स्वरूप भारत में स्वस्थ होने की दर बढ़कर 98.76% हो गई है, वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में 1,225 नए मामले सामने आए हैं।

'एनईपीए' ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन

'एनईपीए' ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन    

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। नॉर्थ ईस्टर्न पुलिस अकादमी (एनईपीए) ने एमटीएस, पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। नॉर्थ ईस्टर्न पुलिस अकादमी में कुल 28 वैकेंसी है। इन पदों पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी मिलेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है। आवेदन की आखिरी तारीख 28 अप्रैल 2022 है। अधिक जानकारी के लिए नॉर्थ ईस्टर्न पुलिस अकादमी की वेबसाइट http://nepa.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
नॉर्थ ईस्टर्न पुलिस अकादमी में वैकेंसी का डिटेल
एमटीएस (कुक)- 2 पद
एमटीएस (मसालची)-1 पद
एमटीएस (वाटर कैरियर)-2 पद
एमटीएस (कैंटीन)- 1 पद
एमटीएस स्वीपर- 1 पद
पंप ऑपरेटर- 1 पद
प्लंबर- 1 पद
इलेक्ट्रिशियन- 1 पद
लाइफ गार्ड- 2 पद
एमटीएस सईस- 1 पद
कांस्टेबल एमटी- 2 पद
कांस्टेबल मोटर मैकेनिक- 4 पद
कांस्टेबल बैंड- 2 पद
कांस्टेबल जीडी- 8 पद
एमटीएस- लेवल-1 (18000-56900)
पंप ऑपरेटर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, लाइफ गार्ड- लेवल-2 (19900-63200)
कांस्टेबल- लेवल-1 (18000-56900)
एमटीएस – एमटीएस कैटेगरी के पदों के लिए 10वीं पास होना चाहिए।‌ साथ ही संबंधित ट्रेड की जानकारी होनी चाहिए।
पंप ऑपरेटर- 10वीं पास होना चाहिए।‌ साथ ही मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होनी चाहिए।
प्लंबर- 10वीं पास होने के साथ प्लंबर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होनी चाहिए। साथ ही दो साल का प्रैक्टिकल अनुभव होना चाहिए‌।
लाइफ गार्ड- 10वीं पास होने के साथ तैराकी का सर्टिफिकेट। लाइफ गार्ड या तैराक के रूप में कार्य का दो साल का अनुभव।
कांस्टेबल एमटी- 10वी पास होने के साथ लाइट व्हीकल का ड्राइविंग होना चाहिए। साथ ही तीन साल ड्राइविंग का अनुभव और मोटर मैकनिज्म की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।
कांस्टेबल मोटर मैकेनिक- 10वीं पास होने के साथ मोटर मैकनिज्म में डिप्लोमा होना चाहिए‌।‌ साथ ही लाइट या मीडियम या हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। साथ ही वाहन रिपयर का दो साल का अनुभव जरूरी है।
कांस्टेबल बैंड- 10वीं पास होने के साथ बिगुल या साइड ड्रम जैसे म्युजिकल स्ट्रूमेंट बजाने का अनुभव होना चाहिए।
कांस्टेबल जीडी- 10वीं पास होना चाहिए।

टाटा को 'भारत रत्न' की याचिका पर विचार से इनकार

टाटा को 'भारत रत्न' की याचिका पर विचार से इनकार   

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने उद्योगपति रतन टाटा को भारत रत्न देने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका पर विचार करने से गुरुवार को इनकार कर दिया। याचिकाकर्ता की मांग पर नाराज़गी जताते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति विपिन चावला की खंडपीठ ने सवाल किया , “क्या अदालत का यह काम है कि वह सरकार को किसी व्यक्ति को भारत रत्न पुरस्कार देने का निर्देश दे? यह किस तरह की याचिका है?”

खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को चेतावनी दी कि अगर वह याचिका वापस नहीं लेता है तो अदालत उससे लागत वसूल करेगा। यह सुनने के बाद याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत से याचिका वापस लेने का अनुरोध किया।याचिका में अदालत के समक्ष तर्क दिया गया था कि रतन टाटा का जीवन बेदाग है और वह भारत रत्न से सम्मानित होने के योग्य हैं। क्योंकि वह राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं। वकील ने कहा कि  रतन टाटा ने एक अनुकरणीय जीवन व्यतीत किया है, दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित किया है और एक उत्कृष्ट नेता साबित हुए हैं। उन्होंने याचिका में कहा कि केंद्र सरकार को उद्योगपति रतन टाटा को भारत रत्न देने का निर्देश दिया जाना चाहिए।

तकरीबन 15 दिनों की छुट्टी, बैंकों पर लटकेंगे ताले

तकरीबन 15 दिनों की छुट्टी, बैंकों पर लटकेंगे ताले    

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। देशवासियों के सामने नए साल के आगमन के साथ ही शुरू हुआ परेशानियों का सिलसिला, कहीं से भी थमता हुआ नहीं लग रहा है। 2 दिन पहले ही चार दिनों की बैंक बंदी झेलने वाले देशवासियों को अब अगले महीने भी बैंकों की बंदी का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ेगा। क्योंकि, अप्रैल के महीने में तकरीबन 15 दिनों की छुट्टी की वजह से बैंकों पर ताले लटके रहेंगे।
आगामी शनिवार से 1 अप्रैल के साथ नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत देश के सभी हिस्सों में हो जाएगी। अप्रैल में गुड़ी पड़वा, अंबेडकर जयंती और बैशाखी जैसे प्रमुख त्योहार हैं। अप्रैल में 15 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इन छुट्टियों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के साथ साप्ताहिक अवकाश और अलग-अलग राज्यों में पड़ने वाले त्योहार भी शामिल हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों की अप्रैल की छुट्टियों से संबंधित सूची जारी की है। ऐसे में बैंक से जुड़ा हुआ यदि कोई जरूरी काम है तो इसकी योजना आप पहले से बना लें, ताकि आपको कोई असुविधा न हो। 1 अप्रैल को बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग की वजह से सामान्य कामकाज नहीं होगा। लेकिन आइजोल, चंडीगढ़, शिलांग, शिमला में खुले रहेंगे बैंक। 2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा/उगाडी फेस्टिवल/पहला नवरात्र/तुलुगु न्यू ईयर का दिन/साजीबू नॉन्गमापनबा (बेलापुर, बेंग्लुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। 3 अप्रैल को रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 4 अप्रैल को सरहुल के अवसर पर रांची में बैंक बंद रहेंगे। 5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम जयंती है। हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे। 9 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 10 अप्रैल को रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/तमिल न्यू ईयर डे/चेराओबा/बीजू फेस्टिवल/बोहाग बिहू के अवसर पर शिलांग और शिमला को छोड़कर बाकी जगह बैंक बंद रहेंगे। 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे/बंगाली न्यू ईयर डे (नबाबर्षा)/हिमाचल डे/विशू/बोहाग बिहू के मौके पर जयपुर, जम्मू- श्रीनगर को छोड़कर बाकी जगह बैंक बंद रहेंगे। 16 अप्रैल को बोहाग बिहू के अवसर पर गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे। 
17 अप्रैल को रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 21 अप्रैल को गारिया पूजा के अवसर पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे 23 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 24 अप्रैल रू- रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 29 अप्रैल को शब-ए-कादर/जमात-उल-विदा के अवसर पर जम्मू-श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

ड्रेसकोड का पालन न करने वाले विद्यार्थी देश छोड़ दें

ड्रेसकोड का पालन न करने वाले विद्यार्थी देश छोड़ दें    

इकबाल अंसारी           

बेंगलुरु। कर्नाटक के भीतर चल रहे हिजाब विवाद को लेकर चल रहे जुबानी तीर थमते हुए नहीं लग रहे हैं। हिजाब विवाद में अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता ने कूदते हुए यूनिवर्सिटी के भीतर आयोजित किए गए कार्यक्रम में कहा है कि शिक्षा संस्थाओं में ड्रेसकोड का पालन नहीं करने वाले विद्यार्थी तुरंत देश छोड़ दें। उनकी इस टिप्पणी को लेकर छात्र संघों ने अपना विरोध जाहिर किया है। दरअसल मंगलौर विश्वविद्यालय के मंगल गंगोत्री परिसर में स्नातकोत्तर छात्र परिषद की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसके उद्घाटन के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता कल्लाडका भट को आमंत्रित किया गया था। परिषद का उद्घाटन करने के बाद हुई सभा को संबोधित करते हुए आरएसएस नेता कल्लाडका भट ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे धर्मनिरपेक्ष देश है। यह शांति और सद्भाव की भूमि है। शिक्षा संस्थानों द्वारा निर्धारित की गई ड्रेस को पहनने से इंकार करने वाले विद्यार्थियों की आलोचना करते हुए आरएसएस नेता ने कहा कि अगर वह यहां के नियमों का पालन नहीं कर सकते हैं तो उन्हें देश छोड़कर चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का समृद्ध इतिहास है और मुगल राजा उस इतिहास का हिस्सा नहीं है। उन्होंने मुगल राजा अकबर को लेकर भी कुछ विवादित बातें कही हैं।

उधर आरएसएस नेता कल्लाडका भट की बातों का केंपस फ्रंट ऑफ इंडिया एवं स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से विरोध किया गया है। इन संगठनों ने आरएसएस नेता को छात्र परिषद के कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए बुलाने हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन की आलोचना की है।

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया ग...