बुधवार, 30 मार्च 2022

सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को मारा

सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को मारा 

इकबाल अंसारी         
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीमकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने रात भर चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने आज यहां बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक रईस अहमद भट पहले पत्रकार था और पिछले वर्ष अगस्त में वह आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया था।
उन्होंने बताया कि पुराने श्रीनगर के रैनावारी इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों के आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई। 
उन्होंने बताया कि इलाके में छिपे आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने पर शुरु हुई मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकवादी मारे गए हैं।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान अनंतनाग के बिजबेहरा निवासी रईस अहमद भट और हिलाल अहमद राह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि रईस अनंतनाग में एक ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘वैली न्यूज सर्विस’ चलाता था। पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि रईस पिछले वर्ष अगस्त में आतंकवादी समूह में शामिल हो गए था। उस पर आतंकवादी अपराध को लेकर पहले ही दो प्राथमिकी दर्ज है। उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों ने इस महीने कश्मीर में नौ मुठभेड़ों में 13 आतंकवादियों को मार गिराया है।

बिम्स्टेक देशों के बीच अधिक सहयोग का आह्वान

बिम्स्टेक देशों के बीच अधिक सहयोग का आह्वान 

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिम्स्टेक देशों के बीच अधिक सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि यह बंगाल की खाड़ी को संपर्क, समृद्धि और सुरक्षा का सेतु बनाने का वक्त है। पांचवें बहु-क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्स्टेक) शिखर सम्मेलन में अपने शुरुआती संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के परिणाम बिम्स्टेक के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखेंगे।

उन्होंने कहा कि भारत बिम्स्टेक सचिवालय के परिचालन बजट को बढ़ाने के लिए सहयोग के रूप में 10 लाख अमेरिकी डॉलर प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूरोप में हाल के घटनाक्रम ने अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की स्थिरता पर सवालिया निशान लगा दिया है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में बिम्स्टेक क्षेत्रीय सहयोग को और अधिक सक्रिय बनाना महत्वपूर्ण हो गया है।उन्होंने कहा कि बिम्स्टेक देशों के बीच आपसी व्यापार बढ़ाने के लिए बिम्स्टेक एफटीए प्रस्ताव पर आगे बढ़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा की चुनौतियों का सामना कर रहा है, ऐसे में एकता और सहयोग समय की मांग है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज बंगाल की खाड़ी को संपर्क, समृद्धि, सुरक्षा का सेतु बनाने का समय है।

’’ भारत के अलावा, बिम्स्टेक सदस्य देशों में श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमा, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं। शिखर सम्मेलन ‘बिम्स्टेक चार्टर’ को अपनाएगा जो समूह को एक अंतरराष्ट्रीय पहचान देगा और बुनियादी संस्थागत ढांचे को तैयार करेगा जिसके माध्यम से समूह अपना काम करेगा।

9 दिनों में 8वीं बार बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम: मार

9 दिनों में 8वीं बार बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम:मार    

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। अब लगभग हर दिन बढ़ाए जा रहे पेट्रोल और डीजल के दाम, अब लोगों को भारी पड़ने लगे हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान करीब 4 महीने तक पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर थे। तब वाहन सवारों को राहत थी। एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम 9 दिनों में 8वीं बार बढ़ें। बुधवार को पेट्रोल-डीजल पर 80-80 पैसे बढ़ें हैं। 9 दिनों में पेट्रोल 5.60 रुपये महंगा हो गया है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80 पैसे की बढ़त के बाद 101.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं और डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़त के बाद 92.27 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं।
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे बढ़कर 115.88 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। 
वहीं, 75 पैसे बढ़कर डीजल के दाम 100.10 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। बता दें कि 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने शुरू हुए हैं। तब से अब तक सिर्फ एक दिन (24 मार्च) छोड़कर हर रोज कीमतों में उछाल आ रहा है। 29 मार्च की बढ़ोतरी को जोड़ लें तो 9 दिनों में पेट्रोल 5 रुपये 60 पैसे महंगा हो गया है।

कश्मीरी पंडितों की आर्थिक सहायता दोगुनी, मांग

कश्मीरी पंडितों की आर्थिक सहायता दोगुनी, मांग  

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने महंगाई को देखते हुए विस्थापित कश्मीरी पंडितों की आर्थिक सहायता दोगुनी करने की बुधवार को राज्यसभा में मांग की। हुड्डा ने शून्यकाल के दौरान इस मामले को उठाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के बढ़ने के बाद कश्मीरी पंडित दिल्ली और हरियाणा में आ कर रहने लगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में हुड्डा सरकार के दौरान विस्थापित कश्मीरी पंडितों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता राशि दी जा रही थी। साथ ही कहा कि इसी तरह से दिल्ली में रहने वाले कश्मीरी पंडितों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता मिल रही थी। उन्होंने कश्मीरी पंडितों को एक समान आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए नीति बनाने तथा उन्हें जम्मू में बसाने के लिए ठोस उपाय करने की भी मांग की।

महानायक ने बॉडी डबल की मदद से इनकार किया

महानायक ने बॉडी डबल की मदद से इनकार किया   

कविता गर्ग         

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने टीवी विज्ञापन के लिये बॉडी डबल की मदद लेने से इनकार कर दिया और खुद खतरनाक स्टंट किया है। अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में कई एक्शन सीक्वेंस कर फैंस को हैरान किया है। एक विज्ञापन शूट में अमिताभ के एक एक्शन सीक्वेंस के लिए एक स्टंट मैन को रखा गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और कहा कि वह अपने स्टंट खुद करेंगे।इस स्टंट के लिए अमिताभ को एक के बाद एक तीन कड़े कांच के शीशे तोड़ने पड़े।

एक्शन सीक्वेंस को कोरियोग्राफ करने वाले एक्शन डायरेक्टर मनोहर वर्मा ने बताया, "हम बॉडी डबल के साथ तैयार थे लेकिन जब मिस्टर बच्चन सेट पर आए तो उन्होंने निर्देशक से कहा कि वह अपने स्टंट खुद करना पसंद करेंगे। हमें बहुत सी सावधानियां भी बरतनी थीं। अमिताभ ने सभी सीन एक टेक में किया।श्री बच्चन ने इसे एक समर्थक की तरह स्वीकार किया और यह इस तथ्य का प्रतीक हैं कि उम्र सिर्फ एक संख्या है।सेट पर मौजूद लोगों को दीवार और जंजीर में उनके गुस्सैल किरदार की याद आ गई।


हिंसा के मामलें में 4 अप्रैल को सुनवाई, फैसला किया

हिंसा के मामलें में 4 अप्रैल को सुनवाई, फैसला किया  

आदर्श श्रीवास्तव 
लखीमपुर-खीरी। लखीमपुर-खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को किसानों पर कार चढ़ाने को लेकर हुई हिंसा के मामलें में बुधवार को मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत पर उच्चतम न्यायालय की तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है। किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों के ऊपर कार चढाने के मुख्य आरोपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू की जमानत रद्द करने को लेकर दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 4 अप्रैल को सुनवाई करने का फैसला लिया है।
बुधवार को उच्चतम न्यायालय की ओर से किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को आंदोलन कर रहे किसानों के ऊपर कार चढाने के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई का फैसला लिया है। 
बीते साल 3 अक्टूबर दिन रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई इस घटना को लेकर अदालत ने कहा है कि उसकी ओर से गठित की गई कमेटी ने भी लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू की जमानत को रद्द करने की सिफारिश की है। लखीमपुर खीरी की घटनाओं पर नजर रखने के लिए अदालत की ओर से इस कमेटी का गठन किया गया था। उच्चतम न्यायालय ने लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द नहीं किए जाने पर यूपी सरकार को भी खरी-खोटी सुनाई है।
चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने उत्तर प्रदेश सरकार के वकील से कहा कि लखीमपुर केस की जांच कर रहे जज ने जमानत को रद्द करने की सिफारिश की थी। इसके बाद भी सरकार की ओर से ऐसा क्यों नहीं किया गया। मृतक किसानों के परिजनों के वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा बेहद प्रभावशाली है। सीजेआई ने कहा कि एसआईटी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य गृह सचिव को चिट्ठी लिखकर बेल कैंसिल करने की सिफारिश की थी। मामले की मानिटरिंग करने वाले जज ने भी ऐसी ही बात कही थी। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार के वकील ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, मैंने उस रिपोर्ट को भी नहीं देखा है।

'एमएलसी' प्रत्याशी कफिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

'एमएलसी' प्रत्याशी कफिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज   

हरिशंकर त्रिपाठी              
देवरिया। समाजवादी पार्टी (सपा) के देवरिया-कुशीनगर स्थानीय निकाय विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) प्रत्याशी डॉ. कफिल खान के खिलाफ देवरिया सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 26 मार्च को महुई संग्राम गांव निवासी गीता मिश्रा की तबियत खराब होने पर 108 नम्बर की एम्बुलेंस से उन्हें चालक प्रकाश पटेल जिला अस्पताल लाया था। बताया जाता है कि जिला अस्पताल पहुंचे डा.खान जबरन एम्बुलेंस में प्रवेश कर महिला का इलाज करने लगे। एम्बुलेंस चालक का आरोप है कि मना करने के बाद भी डा.कफिल नहीं माने तथा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये थे। पुलिस ने डा.कफिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में डाक्टर रहे डा.कफिल को अब सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है और अब वे सपा से देवरिया-कुशीनगर क्षेत्र से एमएलसी प्रत्याशी हैं। डा.कफिल के अनुसार आज करीब चार दिन पूर्व वह देवरिया जिला अस्पताल में एक घायल महिला का इलाज एम्बुलेन्स मे ही करने लगे थे।उनका आरोप है कि जब वह महिला का इलाज कर रहे थे तो कई दवाइयां और स्वास्थ्य उपकरण गायब थे।
उन्होंने कहा कि इस इलाज का वीडियो को उन्होंने स्वास्थ्य विभाग तथा जिलाधिकारी देवरिया को टैग करते हुए स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाये थे। डा. खान ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि "बहुत दुखी हूं, कल जिनको गोरखपुर रेफ़र किया था उनका इंतकाल हो गया। मिश्रा की मां जिस 108 एम्बुलेंस से लायी गयी थी उसका ऑक्सिजन सिलेंडर ख़ाली था. सदर हॉस्पिटल देवरिया में ना अंबु बैग था, ना लेरिंगोस्कोप था, ना ईटी ट्यूब, ना जीवन रक्षक औषधि। मिश्रा जी की मां का भी देहांत हो गया।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...