बुधवार, 30 मार्च 2022

पीएम ने भीषण आग के मामलें में चिंता जताई

पीएम ने भीषण आग के मामलें में चिंता जताई  

नरेश राघानी              

नई दिल्ली/जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का बाघ अभयारण्य के जंगलों में लगी भीषण आग के मामलें में बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की और स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सरिस्का बाध अभयारण्य में लगी आग के मुद्दे पर बात की। 

प्रधानमत्री ने स्थिति पर चिंता जताई और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। गहलोत ने मंगलवार को बताया था कि सरिस्का के जंगल में लगी आग काफी हद तक नियंत्रण में है। उन्होने कहा था कि राज्य व केंद्र सरकार की ओर से समन्वय के साथ आग पर नियंत्रण की कोशिश की जा रही है। इसके लिए भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं। गहलोत ने उम्मीद जताई थी कि आग पर बुधवार तक काबू पा लिया जाएगा।

31 मार्च से 2 दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे मंत्री

31 मार्च से 2 दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे मंत्री

अखिलेश पांडेय               

मास्को/नई दिल्ली। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव 31 मार्च से दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। यूक्रेन के खिलाफ 24 फरवरी को रूस द्वारा शुरू किये गए सैन्य अभियान के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। लावरोव के चीन की दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद भारत की यात्रा पर आने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय ने एक लाइन के बयान में कहा कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव 31 मार्च से एक अप्रैल तक भारत के आधिकारिक दौरे पर आएंगे। समझा जाता है कि लावरोव की यात्रा के दौरान भारत द्वारा रूस से तेल और द्विपक्षीय कारोबार के लिए भुगतान प्रणाली पर चर्चा पर होगी। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान भारत द्वारा रूस से एस-400 मिसाइल प्रणाली के उपकरणों और सैन्य हथियारों की समय पर आपूर्ति पर भी जोर दिया जा सकता है।

लावरोव की यात्रा ऐसे समय में होने जा रही है जब अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह और ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस भी भारत आने वाली हैं । ट्रस 30-31 मार्च को भारत का दौरा करेंगी। वहीं, जर्मनी के विदेश एवं सुरक्षा नीति सलाहकार जेन्स प्लॉटनर भारत के दौरे पर आए हुए हैं। पिछले सप्ताह चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भी भारत का दौरा किया था। इसके साथ इसी सप्ताह हिन्द प्रशांत के लिये यूरोपीय संघ के विशेष दूत गैब्रियल विसेंटिन नयी दिल्ली आए।

कई अन्य प्रमुख शक्तियों के विपरीत, भारत ने अभी तक यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस की आलोचना नहीं की है और उसने रूसी आक्रमण की निंदा करने वाले प्रस्तावों पर संयुक्त राष्ट्र के मंचों पर मतदान में हिस्सा लेने से परहेज किया है। वहीं, पिछले बृहस्पतिवार को यूक्रेन में मानवीय संकट को लेकर रूस द्वारा पेश प्रस्ताव पर मतदान के दौरान भी भारत अनुपस्थित रहा। यह इस संघर्ष को लेकर भारत के निष्पक्ष रूख को प्रदर्शित करता है। संघर्ष शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर 24 फरवरी, 2 मार्च और 7 मार्च को बात कर चुके हैं।

मुजफ्फरनगर: जेल स्टाफ की मासिक बैठक आयोजित

मुजफ्फरनगर: जेल स्टाफ की मासिक बैठक आयोजित 

संदीप मिश्र         
मुज़फ्फरनगर। जिला कारागार मुजफ्फरनगर में जेल स्टाफ की मासिक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा उपस्थित समस्त जेल स्टाफ को सम्बोधित करते हुये कारागार की प्रशासनिक व्यवस्था कारागार की सुरक्षा एवं बंदी हित के सम्बन्ध में अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही बैठक में स्टाफ द्वारा अपनी समस्याओं एवं सुझाव देते हुये अपनी प्रस्तुति भी रखी गयी तथा कारागाार हित में अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारी हेड जेल वार्डर राजाराम शर्मा, रतन सिंह सोम एवं अनिल प्रताप सिंह को प्रशंसा प्रमाण-पत्र भी दिया गया।
बैठक के बाद समस्त स्टाफ द्वारा सामूहिक भोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जेलर कमलेश सिंह, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, कैलाश नारायण शुक्ला व मेघा राजपूत तथा कनिष्ठ सहायक श्रीमती रेनू वाजपेयी, फार्मासिस्ट शैलेन्द्र कुमार राही व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

एक्ट्रेस जाह्नवी ने सोशल मीडिया का पारा हाई किया

एक्ट्रेस जाह्नवी ने सोशल मीडिया का पारा हाई किया   

कविता गर्ग            
मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनी ही लेती हैं। हाल ही में उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में भाग लिया और पुनीत बलाना के लिए रैम्प पर किया। घाघरा-चोली पहने उन्होंने ट्रेडिशनल आउटफिट में अपने कातिलाना अंदाज से सोशल मीडिया का पारा एक बार फिर से हाई कर दिया। 
सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इस वॉक की कुछ तस्वीरों को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। जिसमें वह बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। जाह्नवी ने एक के बाद अपनी 8 तस्वीरों को शेयर किया है। इस तस्वीरों में उन्होंने दो अलग-अलग लहंगे कैरी किए हैं। फोटोशूट की इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा है, 'पुनित बलाना के लिए वॉक करना मजेदार रहा। ऐसा मैंने लक्मे फैशन वीक में किया है।

अपने हुस्न से बिजलियां गिराती नजर आईं रौतेला

अपने हुस्न से बिजलियां गिराती नजर आईं रौतेला  

कविता गर्ग        
मुंबई। एफडीसीआई लैक्मे फैशन वीक के रैम्प पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने शिरकत की और इस दौरान वहां बैठे लोगों को अपनी अदाओं से दीवाना बना दिया। आइए आपको दिखाते हैं उर्वशी रौतेला की ये तस्वीरें, जिनमें वो बला की हसीन नजर आ रहीं हैं। 
दिल्ली में आयोजित लैक्मे फैशन वीक के दौरान उर्वशी रौतेला ब्लैक प्रिंटेड आउटफिट में अपने हुस्न से बिजलियां गिराती नजर आईं। 
उर्वशी रौतेला की इस ड्रेस में कमर पर कट्स और बैगी स्लीव्स थी, जो उन पर काफी जच रही थी। इस ब्लैक ड्रेस में जैसे ही उर्वशी रौतेला रैम्प पर उतरीं तो, हर किसी की नजर बस उन्हीं पर आकर टिक गई।

सीएम ने जांच और सख्‍त कार्रवाई के निर्देश दिए

सीएम ने जांच और सख्‍त कार्रवाई के निर्देश दिए    

संदीप मिश्र           
लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा के छठवें दिन बुधवार को 12 वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया। इसके बाद 24 जिलों में दूसरी पाली के तहत दोपहर दो बजे से होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जांच और सख्‍त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। माध्‍यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी ने पेपर लीक कांड के बाद लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।
उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री खुद पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में प्रथम दृष्टया बलिया के डीआईओएस की जवाबदेही तय करते हुए उन्‍हें सस्‍पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच एसटीएफ करेगी। जांच की जद में वे सभी 24 जिले हैं जहां पेपर लीक हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की एक टीम बलिया के लिए रवाना भी हो चुकी है।इस बीच प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्‍थी ने बलिया के डीएम और एसपी से पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है।
मंत्री गुलाबो देवी ने कहा कि इस बारे में निर्णय लिया जा रहा है। अभी इतना स्‍पष्‍ट तौर पर बताया जा सकता है कि पेपर काफी सुरक्षा में रखे गए थे। सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से सारी व्‍यवस्‍था की गई थी। इसके बावजूद पेपर लीक हुआ है तो निश्चित ही इसमें जिम्‍मेदारी तय की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। शासन के सूत्रों के अनुसार इस मामले में दोषियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
इसके पहले माध्‍यमिक शिक्षा की अपर मुख्‍य सचिव आराधना शुक्‍ला ने बताया कि इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय की सीरीज 316 ईडी व 316 ईआई का पर्चा लीक हुआ है। इसके मद्देनज़र उन 24 जिलों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है जहां इस सीरीज के पेपर भेजे गए थे। निरस्त परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। बाकी 51 जिलों में परीक्षा कराई जा रही है।

पंजाब: प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाने पर पाबंदी

पंजाब: प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाने पर पाबंदी   


अमित शर्मा          

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान नेे फिलहाल में ही 25 हजार सरकारी नौकरी के बाद अब शिक्षा के क्षेत्र में घोषणा की है। पंजाब में महंगी शिक्षा से परेशान अभिभावकों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम भगवंत मान ने इसी सत्र से प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाने पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी है। इसके अलावा कोई भी प्राइवेट स्कूल बच्चों की किताबों और यूनिफॉर्म किसी खास दुकान से खरीदने के लिए नहीं कहेगा।

इसके लिए पंजाब सरकार जल्द ही पॉलिसी बनाकर जारी कर देगी। सीएम मान ने कहा कि शिक्षा महंगी होने की वजह से आम लोगों की पहुंच से दूर हो गई है। अभिभावकों को मजबूरी में बच्चों को स्कूली से हटाना पड़ रहा है। उनसे काम करवाना पड़ रहा है। ऐसा नहीं तो फिर वह बच्चों को ऐसी एजुकेशन दिलाने को मजबूर हो जाते हैं, जो आगे चलकर किसी काम नहीं आती।

इसलिए पंजाब सरकार ने शिक्षा से जुड़े 2 बड़े फैसले किए हैं। पंजाब के प्राइवेट स्कूलों को तुरंत प्रभाव से आदेश कर दिए हैं कि वह इस सत्र में एक रुपया भी फीस नहीं बढ़ाएंगे। फीस बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में विस्तृत जानकारी देंगे। अभिभावकों, स्कूल प्रिंसिपल और उनके मालिकों से बैठकर बातचीत के बाद इसकी पॉलिसी बनाएंगे। मान ने कहा कि कोई भी स्कूल यूनिफार्म और किताबों की खरीद के लिए खास दुकान का पता नहीं बताएगा। उस इलाके की सभी दुकानों में यह सामान उपलब्ध करवाना होगा। यह मां-बाप की मर्जी है कि वह अपनी मर्जी से किताब और यूनिफार्म खरीदें।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...